
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
26 मई 2025 सोमवार
✍️मनोज जायसवाल
——————
– शारीरिक दक्षता में पास होते बौद्विक क्षमताएं भी विकसित कर लेते तो तुम्हें यह दिन देखने नहीं मिलता। इसलिए शिक्षा सबसे जरूरी है…..। समझ से परे है कि अस्पताल में निजी गार्ड की जरूरत क्या हैॽ अंबेडकर अस्पताल जाने पर पत्रकार का परिचय ही यहां के लिए दंश है‚क्योंकि पत्रकार शब्द सुनते ही यहां भावों में अंतर देखने मिलता है। प्रदेश में लगातार स्वयं चौथे स्तंभ पत्रकारों पर हो रहे हमले को देखते पत्रकार सुरक्षा कानुन अतिशीघ्र लागू की जाये। पूर्ववर्ती सरकार में राज्यपाल के पास रखे ड्राफट में ऐसा संशोधन कर लागू किए जाएं कि सुदूर अंतिम पत्रकार तक लाभ हो। प्रदेश के सबसे बडे मेकाहारा अस्पताल में रिर्पोटिंग को गये पत्रकारों पर वहां के निजी बाउंसरों द्वारा हमला चौथे स्तंभ पर हमला है। हालांकि पुलिस ने त्वरित धारा लगाकर प्राथमिकी दर्ज की और इन गुंडेनुमा बाउंसरों को शहर में घुमाया‚पत्रकार बिरादरी में कुछ तो ठंडक पहूंची। आज तमाम सोशल पटल पर शेयर होने से सबको इन बाउंसरों का कृत्य देखने सुनने मिल रहा है‚ इन्हें इससे भी कठोर सजा बनता है।
———————-
01.छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका आगामी 27 एवं 28 मई को कांकेर जिले के प्रवास पर रहेंगे। श्री डेका के दो दिवसीय प्रवास के दौरान कानून एवं शांति-सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की मजिस्ट्रीयल ड्यूटी लगाई है। उन्होंने हेलीपेड स्थल में अनुविभगीय दण्डाधिकारी राजस्व चारामा नरेन्द्र कुमार बंजारा की ड्यूटी लगाई है। गौरतलब है कि श्रीडेका का कांकेर चौथी बार प्रवास निरस्त हो गया था।
————————-
—जिला पंचायत प्रवेश द्वार हेतु नायब तहसीलदार कांकेर अभिषेक देवांगन, जिला पंचायत मीटिंग हॉल में डिप्टी कलेक्टर सुश्री रानू मैथ्यूज और तहसीलदार कांकेर पुष्पराज पात्र की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने सर्किट हाउस, विश्राम गृह के लिए डिप्टी कलेक्टर मनीष देव साहू, तहसीलदार नरहरपुर श्री बेताल एवं नायब तहसीलदार सरोना संजय कुमार राय की ड्यूटी। इसी प्रकार तहसीलदार सरोना मोहित साहू का पुराना कचहरी परिसर लाइब्रेरी भवन तथा जंगलवारफेयर कॉलेज भ्रमण के दौरान डिप्टी कलेक्टर सुश्री रानू मैथ्यूज की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त अवसर पर अपर कलेक्टर एवं एसडीएम अरूण कुमार वर्मा कांकेर कानून व्यवस्था के सम्पूर्ण कार्यप्रभार पर रहेंगे।
————————
02.छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा बी.एस.सी. नर्सिंग प्रवेश परीक्षा का आयोजन 29 मई गुरूवार को पूर्वान्ह 10 से 12.15 बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसमें जिले के लगभग 1475 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने परीक्षा के सफल संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर सुश्री आस्था बोरकर को नोडल अधिकारी एवं सहायक संचालक शिक्षा श्री लक्ष्मण कावड़े को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उक्त परीक्षा हेतु शासकीय भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर, शासकीय इन्दरू केंवट कन्या कॉलेज भीरावाही रोड अलबेलापारा कांकेर, पंडित विष्णुप्रसाद शर्मा हायर सेकेण्डरी स्कूल गोविन्दपुर तथा सेंट माईकल हायर सेकेण्डरी स्कूल गोविन्दपुर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
03.प्रदेश सरकार की मंशानुसार आम जनता की समस्याओं के समयबद्ध निराकरण, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु विकासखंड अंतागढ़ के दूरस्थ अतिसंवेदनशील तथा सरहदी ग्राम बण्डापाल में जिला स्तरीय समाधान शिविर आयोजित किया गया, जहां ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई, साथ ही प्राप्त आवेदनों पर संबंधित विभागों के द्वारा की गई कार्यवाही के बारे में भी बताया गया। माओवाद प्रभावित सुदूरवर्ती अतिसंवेदनशील ग्राम बण्डापाल में आयोजित समाधान शिविर में ग्रामीणों के द्वारा अपनी समस्याओं और मांगों से संबंधित आवेदनों पर हुई कार्यवाही के बारे प्रत्येक आवेदक को अवगत कराया गया।
—————————
—कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ इस क्षेत्र के ग्रामीणों को शतप्रतिशत प्राथमिकता के साथ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं जैसे- सड़क, बिजली, पानी, पुल-पुलिया, मोबाइल टॉवर से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें कुछ निर्माणाधीन कार्य प्रगतिरत हैं जिसका यथाशीघ्र निराकरण किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया। कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने कहा कि ग्राम बण्डापाल में स्कूल भवन निर्माण की स्वीकृति मिल गई है, जल्द ही एक सप्ताह के भीतर निर्माण कार्य भी चालू हो जाएगा। इसके अलावा उन्होंने वहां उपस्थित विभागीय अधिकारियों को इस क्षेत्र के प्रत्येक गांवों में विकास कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। ग्राम तुमसनार, बड़ेपिंजोड़ी और मातला ‘ब’ में पोटाकेबिन जर्जर स्थिति होने के कारण वहां पर दो-दो अतिरिक्त कक्ष की स्वीकृति मिली है, वहां भी जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।
————————––
04.चारामा नगर में हर साल बारिश के मौसम में राष्ट्रीय राज मार्ग में होने वाली जल भराव की समस्या के समाधान के लिए विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी और नगर पंचायत अध्यक्ष भुनेश्वर नागराज के साथ राष्ट्रीय राज मार्ग के अधिकारियों को लेकर मौके पर पहुच कर स्थिति का जायजा लेकर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बरसात शुरू होने से पहले सभी आवश्यक कार्य पूरे किए जाएँ ताकि बरसात में हाईवे में जल भराव ना हो।
चित्र—चारामा में रा.राजमार्ग में होने वाली जलभराव समस्या का समाधान के लिए जायजा लेते विधायक एवं अधिकारी।
05.संस्कार भारती जिला इकाई कांकेर की नवीन कार्यकारिणी का गठन। डॉ. गीता शर्मा बनायी गई जिलाध्यक्ष।
————————––
