
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
21 मई 2025 बुधवार
✍️मनोज जायसवाल
———————-
——संदेश———
-छत्तीसगढ़ राज्य के शैक्षणिक इतिहास में कांकेर जिले ने आज एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ा है। राष्ट्रीय सह-साधन प्रवीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा (एनएमएमएससी) में जिले के 356 मेधावी छात्रों का चयन होना हम सभी के लिए गर्व का विषय है। विशेष रूप से, विकासखंड दुर्गुकोंदल ने 137 विद्यार्थियों के चयन के साथ राज्य में प्रथम स्थान बनाया,भानुप्रतापपुर से 44 व चारामा से 38 छात्रों सहित सभी चयनित बच्चों की यह उपलब्धि संपूर्ण जिले को राज्य में प्रथम स्थान दिलाने में सहायक हुई है।
यह सफलता केवल छात्रों की मेहनत का ही नहीं, बल्कि शिक्षकों के समर्पण, अभिभावकों के सहयोग और शिक्षा विभाग की सूक्ष्म कार्ययोजना का परिणाम है। हमर लक्ष्य जैसी पहल, नियमित मॉक टेस्ट, और ओएमआर शीट अभ्यास ने ग्रामीण एवं आदिवासी अंचलों के बच्चों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा साबित करने का मौका दिया। दुर्गम क्षेत्रों जैसे दुर्गुकोंदल, कोयलीबेडा, और भानुप्रतापपुर के छात्रों का योगदान विशेष रूप से सराहनीय है।
मैं, श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी, इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर सभी चयनित छात्र-छात्राओं, उनके मार्गदर्शक शिक्षकों, सजग अभिभावकों एवं समस्त बीईओ, एबीईओ, बीआरसी एवं जिला प्रशासन के प्रयासों को हृदय से बधाई देती हूँ। यह छात्रवृत्ति न केवल आर्थिक सहायता है, बल्कि आपके सपनों को पंख लगाने का एक मजबूत आधार भी है।
हमारा संकल्प है कि भानुप्रतापपुर और कांकेर जिले के प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। इस दिशा में शिक्षकों का उत्साहवर्धन जारी रहेगा। आइए, हम सभी मिलकर ऐसे ही नए कीर्तिमान स्थापित करें!
श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी
विधायक, भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र
कांकेर, (छत्तीसगढ़)
—————————–
01.सामुदायिक अस्पताल चारामा में पूर्व में पदस्थ रहे डॉ. ओ.पी.शंखवार जो वर्तमान में जिला टीकाकरण अधिकारी कांकेर के रूप में पदस्थ हैं,जिन्हें कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांकेर द्वारा आदेश जारी किया गया है,जिसमें खण्ड चिकित्सा अधिकारी चारामा का प्रभार आगामी पर्यंत तक सौंपा जाता है। साथ ही छ.ग. कोषालय संहिता के सहायक नियम 125 के तहत डॉ. ओमप्रकाश शंखवार को समस्त प्रयोजन के लिए आहरण एवं संवितरण हेतु अधिकृत किया जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
—————
-तत्संबंध में वर्तमान में पदस्थ खण्ड चिकित्सा अधिकारी लखन जुर्री ने कहा-मैं इस वक्त अवकाश पर हूं। कल अस्पताल आ रहा हूं। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। लेकिन यदि सीएमएचओ द्वारा इस प्रकार अचानक आदेश जारी किया गया है,जहां मेरी कोई भी गंभीर शिकवा शिकायत नहीं है,मैं ओ.पी. शंखवार से सीनियर हूं,कैसे मैं उनके अधिनस्थ कार्य करूंगा। अतएव मैं स्वास्थ्य संचालनालय रायपुर द्वारा आदेश आता है तो विचार करूंगा लेकिन बावजूद इसके अपने अधिकारों के लिए संवैधानिक लडाई न्यायालय में लडूंगा।
—————
02.अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के उरकुरा, भिलाई सहित कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर स्टेशन का पुनर्विकास का कार्य पूर्ण आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करके यात्रियों के लिए अधिक आरामदायक, सुरक्षित और स्तरीय बनाया गया है। भारतीय रेलवे द्वारा इस योजना के तहत रायपुर मंडल के तीन स्टेशनों उरकुरा, भिलाई एवं भानुप्रतापपुर में यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाया गया है, जो कि यात्रियों की सुरक्षा, संरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता पर आधारित है
