कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
29 अगस्त 2025 शुक्रवार
✍️मनोज जायसवाल
—————–
संपादकीय
होठों पर सच्चाई रहती है… हम उस देश के…

शैलेंद्र जी जानेमाने गीतकार के जन्म दिवस पर सादर…..
—प्रसिद्व गीतकार शैलेंद्र जी पूरा नाम शंकरदास केसरीलाल का जन्म 30 अगस्त को हुआ था। कल तेरे सपने पराये भी होंगे, लेकिन झलक मेरी आँखों में होगी…., मेरा जुता है जापानी ये पतलुन इंग्लिस्तानी, ये मेरा दीवानापन है, सब कुछ सीखा हमने, मैं गाऊं तुम सो जाओ,ओ जाने वाले हो सके तो लौट के आना.. होठों पर सच्चाई रहती है, जहां दिल मे सफाई रहती है, हम उस देश के वासी हैं,जिस देश में गंगा बहती है… जैसे गीत आज भी हर जगह गुंजायित होते हैं।तीन बार फिल्म फेयर पुरस्कार से अलंकृत किया गया।14 दिसंबर 1966 को उन्होंने कला जगत सहित दुनियां को अलविदा कह दिया।ऐसे महान गीतकार को सादर प्रणााम…सादर नमन….
-मनोज जायसवाल
—————–
01.लोकप्रिय गायक रहे स्व. मुकेश की पुण्यतिथि पर श्रद्वांजलि स्वरूप सांगीतिक कार्यक्रम आयोजित।
– नगर में कला जगत की संस्था स्टार गोल्डन कराओके सिंगिंग ग्रुप कांकेर के द्वारा 28 अगस्त को पुराने कम्युनिटी हॉल में मुकेश की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि स्वरूप एक संगीत का कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शहर एवं शहर से बाहर के लगभग 30 गायको ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती शालिनी राजपूत अध्यक्ष हस्त शिल्प विकास बोर्ड छत्तीसगढ़ एवं श्रीमती विजयलक्ष्मी कौशिक पूर्व पार्षद उदय नगर रहे। उन्होंने इस आयोजन के बारे में अपने उद्बोधन में यह कहा कि शहर में संगीत के आयोजन बीच-बीच में होते रहने चाहिए संगीत से मन को शांति मिलती है। संगीत जीवन जीने की लालसा जगाती है। यदि मन में किसी तरह का परेशानी, टेंशन है, तो आप संगीत सुनिये और संगीत से जुड़े रहिए तो सारी परेशानी दूर हो जाती है। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रीना लारिया एवं सत्येंद्र सोनी के द्वारा किया गया कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किये। गायको में अश्वनी सिंह मैंने तेरे लिए सात.., वीरा गोसाईं किसी राह पर किसी, संदीप ठाकुर आ अब लौट चलें, महेश ठाकुर तौबा ये मतवाली चाल,रेखा दुबे चंदन से बदन,कमलेश सोनी ओ महबूबा ओ मेहबूबा, मीना श्रीवास्तव जुबान पे दर्द भरी दास्तां, कृष्णा सोनी दीवानों से ये मत पूछो,एकता गुप्ता किसी की मुस्कराहटों पे हो निसार, अजय गुप्ता चाँद सी महबूबा हो, रीना लारिया, एक प्यार का नगमा है, दिलीप नाग चल अकेला चल अकेला, गीता गुप्ता मेरी तमन्नाओं की तकदीर, सतेन्द्र सोनी कई सदियों से ,पी.एल, सरल दीवानों से ये मत पूछो, कैलाश यदु होठों पे सच्चाई रहती है, पंकज श्रीवास्तव जो तुम को हो पसंद ,अवधेश लारिया जाने कहाँ गए वो दिन,अरुण शांडिल्य जीना यहां मरना यहां , गजेन्द्र गुप्ता तारों में सज के,राजेश कुमार शुक्ला कहीं करती होगी वो मेरा,राज गोपाल कोठारी एक दिन बिक जाएगा,यशवन्त माने ये मेरा दीवाना पन है गानों की शानदार प्रस्तुति से सभी दर्शकों का मन मोह लिया, सभी ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की,, साथ ही इस सफल कार्यक्रम के लिए आयोजकों को बधाई भी दी । संस्था की ओर से सभी गायको को श्रीमती विजय लक्ष्मी कौशिक एवं क्षमा बंजारे द्वारा स्मृति चिह्न मोमेंटो प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय गुप्ता, गीता गुप्ता,गजेंद्र गुप्ता,एकता गुप्ता,अवधेश लारिया,रीना लारिया,पंकज श्रीवास्तव मीना श्रीवास्तव,महेश ठाकुर, सतेंद्र सोनी,राजगोपाल कोठारी राजेश कुमार शुक्ला एवं समिति के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा।

