
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
23 मई 2025 शुक्रवार
✍️मनोज जायसवाल
—————————
-अपर परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर ने कहा कि दो दिन पहले हुई बैठक में एचएसआरपी प्रक्रिया की समीक्षा की गई। अब तक साढ़े चार लाख आवेदन आ चुके हैं नंबर प्लेट तैयार होने पर वाहन स्वामियों को फोन करके डेट और समय देकर फिटनेस सेंटर में बुलाया जाए आदि 100 नंबर प्लेट लगाने की क्षमता है तो 80 को बुलाया जाए केंद्र में बैठने पानी व रोशनी का पर्याप्त इंतजाम होना चाहिए अब आवेदन करने के लिए और अतिरिक्त सुविधा दी जा रही है वहां स्वामी या तो खुद ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके अलावा आरटीओ कार्यालय में परिवहन सुविधा केदो में या फिर फिटनेस सेंटर में भी या सुविधा उपलब्ध कराई गयी।
—————————
01.आज जिला स्तरीय समाधान शिविर जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा के ग्राम एसेबेड़ा में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। शिविर में पहले चरण में प्राप्त आवेदनों की स्थिति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। एसेबेड़ा क्लस्टर में कुल 2179 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 2139 का निराकरण जिला प्रशासन द्वारा किया जा चुका है।
—————————
-कोयलीबेड़ा विकासखण्ड में आयोजित समाधान शिविर में कृषि विभाग की ओर से 16 किसानों को मक्का बीज मिनी किट वितरित किए गए। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 03 हितग्राहियों को पूर्ण आवास की चाबियां सौंपी गई तथा खाद्य विभाग द्वारा 29 हितग्राहियों को राशन कार्ड का वितरण किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा 6 बुजुर्गों को वृद्धा पेंशन के रूप में 500 रूपए की राशि स्वीकृत कर 02 हितग्राहियों को मनरेगा जॉब कार्ड का वितरण भी किया गया। शिविर में जिला पंचायत सदस्य श्री दीपांकर रॉय, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू सरकार, एसडीएम श्री अंजोर सिंह पैकरा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रानू मैथ्यूज सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी और स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
—————————
02.छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार आम जनता की समस्याओं के समयबद्ध निराकरण, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु जिले में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर द्वारा सुशासन तिहार शिविर आयोजन हेतु संशोधित तिथि का आदेश जारी किया गया है।
—————————
-जारी आदेशानुसार आगामी 28 मई को जनपद पंचायत कांकेर क्लस्टर कलमुच्चे के ग्राम तुलतुली, कलमुच्चे, धनतुलसी, पीढ़ापाल, कानागांव, मुरागांव, पुसाझर, बुधियारमारी, भैंसगांव, मुजालगोंदी और टोन्डामरका में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 29 मई को जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल क्लस्टर पचांगी के ग्राम पचांगी, चिखली, हामतवाही, मंगहूर, करकापाल तथा 30 मई को जनपद पंचायत अंतागढ़ के अर्रा अंतर्गत ग्राम अर्रा, मुल्ले, मातला-ब, और आलानार में शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त शिविर में कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर ग्रामीणों से प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी और शिविर स्थल में विभागीय योजनाओं के बारे में प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए हैं।
—————————
03.समाज कल्याण विभाग के परिसर में आज चार दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदाय की गई। उप संचालक समाज कल्याण ने बताया कि ग्राम पंचायत सुरेली की कु. रितू कोमरे को व्हील चेयर, ग्राम मावलीपारा भैंसगांव के दुकारूराम गावड़े को बैटरीचलित ट्रायसायकल, ग्राम हटकाचारामा की कु. मनीषा गोटा को स्मार्टफोन और ग्राम ताड़ोकी निवासी रामसाय नवगों को बैटरीचलित ट्रायसायकल प्रदाय की गई। सहायक उपकरण मिलने से दिव्यांगजनों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर जनपद पंचायत कांकेर की अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा कावड़े सहित कमलेश उसेण्डी, ईश्वर सिंह कावड़े, उत्तम जैन, श्री टाकेश्वर जैन और श्री अनिल कौशिक उपस्थित थे।
04. बीती 22 मई गुरूवार की दरम्यानी रात बारिश के बाद चारामा वि.खं. के टांहकापार सब स्टेशन से निकलने वाली फीडर बंद रहे। हालांकि देर रात्रि तक कुछ गावों में बिजली बहाल की गई लेकिन,जिन गावों में बिजली बंद रही वहां के लोगों को इस भरी गर्मी उमस में रतजगा करना पडा।
05.मौसम विभाग के मुताबिक रायगढ़, बलौदाबाजार, बेमेतरा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कांकेर, कोंडागांव, जशपुर, सरगुजा सहित कुल 25 जिलों में बारिश की संभावना है। बीजापुर, बस्तर और दंतेवाड़ा में भारी बारिश हो सकती है।
06.रायपुर, दुर्ग, सरगुजा, जशपुर समेत कई जिलों में बिजली गिरने की आशंका के चलते सतर्क रहने की सलाह दी गई है। लोगों को खुले मैदान, पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहने, सुरक्षित स्थानों में शरण लेने और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग टालने की चेतावनी दी गई है।
07.बेमौसम बारिश का सबसे ज्यादा असर रबी धान की फसल ले रहे किसानों को हो रहा है।चारामा विकासखंड में अभी भी 10 प्रतिशत धान की कटाई बची हुई है। कई खेतों में धान गिर गये हैं, तो लगातार बारिश के चलते धान खराब हो रहे हैं।
08. जिले के नरहरपुर तहसील मुख्यालय में आज तिरंगा यात्रा निकाली गई। काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
चित्र—तहसील मुख्यालय नरहरपुर में निकाली गई तिरंगा यात्रा में नगर के आम लोगों ने बढचढ कर भाग लिया।
09. चारामा से लगे पोंड से लगे महानदी से निकाली जा रही अवैध रेत को लेकर गुरूर‚बालोद के पत्रकारों ने जब रिर्पोर्टिंग के लिए कूच किया तो रेत माफियाओं ने उन पर हमला कर दिया। जिसे चलते कृष्णा गंजीर को लोहे के राड से हमला किए जाने के चलते उनके दोनों पैराें फ्रेक्चर हो गया है।घटना की रिर्पोट होने पर प्रमुख आरोपियों को जो घुम रहे हैं‚उन्हें गिरप्तार नहीं किया जा रहा है। इसे लेकर समुचे पत्रकार 25 मई को राजमार्ग पुरूर में धरना देने जा रहे हैं।
10. चारामा थानांतर्गत क्षेत्र में नशे का धंधा काफी फल फुल रहा है। शराब के साथ अन्य मादक पदार्थों का उपयोग नाबालिगों तक में चलन में होने के चलते कई वारदातें हो रही है। अगर पुलिस इसी तरह कार्रवाई नहीं करती तो यहां नशे के चलते अपराध बढेंगे।
टीप — खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏
——————-