03.छत्तीसगढ़ शासन नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण विभाग रायपुर के निर्देशानुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत समस्त राशन कार्डधारियों को माह जून से माह अगस्त 2025 तक पात्रतानुसार एकमुश्त चावल का वितरण 01 से 30 जून तक किया जाएगा। जिले के प्रत्येक उचित मूल्य दुकानों में चावल के अतिरिक्त अन्य राशन सामग्री शक्कर, चना, गुड़ एवं नमक का स्टॉक के उपलब्धता के आधार पर माह जून से अगस्त के दौरान प्रति माह पृथक-पृथक आबंटन अनुसार वितरण किया जाएगा।
—————-
-जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार ई-पॉस मशीन में प्रत्येक माह का चावल उठाव का हितग्राही को बायोमेट्रिक द्वारा चावल प्रदाय का अलग-अलग वितरण का रसीद प्रदाय कर राशनकार्ड में एंट्री की जाएगी। भण्डारित चावल में किसी भी प्रकार का व्यपवर्तन न हो, इसकी निगरानी राजस्व, खाद्य एवं सहकारिता विभाग के मैदानी अमले द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है तो सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
—————-
04.कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 के तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए तालाब में डूबने से मृत्यु होने के एक प्रकरण में चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किया है। तहसील नरहरपुर के ग्राम चनार निवासी 33 वर्षीय डिगेश कुमार कावड़े की तालाब में डूबने से मृत्यु हो जाने पर उनके निकटतम आश्रित को चार लाख रुपये की सहायता राशि कलेक्टर द्वारा स्वीकृत की गई है।
05.छत्तीसगढ़ शासन की मंशानुसार सुशासन तिहार के तहत आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण की जानकारी देने जिले में समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में निर्धारित क्लस्टर तथा तिथि अनुसार जनपद पंचायतों में क्लस्टरवार समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 22 मई को जनपद पंचायत चारामा के क्लस्टर पुरी में जिला स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
—————-
-उक्त क्लस्टर में ग्राम पुरी, कहाड़गोंदी, मयाना, मरकाटोला, रामपुर, भोथा, किशनपुरी, कांटागांव, परसोदा, कोटतरा, बागडोंगरी और गांडागौरी के ग्रामीण सम्मिलित होंगे। कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने समाधान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीणजन पहुंचकर राज्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की है। साथ ही सभी जिला स्तर के अधिकारियों को शिविर में अनिवार्यतः उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
—————-
06.ई कार्ट डिलीवरी बॉय से 38896 रुपए की सामग्री को लूट करने वाले आरोपियों को थाना भानुप्रतापपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
—————-
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मनोहर मातरम पिता सुंदर मातरम उम्र 20 वर्ष निवासी सुखई थाना दुर्गूकोंदल जिला कांकेर छत्तीसगढ़ दिनांक 20.05.2025 को थाना भानुप्रतापपुर उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज करया की प्रार्थी हरेश कुमार उयके दिनांक 20/05/ 2025 को इंस्टा कार्ड प्राइवेट लिमिटेड के ऑनलाइन पार्सल को बैग में रखकर डिलीवरी करने अपने मोटरसाइकिल क्र. सीजी 19 बीऍम 7787 एचएफ डीलक्स में बैठकर डिलीवरी हेतु भानबेडा, भोड़िया की ओर गया था ऑनलाइन पार्सल को संबंधित ग्राहकों को डिलीवरी किया किया जा रहा था ग्राम मर्देल के हरेश कुमार उयके के मोबाइल नंबर पर फोन किया तो रिसीव नहीं किया गया कुछ देर बाद हरीश कुमार उयके के अपने मोबाइल फोन से ई कार्ट कंपनी के नंबर पर फोन करने पर प्रार्थी द्वारा फोन रिसीव कर आपका पार्सल होना बताया गया, आरोपी द्वारा मैं लेने आ रहा हूं बोलने पर प्रार्थी भानबेड़ा, बोदेली के बीच रास्ते में खड़ा था कुछ देर बाद आरोपी हरीश उयके अपने तीन साथियों के साथ मोटरसाइकिल में आकर प्रार्थी को मेरा पार्सल दे दो बोलते हुए तुम्हें रूट का पता नहीं है बोलकर अश्लील गाली गलौज करते हुए प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर प्रार्थी के पास रखें ई कार्ड कंपनी के पार्सल