चित्र—स्व. मुकेश की याद में आयोजित कार्यक्रम में कांकेर नगर के संगीत प्रेमी।
—————–
02.गणेश उत्सव पर्व हेतु शांति समिति का बैठक आयोजित।
—कांकेर पुलिस द्वारा कलेक्टर कांकेर, निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलीसेला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिन्हा एवं एसडीएम अरुण कुमार वर्मा के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभाकक्ष में गणेश समिति के सदस्यों एवं आयोजकों का शांति समिति का बैठक लिया गया। बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों क़ो पूर्ण सुरक्षा एवं शासन प्रशासन द्वारा तथा माननीय न्यायालयों द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पूर्णतः पालन करते हुए शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से गणेश उत्सव मनाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। पुरे त्यौहार के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए हेतु समझाइस दी गयी।उच्च न्यायालय द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र, डीजे धुमाल इत्यादि के संबंध मे जारी दिशा निर्देशों एवं गाइडलाइन का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सभी समितियों क़ो अपने कार्यक्रम की जानकारी संबंधित थाना क्षेत्र को देने और स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने कहा गया। उक्त शांति समिति के बैठक में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सुश्री विनकेश्वरी पिन्दे,थाना प्रभारी कांकेर मनीष नागर एवं अन्य सम्बंधित स्टाफ मौजूद रहे।

चित्र—शांति समिति की बैठक में मा.न्यायालय के निर्देशों का पालन किये जाने सहित अन्य जानकारियां प्रदान करते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक।
—————–
03.शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ, नरहरपुर में कांकेर विधायक आशा राम नेताम तो चारामा में भानुप्रतापुर की विधायक श्रीमती सावित्री मंडावी हुई शामिल।
—सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरहरपुर में आज कांकेर विधायक आशाराम नेताम की उपस्थिति में 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ‘ए’ की सिरप पिलाकर शिशु संरक्षण माह की शुरूआत की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.सी. ठाकुर के निर्देशन तथा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. ओ.पी. शंखवार के नेतृत्व में जिले के सभी विकासखण्डों में शिशु संरक्षण माह का आयोजन 30 सितम्बर 2025 तक मनाया जाएगा। विधायक श्रीनेताम ने शिशु संरक्षण माह के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के नागरिक अपने 09 माह से 05 वर्ष तक के सभी बच्चों को विटामिन ‘ए’ की खुराक 6 माह के अंतराल में अवश्य पिलाएं तथा नियमित टीकाकरण निर्धारित समयानुसार नजदीक के आंगनबाड़ी केन्द्र में जरूर करवायें। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आयु के अनुसार बच्चों की वजन न बढ़ने पर कुपोषण केन्द्र में बच्चे को भर्ती कर उपचार कराएं ताकि बच्चे का समुचित मानसिक एवं शारीरिक विकास हो सके। कार्यक्रम में जिला नोडल कुष्ठ डॉ. सुनील सोनी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक रोहित वर्मा, वेक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर एकता भारद्वाज, डब्ल्यु.एच.ओ. की टीम, नगर पंचायत नरहरपुर के पार्षदगण, बी.एम.ओ. डॉ. भूपेन्द्र धु्व एवं विकासखण्ड के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रशांत सिंह वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी नरहरपुर के द्वारा किया गया।

