आज की टॉप 10 खबर 26 अक्टूबर 2025 रविवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
26  अक्टूबर 2025 रविवार

✍️मनोज जायसवाल

———————–
संपादकीय—

दुश्मनी करो तो करो इतनी कि मिले तो शर्मिंदगी की गुंजाईश न रहे ?

—न्याय अन्याय तो होते रहता है। पर जब अपने उपर अन्याय हो रहे हों तो उस समय जो आपके मित्र साथ दे वही सच्ची में मित्रता की श्रेणी में आता है। मित्रता और संबंध की पराकाष्ठा तभी समझ में आती है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर आपके उस खबर को जन जन में फैलाये वो मित्र नहीं हो सकता। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर भले ही वह भी आपको कुछ न कहे पर उसके अंदर जो बीत रहा होता है उसे वह कभी अंतस से माफ नहीं कर सकता। अतएव अपने करीबी जिसके साथ यदि कुछ गलत हो रहा है तो उसे साम्यानुकुल साम्य बनाने का प्रयास होना चाहिए ना कि अपनी श्रेष्ठता साबित करने के नाम पर जग दिखायी करने लगे। अच्छी तरह सनद रहे कि वह बुरा वक्त आपके साथ भी बीत चुका होगा और बीत सकता है। तब आपको वो दिन याद आये क्योंकि गाज तो गाज है जो कब किसके उपर गिरे नहीं कहा जा सकता। अतएव दूसरों के उन दुखों की खिल्ली इस तरह न उडाओ कि एक दिन वो कहावत चरितार्थ हो जाये कि दुश्मनी करो तो इतनी जम कर करो जब मिले तो शर्मींदगी की गुंजाइश न रहे।कुछ पल के उस उनके बुरे वक्त के ब्रेकिंग आपको और आपके चाहने वालों को अच्छा जरूर लग सकता है लेकिन जब आपका दिमाग ठंडा जो जायेगा तो पता चलेगा कि हमें तो उनके उस वक्त के विषय पर सहयोग नहीं ना सही विरोध भी नहीं करना था।

✍️मनोज जायसवाल

x—–विज्ञापन———–x

x—–विज्ञापन———–x
x—–विज्ञापन———–x
x—–विज्ञापन———–x

x—–विज्ञापन———–x

x—–विज्ञापन———–x


x—–विज्ञापन———–x

x—–विज्ञापन———–x

x—–विज्ञापन———–x

x—–विज्ञापन———–x

x—–विज्ञापन———–x

x—–विज्ञापन———–x

x—–विज्ञापन———–x

01.राज्य स्तरीय राष्ट्रीय विज्ञान संगोष्ठी में शा.उ.मा.वि.सेलेगांव की खुशबू साहू को द्वितीय स्थान प्राप्त।

