आज की टॉप 10 खबर 29 जुलाई 2025 मंगलवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
29 जुलाई 2025  मंगलवार

✍️मनोज जायसवाल

——————– 

01.आज कांकेर सर्किट हाउस में प्रदेश के वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी द्वारा सर्व पिछडा वर्ग समाज से तकरीबन घंटे भर सामाजिक विषयों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर सर्व पिछडा वर्ग बालिका छात्रावास भानुप्रतापपुर के लिए  50 लाख  तथा भानुप्रतापपुर में  सर्व पिछडा वर्ग सामाजिक भवन की घोषणा की ।  पिछडा वर्ग सम्मेलन मंच पर किया गया जिसका आभार जताया गया। जगन्नाथ साहू द्वारा समाज की ज्वलंत समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट करते सभी समस्याओं से अवगत कराया गया। सामाजिक जनों की लंबी मांगों की फेहरिस्त में शामिल जो उनसे संभव है‚उसे पूरा किये जाने  हेतु विचार की बात की इसके साथ ही जो उनसे संभव नहीं है‚उसे सदन में उठाने की बात कही। समाज के लोगों ने कुछ अन्य निजी समस्याएं भी उनके सामने रखी। कुल मिलाकर आज वह दिन  साबित हुआ जहां समाज की समस्याओं को गंभीरता से उन्होंने सुना।   इस अवसर पर सर्व पिछडा वर्ग के जिलाध्यक्ष माधेश्वर जैन,उपाध्यक्ष श्रीमती चित्ररेखा जैन ‚ अरविंद जैन‚ अलित सिन्हा‚राजकुमार साहू‚ नरोत्तम वैष्णव‚अंकित जैन‚ मनोज जायसवाल‚अशोक यादव,वेदप्रकाश,विजय साहू,मोल्टुल गुप्ता, अशोक जैन,सुदामा पटेल,अरूण ताम्रकार, दुर्गाप्रसाद जैन, हरीश निषाद सहित काफी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।

चित्र—सर्व पिछडा वर्ग के प्रतिनिधी वित्त मंत्री  के साथ प्रफुल्लित नजर आ रहे हैं।

——————– 

02.मंगला गौरी तिथि पर सावन झूला महोत्सव का आयोजन किया गया ।

— नगर चारामा के श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में मंगला गौरी पर सावन झूला महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें सावन माह के नाग पंचमी, मंगला गौरी तिथि शुभ अवसर पर मातृ शक्तियों ने विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर शिवभक्तिमय होकर कार्यक्रम का आनंद लिया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतिथि रूप में नगर पंचायत चारामा के पार्षद उत्तम साहू, मंजू सोनकर, शेखर सोनकले, महेश सोनकर,धर्मेन्द्र कुमार साहू, भीखम यादव शामिल रहे।सभी उपस्थित महिला मंडली का एक ही रंग वेशभूषा में सुशोभित होकर सभी कार्यक्रम में शामिल हुए। शिव पार्वती जी के छात्राचित्र को पालना में स्थापित कर सभी ने पूजा अर्चना किया, तत्पश्चात सामूहिक भक्ति गीत में भजन नृत्य के साथ साथ विभिन्न आयोजन किया गया व सावन झूला का आनंद लिया गया

चित्र—चारामा में सावन झूला महोत्सव में नगर की महिलाएं उत्सव मनाती हुई।

——————– 

03.सहकारी समितियों में 10908 क्विंटल धान बीज का भण्डारण। किसानों द्वारा 9673 क्विंटल बीज धान का उठाव।

— जिले में किसानों को बीज एवं उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सहकारी समितियों में बीज एवं उर्वरक का भण्डारण किया जा रहा है। जिले के सहकारी समितियों में अब तक 10908 कि्ंवटल धान बीज का भण्डारण किया गया है। समितियों में कृषकों की मांग अनुरूप किस्म-आईआर 64, एमटीयू-1010, एमटीयू-1001, स्वर्णा, विक्रम टीसीआर, एमटीयू-1156, सोनागाठी, डीआरआर 42 किस्मों का भंडारण किया गया है, जिसमें से किसानों द्वारा अब तक 9673 क्विंटल बीज का उठाव किया जा चुका है। कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए सहकारी समितियों के माध्यम से 12,724 मेट्रिक टन यूरिया 3524 मेट्रिक टन डी.ए.पी, 8178 मेट्रिक टन, एस.एस.पी, 4509 मैट्रिक टन एम.ओ.पी, 4941 मेट्रिक टन एन.पी.के. का भण्डारण किया गया है। इस प्रकार जिले के सहकारी समितियों में 33,876 मैट्रिक टन उर्वरकों का भण्डारण किया गया है तथा किसानों के द्वारा सहकारी समितियों से अब तक 29,005 मैट्रिक टन उर्वरक का उठाव किया जा चुका है।

