
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
28 अप्रेल 2025 सोमवार
✍️मनोज जायसवाल
01. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार नवीन नक्सल पुनर्वास नीति-2025 के तहत जिले में निवासरत माओवादी पीड़ित एवं प्रभावित परिवारों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार आज पखांजूर में विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें नक्सल प्रभावित एवं पीड़ित परिवारों से आवेदन प्राप्त कर मौके पर ही निराकरण किया गया। शेष आवेदनों का निराकरण नियमानुसार किए जाने हेतु संबंधित विभाग के उच्च कार्यालय को अग्रेषित किया गया।
02. शिविर में 135 नक्सल पीड़ित परिवार तथा आत्मसमर्पित नक्सलियों द्वारा फॉर्म जमा किया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पखांजूर एएस पैकरा द्वारा विभिन्न विभागों से हितग्राहियों को शासन के विभिन्न योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ दिलाने हेतु निर्देशित किया गया। शिविर में एएसपी पखांजूर श्रीकुर्रे, डिप्टी कलेक्टर रानू मैथ्यूज, एसडीओपी पखांजूर रवि कुजूर सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।
03. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई परियोजनांतर्गत कांकेर जिले में माइक्रो वाटरशेड सचिव के कुल 28 पदों की संविदा भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था। कृषि विभाग के उपसंचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन पत्रों की स्क्रुटनी पश्चात् पात्र-अपात्र आवेदकों की सूची 07 मार्च 2024 को जारी किया जाकर 15 मार्च 2024 तक दावा आपत्ति मंगवाई गई थी, जिसमें 05 आवेदन निर्धारित तिथि तक प्राप्त हुए थे। तदुपरांत आचार संहिता लग जाने के कारण आगे की कार्यवाही पूरी नहीं की गई थी । अत पुनः सचिव पद की नियुक्ति हेतु 07 मई 2025 तक दावा आपत्ति आमंत्रित की गई है, जिसे कांकेर जिले के वेबसाईट www.kanker.gov.in में अपलोड भी कर दिया गया है, जिसका अवलोकन किया जा सकता है। उक्त सूची के संबंध में यदि किसी आवेदकों को दावा आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो वे पंजीकृत डाक स्पीड पोस्ट के माध्यम से परियोजना प्रबंधक WCDC, सह उपसंचालक कृषि कांकेर के नाम से कार्यालय उप संचालक कृषि में कार्यालयीन समय में 07 मई तक प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि के उपरांत प्राप्त दावा, आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
04. भीषण गर्मी में ग्रामीणों को पेयजल संकट से राहत दिलाने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) विभाग के अधिकारी गांव-गांव पहुंचकर पेयजल व्यवस्था का निरीक्षण के साथ पानी के स्रोतों की जांच कर बंद पड़े हैंडपंपों की संधारण कार्य तेजी से कर रहें है।
05. कड़ी में गत दिवस नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम बासनवाही और चारामा विकासखण्ड के ग्राम गिरहोला तथा अरौद में जल जीवन मिशन के अंतर्गत की जा रही व्यवस्थाओं का विभागीय टीमों ने जायजा लिया। इस दौरान सरपंचों, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से चर्चा कर पेयजल व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने पर जोर दिया गया। पानी की गुणवत्ता की जांच भी की जा रही है, ताकि स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या से ग्रामीणों को बचाया जा सके। पीएचई विभाग ने मरम्मत योग्य हैंडपंपों को प्राथमिकता के आधार पर सुधारने का निर्देशित भी किए हैं। ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की जल संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए विभाग द्वारा टोल फ्री नंबर 1800-233-0008 जारी किया गया है। इसके अलावा संबंधित अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि समस्या का समाधान किया जा सके।
06. समाज सेवी संस्था “जनसहयोग” द्वारा 1 दिन पश्चात 29 अप्रैल को मनाई जाने वाली अक्षय तृतीया/ भगवान परशुराम जयंती की तैयारी में समाज को सहयोग देते हुए आज सुबह सवेरे भगवान परशुराम चौक ऊपर नीचे रोड मरीन ड्राइव में अपने अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के नेतृत्व में जमकर साफ सफाई करते हुए सारे चौक एवं आसपास के परिसर को स्वच्छ पवित्र कर दिया। उल्लेखनीय है कि यह चौक नेशनल हाईवे 30 पर स्थित है, इसी कारण यहां धूल तथा कचरे की समस्या बनी रहती है, जिस पर “जन सहयोग” के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने उचित ध्यान देते हुए अपने वरिष्ठ कार्यकर्ता समाजसेवी मोहन सेनापति, डॉ श्याम देव, टी के जैन, करण नेताम, प्रवीण गुप्ता , डॉक्टर विनोद वैद्य, बल्लू राम यादव आदि के सहयोग से आज के स्वच्छता अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न किया है। जिसके लिए सारे शहर में “जन सहयोग” समाज सेवी संस्था की प्रशंसा की जा रही है।
07. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की याद में 27 अप्रैल 2025 दिन रविवार को पूर्व सैनिकों, जन सहयोग समाज सेवी संस्था और ट्रेनिंग कर रहे युवाओं के द्वारा भारत माता की मूर्ति के समक्ष श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सर्वप्रथम 2 मिनट का मौन धारण किया गया और मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । तत्पश्चात मृतात्माओं की याद में एक रैली भी निकाली गई, जिसमें भारत माता की जय और पाकिस्तान एवं आतंकवाद के मुर्दाबाद के नारे लगातार चलते रहे। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम हेतु “अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ” जिला काँकेर के अध्यक्ष कौशल सिन्हा, संरक्षक नूर अली, संगठन सचिव टी के जैन, सचिव सोमेश यादव, कोषाध्यक्ष अनूप कुमार जैन, एल के पटेल आदि उपस्थित रहे । “जन सहयोग” समाजसेवी संगठन की ओर से अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी, वरिष्ठ कार्यकर्ता करण नेताम ,चेतन यादव, लोकेश सिंह, गौरव राव ठाकुर ,बल्लूराम यादव, डॉक्टर श्याम देव आदि ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
08. जिला मुख्यालय कांकेर में शाम 6 बजे से अंधड‚हवा‚बिजली के चलते बिजली बंद। इधर सिदेसर चौक से अरौद तक पानी ही पानी।
09. टांहकापार‚सब स्टेशन से निकलने वाली फीडरों में विद्युत सप्लाई बहाल। प्रतिदिन असमय बदल रहे हैं‚ मौसम। किसानों की मुश्किलें बढ गयी है।
10. कांकेर जिला मुख्यालय में 29 एवं 30 तारीख को दो दिन होंगी भगवान परशु राम जयंती।
टीप- 1. खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏
———————–