इसी तरह चारामा में शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भानुप्रतापपुर की विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी द्वारा शिशु संरक्षण माह की शुरूआत की। इस अवसर पर नरेंद्र यादव‚हिरवेंद्र साहू‚संतोष ओझा‚डाॅ. शंखवार एवं अस्पताल स्टाफ सहित बच्चे शामिल हुए।

—————–
04.दिव्यांगजन एवं वृद्धजन पेंशन प्रमाणीकरण शिविर स्थगित।
—समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजन, वृद्धजन के आकलन चिन्हांकन प्रमाणीकरण UDID पेंशन प्रकरण तैयार करना, आधार सीडिं, DBT, मोबइल नम्बर एन्ट्री, सहायक उपकरण, नकली हाथ एवं पैर लगाने के लिए नापजोख हेतु 02 से 05 सितंबर तक विभिन्न जनपदों में आयोजित होने वाले शिविरों को अपरिहार्य कारणवश स्थगित किया गया है। आगामी शिविर की सूचना पृथक से दी जायेगी।
—————–
05. राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं का किया गया आगाज।
— हॉकी के जादूगर के रूप में विख्यात मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग के मुख्य आतिथ्य एवं कांकेर विधायक आशाराम नेताम की अध्यक्षता में आज ‘एक घंटा खेल मैदान में’ की थीम पर जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन नरहरदेव पीएमश्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर सांसद श्री नाग ने खिलाड़ियों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा विभिन्न खेल विधाओं के माध्यम से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को लगातार प्रोत्साहित एवं प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है। लोगों को खेल के प्रति जागरूक करने और शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखने के उद्देश्य से फिट इंडिया कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। आज दोपहर 12 बजे से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्रीनाग ने आगे कहा कि शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना बेहद जरूरी है तथा इसे दृष्टिगत करते हुए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक श्री नेताम ने कहा कि देश की आने वाली पीढ़ी स्वस्थ रहें, फिट रहें इसकी चिंता एवं चिंतन सरकार द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जीवन में खेल का बड़ा महत्व है, क्योंकि खेल विधाओं से ही खिलाड़ियों के भविष्य की दशा और दिशा तय होती है। विधायक ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों व विद्यार्थियों को नसीहत देते हुए कहा कि वे सोशल मीडिया में व्यस्त रहने के बजाय खेलों में अपना भरपूर समय दें और राज्य, देश और विदेश में अपने हुनर के जरिए कांकेर जिले की पहचान स्थापित करें। छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरतलाल मटियारा ने अपने उद्बोधन में मेजर ध्यानचंद की जीवनचर्या पर प्रकाश डालते हुए जिले के खिलाड़ियों को विभिन्न खेल विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की बात कही। इसके पहले, कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने बताया कि कांकेर जिले के खिलाड़ी विभिन्न खेलों में बेहतर प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने खेलों को प्रोत्साहित करने खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सौजन्य से जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी तथा भविष्य में भी आवश्यक सहयोग करने का आश्वासन दिया।

जिले के उत्कृष्ट खिलाड़ी हुए सम्मानित, सांसद ने दिलाई शपथ
इसके पश्चात सांसद श्री नाग एवं अन्य मंचस्थ अतिथियों के द्वारा जिले के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय क्रीड़ा 2024-25 में हैण्डबॉल में स्वर्ण पदक विजेता शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर की कु. लक्ष्मी मरकाम, मानो कुमेटी, सुभद्रा नाग, वर्षा नेताम, रचना दर्रो को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार राष्ट्रीय क्रीड़ा 2024-25 और नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप कुश्ती (19 वर्ष) में कांस्य पदक विजेता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किशनपुरी के मनु यादव, ऑल इंडिया चैंपियनशिप 2022-23 में ऊंची कूद में स्वर्ण पदक विजेता कु. कविता कोमरा, ऑल इंडिया चैंपियनशिप 2023-24 में कुश्ती में रजत पदक विजेता व्यायाम शिक्षक किशनपुरी श्री मनोज साहू, वेस्टर्न अंतर्राष्ट्रीय रजत पदक विजेता व्याख्याता मरकाटोला श्री पुनूराम प्रधान और अंतर्राष्ट्रीय मैराथन धावक गजेन्द्र यादव को अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। तदुपरांत सांसद श्री नाग ने उपस्थित लोगों को स्वयं को फिट रखने हेतु खेलों से नियमित रूप से जुड़ने तथा अन्य लोगों को प्रेरित करने की शपथ दिलाई। इस दौरान अतिथियों के द्वारा खेल कैलेण्डर का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने खेल परिसर में जाकर जिले के फुटबॉल एवं हॉकी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर राज्य हस्तशिल्प बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत, पूर्व विधायक श्रीमती सुमित्रा मारकोले सहित जिला पंचायत के सीईओ हरेश मंडावी, एसडीएम कांकेर अरूण वर्मा, नागरिक महेश जैन, हीरा मरकाम, ईश्वर कावड़े के अलावा काफी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक और विभिन्न खेल विधाओं के खिलाड़ी मौजूद रहे।

