आज की टॉप 10 खबर 02 मई 2025 शुक्रवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
02 मई 2025  शुक्रवार

✍️मनोज जायसवाल

————————– 
-हत्या के आरोपी को चंद घण्टे में  पुलिस ने गिरप्तार किया  घटना नरहरपुर थाना क्षेत्र का। बताते चलें  01 मई को प्रार्थिया प्रेमदास मानिकपुरी, रामाधीन नेताम, धनेश नेताम एवं अन्य साकिनान बिरनपुर थाना नरहरपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराये कि प्रार्थिया श्रीमती बलेश्वरी जुर्री के साथ घर में इसका बेटा युगेश्वर व बहु नीता जुर्री और नाती हितेश जुर्री उम्र 02 वर्ष साथ मे रहते है। बेटा-बहु की शादी को 03 साल हो गया है, और दोनों के बीच कामकाज करने की बात को हुआ था, आज सवेरे करीबन 07 दोनों के बीच कचरा फेंकने की बात को लेकर झगड़ा-विवाद हो रहा था।

प्रार्थिया देखी तो घर के बाड़ी में इसका बेटा युगेश्वर बहु नीता जुर्री को घर का काम काज नहीं करती है, आज तुझे जान से मार दूंगा कहते हुये धारदार टंगिया से गला के पीछे तरफ मार रहा था, मना करते हुई चिल्लाई तब तक टंगिया से बहु नीता जुर्री के गला में मार चुका था। नीता जुर्री जमीन में गिरी गर्दन के पीछे की तरफ से खुन निकल रहा था। प्रार्थिया तुरंत घटना के बारे में रामाधीन नेताम एवं अन्य लोगो को बताई तब सरपंच सहस्त्र अर्जुन वट्टी, कोटवार प्रेमदास मानिकपुरी, रामाधीन नेताम, धनेश नेताम, एवं अन्य आकर देखे तब तक नीता जुर्री की मृत्यु हो गई थी। दिनांक 01 मई को प्रातः 7 बजे नीता जुर्री का बेटा युगेश्वर जुर्री द्वारा धारदार टंगिया से मार कर हत्या करने से हुआ। नरहरपुर में अपराध क्र. 39/2025 धारा 103(1) बीएनएस पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।गंभीरता को देखते हुए श्रीमान् उ0म0नि0 एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय आई आदेशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिन्हा के मार्गर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर के पर्यवेक्षण में तत्काल टीम गठित कर आरोपी पता तलाश हेतु निर्देशित किया गया। आरोपी युगेश्वर पिता स्व. तीजूराम जुर्री उम्र 29 वर्ष, साकिन बिरनपुर,थाना नरहरपुर जिला कांकेर को पता कर हिरासत में लेकर लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर अपराध करना कबूल किया।

वीडियो—आरोपी को पुलिस ने चंद घंटे में गिरप्तार किया।

—————————– 

01. कलेक्टर  निलेशकुमार  महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश सांडिया के मार्गदर्शन में जिले में 07 दिसम्बर 2024 से 24 मार्च 2025 तक निक्षय निरामय अभियान चलाया गया। उक्त निक्षय निरामय अभियान में जिले के समस्त ग्राम पंचायतों एवं आश्रित गांवों में टी.बी. रोग के जांच एवं उपचार अभियान चलाकर टी.बी. रोग के लक्षण एवं बचाव हेतु व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया गया। इसके अलावा शिविर लगाकर जनभागीदारी विभिन्न गतिविधियां आयोजित किया गया। बुधवार 30 अप्रैल को मेकाहारा रायपुर के अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव श्री अमित कटारिया द्वारा जिला कांकेर को प्रथम स्थान हेतु सम्मानित किया गया। उक्त उपलब्धि समस्त जिलेवासियों एवं स्वास्थ्य विभाग गौरवान्वित हुआ है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सांडिया एवं जिला क्षय अधिकारी डॉ. के.के. धुव ने जिला एन.टी.ई.पी. टीम एवं स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस उपलब्धि हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही आगामी वर्ष में कांकेर जिले के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी से दोगुनी ऊर्जा से काम करने की अपील की है। उक्त राज्य स्तरीय सम्मान समारोह कार्यक्रम में जिले से जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. सुनील सोनी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री रोहित वर्मा, जिला समन्वयक एनसीडी डॉ. योगेश प्रजापति, जिला कन्सलटेंट आरसीएच  रॉबीन चरण, जिला कार्यक्रम समन्वयक क्षय रोग   दीपक राजपूत, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक  अजय प्रजापति,  ज्ञानेन्द्र कण्डरा एवं श्री दिलीप खोब्रागढे़ उपस्थित थे।

02.कलेक्टर  निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने सुशासन तिहार के तहत विभिन्न माध्यमों से प्राप्त आवेदनों का निराकरण पूर्ण गुणवत्ता के साथ शीघ्र करने के निर्देश सभी जिला अधिकारियों को दिए। उन्होंने सुशासन तिहार के तीसरे चरण में आयोजित किए जाने वाले समाधान शिविरों के आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां एवं व्यवस्थाओ के साथ ही संबंधित अधिकारियों को उपस्थित रहने निर्देशित किया। जिला कार्यालय में आज दोपहर को आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने विभागवार समीक्षा किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में कहा कि जिन विभागों के आवेदन की संख्या पोर्टल में अधिक है, उन्हें अतिरिक्त समय लेकर आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राप्त आवेदनों का निराकरण जल्द से जल्द गुणवत्ता के साथ हो और आगामी चरण के शिविरों के पहले लंबित आवेदनों का निपटारा करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री हरेश मण्डावी, अपर कलेक्टर  जितेन्द्र कुर्रे सहित संबधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

03. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण विशेष परियोजनांतर्गत आत्मसमर्पित नक्सलियों व नक्सल हिंसा से प्रभावित हितग्राहियों को मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय द्वारा वर्चुअल माध्यम से आवास निर्माण की प्रथम किश्त की राशि 40-40 हजार रूपए अंतरित की गई, जिसमें जिले के 138 हितग्राही भी लाभान्वित हुए। वर्चुअल कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री तथा गृह, जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री   विजय शर्मा भी उपस्थित थे। वर्चुअल कार्यक्रम में कांकेर विधायक श्री आशाराम नेताम, कलेक्टर  निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर, नगरपालिका अध्यक्ष  अरूण कौशिक, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती किरण नरेटी, राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष  भरत मटियारा, नगर पालिका के उपाध्यक्ष  उत्तम यादव, जिला पंचायत सदस्य गुप्तेश उसेण्डी, नागरिक  महेश जैन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

04. छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार आम जनता की समस्याओं के समयबद्ध निराकरण, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु जिले में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर  निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर द्वारा सुशासन तिहार शिविर आयोजन हेतु संशोधित आदेश जारी किया गया है।  आगामी 05 मई को जनपद पंचायत अंतागढ़ के लामकन्हार में, भानुप्रतापपुर के केंवटी, कांकेर के बेवरती और जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा के कलस्टर गोण्डाहुर में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 06 मई को चारामा के दरगहन, नरहरपुर के दुधावा, दुर्गूकोंदल के हाटकोन्दल, अंतागढ़ के ताड़ोकी में तथा 07 मई को कोयलीबेड़ा के बड़गांव, भानुप्रतापपुर के संबलपुर और जनपद पंचायत अंतागढ़ के कलस्टर बेलोण्डी में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 08 मई को जनपद पंचायत चारामा के चारभाठा, दुर्गूकोंदल के बरहेली, कांकेर के डुमाली में एवं 09 मई को कांकेर के कोदागांव, कोयलीबेड़ा के पानीडोबीर, नरहरपुर के सरोना तथा अंतागढ़ के बण्डापाल में शिविर का आयोजन किया जाएगा। 13 मई को भानुप्रतापपुर के भानबेड़ा, कोयलीबेड़ा के बांदे, नरहरपुर के सुरही, कांकेर के पीढ़ापाल और अंतागढ़ के मण्डागांव तथा 14 मई को चारामा के अरौद एवं दुर्गूकोंदल के कोड़ेकुर्से में, 15 मई को कोयलीबेड़ा के छोटेबेठिया, नरहरपुर के उमरादाह, भानुप्रतापपुर के बैजनपुरी तथा कांकेर के बागोडार में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

 

05. सुशासन तिहार अंतर्गत 16 मई को जनपद पंचायत चारामा के कलस्टर हाराडुला और दुर्गूकोंदल के कोदापाखा में, 19 मई को कोयलीबेड़ा के छोटेकापसी, नरहरपुर के धनेसरा, कांकेर के कुलगांव में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। 20 मई को चारामा के लखनपुरी में, 21 मई को भानुप्रतापपुर के हाटकर्रा तथा कोयलीबेड़ा में, 22 मई को चारामा के पुरी और 23 मई को कोयलीबेड़ा के ऐसेबेड़ा में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने उक्त समाधान शिविर में सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया है।

 

06. भीषण गर्मी में ग्रामीणों को पेयजल संकट से राहत दिलाने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) विभाग के अधिकारी गांव-गांव पहुंचकर पेयजल व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं। पीएचई विभाग की टीमें पानी के स्रोतों की जांच कर रही हैं और बंद पड़े हैंडपंपों की मरम्मत का कार्य भी तेजी से जारी है।

 

07.गत दिवस ग्राम सिदेसर और रानीडोंगरी में जल जीवन मिशन के अंतर्गत की जा रही व्यवस्थाओं का विभागीय टीमों ने जायजा लिया। इस दौरान सरपंचों, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से चर्चा कर पेयजल व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने पर जोर दिया गया। पानी की गुणवत्ता की जांच भी की जा रही है, ताकि स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या से ग्रामीणों को बचाया जा सके। पीएचई विभाग ने मरम्मत योग्य हैंडपंपों को प्राथमिकता के आधार पर सुधारने का निर्देश दिया है। ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की जल संबंधित समस्याआें के निराकरण के लिए विभाग द्वारा टोल फ्री नंबर 1800-233-0008 जारी किया गया है। इसके अलावा संबंधित अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि समस्या का तुरंत समाधान किया जा सके।

 

08. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 08 मई दिन गुरूवार को पीईटी एवं पीपीएचटी प्रवेश परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी, प्रथम पाली पूर्वान्ह 09 से 12.15 बजे तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 02 बजे से सायं 05 बजे तक आयोजित होगी, जिसमें जिले के कुल 933 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर द्वारा परीक्षा का सफल संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर सुश्री आस्था बोरकर को नोडल अधिकारी तथा सहायक संचालक शिक्षा  लक्ष्मण कावड़े को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उक्त परीक्षा हेतु शासकीय भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं शासकीय इन्दरू केंवट कन्या कॉलेज भीरावाही कांकेर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। 

 

09.विकासखंड दुर्गूकोदल में सुशासन त्योहार 2025 का आयोजन किया गया है जिसमें निर्धारित क्लक्टर तथा तिथि सुशासन त्योहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है जनपद पंचायत दुर्गूकोदल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेंद्र बंजारे ने बताया है कि विकासखंड दुर्गूकोदल के अंतर्गत 44 ग्राम पंचायत के तहत कलक्टर ग्राम पंचायत एवं आश्रित ग्राम पंचायतों के ग्रामीण जनप्रतिनिधि क्षेत्रवार शामिल होंगे और अपनी समस्याओं को शिविर स्थल में अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। और अपनी समस्याओं का अवगत कराएंगे जिसमें सुशासन त्यौहार 6 मई 2025 को हाटकोंदल 8 मई 2025 बरहेली 14 मई 2025 कोड़ेकुसी 16 मई 2025 कोदापाखा में आयोजित है क्लस्टर पंचायत के तहत आयोजित की गई है इस संबंध में जनपद पंचायत के सीईओ ने निर्देशित किया है कि विकासखंड दुर्गूकोदल की समस्त ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, एवं विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सुशासन त्यौहार के अंतर्गत शिविर स्थल में अपने तैयारी के साथ उपस्थित होने को कहा गया है।

 

10. जिले के मुखिया कलेक्टर आज कांकेर नगर के मरीन ड्राईव निरीक्षण को पहूंचे। जिला पंचायत सीईओ भी रहे। इस मौके पर कांकेर नगर पालिका  परिषद के अध्यक्ष अरूण कौशिक‚पार्षदगणों सहित पूरी टीम मौजूद रही। मरीन ड्राईव के सौंदर्य से कलेक्टर काफी प्रभावित भी हुए। डांडिया तालाब  को निहारा।

 

 

———————–
टीप- खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏
———————–

Related Posts

”राखी विथ खाकी” कांकेर के जे.पी. इंटरनेशनल स्कूल में अद्भुत आयोजन।

(मनोज जायसवाल) —जेपी इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने सदैव की तरह स्वागतम् की सांगीतिक प्रस्तुती से सबका मन मोहा। कांकेर (सशक्त पथ संवाद)।रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा…

आज की टॉप 10 खबर 07 अगस्त 2025 गुरूवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 07  अगस्त  2025 गुरूवार ✍️मनोज जायसवाल संपादकीय— —आज ‘सरोगेसी’ जैसे आधुनिक युग में स्तनपान के प्रति आधुनिक महिलाओं द्वारा स्तनपान से उनकी शारीरिक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *