कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
28 सितंबर 2025 रविवार
✍️मनोज जायसवाल
———————
संपादकीय—

01.रायपुर से आए अधिकारियों ने दी योजनाओं की जानकारी नियोक्ताओं के पंजीकरण को लेकर कार्यशाला आयोजित।
—कांकेर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज,कांकेर में ईएसआईसी के अधिनियम के अनुसार 10 या अधिक कर्मचारियों को रोजगार देने वाले नियोक्ताओं का पंजीकरण अनिवार्यता को लेकर नगर के होटल आनंदम में कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें रायपुर से आए अधिकारी एन.के. धीरेन्द्र पट्नायक, उपनिदेशक ब्रांच निदेशक, सिद्धार्थ द्विवेदी सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, विपुल कुमार सामाजिक सुरक्षा अधिकारी ने उपस्थित व्यापरियों को योजनाओं की जानकारी दी।

कार्यशाला के मुख्य अतिथि एन. के. धीरेन्द्र पट्नायक ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि योजना 2025 अर्थात् सरकार निगम को विशेष रूप से 1 जुलाई से 31 दिसम्बर 2025 तक निर्धारित समय सीमा तक 100 प्रतिशत नियोक्ताओं को ईएसआईसी योजनाओं से जोड़ने का अवसर देती है। यह योजना हर पात्र नियोक्ता को प्रोत्साहित देती है कि वे योजना के तहत पंजीकृत होकर अपने कर्मचारियों के लिए ईएसआईसी की सभी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ बिना किसी रुकावट के दिलवा सकें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें कांकेर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अनूप शर्मा ने अपने उद्बबोधन में सभी अतिथियों का स्वागत करतें हुए कहा कि SPREE योजना 2025 कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) द्वारा 10 या अधिक कर्मचारियों वाली इकाइयों में पंजीकरण को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई एक विशेष योजना की जानकारी व्यापारियों को देने के उद्देश्य से कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) एवं कांकेर चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आहूत की गई इस कार्यशाला निश्चित रूप से इस योजना का लाभ हमारे व्यापारी भाई अधिक से अधिक उठायेंगे। अनूप शर्मा ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के अधिकारियों द्वारा व्यापारियों को दी गई जानकारी के लिए सभी अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ चेंबर के उपाध्यक्ष अशोक राठी, छत्तीसगढ़ चेंबर कांकेर ज़िला ईकाई के पुर्व अध्यक्ष दीपक शर्मा ने भी संबोधित किया।
ये थे‚ उपस्थित
इस अवसर पर कांकेर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अनूप शर्मा,प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक राठी,छत्तीसगढ़ चेंबर ज़िला इकाई के पुर्व अध्यक्ष दीपक शर्मा,कांकेर चेंबर ऑफ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष सचिन गिडलानी,मंत्री मनीष देवनानी,सपन श्रीवास्तव,पुर्व उपाध्यक्ष मो. शरीफ भाई,अनुवंश शर्मा,सरोना चेंबर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक सतीश साहू ,सरोना चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष,एवन साहू ,मंत्री,दिलीप कुंजाम ,सह सचिव,हेमंत देवांगन,मिडिया प्रभारी,भूपेंद्र गंजीर,सलाहकार,नीरज फव्यानी ,सदस्य,फैजल मेमन के अलावा बड़ी संख्या व्यापारी बंधु शामिल हुए l*
——————
02. चोरी के आरोपीयो को त्वरित कार्यवाही करते हुऐ किया गिरफ्तार । चारामा थाना का मामला।
— पुलिस जानकारी अनुसार मामले संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी- गुरु शरण सिंह सग्गू निवासी कोंडागांव के ट्रक क्रमांक सीजी 04 QJ 1695 का ट्रक ड्राइवर प्रार्थी सुक्खू दास कुलदीप निवासी कोंडागांव द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 18/09/2025 को ट्रक में सामान भरकर ड्राइवर अपने सहयोगी हेल्पर हरीवंश के साथ गाड़ी में आंध्रप्रदेश से चारामा सामान लेकर खाली कराए जिसका किराया रकम 57750 रु एवं प्रार्थी ड्राइवर के जेब में रखे 3000 रु को हेल्पर हरिवंश कुमार सेवता ने कुल रकम 60750 रु को चोरी कर लिया है की रिपोर्ट पर थाना चारामा में अपराध क्रमांक 125/25 धारा 305 बीएनएस की रिपोर्ट दर्ज किया गया।उमनि./ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर आई. के. एलेसेला के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक कांकेर दिनेश सिन्हा , एसडीओपी कांकेर मोहसिन खान के पर्यवेक्षण में थाना चारामा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी हरीवंश कुमार सेवता को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से एक मोटर साइकल, चोरी किए राशि में से 5000 नगद रकम एवं चोरी के पैसे से खरीदा एपल मोबाइल को आरोपी के कब्जे से जप्त तक किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में उपनिरीक्षक प्रेम शंकर ठाकुर, सउनि भकेश पटेल, आरक्षक अनिल जैन, जितेंद्र नाग का अहम भूमिका रहा है।

