
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
21 जुलाई 2025 सोमवार
✍️मनोज जायसवाल
——————
संपादकीय—

01.‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत 23 जुलाई को वृहद वृक्षारोपण का आयोजन। अभियान को सफल बनाने कलेक्टर ने जिलेवासियों से की अपील।
— राज्य शासन के निर्देशानुसार विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए जिले में 23 जुलाई को ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ 2.0 अभियान के तहत जिला स्तर पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ 2.0 अभियान के तहत सभी मिलकर पूरी जिम्मेदारी के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि यह पर्यावरण संरक्षण सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है, बल्कि यह जन सहभागिता का एक उत्कृष्ट उदाहरण भी है। कलेक्टर ने सभी जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों, स्वसहायता समूहों, कर्मचारियों और हितग्राहियों से कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। इसके तहत जिले की सभी शासकीय संस्थाओं, आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूलों, आश्रम-छात्रावासों, प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के घरों और महतारी वंदन योजना की लाभार्थी महिलाआें के घरों में पौधे लगाए जाएंगे।
पर्यावरण और समुदाय के लिए एक सकारात्मक कदम
एक पेड़ माँ के नाम अभियान 2.0 केवल वृक्षारोपण तक सीमित नहीं है, यह धरती को हरा-भरा बनाने और भावी पीढिय़ों के लिए स्वच्छ हवा और स्वस्थ पर्यावरण सुनिश्चित करने का एक संकल्प है। सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस पहल में शामिल होकर छोटे-छोटे प्रयासों से बड़ा बदलाव लाएं।
——————
02.पॉलिटेक्निक कांकेर में प्रवेश की अंतिम तिथि 22 जुलाई काे।
— शासकीय पॉलिटेक्निक कांकेर में प्रवेश की अंतिम तिथि 22 जुलाई निर्धारित की गई है। पॉलिटेक्निक के प्राचार्य ने सभी संबंधित अभ्यर्थियों को सूचित करते हुए बताया कि वे अभ्यर्थी जिन्होंने 10 से 13 जुलाई के मध्य ऑनलाइन पंजीकरण कराया है तथा 19 जुलाई को संस्था में उपस्थित नहीं हो सका है अथवा उपस्थित होने के पश्चात् भी ब्रांच आबंटन नहीं हो पाया है। वे सभी अभ्यर्थी प्रवेश की अंतिम प्रक्रिया हेतु 22 जुलाई को प्रातः 10.30 अनिवार्य रूप से उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रवेश का अंतिम अवसर है। निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित न होने की स्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
——————
03. सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
—महिला एवं बाल विकास विभाग कांकेर द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत ऑनलाईन सुरक्षा एवं साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आदिवासी कन्या आश्रम सिंगारभाट कांकेर में किया गया, जिसमें स्कूल के कक्षा 9वी एवं 10वीं के सभी छात्राएँ सम्मिलित हुए। उक्त कार्यशाला में पुलिस विभाग के मास्टर ट्रेनर के द्वारा छात्राओं को वर्तमान में हो रहे ऑनलाईन ठगी, डिजिटल अरेस्ट, महंगे गिफ्ट का झांसा, शीघ्र लोन प्राप्ति हेतु अनजान एप्लीकेशन का उपयोग एवं सोशल मीडिया में एआई के माध्यम से हो रहे साइबर क्राइम से सतर्क रहने एवं इस प्रकार की घटनाओं से स्वयं को किस प्रकार सुरक्षित रखे इस पर विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही महिला पुलिस सुरक्षा टीम द्वारा छात्राओं को गुड टच, बेड टच, किसी भी प्रकार से होने वाले आकस्मिक घटनाओं से बचाव एवं छेड़छाड़ से स्वयं को सुरक्षित रखने संबंधी जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत मिशन शक्ति के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, घरेलू हिंसा, सखी वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्प लाईन 181, चाल्ड हेल्प लाईन 1098 एवं कन्या भ्रूण हत्या के बारे में जानकारी दी गई। आज इस कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा टीम , महिला पुलिस सुरक्षा टीम, महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत जिला महिला सशक्तिकरण केन्द्र तथा आदिवासी कन्या आश्रम के स्टॉफ उपस्थित थे।
चित्र—महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ।
——————
04.छत्तीसगढ कान्ट्रेक्टर्स एसोसिशन द्वारा आज जिला कलेक्टर को कांकेर जिले में लोक निर्माण विभाग द्वारा ठेकेदारों के माध्यम से कराए गए निर्माण कार्यों के लंबित भुगतान शीघ्र करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया।
— आवेदन में उल्लेख किया गया है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा ठेकेदारों के माध्यम से पिछले दो वर्षों (वित्तीय वर्ष-2023-24 से आज तक करोड़ों रुपए का निर्माण कार्य जैसे सड़क, पुल पुलिया, भवन मरम्मत, रंगाई पोताई साधरण मरमत एवं विशेष मरमत एवं अन्य कार्य कराया गया है। कार्य पूर्ण होने के बाद अभी तक दो वर्षों में भुगतान नहीं किया गया है। लोक निर्माण विभाग कांकेर में करोड़ों रुपए का भुगतान लंबित है। कार्यपालन अभियंता कांकेर से संपर्क करने पर बोला जाता है कि पैसे नहीं आ रहा है। एक ही जबाब दिया जाता है कि प्रमुख अभियंता के पास डिमांड भेजा गया है। पैसे आने के बाद भुगतान होगा। ठेकेदारों द्वारा प्रमुख अभियंता रायपुर से संपर्क करने पर कभी कहा जाता है कि सरकार पैसा नहीं दे रही है। कभी कहा जाता है कि हेड बंद हो गया है। कभी कहा जाता है कि कार्यपालन अभियंता से बोलो बात करें। कभी कहा जाता कि काम करने के लिए वर्क आर्डर कार्यपालन अभियंता ने जारी किया है तो पैसा वहीं से ले लेना। इस तरह का गोलमोल जबाब दिया जाता है। आप श्रीमान जी को अवगत करा दें कि अधिकांश ठेकेदार बैंक या साहूकारों से कर्ज लेकर काम पूरा किया गया है। भुगतान नहीं होने के कारण ठेकेदारों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है। बैंक और साहूकारों के कर्ज के कारण ठेकेदार काफी परेशान हैं। परिवार की स्थिति भी खराब हो चुकी है। अतः आप श्रीमान लोक निर्माण विभाग मंत्री से विनम्र आग्रह है कि कांकेर में गत वर्षों से लंबित ठेकेदारों का भुगतान एक सप्ताह के अंदर कराने की कृपा करें। अगर एक सप्ताह के अंदर ठेकेदारों का भुगतान नहीं किया गया तो ठेकेदार संघ के द्वारा धरना प्रदर्शन एवं पुतला दहन के साथ विरोध के लिए समस्थ बस्तर संभाग के ठेकेदारों के द्वारा प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन में 12 ठेकेदारों के हस्ताक्षर है।
चित्र—छत्तीसगढ कान्ट्रेक्टर्स एसोसिशन कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए।
——————
05.श्रावण मास के पवित्र अवसर पर शिव मंदिर समिति द्वारा कांवड़ यात्रा एवं भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार प्रत्येक सोमवार को किया जाता है,तारतम्य आज विशेष रूप से महादेव का फलोें से श्रृंगार किया गया। प्रतिदिन संध्या 7.00 बजे महाआरती होती है।सशक्त पथ संवाद कांकेर टॉप 10 न्यूज के लिए कांकेर नगर पालिका अध्यक्ष अरूण कौशिक जो कि स्वंय भगवान शंकर के परमभक्त है,द्वारा भेजी गई है।नीचे चित्र से आप भी दर्शन लाभ पा सकते हैं। आज श्रावण सोमवार अवसर पर महाआरती संपन्न हुआ जिसमें काफी संख्या में शिवभक्त उपस्थित रहे।