—शासकीय शिक्षा महा विद्यालय शंकर नगर रायपुर में विगत दिनों राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी 2025-26 का आयोजन किया गया, जिसका शीर्षक “क्वांटम युग का आगाज: संभावनाएं एवं चुनौतियां” था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हेमचंद विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलपति प्रोफेसर डॉ संजय तिवारी, विशिष्ट अतिथि जे.पी. रथ अतिरिक्त संचालक एससीई आरटी, के.के शुक्ला सहायक प्राध्यापक एससीईआरटीरायपुर, डॉ लक्ष्मीकांत चावरे सेंटर फॉर बेसिक साइंस प.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर,डॉ आलोक लुका प्रोफेसर नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय रायपुर,डॉ नंद कुमार चक्रधारी एसोसिएट प्रोफेसर प. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर की गरिमामय उपस्थिति रही । इस संगोष्ठी में छ.ग राज्य के नौ जोन के शासकीय विद्यालयों से चयनित अठारह बाल वैज्ञानिक प्रतिभागी तथा उनके मार्गदर्शक शिक्षक उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में कांकेर जोन का प्रतिनिधित्व करते हुए शास. उच्च.माध्य.विद्या.सेलेगांव की छात्रा कुमारी खुशबू साहू , कक्षा दसवीं, ब्लॉक भानुप्रतापपुर, जिला कांकेर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करके राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इन्हें पुरस्कार स्वरूप पांच हजार रुपए, प्रमाण पत्र और मोमेंटो प्राप्त हुआ। खुशबू साहू ने कांकेर जोन प्रभारी पुष्पांजलि ठाकुर और पीयूषा बंजारे व्याख्याता शा.उ. मा.वि. सेलेगांव के मार्गदर्शन में क्वांटम प्रौद्योगिकी के अंतर्गत साइबर सुरक्षा,स्वास्थ्य सेवाएं, ऊर्जा प्रणालियां, मौसम पूर्वानुमान, अंतरिक्ष विज्ञान एवं रक्षा संचार पर प्रभावशील व्याख्यान दिया। इसी क्रम में कांकेर जोन का प्रतिनिधित्व करते हुए कुमारी लवली पटेल कक्षा दसवीं मार्ग दर्शक शिक्षिका व्याख्याता शालिनी साहू शास पीएमश्री उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भैंसमुंडी,विकासखंड मगरलोड, जिला धमतरी ने सहभागिता दी। इन्हें सांत्वना पुरस्कार एक हजार रुपए, प्रमाण पत्र और मोमेंटो प्राप्त हुआ। निर्णायक के रूप में सभी विशिष्ट अतिथियों ने प्रतिभागियों का गहन मूल्यांकन किया । इन दोनों बच्चों को कांकेर जिला कलेक्टर  निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर, धमतरी जिला कलेक्टर  अविनाश मिश्रा, कांकेर जिला पंचायत सीईओ हरेश मंडावी एवं डीईओ रमेश कुमार निषाद, धमतरी डीईओ अभय जायसवाल, मोहन लाल निषाद प्राचार्य शा.उ.मा.वि. सेलेगांव, प्रेम सिंग दीवान प्राचार्य पीएमश्री शा.उ.अंग्रेजी माध्य.वि. भैंसमुंडी, परमिंदर कौर गिल धमतरी जिला नोडल,व्याख्याता सेलेगांव खेमलाल कटेंद्र,वि.के. बंजारे एवं समस्त स्टाफ ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

———————–

02. आर्थिक लाभ अर्जित करने के लिए धोखाधड़ी करने वाले 02 गिरफ्तार ।  अलग अलग बैंकों में खाता खोलकर अवैधानिक लेनदेन कर धोखाधडी करने में शामिल। धोखाधड़ी अथवा अन्य आपराधिक कृत्यों से कुल 59,88,651रूपये का धोखाधड़ी करना पाया गया।

— पुलिस के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि   उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उ.ब.कांकेर  आई.के. एलिसेला(भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीश्रीमाल (भापुसे) भानुप्रतापपुर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर दिनेश कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में एवं अनु. अधिकारी पुलिस   मोहसीन खान के पर्यवेक्षण में थाना कांकेर में दर्ज अपराध विवरणः- मामले का संक्षिप्त  विवरण इस प्रकार है कि पुलिस मुख्यालय के द्वारा प्रेषित आवेदन पत्र की जंाच किया जो जांच दौरान आरोपी 1.शत्रुधन राम मण्डावी पिता बासुराम मण्डावी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम किरगोली बडेपारा तहसील कांकेर थाना कांकेर जिला कांकेर के द्वारा स्ंवय के नाम से खाता कमांक (01) युको बैंक में खाता क्रमांक xxxxxxxx560 में रकम 1,90,048/रू- (2) पंजाब नेशनल बैंक का खाता क्रमांक xxxxxxxx777 में रकम 0 रूपये (3) बैंक ऑफ  महाराष्ट्र का खाता क्रमांक xxxxxxxx011, में रकम 8,33,535/रू (4) इण्डियन बैंक का खाता कमांक xxxxxxxx262 में रकम 72044/रू एवं (5) बैंक आॅफ बडौदा का खाता क्रमांक xxxxxxxx564, में 5,09,384/- उपरोक्त खाता ओपन कराकर रवि शंकर को लेनदेन हेतु प्रदान किया गया था तथा शत्रुधन राम मण्डावी द्वारा उक्त मोबाईल नम्बर का संचालन नहीं किया गया है। पुछताछ पर बताया कि उक्त मोवाईल नम्बर रविशंकर मण्डावी ने दिया था रवि शंकर मण्डावी को उसके दोस्त रांची के धीरज कुमार एवं गोरेलाल मोबाईल नम्बर दिया था। उक्त सभी बातों में अनैतिक लेनदेन कुल जुमला रकम करीबन 16,050,11/रू- का लेनदेन हुआ है एवं 2.रविशंकर मण्डावी पिता शिशुपाल मंडावी उम्र 28 वर्ष ग्राम पेटोल थाना कांकेर को पुछताछ किया गया, रविशंकर मण्डावी ने अपने कथन में बताया कि वह रांची के धीरज कुमार एवं गोरेलाल को शत्रुघन मण्डावी एवं स्वयं का 09 खाता दिया है जो कमशः (01) यूको बैंक का खाता कमांकxxxxxxxx546 में रकम 14,39,642/रू (02) एचडीएफसी बैंक का खाता कमांक xxxxxxxx243 में रकम 3,07,812/रू (03) सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया खाता कमांक xxxxxxxx984 में रकम 52500/रू (04) एयु स्माल फायनेश बैंक खाता कमांक xxxxxxxx080 में रकम 51,0000/रू (05) बैंक आफ इण्डिया खाता कमांक xxxxxxxx408 में रकम 500000/रू (06) एक्सिस बैंक खाता कमांक xxxxxxxx726 में रकम 11,416/रू- (7) युनियन बैंक आफ इंण्डिया खाता कमांक xxxxxxxx828 में रकम 500/रू (8) पंजाब नेशनल बैंक खाता कमांक xxxxxxxx722 में रकम 14,76,201/रू (9) बैंक अॅाफ महाराष्ट्र खाता कमांकxxxxxxxx718 में रकम 85,569/रू कुल 43,83,640/रू रूपये का लेन देन होना पाया गया है। शत्रुधन मंडावी निवासी किरगोली बड़ेपारा तथा रविशंकर मंडावी निवासी ग्राम पेटोली द्वारा जान बूझकर आर्थिक लाभ अर्जित करने के लिए धोखाधड़ी अथवा अन्य आपराधिक कृत्यों से प्राप्त राशि को प्रवचना पूर्ण उपायों द्वारा छिपाकर रखने तथा उपयोग करने हेतु सर्वप्रथम युको बैंक कांकेर एवं अन्य बैंकों में बाता खुलवाकर दिनांक 07.12.2024 से 25.06.2025 तक अपने बैंक खातों में रुपयों का संवर्धन करना व अवैधानिक लेनदेन करना पाये जाने पर प्रथम दृष्टया अपराध धारा 317(2). 317(4), 317(5), 318(4), 3(5) बीएनएस का अपराध घटित होना पाये जाने से थाना कांकेर में अपराध क्रमांक 378/2025 धारा- 317(2). 317(4), 317(5), 318(4), 3(5) बीएनएस का अपराध कायम का विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान पुलिस कांकेर द्वारा त्वारित कार्यवाही करते हुए उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों को माननीय न्यायालय कांकेर में न्यायिक रिमाण्ड पर  दिनांक 26.10.2025 को पेश किया गया सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर, के नेतृत्व में, उनि सुरेन्द्र मानिकपुरी, सउनि सोमेन्द्र सिंह, आरक्षक अरूण मंडावी, बीरबल कोड़ोपी, एवं सायबर सेल प्रभारी  प्रेमप्रकाश अवधिया प्रआर.मनीराम भोई का अहम भूमिका रहा है। 

———————–

03. “पूना मार्गम : पुनर्वास के माध्यम से पुनर्जीवन” पहल के तहत एक और निर्णायक और महत्वपूर्ण कार्य आज, 26 अक्टूबर 2025 को बस्तर रेंज के कांकेर ज़िले में सफलतापूर्वक पूरा किया गया।आत्मसमर्पण करने वालों में 13 महिला कैडर और 08 पुरुष कैडर हैं, जिन्होंने सशस्त्र और हिंसक विचारधारा से स्वयं को अलग कर शांति और प्रगति के मार्ग को अपनाया है।

