
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
24 जून 2025 मंगलवार
✍️मनोज जायसवाल
——————
01. जिले के नरहरपुर मुख्यालय में आज कांकेर विधायक आशा राम नेताम द्वारा श्रीशा डेंटल क्लिनिक के शुभारंभ अवसर पर शिरकत की। चिकित्सा क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर इसकी आवश्यकता भी महसूस की जा रही थी। अब स्थानीय वाशिंदों को दंत चिकित्सा के लिए दूर जाना नहीं पडेगा। लोकार्पण मौके पर डेंटल सर्जन डॉ. टिकेश कुमार जैन, सहयोगी डॉ.अनिकेश शरण तथा डॉ. सनत नेताम सहित अन्य चिकित्सक एवं नगर के प्रबुद्वजीवियों सहित परिवार के लोग शामिल हुए।
चित्र—नरहरपुर में विधायक के हाथों शुभारंभ हुआ श्रीशा डेंडल क्लिनीक।
——————
02.पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन 29 जून तक ।छात्रों की सुविधा के लिए संस्था में सुविधा केंद्र की स्थापित।
—तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रथम चरण में प्रवेश के पश्चात रिक्त सीटों के लिए पंजीयन 26 से 29 जून तक होगा। अभ्यर्थी निर्धारित तिथि के भीतर आधिकारिक वेबसाइट cgdteraipur.cgstate.gov.in/cgdte.admissions.nic.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं।शासकीय पॉलिटेक्निक के प्राचार्य ने जानकारी दी है कि परिणाम की घोषणा 04 जुलाई को होने के बाद प्रवेश की प्रक्रिया 05 से 08 जुलाई तक चलेगी। सभी छात्र निर्धारित तिथि में आबंटित संस्था में उपस्थित होकर प्रवेश ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि शासकीय पॉलीटेक्निक कांकेर में तीन शाखाओं में डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित हैं, इनमें सिविल इंजीनियर, मेकेनिकल इंजीनियर और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन शामिल है। इस संस्था में छात्राओं के लिए शिक्षण शुल्क पूर्णतः निःशुल्क है। छात्रों की सुविधा के लिए संस्था में सुविधा केंद्र की स्थापना की गई है, जहां ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। पंजीयन शुल्क 200 रुपए है, जिसे ऑनलाइन माध्यम से ही भुगतान करना होगा। पंजीयन के स ——————मय पीपीटी का स्कोर कार्ड, 10वीं, 12वीं और आईटीआई की अंकसूचियां, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण यदि लागू हो तो रखना है। इसके अलावा जिले के मूल निवासी बिना पीपीटी परीक्षा के भी प्रवेश हेतु पात्र हैं। इसी प्रकार तृतीय चरण के लिए 10 से 13 जुलाई एवं प्रवेश 19 से 22 जुलाई तक होगा।
——————
03.स्वरोजगार स्थापना हेतु ऋण प्राप्त करने 10 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित।
—जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कांकेर द्वारा जिले में निवासरत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों से स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए 10 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। बैंक प्रवर्तित योजनांतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के लिए अंत्योदय स्वरोजगार योजना और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आदिवासी स्वरोजगार योजना के तहत् ऋण प्रदाय किया जाएगा।जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि ऋण प्राप्त करने हेतु आवेदक को संबंधित जाति वर्ग तथा जिले का मूल निवासी होना चाहिए। आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में 01 लाख 50 हजार रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही राजस्व अधिकारी द्वारा प्रमाण-पत्र जारी नहीं होने पर सरपंच एवं पटवारी द्वारा जारी प्रमाण-पत्र मान्य होगा। आवेदक की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इच्छुक आवेदक को जन्मतिथि दर्शित पांचवी, आठवीं व दसवीं की अंकसूची, आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड एवं मतदाता परिचय पत्र, 02 पासपोर्ट साईज की फोटो, बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ 10 रूपए के स्टाम्प पर किसी भी बैंक या वित्तीय संस्था से ऋण अनुदान का लाभ नहीं लेने का शपथ पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। उपरोक्त पात्रता एवं शर्तें रखने वाले आवेदक जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कांकेर, कलेक्ट्रेट कम्पोजिट भवन के प्रथम तल, कक्ष क्रमांक 06 में 10 जुलाई तक कार्यालयीन समय में आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
——————
04.तीन दिव्यांगजनों को मिला सहायक उपकरण।
—जिले के दो दिव्यांगजनों को जिला पंचायत परिसर में समाज कल्याण विभाग की ओर से सहायक उपकरण प्रदाय किया गया। उप संचालक समाज कल्याण ने बताया कि चारामा विकासखण्ड के ग्राम टांहकापार जेपरा निवासी कमलराम साहू श्रवण यंत्र और कोयलीबेड़ा के रविन्द्रनगर पखांजूर निवासी अनिल सिंह और नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम बाबूदबेना निवासी रविलेश गावर को ट्रायसायकल प्रदाय की गई। सहायक उपकरण पाकर दिव्यांगजनों ने शासन-प्रशासन का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अपने दैनिक दिनचर्या को लेकर आने-जाने में आसानी होगी।
——————
05.आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत।
—कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 के तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए सर्प काटने, डबरी-तालाब एवं बांध में डूबने से मृत्यु हो जाने के सात प्रकरण में उनके आश्रितों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। तहसील अंतागढ़ के ग्राम कौड़ोखसगांव निवासी 38 वर्षीय नरसिंह कावड़े की सर्प काटने से मृत्यु हो जाने से उनकी पत्नी श्रीमती रंजिता कावड़े को चार लाख रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार आमाबेड़ा तहसील के ग्राम कुर्रूटोला की महिर हिड़को की डबरी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके माता-पिता पराउ राम एवं श्रीमती समिता हिड़को, दुर्गूकोंदल तहसील के ग्राम नेड़गांव की 03 वर्षीय जगेश कुमार दर्रो की तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर माता-पिता शिवरू राम एवं श्रीमती फुलेश्वरी दर्रो, ग्राम लोहत्तर निवासी 38 वर्षीय ईश्वर यादव की सर्प काटने से मृत्यु हो जाने से पत्नी श्रीमती प्रतिभा यादव, पखांजूर तहसील के पी.व्ही. 118 रतनपुर निवासी 27 वर्षीय केशव दास की सर्प काटने से मृत्यु होने से पत्नी श्रीमती सुष्मिता दास और पखांजूर के ग्राम अंजाड़ी की 02 वर्षीय आदित्य कोर्राम की तालाब में डूबने से मृत्यु हो जाने पर धनसिंह और श्रीमती रेखा कोर्राम को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि कलेक्टर द्वारा स्वीकृत की गई है।
——————
06.आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर 25 जून को लगाई जाएगी छायाचित्र प्रदर्शनी।
—‘‘लोकतंत्र की हत्या : आपातकाल’’ विषय पर आधारित एक दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन 25 जून को किया जाएगा। कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन संस्कृति विभाग के निर्देशानुसार आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर ‘‘लोकतंत्र की हत्या : आपातकाल’’ विषय पर जिला पंचायत परिसर में एक दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन सुबह 11 बजे से किया जाएगा। साथ ही जिले में निवासरत मीसाबंदियों तथा उनके परिजनों को आमंत्रित कर सम्मान किया जाएगा। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर सम्मेलन, परिचर्चा एवं संगोष्ठी आयोजित की जाएगी।
——————
07.मोर गांव, मोर पानी महाभियान : जिले में जल संकट से मुक्ति की ओर कदम।