शिव मंदिर समिति ऊपर नीचे रोड कांकेर द्वारा आगामी 3 अगस्त 2025 को भव्य कांवड़ यात्रा आयोजन किया गया है सभी श्रद्धालुभक्तगणों से निवेदन है कि प्रातः 7:00 बजे शिवमंदिर प्रांगण में उपस्थित हो ताकि उन्हें बस द्वारा पवित्र त्रिवेंणी संगम महानदी सरंगपाल से कांवड़ से जल लेकर ऊपर नीचे रोड स्थित नंदेश्वर महादेव भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। यह जानकारी शिव मंदिर समिति अध्यक्ष अरुण कौशिक ने दी है।
चित्र—आज ऊपर नीचे रोड स्थित शिव मंदिर में भोलेनाथ की फलों से श्रृंगार किया गया।
——————
06.कल 20 जुलाई को अलसुबह से चारामा‚नरहरपुर विकासखंड में बारिश हुई लेकिन आज बादल ढके रहे। नरहरपुर में सुबह से जमकर बारिश हुई। लेकिन अभी तक इतनी बारिश नहीं हुई कि क्षेत्र की पुण्य सलिला महानदी में बाढ आए।
——————
07. केद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निर्देशालय द्वारा केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार द्वारा कांग्रेस पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर की जा रही द्वेशपूर्ण कार्रवाही के विरोध में कांकेर जिले में भी माकडी तिराहे पर आर्थिक नाकेबंदी कल 22 जुलाई को 12.00 बजे किया जा रहा है। इस हेतु कांग्रेस के सभी जनप्रतिनिधी,पार्टी नेताओं,कार्यकर्ताओं को 11.00 बजे पूर्व उपस्थित होने कहा गया है।
चित्र—माकडी तिराहे पर चक्का जाम को लेकर विज्ञप्ति।
——————
08.ग्राम पंचायत ढेकुना में स्वच्छता अभियान चलाया गया। सरपंच श्रीमती कंचनलता सलाम एवं पंचगण ग्रामवासी के साथ मिलकर आज स्वच्छता अभियान चलाया गया साथ में मां के नाम से एक पेड़ के अभियान के तहत प्राथमिक शाला स्कूल में अमरूद , आम का पौधा लगाया गया साथ में शपथ दिलाया गया सभी अपने मां के नाम से पेंड लगाया।
वीडियो—ग्राम ढेकुना में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
——————
09.जिले में अब तक 4435 मिलीमीटर वर्षा आंकी गई।
— जिले में 01 जून से अब तक कुल 4435.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक सर्वाधिक वर्षा बांदे तहसील में 561.2 मिलीमीटर तथा सबसे कम कोयलीबेड़ा तहसील में 172.1 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। इसी प्रकार कांकेर तहसील में 259.9 मिलीमीटर, भानुप्रतापपुर तहसील में 451.9 मिलीमीटर, दुर्गूकोंदल में 532.6 मिलीमीटर, चारामा़ में 415.8 मिमी., अंतागढ़ में 456.2, पखांजूर में 380.5, नरहरपुर में 380.2, सरोना में 308.2 मिलीमीटर और आमाबेड़ा में 516.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में नरहरपुर तहसील में सबसे अधिक 42.6 मिलीमीटर और पखांजूर तहसील में सबसे कम 01 मिलीमीटर वर्षा आंकी गई है।
——————
10. जिले के शा.उ.मा. विद्यालय लेंडारा में आज प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मेंकांकेर विधायक आशा राम नेताम शामिल होकर नव प्रवेशित बच्चों को तिलक लगाकर और पाठ्यपुस्तक वितरण कर स्वागत किया व उनके अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दिया। आयोजन में समस्त जनप्रतिनिधिगण, शिक्षक, अभिभावकगण एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
चित्र— कांकेर विधायक लेंडारा स्कूल में आयोजित शाला प्रवेशोत्सव अवसर पर।
——————
शुभ रात्रि……
——————-
टीप — खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏
——————-