—कुल 21 माओवादी कैडरों ने, जिनके पास 18 हथियार थे, समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए आत्मसमर्पण किया है। ये सभी केशकल डिवीजन (नॉर्थ सब ज़ोनल ब्यूरो) के कुएमारी / किसकोडो एरिया कमेटी से संबंधित हैं, जिनमें डिवीजन कमेटी सेक्रेटरी मुकेश भी शामिल हैं।

———————–

04.विकासखंड स्तरीय खेल का आयोजन 29 से 31 अक्टूबर तक शहीद वीर नारायण सिंह मिनी स्टेडियम चारामा में आयोजन।

—बस्तर क्षेत्र के युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने, उनके रचनात्मक एवं खेल प्रतिभाओं को निखारने तथा उन्हें अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के लिए बस्तर ओलम्पिक का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समिति की बैठक में लिए गए निर्णयानुसार विकासखंड स्तरीय खेल का आयोजन 29 से 31 अक्टूबर तक शहीद वीर नारायण सिंह मिनी स्टेडियम चारामा में किया जाएगा। खेल प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी के.आर. साहू को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जुनियर वर्ग महिला-पुरूष आयु 14 से 18 वर्ष अंतर्गत 29 अक्टूबर को कब्बडी, 100 मी. दौड़, 200 मी. दौड़, 400 मी. दौड़, रिले रेस, ऊंची कूद, लम्बी कूद, बॉलीवाल इत्यादि खेलों की प्रतियोगिता आयोजित होगी। सीनियर वर्ग महिला-पुरूष 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग अंतर्गत 30 अक्टूबर को कब्बडी, 100 मी. दौड़, 400 मी. दौड़, रिले रेस, शाटपुट, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो, ऊंची कूद, लम्बी कूद, खो-खो, बॉलीवाल, बैंडमिंटन, फुटबॉल, तिरंजादी, कराटे की प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसी प्रकार 31 अक्टूबर को जुनियर वर्ग महिला-पुरूष 14 से 18 वर्ष आयु वर्ग अंतर्गत शाटपुट, डिस्कस थ्रो, तिरंजादी, फुटबॉल, बैंडमिंटन, खो-खो, जैवलिन थ्रो इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

———————–

05. उप मुख्यमंत्री  विजय शर्मा ने दूरस्थ ग्राम माहला के ग्रामीणों को किया व र्चुअल संवाद। परतापुर पंचायत में 20 लाख रुपए से डोम निर्माण की घोषणा सांसद  भोजराज नाग देंगे विकास कार्यों के लिए 10 लाख रूपए।

— प्रदेश के उप मुख्यमंत्री   विजय शर्मा ने शनिवार को जिले के कोयलीबेड़ा विकासखंड के सुदूर अंचल में बसे ग्राम पंचायत परतापुर के आश्रित ग्राम माहला में आयोजित जन चौपाल में ग्रामीणों को वर्चुअल माध्यम से संवाद किया तथा उनकी समस्याओं की जानकारी ली और उसे निराकृत करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने ग्रामीणों से वर्चुअली संवाद करते हुए उनकी मूलभूत समस्या जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड इत्यादि की जानकारी लेते हुए शासन की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं का हर संभव लाभ ग्रामीणों दिलाने की बात कही। ग्रामीणों की मांग पर उनके द्वारा ग्राम पंचायत परतापुर में डोम निर्माण के लिए 20 लाख रुपये की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की।  उपमुख्यमंत्री श्रीशर्मा ने वर्चुअल माध्यम से ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि शासन की योजनाओं की पहुंच अब दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों में स्थित ग्रामों में भी प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित की जाएगी। माहला ग्रामवासी माओवादियों से पीड़ित होकर अपने गांव छोड़ चुके थे, वे अब पुनः अपने गांव में निवास कर रहे हैं। ऐसे सभी परिवारों के लिए शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने कहा कि जो लोग माहला गांव में वर्षों से जिस भूमि पर काबिज हैं, उनका सर्वेक्षण कराया जाकर उन्हें नियमानुसार वन अधिकार मान्यता पत्र प्रदान किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों की आमदनी बढ़ाने के लिए तेन्दूपत्ता संग्रहण, महुआ और लाख उत्पादन में भागीदारी के लिए भी प्रोत्साहित किया।  ग्राम माहला में आयोजित जनचौपाल में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद  भोजराज नाग ने कहा कि यह क्षेत्र कभी माओवाद प्रभावित रहा है, जिसके कारण विकास कार्यों की रफ्तार धीमी हो गई थी, परंतु अब यहां पुल-पुलिया और अन्य बुनियादी सुविधाएं विकसित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों के कैंप लगने से क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता आई है। माहला गांव में निवास करने वाले लगभग 45 परिवार माओवादियों से पीड़ित होकर पलायन कर गए थे, वे अब वापस लौट आए हैं। इनमें से 31 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किया गया है, जो निर्माणाधीन है। सांसद श्री नाग ने परतापुर में आयोजित होने वाले दशहरा उत्सव के लिए मां दंतेश्वरी के रथ निर्माण हेतु सहयोग करने की घोषणा की, साथ ही विकास कार्यों के लिए सांसद निधि से 10 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा भी किया। कार्यकम में मौजूद जनपद अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती मंडावी ने भी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए शासन की योजनाओं का लाभ लेने की अपील ग्रामीणों से की। जिला पंचायत के सीईओ  हरेश मंडावी ने कहा कि शासन की मंशानुरूप कार्ययोजना बनाकर ग्रामीणों को योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी, जिससे उन्हें रोजगार के अवसर मिलेंगे, साथ ही इच्छुक युवाओं को राजमिस्त्री का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान सांसद श्री भोजराज नाग द्वारा 11 ग्रामीणों को राशन कार्ड एवं 5 निःशक्तजनों को सहायक उपकरण प्रदाय किए गए। इस अवसर पर डीएफओ भानुप्रतापपुर पश्चिम वनमंडल श्री हेमचंद पहारे, एसडीएम पखांजूर श्री टी.आर. देवांगन, एसडीएम अंतागढ़ श्री राहुल रजक, नगर पंचायत पखांजूर के उपाध्यक्ष  शंकर सरकार, जिला पंचायत सदस्य  दीपांकर राय, जनपद सदस्य   सियाराम पुड़ो एवं  भजन सहित ग्राम पंचायत परतापुर के सरपंच, उप सरपंच, गायता, ग्राम पटेल, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

———————–

08. जय मां शीतला युवा कबड्डी क्लब भोथा द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर उपस्थित होकर खिलाड़ियों एवं आयोजन  किया गया जिसमें पूर्व गौ सेवा आयोग सदस्य नरेंद्र यादव‚ ब्लाक कांग्रेस चारामा के कार्यकारी अध्यक्ष हिरवेंद्र साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण  शामिल हुए।

———————–

09.खराब मौसम‚असमय बारिश ने बढाई  किसानों की चिंता।  धान की कटाई शुरू पर परेशानी में किसान।

———————–

10. आगामी 02 नवंबर को   पत्रकारों का राष्ट्रीय संगठन अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति द्वारा राष्ट्रीय अधिवेशन  आयोजित है‚जहां एक बार फिर से प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानुन लागु करने की माँग बुलंद करेगी। आयोजन में पत्रकारों का सम्मान भी किया जायेगा। प्रदेश के सभी जिलों से पत्रकार  इस कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं‚ इसी तारतम्य कांकेर जिले भी पत्रकार शामिल होंगे।

———————–

नोटः— खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास  किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है। शुभ रात्रि… 🙏

———————–

 

Related Posts

आज की टॉप 10 खबर 05 दिसंबर 2025 शुक्रवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….   05  दिसंबर  2025 शुक्रवार ✍️मनोज जायसवाल ————————– संपादकीय— ख्यातिप्राप्त और सुन्दर अभिनेत्रियों में से एक ”नादिरा”  आज  जन्म दिवस पर सादर ….…

आज की टॉप 10 खबर 04 दिसंबर 2025 गुरूवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….   04  दिसंबर  2025 गुरूवार ✍️मनोज जायसवाल ————————– संपादकीय— 60–70 के दशक में धुम मचाने वाले मशहुर अभिनेता शशि कपुर  आज 8 वीं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *