
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
22 मई 2025 गुरूवार
✍️मनोज जायसवाल
————-
-अपने काम पर ध्यान ना देकर कई दफा लोगों को, वो क्या कर रहा है?क्येां कर रहा है? इसकी चिंता करते देखा जा सकता है,जबकि उनके खुद के पास समस्याओं की कमी नहीं है। अपनी समस्या रहते दूसरों से ध्यान हटाते हैं तो आप उतना ही खुश रहेंगे। नेक कार्य करते दूसरों का भी समस्या जाननी जरूरी पर अपनी खुद की भी तो समस्या हल हो।
————-
01.आज कांकेर पीजी कॉलेज में प्री बीएड और डीएड परीक्षा आयोजित की गई। अपरान्ह 2 बजे से शुरू होने वाली दूसरी पाली की परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्राएं ज्योति यादव, रमिता कोमा और डेमेश्वरी साहू परीक्षा केंद्र पर 2 बजकर 4 मिनट पर पहुंची, लेकिन सिर्फ 4 मिनट की देरी के कारण महिला सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया। युवतियों ने कई बार विनती की, लेकिन न तो उन्हें अंदर जाने दिया गया और न ही परीक्षा केंद्र प्रभारी से बात करने दी गई। इसके चलते छात्राएं इमोशनल हो गई क्योंकि चार मिनट के चलते उनका एक साल बर्बाद हो गया।
02.मत्स्य पालन के क्षेत्र में मत्स्य कृषकों की आर्थिक स्थिति का आंकलन करने, मात्स्यिकी विकास की उपलब्धियों की जानकारी प्राप्त करने तथा प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि योजना के संभावनाओं से रूबरू होने विश्व बैंक के फिशरीज एक्सपर्ट जूनियन मिलियन, प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि योजना के नोडल अधिकारी आई. ए. सिद्दकी, एनएफडीबी हैदराबाद के मासूम वाहिद, राष्ट्रीय सहकारिता विकास निगम सहकारिता मंत्रालय के सरफराज अहमद, संचालक मछलीपालन एन.एस.नाग तथा मत्स्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जिले के दुधावा जलाशय में केज कल्चर का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया।
———————
03. छत्तीसगढ़ शासन की मंशानुसार सुशासन तिहार के तहत आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण एवं शासन की जनकल्याकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में निर्धारित क्लस्टर तथा तिथि अनुसार जनपद पंचायतों में क्लस्टरवार समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 23 मई को जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा के क्लस्टर ऐसेबेड़ा अंतर्गत ग्राम भिंगीडार, चंदनपुर, गोविन्दपुर, ऐसेबेड़ा, श्यामनगर, बारदा, सत्यनगर, कृष्णनगर, बलरामपुर, जयश्रीनगर, वनश्रीनगर, कारेकट्टा, इन्द्रप्रस्थ और पुरूषोत्तमनगर के ग्रामीण सम्मिलित होंगे। कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने समाधान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीणजन पहुंचकर राज्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की है। साथ ही सभी जिला स्तर के अधिकारियों को शिविर में अनिवार्यतः उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
04.जमीन के पंजीयन में फर्जीवाड़ा रोकने सरकार का ऐतिहासिक कदम-उप मुख्यमंत्री अरूण साव ’’रजिस्ट्री में 10 क्रांतियां’’ विषय पर आयोजित कार्यशाला में हुए शामिल हुए।
———————