—कांकेर जिले में राज्य सरकार के निर्देशन और कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में मोर गांव, मोर पानी महाभियान को युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है। इस महत्वाकांक्षी पहल का मुख्य लक्ष्य वर्षा ऋतु में इसे एक जन आंदोलन का रूप देना है, जिससे जिले को जल संकट से स्थायी रूप से निजात मिल सके।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेश मंडावी ने बताया कि “मोर गांव मोर पानी“ अभियान के तहत जल संरक्षण के कार्यों की योजना “तपकहम जव अंससमल“ के आधार पर आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर बनाई जा रही है। वर्तमान में जिले के सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों की सहभागिता से कार्ययोजना का निर्माण शुरू हो चुका है। ग्रामीण ट्रांजिट वॉक के माध्यम से अपने क्षेत्रों के संसाधन मानचित्र तैयार किया जा रहा हैं। वर्तमान में 17 ग्राम पंचायतों में यह कार्ययोजना निर्माण पूर्ण भी हो चुका है। जल संरक्षण अभियान के तहत उत्साह जनक परिणाम सामने आ रहे हैं, पिछले वर्ष से ही जिले के निष्क्रिय बोरवेल में रिचार्ज पिट का निर्माण कर भूजल स्तर को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। इसके साथ ही जल संरक्षण कार्यों की स्वीकृति भी लगातार जारी है। अब तक 1500 से अधिक जल संरक्षण कार्यों को मंजूरी दी जा चुकी है. इनमें तालाब निर्माण, निजी कृषि तालाब, सोखता गड्ढे, कंटूर ट्रेंच, गैबियन स्ट्रक्चर जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं। ये प्रयास जिले में जल सुरक्षा सुनिश्चित करने और स्थानीय समुदायों की आजीविका को बेहतर बनाने में सहायक सिद्ध हो रही है। यह महाभियान जिले में जल संरक्षण और ग्रामीण आजीविका के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में लगातार विकास सुनिश्चित कर रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि इन निरंतर प्रयासों से जिले को जल्द ही जल संकट से पूर्ण मुक्ति मिलेगी, जिससे स्थानीय समुदायों के जीवन स्तर में सुधार आएगा।
चित्र—मोर गांव मोर पानी अभियान अभियान युद्वस्तर पर चलाया जा रहा है।
——————
08.ऑनलाईन फ्राड,धोखाधडी,यातयात,पॉक्सो एक्ट आदि पर जागरूक करने पुलिस अधीक्षक एवं अति. पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया।
— उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई.के. ऐलिसेला एवं अति. पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा द्वारा प्रत्येक थाना, चौकी स्तर पर छात्र-छात्राओं एवं लोगों से मुलाकात कर ऑनलाइन फ्राड, सायबर क्राईम, धोखाधड़ी, महिला एवं बालिका संबंधी अपराध, नशा मुक्ति,यातायात व्यवस्था संबंधी जानकारी से अवगत कराकर जागरूक करने निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के परिपालन में शासकीय स्वामी आत्मानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल ग्राम सरोना के लगभग 250 छात्र,छात्राओं को ऑनलाइन फ्राड, सायबर काईम, धोखाधड़ी, महिला एवं बालिका संबंधी अपराध, पॉक्सो एक्ट, अभिव्यक्ति एप्स, यातायात संबंधी जानकारी एवं नशा के दुष्प्रभाव को उदाहरण सहित बताकर नशा मुक्ति के संबंध में समझाया गया। फेसबुक, व्हास्टसअप, इस्टाग्राम मैसेंजर जैसे एप्लीकेशन को सुरक्षित रखने एवं हैक होने से बचाने के उपाय बताया गया। बच्चों को हमेशा अनुशासन में रहकर नियमों को पालन कर समाज एवं देश के लिये अच्छे नागरिक बनने बताया गया। कार्यक्रम में शासकीय स्वामी आत्मानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल ग्राम सरोना की प्राचार्य अनिता दास, शिक्षक खेमनारायण एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहें। कार्यक्रम को उप पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर एवं चौकी प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र कुमार वर्मा एवं उनके स्टॉफ के द्वारा सफलता पूर्वक संचालन किया गया।
चित्र— कांकेर पुलिस द्वारा विभीन्न ऑनलाईन धोखाधडी के लिए जागरूक किया जा रहा।
——————
09.
10.
—-शुभ रात्रि ———
टीप — खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏
——————-