—————–
06.राज्य निर्माण गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती सप्ताह का आयोजन।
—छत्तीसगढ राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा रजत जयंती सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगारभाट मे पुस्तक वाचन, निबंध, वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम सफल बनाने मे संस्था की प्राचार्य,समस्त शिक्षको एवं छात्र छात्राओं का विशेष योगदान रहा।

—————–
07. सायकल पाकर प्रफुल्लित हुई शा.उ.मा.वि. सिंगारभाट(कांकेर) की छात्राएं।
—गत 28 अगस्त को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगारभाट मे सरस्वती सायकल योजना के तहत कक्षा नवमी की छात्राओं को निःशुल्क सायकल वितरित किया गया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूप में पन्ना लाल ठाकुर (अध्यक्ष शाला प्रबंध समिति ), एवं विशिष्ट अतिथि ईश्वर कावड़े (पूर्व जनपद सदस्य ), कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की प्राचार्य सुश्री गीता राठौर मैडम के द्वारा किया गया, कार्यक्रम को सफल बनाने मे संस्था के समस्त शिक्षकगणों एवं छात्र छात्राओं ने विशेष योगदान दिया।

—————–
शोक-समाचार
श्रीमती आरती रवि श्रीवास्तव

कांकेर शहर के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष स्व. रवि श्रीवास्तव की धर्मपत्नी श्रीमती आरती रवि श्रीवास्तव का आज निधन हो गया। आज नगर शोकाकुल रहा। राजनीति,समाजसेवा से जुडे तथा प्रबुद्वजीवियों एवं आम लोगों ने दी श्रद्वांजलि।
—————–
08.सार्वजनिक स्थान में शराब बिक्री करने जा रहे 03 आरोपी गिरफ्तार।
— आज 29 अगस्त को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम गढपिछवाडी चैक बायपास रोड एन एच 30 के पास दो अलग अलग व्यक्ति दो अलग अलग सफेद कलर के प्लास्टिक बोरी में दो दो लिटर वाली प्लास्टिक बाटलो में देशी महुआ शराब रख कर बेचने के लिये ग्राहक तलास रहें है कि मुखबीर के बताये स्थान पहुंच कर ग्राम गढपिछवाडी चैक बायपास रोड एन एच 30 के पास घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किये जिसमें दो अलग अलग व्यक्ति मिले जिसके हाथ में दो अलग अलग प्लास्टिक बोरी में दो दो लिटर वाली प्लास्टिक बाटल में देशी महुआ शराब मिला जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम 01. सिया राम नेताम पिता तुलसीराम नेताम उम्र 42 वर्ष जाति कलार निवासी तुमसनार थाना आमाबेडा जिला उत्तर बस्तर कांकेर 02. संदीप पांडे पिता रामसिंह पांडे उम्र 31 वर्ष जाति कलार निवासी तुमसनार थाना आमाबेडा जिला उत्तर बस्तर कांकेर का रहने वाला बताया जिसे मुखबीर सूचना से अवगत कराकर उसकी सहमति से तलाशी लेने पर सिया राम नेताम के पास एक सफेद कलर की प्लास्टिक बोरी के अंदर दो दो लिटर वाली 11 नग प्लास्टिक बाटलो में लगभग 22 लीटर देशी महुआ शराब एवं शराब ब्रिकी रकम 200 रुपया कुल किमती 2200 रुपया मिला एवं संदीप पांडे के पास एक सफेद कलर की प्लास्टिक बोरी के अंदर दो दो लिटर वाली 10 नग प्लास्टिक बाटलो में लगभग 20 लीटर देशी महुआ शराब किमती 2,000 रुपया एवं शराब ब्रिकी रकम 200 रुपया मिला कुल 42 लीटर देशी महुआ शराब किमती 4,200 रुपया