— कल 25 मई को कला एवं साहित्य को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती के जिला इकाई कांकेर की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुईं । जिसमे जिला इकाई की कार्यकारिणी का गठन इकाई के सदस्यों‚ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। कार्यकारिणी के दायित्ववान सदस्यों का कार्यकाल 2025 से 2027 तक होगा । सर्वसम्मति से कांकेर जिला संरक्षक- जोगेन्द्र सिंह परिहार, अध्यक्ष – डॉ. गीता शर्मा, उपाध्यक्ष- श्रीमती रीना लारिया एवं श्रीमती मंजू शर्मा, महामंत्री – अवधेश लारिया, सह महामंत्री- रिजेन्द्र गंजीर, कोष प्रमुख- रामशरण जैन, सह कोष प्रमुख- श्रीमती गरिमा मिश्रा, साहित्य विभाग संयोजक- सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, मंचीय कला विभाग- मोहन सेनापति, दृश्य कला संयोजक- मुरारी देवांगन, धरोहर विभाग संयोजक- शिवसिंह भदौरिया, मंत्री- राजेश शुक्ला, श्रीमती मीरा आर्ची चौहान (मीडिया प्रभारी) एवं श्रीमती गायत्री दुबे का नाम प्रस्तावित किया गया, जिसे सर्वसम्मति से ॐ कार ध्वनि के साथ सहमति प्रदान की गई। कार्यकारिणी का विस्तार आगामी बैठक में संपन्न होगी।
चित्र— कांकेर नगर में संस्कार भारती के जिला इकाई का गठन संपन्न हुआ।
————————––
06.“यूनिटी ड्राइव कन्याकुमारी से लेकर लद्दाख तक एक ऐतिहासिक यात्रा कांकेर पहूंची।छत्तीसगढ़ भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत ने आज ‘युनिटी ड्राइव अभियान के पोस्टर का भव्य विमोचन करते हुए, इसे सामाजिक जागरूकता और राष्ट्रीय एकता का अभिनव प्रयास बताया।
—————————-
—छत्तीसगढ़ भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत ने आज ‘युनिटी ड्राइव अभियान के पोस्टर का भव्य विमोचन करते हुए, इसे सामा जिक जागरूकता और राष्ट्रीय एकता का अभिनव प्रयास बताया। उन्होंने यूनिटी फ़ाउंडेशन के.एस.आर. मूर्ति, वंशी आंदूकारी, और डॉ. सौरभ निर्वाणी को इस अद्वितीय अभियान की पहल के लिए बधाई दी और उनके प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना की।इस अवसर पर डॉ. सौरभ निर्वाणी ने जानकारी देते हुए कहा कि – “यूनिटी ड्राइव कन्याकुमारी से लेकर लद्दाख तक एक ऐतिहासिक यात्रा है, जो महिला सशक्तिकरण, साइबर सुरक्षा और सड़क सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों को लेकर देश के कोने-कोने तक जा रही है। यह अभियान पूरे भारतवर्ष की एकता, अखंडता और समरसता का संदेश जन-जन तक पहुँचाने का कार्य कर रहा है। इस अभियान में देशभर से 108 युवाओं, महिलाओं, प्रोफेशनल्स, संतों व महंतों का समूह शारदा पीठ (उत्तरकाशी) तक सड़क मार्ग से यात्रा कर रहा है, जो सांस्कृतिक एकता और जन-जागरूकता का एक जीवंत स्वरूप है।
चित्र— युनिटी ड्राईव यात्रा के कांकेर नगर आगमन मौके पर नगर के समाजसेवी अजय पप्पू मोटवानी ने सौजन्य मुलाकात करते हुए अपने विचार साझा किये।
—————————-
07. जिले के पखांजूर अंतर्गत बडगांव थाना क्षेत्र में तेंदूपत्ता जलकर राख हो गया। रखरखाव में लापरवाही का नतीजा।
08. 72 लाख रूपये की धोखाधड़ी के आरोपीयों को कांकेर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार। पैसे का 2 महीने के भीतर दुगुना, चार गुना करने का लालच देकर दिया गया ठगी को अंजाम। रियल स्टेट व फारेक्स ट्रेडिंग संचालित करने वाले अफशा प्रापटी प्राईवेट लिमिटेड और आगाज इंफ़्रा मल्टी सर्विसेस प्राईवेट लिमिटेड (ट्रेडिंग टाईर एकेडमी) के खिलाफ पीड़ित ने करायी थी शिकायत दर्ज।
—————————
—मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 21.05.2025 को प्रार्थी चेतन लाल साहू पिता स्व. श्री कार्तिक राम साहू उम्र 59 वर्ष ग्राम बोरी पो. खपरी थाना जिला बालोद क़ो लिखित आवेदन पेश किया कि रियलस्टेट एवं फारेक्स ट्रेडिंग के नाम से अफशा प्रापर्टी प्राईवेट लिमिटेड और आगाज इंफ़्रा मल्टी सर्विसेस प्राईवेट लिमिटेड (ट्रेडिंग टाईर एकेडमी) द्वारा रकम दो गुना करने का लालच देकर कम्पनी में निवेश कराकर धोखाधड़ी किया गया है। जिस कम्पनी डायरेक्टर जगन्नाथ टांडी,फाउंडर और सी. ई.ओ उसकी पत्नी अंजूलिका पटेल है। उक्त कम्पनी में 20 प्रतिशत प्रतिमाह माह व दो माह में डबल जमीन खरीदी बिकी में 200 प्रतिशत का कैशबैक व साथ गिफ्ट में कार दिया जाने का झांसा दिया गया। फाउंडर जगनाश टांडी और सी.ई.ओ उसकी पत्नी अंजूलिका पटेल एवं कोर कमेटी के सदस्य जयप्रकश बघेल एंव अन्य आरोपियों द्वारा आम लोगों के साथ धोखाधड़ी करने की योजना बनाकर षडयंत्रपूर्वक उक्त कम्पनी में रकम निवेश कराकर रकम वापस नहीं कर प्रार्थी एवं अन्य लोगों से 72 लाख रूपये का धोखाधड़ी किया गया है। कि रिपोर्ट पर थाना कांकेर मे अपराध क्र.154/2025 धाराः- 318(4), 61(2) बीएनएस अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान श्रीमान उ.म.नि./वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई.के.एलिसेला (भा.पु.से.) उ.ब.कांकेर के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार सिन्हा SDOP श्री मोहसीन खान, DSP गिरिजा शंकर साव, DSP प्रतिभा लहरे के मार्गदर्शन में थाना कांकेर,थाना अजाक,सायबर सेल का विशेष टीम गठित कर आरोपीगणों के निवास स्थानों में दबिश देकर आरोपीगणों का पता साजी किया गया। जिसमें जितेन्द्र देशमुख, जयप्रकाश बघेल एवं अंजुलिका पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। आरोपीगण 1. जय प्रकाश बघेल पिता स्व. सबद राम बघेल उम्र 39 वर्ष निवासी कोतरा पोस्ट थाना कोतरा रोड़ जिला रायगढ़ (छ.ग.) हाल-कुटीपारा पारागांव, तह.गोबरा नवापारा जिला रायपुर ,2. जितेन्द्र देखमुश पिता भगचंड देशमुख उम्र 30 वर्ष निवासी प्रगतिनगर गुढ़ियारी रायपुर एवं 3. अन्जुलिका पटेल पिता स्व. विनोद कुमार पटेल उम्र 38 वर्ष निवासी संतोषी नगर एस विहार कालोनी रायपुर क़ो दिनांक 26.05.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। अन्य फरार आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर,थाना प्रभारी अजाक निरीक्षक रामकुमार साव के नेतृत्व में उप निरी. सुरेन्द्र मानिकपुरी, उप निरीक्षक मनोरथ जोशी, म.प्रआर. हितेश्वरी चेलक, म.आर.सुभिया गोटा,आर. वयंत सरोज,आर.धनेश ध्रुव,आर.राकेश लकड़ा,आर.राकेश बघेल, आर.शैलेन्द्र चतुर्वेदी,आर.शैलेन्द्र शोरी, म.आर.कोमेश्वरी, म.आर. कुसुमलता एवं सायबर सेल से प्र.आर. मनीराम भोई, आर. शैलेन्द्र साहू, आर.ज्ञानचंद ठाकुर एवं आर.आशीष कुंजाम का अहम भूमिका रहा है।
चित्र— आरोपियों को कांकेर पुलिस द्वारा गिरप्तार किया गया।
—————————-
10. जिले के दुर्गूकोंदल सामुदायिक अस्पताल के पीछे नाली में एक नवजात शिशु का शव मिलने से हडकंप मच गया। जहां अस्पताल की नर्स की नजर गई तो उन्होंने तत्काल बीएमओ को इसकी सुचना दी। इसके बाद पुलिस को सुचना दिये जाने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। भ्रुण तकरीबन 6—7 माह की बतायी जाती है।
———————
टीप — खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏
——————-