——————– 

04.’सफलता का कोई विकल्प नहीं, लक्ष्य हासिल करने अभ्यर्थी शिद्दत से तैयारी में जुट जाएं’  प्रदेश के युवा वित्त मंत्री श्री चौधरी ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों का किया मार्गदर्शन।

—’‘सफलता और असफलता प्रत्येक के जीवन में आती है। असफल होने से मन में नकारात्मक सोच लाने के बजाय कमियों को दूर कर उसे हथियार के रूप में इस्तेमाल करें। कामयाबी का कोई शॉर्टकट अथवा विकल्प नहीं होता, अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए अभ्यर्थी पूरी शिद्दत से परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं।‘‘ उक्त बातें प्रदेश के वित्त मंत्री, वाणिज्यिक कर, आवास एवं पर्यावरण, योजना, आर्थिक सांख्यिकी मंत्री तथा पूर्व आईएएस अधिकारी श्री ओ.पी. चौधरी ने शहर के सेंट्रल लाइब्रेरी परिसर में ‘मावा मोदोल‘ कोचिंग सेंटर में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे। आज दोपहर को कांकेर शहर में निःशुल्क कोचिंग संस्थान ‘मावा मोदोल‘ के शुभारम्भ समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित वित्त मंत्री श्री चौधरी ने विद्यार्थियों के द्वारा किए गए सवालों के जवाब में अपने प्रशासनिक एवं राजनीतिक कैरियर के अनुभव साझा करते हुए कहा कि बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में ज्यादातर ऐसे अभ्यर्थी सफल होते हैं, जो सुख-सुविधाओं से दूर रहकर प्रतिकूल परिस्थितियों में भी अपने लक्ष्य को हासिल करने में जुट जाते हैं। इस दौरान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे श्री गुलशन जैन, स्नेहा सिन्हा और कुलेश्वर नंदीश्वर के प्रश्नों का जवाब देते हुए केबिनेट मंत्री श्री चौधरी ने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए कहा कि संघ लोक सेवा जैसी बड़ी परीक्षाओं के साथ-साथ सहगामी कैरियर के ऑप्शन्स भी खुले रखने चाहिए। देश में ऐसे सैकड़ों शीर्ष आईएएस-आईपीएस अधिकारियों के उदाहरण हैं जो स्वयं की मेहनत को सकारात्मक दिशा देकर लक्ष्य को हासिल किया। जीवन में जैसी परिस्थितियां होती हैं, उसी के अनुरूप संघर्ष को दिशा देनी चाहिए। परिचर्चा के दौरान वित्त मंत्री ने अलग-अलग उदाहरण प्रस्तुत करते हुए फर्श से अर्श को छूने वाले अधिकारियों के द्वारा तैयारी हेतु अपनाए गए तरीकों से रू-ब-रू कराते हुए कहा कि कांकेर जिले में भी प्रतिभावान विद्यार्थियों की कमी नहीं है, बशर्ते वे सही दिशा में सटीक और शिद्दत से अपने लक्ष्य को अंजाम देने जुट जाएं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कांकेर में नालंदा परिसर की भांति भविष्य में उच्च सुविधायुक्त कोचिंग संस्था विकसित की जाएगी। इसके पहले, वित्त मंत्री श्री चौधरी ने ‘मावा मोदोल‘ कोचिंग संस्थान का शुभारंभ किया, इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा प्रकाशित पुस्तकों का विमोचन भी किया। इसी परिसर में स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी का उन्होंने अवलोकन कर वहां अध्ययनरत विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दीं। इसके अतिरिक्त उन्होंने विजिटर्स डायरी में मावा मोदोल पर अपनी प्रतिक्रिया अंकित करते हुए ‘‘एक्सीलेंट एफर्ट्स, ऑल दि बेस्ट‘‘ लिखा। इस अवसर पर कांकेर विधायक  आशाराम नेताम, अंतागढ़ विधायक   विक्रमदेव उसेंडी, राज्य मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष  भरत मटियारा, कांकेर नगरपालिका के अध्यक्ष   अरूण कौशिक, धमतरी के महापौर  जगदीश रामू रोहरा, जिला पंचायत सदस्य सुश्री मृदुला भास्कर, महेशजैन सहित कलेक्टर   निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर, जिला पंचायत के सी.ई.ओ.   सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।

चित्र—वित्त मंत्री द्वारा छात्रा का सम्मान करते हुए।

——————– 

05.पंजीकृत श्रमिकों के प्रथम दो संतानों हेतु ‘अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना’ संचालित कक्षा 6वीं से 12वीं तक निःशुल्क आवासीय शिक्षा।

—छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल, नवा रायपुर के निर्देशानुसार पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के दो प्रथम संतानों के लिए ‘अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना’ संचालित की गई है, जिसमें निःशुल्क आवासीय शिक्षा कक्षा 6वीं से 12वीं तक प्रदाय किया जाएगा। जिला श्रम पदाधिकारी ने जानकारी दी है कि इसके लिए कक्षा 6वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं 05 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया कक्षा पांचवी में प्रतिशत (मेरिट बेस) के आधार पर किया जाएगा। चयनित छात्र-छात्राओं को राज्य के निजी आवासीय विद्यालय जैसे जे.पी. इंटरनेशनल स्कूल कांकेर या राज्य के अन्य शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश दिया जाएगा और समस्त शैक्षणिक, आवासीय शुल्क मंडल द्वारा वहन किया जाएगा।श्रम पदाधिकारी ने बताया कि इसके लिए न्यूनतम अर्हता एक वर्ष पुराना श्रमिक पंजीयन तथा आयु न्यूनतम 10 वर्ष एवं अधिकतम 12 वर्ष या 01 अप्रैल 2012 के बीच होनी चाहिए। इस योजना से प्रथम दो संतान ही पात्र होंगे। अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना हेतु स्कूल द्वारा जारी अध्ययनरत प्रमाण-पत्र, श्रमिक पंजीयन कार्ड (एक वर्ष पुराना), श्रमिक के पुत्र-पुत्री का आधार कार्ड, कक्षा 5वीं की उत्तीर्ण अंकसूची, स्व-घोषणा पत्र योजना के संबंध में छात्र-छात्राओं का मूल निवास प्रमाण-पत्र तथा स्व-घोषणा पत्र आदि दस्तावेज अनिवार्य होगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय श्रम पदाधिकारी कांकेर के दूरभाष नम्बर 07868-223112 से संपर्क किया जा सकता है।

——————– 

06.जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु अपर कलेक्टर ने किया अग्रेषित।

— जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक कलेक्टर जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आवेदकों ने अपनी विभिन्न मांगों एवं समस्याओं को लेकर कुल 18 आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर   जितेन्द्र कुर्रे ने प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के लिए अग्रेषित किया। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे ग्रामीणों ने सीमांकन कराने, मुआवजा तथा भवन दिलाने, भूमि सीमांकन कराने, स्थानांतरण कराने, कब्जा हटाने, राशन कार्ड दिलाने जैसे विभिन्न प्रकार की मांगों व समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। अपर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।

——————– 

07.दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विशेष विद्यालय कोदाभाट में प्रवेश प्रारंभ।

—समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले में संचालित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विशेष विद्यालय, छात्रावास कोदाभाट कांकेर में कक्षा 1ली से कक्षा 8वीं तक के दृष्टि एवं श्रवण बाधित बच्चों (बालक) का (सीमित सीट हेतु) प्रवेश प्रारंभ हो चुका है। इच्छुक पालक अपने पुत्र, पाल्य को कार्यालयीन दिवस एवं समय में सरोना रोड ग्राम कोदाभाट में स्थित संस्था में उपस्थित होकर दाखिला करा सकते हैं। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक ने बताया कि संस्था, छात्रावास में शासन द्वारा अध्ययन, भोजन, आवास, वस्त्र इत्यादि निःशुल्क प्रदाय की जाती है। प्रवेश के लिए दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, यूडीआईडी कार्ड, आधार कार्ड एवं पासपोर्ट फोटो लाना अनिवार्य होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 90093-31687 पर संपर्क किया जा सकता है।

——————– 

08. कांकेर पुलिस द्वारा हत्या के आरोपियों को चंद घंटे में गिरफ्तार करने में पायी गयी महत्वपूर्ण सफलता। तत्काल कार्यवाही कर आरोपी को फरार होने से पूर्व पीछा कर गिरफ्तार किया गया।

—मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 28.07.2025 को प्रार्थी अमन बाल्मिकी पिता स्व. तिजू राम बाल्मिकी उम्र 30 वर्ष निवासी टिकरापारा कांकेर का निवासी है थाना कांकेर आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी का छोटा भाई शिव बाल्मिकी पिता स्व. तिजू राम बाल्मिकी उम्र 23 वर्ष निवासी टिकरापारा काकेर नगर पालिका कांकेर में वह भी सफाई का काम करता था कि आज दिनांक 28.07.25 के शाम करीबन 06.00 बजे घर से निकला था शाम करीबन 07.00 बजे प्रार्थी को आटो चालक आवेश रजा ने फोन कर बताया कि ग्राम बरदेभांटा कार सेलून के बाजू खाली जगह में आपके भाई शिव बाल्मिकी को पुरानी बातों को लेकर सोमेश पाण्डे एवं विधि के साथ संघर्षरत बालक निवासी शांतिनगर कांकेर के द्वारा दोनों मिलकर एक राय होकर लड़ाई झगड़ा कर शिव बाल्मिकी के गले में किसी धारदार हथियार से मार दिये हैं जिसे आटो में लेकर ईलाज के लिए कोमलदेव अस्पताल कांकेर में लाये हैं तब यह सूनकर प्रार्थी अपनी बड़ी बहन आरती नाग और अहिल्या बाल्मिकी को साथ लेकर कोमलदेव अस्पताल कांकेर पहुंचा और देखा कि प्रार्थी के छोटे भाई शिव बाल्मिकी को स्ट्रेचर में रखे थे उसके गले में गहरा घाव था जिससे काफी खून निकला हुआ था तथा मौत हो गया था कि प्रार्थी के छोटे भाई शिव बाल्मिकी को पुरानी रंजीश पर से सोमेश पाण्डे एवं विधि के साथ संघर्षरत बालक दोनों मिलकर एक राय होकर लडाई झगडा एवं मारपीट कर किसी धारदार हथियार से प्रार्थी के छोटे भाई शिव बाल्मिकी के गले में वार कर हत्या किये हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कांकेर में अपराध क्र. 218/25 धारा-103(1),3(5) बीएनएस अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान श्रीमान उ.म.नि./वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक   आई.के.एलिसेला (भा.पु.से.) उ.ब.कांकेर के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  दिनेश कुमार सिन्हा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर  मोहसीन खान के मार्गदर्शन में तत्काल टीम गठित कर आरोपीगण के पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया।मुखबीर के सूचना,साइबर सेल से प्राप्त तकनीकी सूचना एवं उपलब्ध सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का अवलोकन कर आरोपियों को शीघ्रता से चिन्हाकिंत करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त पाया गया। तत्पश्चात टीम द्वारा एक संदेहीयों को बरदेभांटा के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया. जिसे कड़ाई से पुछताछ करने पर आरोपीयों ने अपना नाम सोमेश पाण्डे, दीपक साहू एवं एक विधि से संघर्षरत बालक बताया. पुछताछ बाद कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया है। आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त चाकू को गवाहों के समक्ष जप्ती कार्यवाही किया गया है। आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाये जाने से आरोपीगण सोमेश पाण्डे पिता शिव प्रसाद चक्रधारी उम्र 23 वर्ष पता शांतिनगर कंकालिनपारा थाना कांकेर,दिपक साहू पिता नारद साहू उम्र 25 वर्ष पता एम.जी. वार्ड कांकेर एवं विधि से संघर्षरत बालक को विधिवत् दिनांक 29.07.2025 को गिरफ्तारी कार्यवाही कर गिरफ्तार कर रिमाण्ड फार्म तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर, प्रभारी सायबर सेल प्रेम प्रकाश अवधिया के नेतृत्व में उप निरीक्षक रामेश्वर चतुर्वेदी, सउनि वेदन सलामे, प्र.आर. ओमप्रकाश कृषान, प्र.आर. मनीराम भोई, आरक्षक श्रवण ठाकुर एवं पेट्रोलिंग टीम का अहम भूमिका रहा है।

चित्र—आरोपी को गिरप्तार कर पेश कर त्वरित कार्रवाई करती कांकेर पुलिस।

——————– 

09.विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस 2025, 28 जुलाई को “लोगों और पौधों को जोड़ना, वन्यजीव संरक्षण में डिजिटल नवाचार की खोज” थीम के साथ अंतर्राष्ट्रीय जग मितान परिषद मुख्यालय नैसर्गिक पर्यावरण शिक्षा निकेतन ज्ञान बाड़ा के जंगो रायतर विद्या केतूल शिक्षण एवं शोध संस्थान दमकसा में विश्व प्राकृतिक संरक्षण दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें प्रकृति पूजा सेवा अर्जी विनती किया गया, और शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय दमकसा के 12वीं के छात्र-छात्राओं को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस 2025 की थीम जैव विविधता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

——————–

10. संचालनालय कृषि, छत्तीसगढ़ शासन रायपुर द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अधिसूचना जारी कर दी गई है। वर्ष 2025-26 के लिए खरीफ फसल बीमा की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई। 

——————– 

टीप — खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏

——————-

Related Posts

आज की टॉप 10 खबर 06 अगस्त 2025 बुधवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 06  अगस्त  2025  बुधवार ✍️मनोज जायसवाल ———————  संपादकीय- समय चक्र आप पर भी आयेगा…. प्राकृतिक आपदाएं कभी बता कर नहीं आती, गाज कहीं…

आज की टॉप 10 खबर 05 अगस्त 2025 मंगलवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 05  अगस्त  2025  मंगलवार ✍️मनोज जायसवाल ———————  विशेष— जिले मे लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओ मे कमी लाने हेतु यातायात पुलिस कांकेर द्वारा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *