
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
19 जून 2025 गुरूवार
✍️मनोज जायसवाल
——————
-संपादकीय-
—धमतरी जगदलपुर फोरलेन के तारतम्य सभी बडे शहर में तो बाईपास की स्वीकृती के साथ बन भी गई‚हालांकि फोरलेन निर्माण के वक्त उस परिधि के अंतर्गत निर्माण होगा ǃ लेकिन छोटे नगर जिसमें सबसे प्रमुख बस्तर का प्रवेश द्वार चारामा पर सबकी निगाहें टिकी थी। लखनपुरी तो एक टर्निंग में बसा ग्राम पंचायत है। राजनीतिक एवं पूर्व में व्यावसायिक केंद्र‚साप्ताहिक बाजार तो अब जिले का औद्योगिक क्षेत्र के साथ—साथ कांकेर का मेडिकल कालेज भी जो कि लखनपुरी से सटे तेलगरा में निर्माणाधी है‚जिसके चलते यहां की महत्ता आज कई गुना बढ गई। देखा जाय तो दो मोड में बसा है‚यह गांव। इस मोड के सीधाकरण के तारतम्य ही पूर्व से ही राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा जमीन अधिग्रहित कर मुआवजा राशि भी प्रभावितों के खातों में डाली जा चुकी है। मोड सीधा होगी तो वैसे भी फोरलेन मार्ग जितना सडक चौडा होगा। संभवतया यह वो कारण है कि यहां बाईपास की चर्चा तक नहीं है। चारामा नैनी नदी श्रीराम मंदिर से आगे उंकारी होते बायपास की चर्चा हुई। सर्व भी हुआ। पर अब इसी नैनी नदी पुल से आगे कंडेल चौक के सडक उस पार से बायपास की चर्चा है‚जो कि इस नदी में एक और पुल की जरूरत होगी यह कालेज के आसपास राजमार्ग को पुनः टच करेगी। लेकिन यह बातें अभी कानाफुंसी ही है। विभाग की क्या सोच और क्या योजना है‚जानकारी सिफर है। पर जरूर यह तय है कि फोरलेन मार्ग निर्माण में चारामा अब नहीं टूटेगी। बल्कि बायपास के निर्माण से नगर का पसराव और होगा। यहां भी जमीन की कीमतें आसमान पर है। लखनपुरी राजमार्ग में अभी बिकाऊ जमीन की उपलब्धता ना के समान है।
——————
01.शिक्षकों की कमी और महंगी शिक्षा, क्या यही विष्णुदेव सुशासन है – रविन्द्र शोरी।
—शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को पूरी तरह से बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ बताते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष देवलाल नरेटी ने कहा है कि विष्णुदेव के कुशासन में बच्चों का भविष्य अंधकारमय है,रायपुर सहित लगभग सभी जिले के अनेकों स्कूलों में सैकड़ों रिक्त पदों की जानकारी छिपाई जा रही, कई स्कूल ऐसे हैं, जहां दर्जनों शिक्षक होने के बावजूद उन्हें एकल शिक्षक या शिक्षक विहीन स्कूल बता कर शिक्षकों को जबरिया भेज रहे हैं। कई स्कूलों में जहां अतिशेष बताकर शिक्षकों को अन्यत्र भेजा गया है, उन्हीं स्कूलों में फिर से उसी विषय के शिक्षक भेजे जा रहे हैं। सरकार में बैठे लोग अपने चहेतों को अतिशेष की सूची से बाहर कर दिए हैं।
कांकेर जिला अध्यक्ष रविंद्र शोरी ने बताया कि युक्तियुक्तकरण के नाम पर पिछले शिक्षण सत्र की तुलना में छत्तीसगढ़ के 10372 सरकारी स्कूल कम हो गए, नाराज प्रदेश भर के शिक्षक हड़ताल पर हैं, रखरखाव के अभाव में कई स्कूल जर्जर अवस्था में हैं और आत्ममुग्ध सरकार के शाला प्रवेश उत्सव मना रही है। लोकसभा अध्यक्ष हरेश चक्रधारी ने बताया कि रायपुर के प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में हजारों छात्रों को निशुल्क पाठ पुस्तक नहीं मिलने के मामले में रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी किया गया है। रायपुर सहित पूरे प्रदेश में जिला शिक्षा अधिकारी और प्राइवेट स्कूल संचालकों की मिलीभगत के चलते छात्रों को निशुल्क पाठ पुस्तक नहीं मिल पा रही है जिस कारण उन्हें महंगे और अतिरिक्त सिलेबस वाले गुणवत्ता विहीन पुस्तक खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है। वही निजी स्कूलों ने शासन की ओर से दी जाने वाली निशुल्क पाठ्य पुस्तक नहीं ली है जिससे छात्रों को महंगी किताबें लेनी पड़ रही हैं जो गैरकानूनी है।