——————
03.सीसीआरटी प्रशिक्षण “विद्यालयी शिक्षा में हस्तकला कौशल का समावेश” में कांकेर जिला के 2 टीचर शामिल

04.जिला स्तरीय शिविर में 700 से अधिक दिव्यांगजनों का किया गया चिन्हांकन एवं प्रमाणीकरण।
—छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष एवं सेवा पखवाड़ा के अवसर पर कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में समाज कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय दिव्यांगजन प्रमाणीकरण एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन आज लाईवलीहुड कॉलेज गोविंदपुर में किया गया।शिविर में जिले की सभी जनपद पंचायतों से आए दिव्यांग हितग्राहियों का चिन्हांकन, मेडिकल प्रमाण पत्र, बस पास संबंधी कार्यों का निराकरण किया गया।
शिविर में दिव्यांग हितग्राहियों की पेंशन जांच, सत्यापन, नए आवेदन, मोबाइल नंबर अपडेट जैसी प्रक्रियाएं पारदर्शी एवं त्वरित रूप से की गईं। इस दौरान वृद्धजनों को 300 छड़ियां, दिव्यांगजनों को 10 व्हीलचेयर, 15 वॉकर, 10 बैसाखी, 30 श्रवण यंत्र एवं 5 बैटरी चालित ट्राइसाइकिल वितरित करते हुए 700 से अधिक लाभार्थियों की समस्याओं का तत्काल समाधान किया गया।इस अवसर पर इस अवसर पर छ ग मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटियारा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा कावड़े, उपाध्यक्ष श्रीमती तारिणी ठाकुर एवं सरपंच दीपक मंडावी सहित उपसंचालक समाज कल्याण श्रीमती क्षमा शर्मा के अलावा समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लीड बैंक एवं यातायात विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

——————
05. नक्सलवाद के समूल खात्मे को लेकर चलाये जा रहे आपरेशन में जिले के तिरियापानी के जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड हुआ जहां तीन कुख्यात नक्सलियों को सुरक्षा बलों द्वारा मार गिराया गया है। बताया जाता है कि सभी नक्सलियों पर 14 लाख रूपये का ईनाम रखा गया था।
06. भानुप्रतापपुर विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मण्डावी आजनवरात्रि केअवसर पर रानी माई मंदिर आंवरी में रानी माँ के दर्शन एवं पूजा-अर्चना कर माता से क्षेत्र की सुख-समृद्धि, शांति और विकास की कामना की। इस मौके नरेंद्र यादव‚हिरवेंद्र साहू‚महेंद्र नायक‚बोधन साहू पंचायत जनप्रतिनिधीगण‚ ग्रामवासी‚क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

07.बैजनपुरी सहकारी समिति में किसानों का आम सभा आयोजित। एग्रिस्टेक किसान आईडी कार्ड के महत्व धान बिक्री पंजीयन एवं कृषक उन्नति योजना की दी जानकारी।
—भानुप्रतापपुर विकासखंड के बैजनपुरी लैम्पस सभागार में किसानों का वार्षिक आम सभा आयोजित की गई लैम्पस अध्यक्ष रमेश उपेंडी के अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया जिसमें लैम्पस अंतर्गत जुड़े 9 ग्रामों बैजनपुरी डुमरकोट भैंसाकान्हर कनेचुर हवरकोंदल बयानार ऊँचपानी जामपारा नरसिंगपुर से बड़ी संख्या में सैकड़ो किसानों की उपस्थिति रहीलैम्पस प्रबंधक जीवन कैमरों ने सभा को सम्बोधित करते हुए वर्तमान खरीफ वर्ष 2025 में किसानों को वितरित केसीसी ऋण खाद बीज भंडारण वितरण आय व्यय बजट की विस्तार पूर्वक जानकारी दी जिसमे ऋण वितरण 2 करोड़ 13 लाख नगद एवं वस्तु के रूप में रासायनिक खाद 1 करोड़ 13 लाख टोटल 3 करोड़ 91 लाख रुपए नगद एवं वस्तु के रूप में किसानों को वितरित किया गया। लैम्पस अध्यक्ष रमेश उपेंडी ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया इस वर्ष सहकारी समिति बैजनपुरी में खाद बीज भंडारण वितरण की स्थिति अच्छी रही जागरूक किसानों के वजह से मार्च अप्रैल में ही भंडारित रासायनिक खाद यूरिया डीएपी पोटाश का किसान भाई अग्रिम उठाव कर लिए इस लिए किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध हो पाया समय पर अग्रिम उठाव के वजह से ही मानसून के पहले तक लैम्पस से जुड़े किसानों को यूरिया डीएपी एसएसपी पोटाश खाद मिल पाया साथ ही शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा 72 घंटे में धान उठाव और मिलर्स द्वारा परिवहन करने किसानों से चर्चा की गई ताकि सुखत की भरपाई का सामना समिति को न करना पड़े। पूर्व जनपद सदस्य विजय नेताम ने लैम्पस कर्मियों से कहा इस वर्ष धान खरीदी के पहले सभी आवश्यक तैयरिया जैसे हमाल तौल बाट रख रखाव इत्यादि की व्यस्था पहले से तैयारी करे ताकि मंडी में धान बिक्री करते समय किसानों को किसी तरह का समस्या न हो
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी प्रवीण कवाची ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा प्रत्येक किसानों और सह खातेदार किसानों को एग्रिस्टेक किसान आईडी कार्ड पंजीयन करवाना अनिवार्य है इसके अभाव में किसानो को मंडी में धान बिक्री करने ऑनलाईन एंट्री सम्बन्धी तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ सकता है इसलिए छुटे हुए शेष किसान अनिवार्य रूप से लैम्पस या च्वॉइस सेंटर के माध्यम से एग्रिस्टेक आईडी कार्ड का रजिस्ट्रेशन करें एग्रिस्टेक कार्ड भूमि और खेती किसानी से सम्बंधित सभी प्रकार की योजनाओं के लिए अति आवश्यक है कृषि अधिकारी ने किसानों को फसल गिरदावरी में बोए गए फसल को खसरा रकबावार भुइयां पोर्टल में पटवारी या विलेज लेवल सुपरवाइजर के माध्यम से ऑनलाइन डिजिटल क्रॉप सर्वे पोर्टल में इंद्राज करवाने कहा ताकि उक्त किसानों का लैम्पस और कृषि विभाग के माध्यम से एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन उपरांत कृषक उन्नति योजना अंतर्गत धान के अलावा अन्य फसल जैसे कोदो कुटकी रागी वृक्षारोपण सब्जीवर्गीय मक्का दलहन तिलहन फसल लगाने वाले किसानों को प्रति एकड़ दस से ग्यारह हजार की प्रोत्साहन राशि मिल सके साथ ही किसानों को नवीन धान बिक्री पंजीयन रकबा संशोधन व्यक्तिगत आधार खाता संसोधन नॉमिनी पंजीयन करने जानकारी दी गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना नवीन पंजीयन ईकेवाईसी आधार सीडिंग लैंड सीडिंग फिजिकल वेरिफिकेशन सेल्फ पंजीयन की जानकारी दी गई।उपस्थित किसानों को इस वर्ष आगामी रबी सीजन में लैम्पस डीबीटी प्रणाली के माध्यम से ही गेहूं चना दलहन फसलों का बीज भंडारण होने की जानकारी दी लैम्पस प्रबंधक के माध्यम से किसान भाई रबी बीज मांग कर सकते है। सभा मे उपस्थित किसानों को इफको कंपनी के जिला प्रतिनिधि ने किसानों को दानेदार यूरिया डीएपी की कमी को पूरा करने नैनो यूरिया नैनो डीएपी तरल खाद का उपयोग फसलों में करने तकनीकी जानकारी दी आम किसान सभा में समिति सदस्य विजय नेताम रोहित साहू बिनेश पटेल हिंसाराम भुरकुईया राजेन्द्र पटेल जीवन सलाम कन्हैया साहू लैम्पस कर्मचारी हर्ष साहू लालचंद कुमेटी हरेश कुमेटी समेत बड़ी संख्या में किसानों की उपस्थिति रही।

