
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
22 जुलाई 2025 मंगलवार
✍️मनोज जायसवाल
——————-
संपादकीय
बस्तर छत्तीसगढ में हरियाली पर अनुठी परंपरा भी….
कल 23 जुलाई को सम्पूर्ण छत्तीसगढ में हरियाली का त्यौहार धुमधाम से मनाया जायेगा। इस तरह हिंदु धर्म में इसके बाद साल भर हाेने वाले त्यौहारों की शुरूआत हो जायेगी। इस दिन पूर्व यानि आज संध्या घरों के दरवाजे में भेलवा व अंडा पेड़ा के पत्ते लगाए जाएंगे। ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से घर भूत-प्रेत से सुरक्षित रहता है। इसके बाद दूसरे दिन कृषि उपकरणों की पूजा की जाती है और खेत में जाकर भेलवा या नीम का पत्ता दबाया जाता है, जिससे कि आने वाली फसल अच्छी हो और उसमें बीमारी या नजर न लगे। कई किसानों ने इसे परंपरा भी कहा। उनका कहना था कि इसकी अधिकृत जानकारी तो नहीं लेकिन पूर्व से चली आ रही परंपरा का वे निर्वहन कर रहे हैं।ज्ञात हो कि हरेली पर्व पर कृषि उपकरणों को देवी-देवताओं की तरह पूजा कर अच्छी फसल की कामना की जाती है। इसमें मुख्य रूप से हल, फावड़ा, गैंती, हसिया, कुदाल, साबर, बसुला, बिंधना आदि कृषि एवं किसानों के दैनिक जीवन में काम आने वाले उपकरण हैं। इन उपकरणों को पानी से साफ धोया जाता है उसके बाद किसान अपने घर के परिसर जिसे द्वार कहा जाता है में लाकर पूर्व से मुरूम मिट्टी से इसे रखने के लिए बनाये गये आसन पर रखा जाता है। इसके बाद घर में बनायी गयी खादय चीजें चढा कर पूजा की जाती है। पूजा अर्चना के बाद इसी दिन गेंढी चढने की भी परंपरा रही है। लेकिन लगातार आधुनिकता के चलते अब बहूत कम ही देखने मिल रहा है। लेकिन अब इस सावन में आनंद लेने बहनें सावन झूला का भी आनंद लेती है।
✍️ मनोज जायसवाल
——————–
01. डिजनी पब्लिक स्कूल चारामा के विरोध में सर्व समाज ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
— आज सर्व पिछडा वर्ग समाज ने चारामा के डिजनी पब्लिक स्कूल द्वारा छात्रों को प्रताडित किए जाने की बात पर कलेक्टर को शिकायत करते हुए ऐसे स्कूल पर तत्काल कार्रवाई की मांग की। मोटी फीस के नाम पर बोर्ड कक्षा की मार्कशीट,टीसी नहीं देने के चलते छात्र डीकेश जायसवाल द्वारा आगामी कक्षाओं में प्रवेश नहीं ले पाने के चलते पिता ने सर्व पिछडा वर्ग में फरियाद किया था। जिस पर जिले के मुखिया को शिकायत करते हुए त्वरित कार्रवाई किये जाने और कार्रवाई नहीं होने पर चारामा में स्कूल के सामने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
चारामा डिजनी पब्लिक स्कूल में छात्र को स्कूल संचालक महेश भोजवानी द्वारा छात्रों को टार्चर किये जाने, उनके द्वारा भेजी गई एक लाख छःह हजार की मोटी राशि नहीं पटाने,एक साथ राशि पटाने के सख्त फरमान के चलते 12 वीं बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद शाला से मार्कशीट एवं टीसी नहीं देने के चले अगली कक्षा में छात्र अभी तक प्रवेश नहीं ले सका। परिवार की आर्थिक हालत खराब होने के चलते इतनी बडी राशि नहीं पटा पाने की बात पिछले महीने 3 जून को कलेक्टर कांकेर को दी गई थी,जहां कलेक्टर द्वारा डीईओ,बीईओ को कार्रवाई के लिए लिखा गया। लेकिन डिजनी पब्लिक स्कूल के संचालक का महेश भोजवानी का घमंड इतना है कि बच्चे का भविष्य खराब हो जाय पर उन्हें फीस की राशि चाहिए। जिसके चलते एक महीने बीत जाने के बाद भी सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया,उल्टे पीडित परिवार पर फीस नहीं देने की बात कहा जा रहा है। जबकि छात्रों का एक महीने का फीस कितना होता है,यह ही पारदर्शी नहीं है।