शराब ब्रिकी रकम 400 रुपया मिला जिसे मौके पर आरोपी सिया राम नेताम पिता तुलसीराम नेताम उम्र 42 वर्ष जाति कलार निवासी तुमसनार थाना आमाबेडा जिला कांकेर को देशी महुआ शराब को किसके पास बेचने जा रहे हो पूछने पर आरोपी का मेमोरण्डम कथन लिया गया जो अपने मेमोरण्डम कथन में बताये कि सतीश ठाकुर पिता स्व बेनी माधव ठाकुर उम्र 52 वर्ष निवासी राजापारा कांकेर के द्वारा देशी महुआ शराब को बेचने के लिये मंगाये है सतीश ठाकुर कोडेजुंगा चैक के पास खड़े है देने के लिये जा रहा हूं बताने पर गवाहो के साथ सतीश ठाकुर को कोडेजुंगा चैक के पास घेरा बंदी कर पकडे जिसे देशी मंदिरा शराब सिया राम नेताम के लाने के संबंध में पूछताछ करने पर सतीश ठाकुर के द्वारा घटना स्वीकार करने पर आरोपीगण सिया राम नेताम व संदीप पांडे सतीश ठाकुर का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपियों को दिनांक 29/08/2025 के 14/10, 14/20, 14/30 बजे गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजनो को दिया गया अपराध क्रमांक 313/2025 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना पर लिया गया सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में सउनि सोमेन्द्र सिंह प्रधान आरक्षक कौशल साहू, प्रधान आर.ओम प्रकाश कृषान, सत्य प्रकाश सिंह,आरक्षक, रामरतन निषाद, सचिन शोरी, विनोद साहू का अहम भूमिका रहा है।

—————–
09.हायर सेकेंडरी स्कूल दमकसा में शै(दुर्गूकोदल) क्षणिक सत्र 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सरगुजा आयुक्त नरेंद्र दुग्गा उपस्थित रहे। विशेष अतिथियों में गोंडी धर्माचार्य एवं समाजसेवक शेरसिंह आंचला, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र देहारी, पूर्व सरपंच तोरण दुग्गा और शंकर बोगा शामिल थे। इस अवसर पर शैक्षणिक सत्र 2024 25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि दस हजार , मेडल और प्रशस्ति पत्र से अतिथियों ने किया सम्मानित किया गया ।
—————–
10. किशनपुरी(चारामा) में 25 वीं जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन।
—चारामा विकासखंड के ग्राम किशनपुरी में मेजर ध्यानचंद की स्मृति में आयोजित 25वीं जिला स्तरीय शालेय कुश्ती बालक, बालिका चयन प्रतियोगिता 2025-26 एवं कुश्ती दंगल को आयोजन किया गया। इस अवसर पर भानुप्रतापपुर क्षेत्र की विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मण्डावी शामिल हुई। आयोजन में कांग्रेस के पूर्व गौ सेवा आयोग के सदस्य नरेंद्र यादव, ब्लाक कांग्रेस कमेटी चारामा के कार्यकारी अध्यक्ष हिरवेंद्र साहू, सर्व पिछडा वर्ग समाज के चारामा ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार साहू,युवा कांग्रेस तथा महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं सहित ग्राम की महिलाएं एवं आमजनों के बीच शामिल हुई। उन्होंने आयोजन में प्रतिभागी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया।

चित्र—किशनपुरी(चारामा)में आयोजन में पधारती हुई भानुप्रतापपुर क्षेत्र की विधायक सावित्री मनोज मंडावी।
—————–
नोटः— खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏
———————-