——————
08.अपहरण कर नाबालिक से बलात्कार के 01 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
——————
09.पहले पायदान में रानु गुप्ता को अंतर्राष्ट्रीय सम्मान।
—वर्तमान दौर में समाजसेवा को ध्वेय मानने वाले लोग जब लोगों की आंखो से ओझल होने लगे हैं, तो इसी दौर की युवा पीढी में वे युथ भी है,जो समाजसेवा को अंतःकरण से ध्वेय बना कर लोगों की सेवा के लिए अपने को समर्पित किये जाने अपितु अपने साथ ही नगर का नाम रोशन करने का जज्बा भी हो। कांकेर नगर कला,साहित्य की नगरी रही है,इसी के साथ अब समाजसेवा क्षेत्र में भी अपना नाम स्थापित कर रहा है। कांकेर नगर की महज 19 वर्षीय रानु गुप्ता भी वो नाम है, जो स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम मॉडल कालेज कांकेर में बीकाम अंतिम वर्ष में अध्ययरन होने के साथ कांकेर वालंटियर्स टीम की सब-कोऑर्डिनेटर के रूप में कार्यरत है। समाजसेवा क्षेेत्र में उनके उल्लेखनीय कार्य को देखते हुए एनएसएस राज्य पुरस्कार से हाल में अलंकृत किया गया है।े उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुए उन्हें एनएसएस राज्य पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।

रानु गुप्ता लोगों के बीच रक्तदान जागरूकता अभियान,स्वच्छता मुहिम, सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत कांकेर पुलिस की टीम के साथ जागरूकता में भाग ली। पिछली दफा नगरपालिका चुनाव में पहली बार उन्होंने अपने मत का प्रयोग किया। इसके साथ मतदाता मित्र बन कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। स्थानीय स्प से आयोजित विभीन्न कैंपों में प्रदेश का नेतृत्व की है।नगर की बेटी रानू गुप्ता को वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस व यूथ चेंजर मेकर यंग कम्युनिटी चैंपियन अवार्ड से भारत मंडपम दिल्ली व करनाल हरियाणा में सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मॉरीशस के महामहिम राष्ट्रपति आने वाले थे किंतु अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा प्रोटोकॉल के कारण से उनका आगमन संभव नहीं हो सका। उनके अलावा पूर्व उद्योग मंत्री हरियाणा शशि पाल मेहता, वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ़ एक्सीलेंस इंग्लैंड के उपाध्यक्ष संजय पंजवानी जी एवं निफा संस्था के संस्थापक प्रीतपाल सिंह पन्नू एनएसएस नेशनल अवॉर्डी और निफा छत्तीसगढ़ के स्टेट कोऑर्डिनेटर प्रियंका बिस्सा जिनके हाथों सम्मान पाने का अवसर प्राप्त हुआ।

रानू गुप्ता की इस उपलब्धि के लिए उनके पिता प्रवीण गुप्ता व माता मंजु गुप्ता एवं कॉलेज के प्राचार्य व समाज शिक्षक डॉ विजय साहू सर, डॉक्टर आभा श्रीवास्तव, प्रियंका जायसवाल,प्रियंका गवर्ना, सपना पांडे, उनके मित्र प्रेम श्रीवास, सुशांत पटनायक, अलीशा बानो, अर्चना मानिक, प्रिया मोटवानी ,आकांक्षा जोशी इत्यादि ने शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।
10.नवरात्रि पर्व के अवसर पर दुर्गूकोंदल में नवजोत मां दुर्गा उत्सव समिति के तत्वावधान में छठे दिन दुर्गा मंच पंडाल में भव्य मानस गान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से प्रारंभ होकर देर रात तक चला, जिसमें क्षेत्र की 9 प्रसिद्ध मानस टोलीयों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। मानस गान में शामिल टीमों में जय मां शीतला मानस परिवार हाटकोंदल, जय मां शीतला मानस परिवार मेंड़ो, वाल्मीकी मानस परिवार कोड़ेकुर्से, सत्य दर्शन मानस परिवार भानुप्रतापपुर, जय मां दुर्गा मानस परिवार लडेर, जय मां सोनादाई मानस परिवार लोहत्तर, मां मनकेशरी मानस परिवार टांहकापार, विचार कांति मानस परिवार दुर्गूकोंदल और ज्योति मानस परिवार छिंदगांव की टीमों ने सुंदर भावपूर्ण प्रस्तुति दी। चारामा विकासखंड के लखनपुरी‚भैंसाकट्टा‚चारामा‚आंवरी‚हाराडुला‚पुरी आदि जगहों पर भी नवरात्रि पर मातासेवा जस गायन चल रहा है।
——————
नोटः— खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।शुभ रात्रि… 🙏
—————-