सर्व पिछडा वर्ग समाज के होनहार छात्र डीकेश जायसवाल के पिता जो वरिष्ठ पत्रकार हैं, द्वारा समाज में सहयोग का निवेदन किया जिस पर बच्चे के भविष्य को लेकर समाज ने चिंता जताई और प्रशासन द्वारा यदि तत्काल कार्रवाई करते बच्चे की मार्कशीट,टीसी नहीं दिलायी जाती तो वे आंदोलन का रूख अख्तियार किये जाने की बात कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते कही। समाजजनों ने यह भी बताया कि महीने बीत गये कलेक्टर के आदेश को अमान्य किया गया है,जो लोगों में भी चर्चा का विषय बन गया है कि कैसे इतना दुस्साहस बढ गया है कि कलेक्टर के आदेश को भी नजरअंदाज किया गया है। सर्व पिछडा वर्ग समाज ने यह भी मांग की है कि उनके समाज के और कितने छात्र डिजनी पब्लिक स्कूल में प्रताडना का शिकार हैं,इसकी सुक्ष्मता से जांच कराई जाय और स्कूल पर सख्त कार्रवाई की जाये। यदि सर्व पिछडा वर्ग समाज के किसी भी छात्रों के साथ स्कूल संचालक द्वारा इस प्रकार किसी भी विषय पर गलत व्यवहार प्रताडित किया गया तो वे चुप नहीं बैठेंगे।
अन्याय बर्दाश्त नहीं होगा—अरूण कौशिक‚ नगरपालिकाध्यक्ष कांकेर
कलेक्टर जनदर्शन दिवस पर जहां सर्व पिछडा वर्ग अपने समाज के स्कूल में प्रताडना का शिकार हो रहे छात्र को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दे रहे थे,दूसरी ओर आज भाजपा कार्यालय में भाजपा पिछडा वर्ग इकाई की सभा रखी गई थी। जहां सर्व पिछडा वर्ग समाज के अहम सदस्य रहे वर्तमान में कांकेर नगरपालिका अध्यक्ष अरूण कौशिक भी भाजपा कार्यालय में सभा में रहे। सभा खत्म होने के बाद सर्व पिछडा वर्ग समाज के जिलाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यों से भेंट की जिस पर समाज के लोगों ने समस्या बताई जहां- नगरपालिकाध्यक्ष अरूण कौशिक ने साफ कहा कि किसी भी कीमत पर सर्व पिछडा वर्ग समाज के छात्रों लोगों पर अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। छात्र डीकेश जायसवाल जिनका डिजनी पब्लिक स्कूल द्वारा मार्कशीट,टीसी नहीं दिये जाने पर कहा कि ऐसा नहीं चलेगा। स्कूल बच्चों की शिक्षा भविष्य के लिए है किसी के भविष्य खराब करने के लिए नहीं। पैसे का हिसाब कभी भी किया जा सकता है, छात्र अगली कक्षा में प्रवेश से वंचित हो गया तो इसकी भरपाई कैसे किया जा सकता है। स्कूल प्रबंधन फीस पारदर्शी रखे ताकि इस प्रकार किसी छात्र को प्रताडित ना होना पडे।स्कूल में यदि इस प्रकार गलत व्यवहार मिलेगा तो कौन अभिभावक ऐसे स्कूल में अपने बच्चों को पढाना चाहेगाॽ
ये थे,उपस्थित
इस अवसर पर सर्व पिछडा वर्ग समाज के जिलाध्यक्ष मधेश्वर जैन सहित समाज के श्रीमती चित्ररेखा जैन पार्षद, श्रीमती प्यारी साहू,धनेश्वरी,श्रीश्वनी सोनी, अलित सिन्हा, झमित सिन्हा,डीकेश, धनेश यादव,विजय साहू,रामलाल साहू,कीर्तन साहू,देवप्रकाश साहू,प्रहलाद जैन, जितेंद्र साहू,युवराज जैन, गनपत जैन,विनोद जैन, सतीश जैन,नारद जैन आदि बडी संख्या में सर्व पिछडा वर्ग समाजवासी उपस्थित रहे।
वीडियो—सर्व पिछडा वर्ग समाज कांकेर द्वारा आज कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।
——————
02.आगामी 23 जुलाई को वृहद पौधरोपण महाअभियान में सभी अधिकारी अनिवार्यतः सहभागी बनें’। कलेक्टर ने समय -सीमा की बैठक लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश।
—कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक लेकर लंबित एवं अपूर्ण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की साथ ही विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार ’एक पेड़ मां के नाम- 2.0’ के तहत बुधवार 23 जुलाई को वृहद पौधरोपण महाअभियान का आगाज किया जाएगा, जिसमें सभी अधिकारी अनिवार्य रूप से सहभागी बनकर अपने कार्यालयीन परिसरों को हरा-भरा बनाने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आज सुबह 10.30 बजे से आयोजित बैठक में बताया कि जिला एवं ब्लॉक स्तर के शासकीय कार्यालयों के अलावा सभी पंचायतों तथा रिक्त स्थानो में बड़े पैमाने पर पौधे लगाए जाएंगे, जिसमें जनप्रतिनिधियों व आम जनता को भी इसके लिए आग्रह किया जाएगा। जिले के कई स्कूल एवं छात्रावास परिसरों में पेड़ का अभाव है, ऐसे स्थानों में अभियान चलाकर सघन पौधरोपण किया जाए। इसके लिए देशी प्रजाति के पौधों को प्राथमिकता देने की बात उन्होंने कही। कलेक्टर ने कहा कि पौधरोपण अभियान हेतु वन एवं उद्यानिकी विभाग से पौधे प्रदाय किए जाएंगे। बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को ई-ऑफिस के माध्यम से सभी शासकीय कामकाज संचालित एवं क्रियान्वित किए जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में समस्त प्रकार के शासकीय अभिलेखों एवं नस्तियों से संबंधित कार्य ई-ऑफिस के माध्यम से ही अनिवार्यतः किया जाएगा। साथ ही सभी अधिकारियों को जेम पोर्टल के माध्यम से क्रय संबंधी कार्य पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य शासन द्वारा रजत जयंती वर्ष के तौर पर मनाया जा रहा है। इसके तहत जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने सभी जिला स्तर के अधिकारियों को निर्धारित विषय के अनुरूप कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत के सीईओ हरेश मण्डावी ने बताया कि इसके तहत विभागीय कार्यक्रमों की रूपरेखा राज्य शासन द्वारा जारी की गई है, जिसमें 15 अगस्त 2025 से 31 मार्च 2026 तक 25 सप्ताह तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम तथा गतिविधियां विभागवार आयोजित की जाएंगी। उन्होंने विभाग प्रमुखों को तैयारियां प्रारंभ करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान नियद नेल्लानार योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, विशेष केन्द्रीय सहायता मद 2022-23 एवं 2024-25, पोषण पुनर्वास केन्द्र, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान केडिट कार्ड, जिले में खाद एवं बीज का वितरण, प्रधानमंत्री वय वंदना योजना सहित विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यों तथा विभागीय प्रकरणों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर डीएफओ कांकेर रौनक गोयल, अपर कलेक्टर जितेन्द्र कुमार कुर्रे सहित विभिन्न विभागो ं के जिला स्तर के अधिकारीगण उपस्थित थे।
चित्र—कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश।
——————
03.आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 27 जुलाई को, जिले में 39 परीक्षा केन्द्र स्थापित। व्यापम परीक्षा संचालन एवं अभ्यर्थियों के लिए निर्देशों से अवगत कराने प्रशिक्षण आयोजित। पहचान पत्र की मूलप्रति लाना अनिवार्य, फ्रिस्किंग उपरांत ही परीक्षा में शामिल हो सकेंगे अभ्यर्थी।
—छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आबकारी आरक्षक के रिक्त पदों पर लिखित भर्ती परीक्षा (एबीए-25) का आयोजन 27 जुलाई रविवार को पूर्वान्ह 11 बजे से किया जाएगा। भर्ती परीक्षाओं के आयोजन से संबंधित व्यापम द्वारा जारी नए नियमों एवं निर्देशों की जानकारी देने आज प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा केन्द्र प्रमुखों व इसमें ड्यूटीरत कर्मचारियों को प्रशिक्षण नियम-निर्देशों की बारीकियों से अवगत कराया गया। इस दौरान बताया गया कि आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिले में 39 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इसमें जिले के 9140 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। इसके लिए नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आस्था बोरकर को नियुक्त किया गया है, जबकि सहायक नोडल के तौर पर सहायक संचालक शिक्षा विभाग श्री लक्ष्मण कावड़े को नियुक्त किया गया है। अपर कलेक्टर