बैग के अंदर रखें पार्सल सामग्री कीमती 38896 रुपए को लूट कर प्रार्थी को भगाया गया प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना भानुप्रतापपुर में अपराध क्रमांक 88/2025 धारा 396, 115(1), 351(2) 309(4). बीएनएस कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है। विवेचना दौरान मामले की गंभीरता देखते हुये आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु उमनि/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर इन्दिरा कल्याण ऐलिसेला (IPS) के दिशानिर्देशन में, अति. पुलिस अधीक्षक भानुप्रतापपुर संदीप पटेल (IPS),अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) भानुप्रतापपुर शेर बहादुर सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख द्वारा गठित टीम आरोपियों की पता तलाश किया गया आरोपियों द्वारा पुलिस को देखकर लूक छुपकर भागने का प्रयास किया जा रहा था गटित टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा डिलीवरी बॉय से लूट करना स्वीकार करने से आज दिनांक 21/5/2025 को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, प्रकरण के आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी भानुप्रतापपुर रामेश्वर देशमुख द्वारा गठित टीम – उप निरीक्षक अनिल पालेश्वर, सहायक उप निरीक्षक रजनीश गजभिए, सहायक उप निरीक्षक कैलाश पांडे, प्रधान आरक्षक 57 नरोत्तम लोटिया, प्रधान आरक्षक 551 विजय कटकवार, आरक्षक क्रमांक 21 टोमन साहू आरक्षक क्रमांक 142 चैतन्य नारायण, आरक्षक क्रमांक 751 नरेश गावडे, आरक्षक क्रमांक 726 रामचंद्र कश्यप, डीएसएफ महिला आरक्षक 2444 भागेश्वरी के द्वारा लूट कर फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में विशेष योगदान रहा हैं।
—————-
07.कांकेर शहर के अन्नपूर्णापारा निवासी चंद्रप्रकाश रवानी प्रधान अध्यापक माध्यमिक शाला पुसावंड में पदस्थ थे। उनका आकस्मिक निधन मंगलवार 20 मई को होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी कांकेर केजूराम सिन्हा द्वारा श्री रवानी के निवास स्थान अन्नपूर्णापारा कांकेर पहुंचकर परिवारजनों से मुलाकात कर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती गीता चंद्रप्रकाश रवानी को निधन के 24 घंटे के अंतर्गत अनुग्रह राशि के तौर पर 50 हजार रूपए प्रदान किए गए। इस अवसर पर बीआरसी देवकरण भास्कर, सीएसी दिलीप साहू सहित परिवारजन उपस्थित रहे।
08.चारामा राजमार्ग 30 जैसाकर्रा के पास आज एक दर्दनाक सडक हादसा हो गया। वि.खं. के हाराडुला निवासी जिला पंचायत कर्मचारी चित्तरंजन सिन्हा अपने कार्य निपटा कर चारामा से घर वापस लौट रहा था कि जैसाकर्रा के पास एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया,चारामा अस्पताल रिफर किया गया जहां उनकी मृत्यु हो गई।
—————-
-चारामा वि.खं. के ग्राम बागडोंगरी,कोटतरा निवासी उदय राम गवर्ना जो वरिष्ठ नागरिक एवं समाज सेवी तथा ग्राम शिक्षा समिति के संरक्षक थे,जिनका आकस्मिक निधन आज 21 मई को हो गया है । उनके द्वारा ग्राम के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करते हुए प्रोत्साहन राशि प्रति वर्ष प्राथमिक स्तर कक्षा 5वीं में प्रथम एवं द्वितीय आनेवाले बच्चों को क्रमशः माध्यमिक, हायर सेकंडरी तक प्रदान किया जाता था। वे हल्बा समाज वि.खं.चारामा के उपाध्यक्ष के पद पर थे ।
—————-
09उप मुख्यमंत्री अरूण साव कल 22 मई को ग्राम पुरी के समाधान शिविर में होंगे शामिल होंगे।
—————-