-प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि और विधायी कार्य, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के मंत्री अरूण साव आज कांकेर जिला प्रवास के दौरान पंजीयन विभाग द्वारा ’’रजिस्ट्री में 10 क्रांतियां’’ विषय पर आयोजित कार्यशालामें शामिल हुए।आज अपरान्ह 3.30 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित पंजीयन विभाग की कार्यशाला में प्रभारी मंत्री श्री साव ने बताया कि जैसे-जैसे संपत्तियों की कीमत बढ़ी है, वैसे-वैसे आर्थिक परेशानियां भी बढ़ी हैं। ब्रिटिशकालीन पंजीयन अधिनियम 1908 तथा भारतीय स्टाम्प अधिनियम 1899 के पुराने नियम आज भी चल रहे हैं, जिससे अनेक प्रकार की व्यावहारिक दिक्कतें सामने आती हैं। ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने इसे आधुनिकीकृत, सरलीकृत और पारदर्शी बनाने की दिशा में पहल की है जो वास्तव में गरीब तबके को बड़ी राहत देगी। इसके पहले, सांसद श्री भोजराज नाग और कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने रजिस्ट्री की 10 नई क्रांति विषय पर अपने संक्षिप्त विचार रखे।कार्यशाला में उप पंजीयक श्रीमती पुष्पलता धुर्वे ने बताया कि जिसमें 10 प्रकार के कार्य सम्मिलित हैं, इसमें रजिस्ट्री दस्तावेजों का स्वतः निर्माण, घर बैठे स्टाम्प सहित दस्तावेज बनाने की सुविधा, फर्जी रजिस्ट्री रोकने के लिए आधार सत्यापन, रजिस्ट्री खोज एवं डाउनलोड, घर बैठे रजिस्ट्री, रजिस्ट्री के साथ स्वतः नामांतरण, ऑनलाईन भारमुक्त प्रमाण पत्र, स्टाम्प एवं रजिस्ट्री शुल्कों का कैशलेस भुगतान, वाट्सएप सेवाएं तथा डिजिलॉकर सेवाएं शामिल हैं। उन्होंने इन सभी सुविधाओं का लाभ उठाने तथा जनमानस में व्यापक प्रचार-प्रसार करने की अपील उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से की। इस दौरान उन्होंने सुगम मोबाईल एप और एनजीडीआरएस सॉफ्टवेयर के बारे में भी संक्षिप्त जानकारी कार्यशाला में दी। इस अवसर पर कांकेर विधायक श्री आशाराम नेताम, अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेण्डी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण नरेटी, उपाध्यक्ष श्रीमती तारा ठाकुर, नगरपालिका अध्यक्ष श्री अरूण कौशिक, उपाध्यक्ष उत्तम यादव, जिला पंचायत के सीईओ हरेश मण्डावी सहित विभिन्न नगर पंचातयों के अध्यक्ष, पार्षदगण और राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
———————
05.पुरी में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री अरूण साव। दो निर्माण कार्यों के लिए 19 लाख रूपए की घोषणा की।
———————
-सुशासन तिहार के तहत पुरी क्लस्टर में कुल 3264 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 3239 का निराकरण हो चुका है। इसी तरह 20 शिकायतों में से 17 का निराकरण जिला प्रशासन द्वारा किया जा चुका है। शेष प्रकरणों का जल्द ही निराकरण किया जाएगा। शिविर में श्री साव ने ग्राम पुरी के पहचान महिला क्लस्टर को शेड निर्माण के लिए 15 लाख रूपए देने की घोषणा की साथ ही ग्राम किशनपुरी में पेयजल हेतु सोलर पैनल के लिए 04 लाख रूपए प्रदाय करने की घोषणा की। समाधान शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद कांकेर भोजराज नाग ने कहा कि केन्द्र में मोदी और राज्य में साय सरकार के नेतृत्व में लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं। शासन की योजनाओं का लाभ मिले इसीलिए सुशासन तिहार के माध्यम से जनता और प्रशासन को जोड़ने और समस्याओं को दूर करने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है।
———————
06.उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने मावा मोदोल योजना के तहत संचालित कोचिंग सेंटर का अवलोकन किया। विद्यार्थियों को सीख देते हुए कहा- समय सबसे अनमोल, एक-एक पल का सदुपयोग करें।
———————
-प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव आज भानुप्रतापपुर प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत भानुप्रतापपुर स्टेशन के वर्चुअल शुभारंभ समारोह में शामिल हुए। इसके पश्चात् श्री साव जिला प्रशासन द्वारा संचालित की जा रही निःशुल्क कोचिंग संस्था “मावा मोदोल“ का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने लाइब्रेरी और अन्य सुविधाओं का अवलोकन कर विद्यार्थियों से फीडबैक लिया। इसके पहले, श्री साव ने यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों से रु ब रु होते हुए उनके लक्ष्य के बारे में पूछा। विद्यार्थियों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि “मावा मोदोल“ दूरस्थ क्षेत्रों में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह बेहतर प्लेटफॉर्म साबित होगा।न तिहार के माध्यम से जनता और प्रशासन को जोड़ने और समस्याओं को दूर करने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है।
———————
07.अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया देश के 103 पुनर्विकसित स्टेशनों का वर्चुअल शुभारंभ किया गया। नवीन सुविधाओं और आधुनिकीकरण से लैस हुआ भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशन।
———————
– रेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना लागू की गई है, जिसके अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के भानुप्रतापपुर (जिला कांकेर) के स्टेशन का पुनर्विकास का कार्य पूर्ण हो चुका है। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित, यात्रियों के लिए अधिक आरामदायक, सुरक्षित और स्तरीय पुनर्विकसित भानुप्रतापपुर स्टेशन का आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर से वर्चुअली शुभारंभ किया। स्टेशन परिसर में पृथक प्रवेश एवं निकास द्वार, 10.50 मीटर चौड़ी पहुंच सड़क, सौंदर्यीकृत गेट, उच्चतम प्रकाश, भूदृश्य और लौह मूर्तिकला तथा सेल्फी पॉइंट के साथ प्रवेश द्वार भी है, जिसमें रैंप और सीढ़ियाँ हैं ताकि प्रवेश करना आसान हो। इसके अलावा दोपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए पक्की सतह वाली प्रकाशयुक्त प्रकाश पार्किंग, दिव्यांगजनों के लिए पार्किंग सुविधा और डबल रेल हैंड ग्रिप के साथ प्रवेश व निकास रैंप, पीली पट्टियों के साथ 9 स्टैटिअर आदि शामिल हैं। इसी तरह बुकिंग कॉन्कोर्स, अनारक्षित और आरक्षित टिकटिंग और स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन की सुविधा। प्रतीक्षा कक्ष, पुरुष, महिला और दिव्यांगजन यात्रियों के लिए अलग-अलग शौचालय की सुविधा, नए मुख्य स्टेशन प्रबंधक कक्ष, वाटर कूलर और वाटर बूथ, वाटर कूलर और दिव्यांगजन अनुकूल नल वाले बूथ, आरपीएफ पोस्ट, सीसीटीवी रूम, कैटरिंग स्टॉल, अग्निशामक यंत्र, स्वच्छ परिसर सहित विभिन्न प्रकार की आधुनिकीकृत सुविधाएं विकसित की गई हैं।
———————
08.भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के आज 21 मई को पुण्यतिथि पर चारामा नगर मे युवा कांग्रेस द्वारा शासकीय अस्पताल पहूंचकर मरीजों को फल वितरित किया एवं उनका हालचाल जाना।
09.चारामा वि.खं. में गंगरेल जलाशय का कैचमेंट क्षेत्र पोंड से अवैध उत्खनन पर रिर्पोटिंग के लिए गए पडोसी जिले गुरूर,बालोद के पत्रकारों पर जानलेवा हमला तथा इस हमले में मुख्य आरोपियों को गिरप्तार नहीं किए जाने के विरोध में आगामी 25 मई को राजमार्ग 30 रानी दुर्गावती चौक पुरूर(मिर्रीटोला) में प्रदेश के पत्रकारों द्वारा अनिश्चितकालीन हडताल का आगाज किया गया है। पत्रकारों ने राज्यपाल के नाम अर्धनग्न प्रदर्शन की अनुमति भी चाही गई है।
10.इस बार रबी फसल लगाए किसानों पर आफत ही आफत पडी है। एक तो मौसम की मार दूसरी ओर धान खरीदी दर अल्प होने के चलते किसानों द्वारा किये खर्च भी नहीं निकल रहा है।
———————
टीप — खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏
——————-