जितेन्द्र कुर्रे की उपस्थिति में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा बताया गया कि व्यापमं द्वारा जारी नए निर्देशानुसार परीक्षा दिवस को प्रत्येक परीक्षार्थी लगभग 02 घंटा पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र में उपस्थित रहें, जिससे उनके मूल पहचान पत्र से उनका पहचान की जा सके एवं फ्रिस्किंग के उपरांत परीक्षा केन्द्र में जाने हेतु अनुमति दी जा सके। परीक्षार्थी परीक्षा दिवस से एक दिन पूर्व ही अपने परीक्षा केन्द्र की भौगोलिक स्थिति से भलीभांति परिचित हों तथा प्रवेश पत्र पर अंकित समय के पश्चात किसी को भी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। व्यापम द्वारा नए निर्देशों के हवाले से बताया गया कि अभ्यर्थी प्रवेश पत्र प्रिंट आउट लेकर परीक्षा केन्द्र में जाएं, परीक्षार्थियों को डाकघर के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र के संबंध में कठिनाई होती है तो हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 एवं मोबाइल नंबर 8269801982 पर प्रातः 10 बजे सायं 5.30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। यह भी निर्देश जारी किया गया कि परीक्षार्थियों को अपना फोटोयुक्त मूल आईडी जैसे मतदाता पहचान पत्र, ड्रायविंग लायसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र, फोटोयुक्त अंकसूची मूलरूप में (फोटोकॉपी मान्य नहीं) परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा केन्द्र में आधी बांह वाले कपड़े पहनकर आना होगा, आभूषण रहित कान और पैरों में चप्पल प्रशिक्षण सत्र के दौरान यह भी बताया गया कि व्यापम द्वारा जारी निर्देशानुसार परीक्षार्थी परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम 02 घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र में पहुंचें ताकि उनका फ्रिस्किंग एवं सत्यापन किया जा सके। परीक्षा प्रारंभ होने 15 मिनट पूर्व अर्थात प्रातः 10.30 बजे परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वारा बंद कर दिया जाएगा। हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा देने आएं। साथ ही फुटवियर के रूप में चप्पल पहनें और कानों में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित है। परीक्षा प्रारंभ होने के पहले आधा घंटा में एवं परीक्षा समाप्ति के आखिरी आधा घंटा में परीक्षा कक्ष से बाहर जाना वर्जित है। परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, पाउच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूर्णतः वर्जित है।
चित्र—आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 27 जुलाई को, जिले में 39 परीक्षा केन्द्र स्थापित व्यापम परीक्षा संचालन एवं अभ्यर्थियों के लिए निर्देशों से अवगत कराने प्रशिक्षण।
——————
04.कौशल तिहार 2025 के अंतर्गत जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता का आयोजन 23 जुलाई तक।
—शासन के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर “कौशल तिहार 2025“ का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष अवसर पर जिले में पंजीकृत वीटीपी संस्थाओं में प्रशिक्षित एवं प्रशिक्षणरत युवाओं के मध्य विभिन्न कौशल प्रतियोगिताओं का आयोजन निर्धारित तिथियों पर किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में कौशल के प्रति जागरूकता लाना एवं विजेताओं को इंडिया स्किल्स 2025 के क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है। जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक ने बताया कि कौशल प्रतियोगिता जिला एवं राज्य स्तर पर आयोजित की जाएगी, जिसमें विश्व कौशल प्रतियोगिता, शंघाई 2026 के लिए निर्धारित स्किल सेट एवं जॉब रोल के आधार पर राज्य में कौशल प्रतियोगिता के लिए निर्धारित की गई है। कौशल प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्तर पर 21 से 23 जुलाई 2025 तक एवं राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता 28 से 30 जुलाई 2025 तक आयोजित किया जाएगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित विजेता प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रत्येक ट्रेड के लिए अलग-अलग कार्य दिए जाएंगे, जिसमें कौशल प्रतियोगिता समयावधि प्रत्येक ट्रेड के लिए 2-3 घंटे निर्धारित की गई है। प्रत्येक ट्रेड और आयु वर्ग के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। जिला स्तर पर गठित व्हीआईसी कमेटी के सदस्यों या उनके समकक्ष विशेषज्ञों की तीन सदस्यीय टीम द्वारा कौशल प्रतियोगिता अंतर्गत आयोजित प्रत्येक ट्रेड का मूल्यांकन किया जाएगा। मूल्यांकन पश्चात प्रथम एवं द्वितीय स्थान का चयन कर सीएसएसडीए पोर्टल में अपडेट किया जाएगा। प्रतियोगिताएं चिन्हांकित कोर्सेस के आधार पर आयोजित की जाएगी, जिसमें असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, जनरल डयूटी असिस्टेंट और जल वितरण संचालक शामिल है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला कौशल विकास प्राधिकरण कांकेर, आईटीआई कांकेर एवं जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज कांकेर से संपर्क कर सकते हैं।
चित्र—कौशल तिहार 2025 के अंतर्गत जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता का आयोजन
——————
05.कृषि सेवा केंद्रों का औचक निरीक्षण, चार दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी।
— कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार खरीफ सीजन में किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद, बीज और कीटनाशक उपलब्ध कराने हेतु कृषि विभाग के टीम द्वारा विकासखण्ड भानुप्रतापपुर के कोरर क्षेत्र के कृषि सेवा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि भानुप्रतापपुर कोरर क्षेत्र के कई निजी कृषि सेवा केंद्रों पर अमानक सामग्री बेचने की शिकायत मिलने पर कृषि विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई दुकानों पर निरीक्षण किया।उन्होंने बताया कि उप संचालक कृषि जितेंद्र कोमरा के मार्गदर्शन में टीम द्वारा क्षेत्र के आसपास के गांवों में संचालित निजी कृषि केंद्रों निरीक्षण किया गया और दुकानों में लगे पीओएस मशीनों और स्टॉक का भौतिक सत्यापन भी किया गया। साथ ही जांच के दौरान स्टॉक रजिस्टर का संधारण अपूर्ण, मूल्य सूची, मौजूदा स्टॉक, अनुज्ञप्ति पत्र का प्रदर्शन न करना, किसानों को बिल सामग्री का रसीद नहीं देना एवं तय कीमत से अधिक रेट में खाद उर्वरक बिक्री की शिकायत मिलने पर चार दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इनमें कोरर के रवि वीरू ट्रेडर्स, जय महाकाली कृषि सेवा केन्द्र, राठौर कृषि सेवा केन्द्र तथा ग्राम हेटारकसा के कलिहारी कृषि केन्द्र सम्मिलित हैं। उन्होंने बताया कि इसके पहले कई दुकानों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं और जांच में एफसीओ 1985 के उल्लंघन के प्रमाण भी मिले हैं। इस अवसर पर खाद एवं बीज उर्वरक निरीक्षक, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मौजूद थे।
चित्र—जिले के कोरर‚भानुप्रतापपुर क्षेत्र में कृषि सेवा केंद्रों का औचक निरीक्षण, चार दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
——————
06.प्रबंधकारिणी समिति की बैठक 26 जुलाई को।
—जिला खनिज संस्थान न्यास निधि अंतर्गत प्रबंधकारिणी समिति की बैठक कलेक्टर सह अध्यक्ष श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर की अध्यक्षता में 26 जुलाई को 11 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। कलेक्टर ने उक्त बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्धारित समय में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया है।
——————-
विशेष—
निश्चेतना विशेषज्ञ की भर्ती हेतु वॉक-इन-इंटरव्यू 28 जुलाई को
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय कांकेर द्वारा जिला डीएमएफ मद अंतर्गत कांकेर जिले के स्वास्थ्य विभाग में निश्चेतना विशेषज्ञ (संविदा) के रिक्त पद हेतु 28 जुलाई को वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से भर्ती की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.सी. ठाकुर ने बताया कि इच्छुक योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि को प्रातः 11 बजे कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी में स्वयं उपस्थित होकर आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्हांने बताया कि स्पीड पोस्ट, रजिस्टर, डाक, कुरियर या अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किए जाएंगे तथा समयावधि पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदना पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु जिले के वेबसाइट www.kanker.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।
———————-
07.आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किया गया।
—अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कांकेर द्वारा सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने के दो प्रकरण में मृतक के परिवार को 25-25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। नरहरपुर तहसील अंतर्गत ग्राम ढोढरापहर के ठोमेन्द्र कुमार परचापी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने से उनके आश्रित राकेश तथा ग्राम साल्हेटोला निवासी अर्जुन सिंह नेताम की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर उनकी पत्नी श्रीमती रैमोबाई नेताम के लिए 25-25 हजार रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की है।
——————
08.आज कांकेर की मेन रोड पर नाली जाम की वजह से भारी जलभराव की स्थिति बन गई थी। लेकिन त्वरित कार्रवाई करते जिम्मेदार एवं मेहनती टीम की ऊर्जा से पूरी नाली को साफ करवाया गया। स्थल पर निर्देश देते नगरपालिकाध्यक्ष अरूण कौशिक।
चित्र—जलभराव की स्थिति निर्मित होने पूर्व ही तत्काल नाली साफ करवाया गया।
——————
09.केद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निर्देशालय द्वारा केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार द्वारा कांग्रेस पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर की जा रही द्वेशपूर्ण कार्रवाही के विरोध में कांकेर जिले में भी माकडी तिराहे पर आज राजमार्ग 30 माकडी ढाबे के पास 12.00 बजे चक्का जाम किया गया,जिससे सडक के तीनों ओर वाहनों की कतार लग गई। लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पडा।
वीडियो— जिले के माकडी तिराहे राजमार्ग 30 पर आर्थिक नाकेबंदी पर चक्का जाम करते कांग्रेसी। इस मौके पर सभा को संबोधित करते पूर्व गौ सेवा आयोग सदस्य नरेंद्र यादव।
——————
10.शहर की यातायात व्यवस्था पार्किंग जहां माल वाहक वाहनों के शहर मे प्रवेश की टाइमिंग एवं सडकों से मवेशी के साथ ही अतिक्रमण हटाने सम्बन्धी सभी कार्याे के लिए यातायात विभाग द्वारा बैठक की अपेक्षा की है, जिसमे यातायात नगर पालिका के साथ.. व्यापारी वर्ग मीडिया के साथी और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रहेगी। दिन तारीख समय भी सभी पर छोडा गया है।
टीप — खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏
——————-