-प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि और विधायी कार्य, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के मंत्री अरूण साव गुरूवार 22 मई को जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशन में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, साथ ही चारामा विकासखण्ड के ग्राम पुरी में आयोजित समाधान शिविर में शिरकत करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार उप मुख्यमंत्री श्री साव रायपुर स्थित निवास से कार द्वारा प्रस्थान कर सुबह 9.30 बजे भानुप्रतापपुर पहुंचेंगे जहां पर ’’अमृत भारत स्टेशन योजना’’ के अंतर्गत पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों एवं अन्य परियोजनाओं के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात दोपहर 12.30 बजे यहां से प्रस्थान कर दोपहर 01 बजे ग्राम पुरी पहुंचेंगे जहां पर आयोजित जिला स्तरीय समाधान शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इसके पश्चात ग्राम पुरी से रवाना होकर दोपहर 2.30 बजे सर्किट हाऊस कांकेर पहुंचेंगे। इसके बाद जिला पंचायत कांकेर के सभाकक्ष में दोपहर 03 बजे आयोजित कार्यशाला ’’रजिस्ट्री में 10 क्रांतियां’’ में उपस्थित रहेंगे। तत्पश्चात उप मुख्यमंत्री श्री साव रायपुर स्थित निवास के लिए सायं 04 बजे प्रस्थान करेंगे।
—————-
10.शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षा से जोड़ने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार के प्रयास किये जा रहे हैं। फलस्वरूप शिक्षा की क्षेत्र में गुणवत्ता लाये जाने हेतु राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के अनुरूप शालाओं में शिक्षकों की उपलब्धता बच्चों की दर्ज संख्या के अनुपात में किया जाना है। इसी क्रम में प्रदेश सरकार द्वारा शालाओं तथा वहां पदस्थ शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण किए जाने हेतु दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।
—————-
-जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में एक ही परिसर में संचालित प्राथमिक शाला-29, एक ही परिसर में संचालित दो यो दो अधिक माध्यमिक शाला-03, एक ही परिसर में संचालित प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला- 353, एक ही परिसर में संचालित प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं हाईस्कूल- 40, एक ही परिसर में संचालित प्राथमिक तथा पूर्व माध्यमिक, हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी- 25, एक ही परिसर में संचालित पूर्व माध्यमिक एवं हाईस्कूल विद्यालय-17, एक ही परिसर में संचालित पूर्व माध्यमिक एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालय-50, एक ही परिसर में संचालित प्राथमिक एवं हाईस्कूल-04, एक ही परिसर में संचालित प्राथमिक एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालय-01 इस प्रकार कुल 522 समायोजित विद्यालय हैं तथा शाला समायोजित होने के फलस्वरूप अतिशेष शिक्षकों का शिक्षकविहीन तथा एकल शिक्षकीय शालाओं में काउंसिंलिंग के माध्यम से समायोजन किया जाएगा, जिससे जिले में वर्तमान में 04 शिक्षकविहीन तथा 290 एकल शिक्षकीय शालाओं में कम से कम 02 शिक्षक की पूर्ति हो जाएगी। इसी प्रकार माध्यमिक, हाईस्कूल तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में विषयवार शिक्षक की पूर्ति होगी।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्कूल शिक्षा संचालनालय छत्तीसढ़ शासन से युक्तियुक्तकरण हेतु जारी निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे विद्यालय जिनकी दूरी 01 किलोमीटर से कम है या दर्ज संख्या 10 से कम है, का युक्तियुक्तकरण किया जाएगा। इसी तरह शहरी क्षेत्र में 500 मीटर से कम दूरी तथा दर्ज संख्या 30 से कम वाली शालाओं का युक्तियुक्तकरण किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र एवं दूरस्थ वनांचल के विद्यालयों के युक्तियुक्तकरण पर विचार कलेक्टर के विवेकाधिकार से होगा। इसी प्रकार अतिशेष शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण हेतु मापदण्ड निर्धारित किया गया है, जिसके अनुसार प्राथमिक शालाओं में 60 की दर्ज संख्या पर 01 प्रधानपाठक तथा 01 शिक्षक का अनुपात रहेगा। इससे अधिक संख्या में पदस्थ शिक्षक अतिशेष की श्रेणी में आएंगे। इसी तरह पूर्व माध्यमिक शालाओं में 105 की दर्ज संख्या पर 01 प्रधानपाठक और 03 शिक्षक का अनुपात होगा। शाला में कार्यभार ग्रहण दिनांक के आधार पर कनिष्ठ सहायक शिक्षक को अतिशेष की श्रेणी में माना जाएगा।
—————-
——————-
टीप — खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏
——————-