एस.टी. विंग के प्रदेश अध्यक्ष मेहर सिंह वट्टी का कहना है कि
शिक्षकों की कमी और महंगी शिक्षा, क्या यही विष्णुदेव सुशासन है स्कूली छात्रों को यह सरकार ना यूनिफार्म दे पा रही है, ना सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल का वितरण हो पा रहा है, न ही पाठ्यपुस्तक समय पर छात्रों को उपलब्ध है। पिछले शिक्षण सत्र के दौरान भी लगातार यह शिकायतें आई कि उसी सत्र की किताबें कबाड़ की दुकान और कागज गलाने के कारखानो तक पहुंचाए गए। वर्तमान सत्र में भी यही हाल है, स्कूल खुलने से पहले ही जो किताबें स्कूली बच्चों के बस्तों में होने चाहिए, कमीशनखोरी के चलते कबाड़ की दुकानों में पहुंचना शुरू हो गया है। भाजपा की सरकार मोटे कमीशन के लालच में निजी स्कूलों को संरक्षण देने के लिए सरकारी शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करने में तुली हुई है।
आम आदमी पार्टी के कांकेर जिला के सचिव संतोष मंडावी ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में बच्चों की शिक्षा के भविष्य से हो रहे खिलवाड़ पर सरकार से आग्रह करती है की राज्य में बच्चों को सस्ती और बेहतर शिक्षा उपलब्ध करावे ताकि बच्चों का उज्जवल भविष्य बन सके।
——————
02.आज ग्राम बरदेभाटा (कोदाभाट) में हायर सेकेंडरी स्कूल भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।इस अवसर पर विधायक आशा राम नेताम ने कहा- यह केवल एक भवन नहीं, बल्कि हमारे क्षेत्र के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव है। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती तारा ठाकुर जी , भाजपा जिलाध्यक्ष महेश जैन, जनपद सदस्य श्रीमती हिमेश्वरी साहू, कोदाभाट सरपंच राजू नेताम, नीलू तिवारी, संताराम कुंजाम, ईश्वर लाल नाग सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
——————
03. आदिवासियों के सतत विकास हेतु धरती आबा अभियान चलाया जा रहा : विधायक श्री नेताम । राज्य स्तरीय समारोह में हितग्राहियों को सामग्री वितरित की गई
— भारत सरकार के द्वारा जनजातियों के विकास एवं उत्थान हेतु धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत राज्य स्तरीय जन जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन आज पीएम श्री नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर के प्रांगण में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांकेर विधायक श्री आशाराम नेताम उपस्थित थे। इस दौरान अभियान के तहत विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के अंतर्गत सामग्री वितरित की गई।उक्त शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक श्री नेताम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के माध्यम से आदिवासियों को विकास से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने चिन्हांकित गांवों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। विधायक श्री नेताम ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा आदिवासी क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाकर शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। आदिवासियों के आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा नियोजन की चिंता सरकार कर रही है, लेकिन इसके लिए उन्हें जागरूक होकर आगे आना होगा। इस अवसर पर कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने बताया कि धरती आबा अभियान के तहत पूरे राज्य में सबसे ज्यादा कांकेर जिले के गांवों को शामिल किया गया है। इसके अंतर्गत 13 मंत्रालयों में संचालित योजनाओं का अभिसरण किया गया है। उन्होंने ग्रामीणों को इस महत्वाकांक्षी अभियान का लाभ लेने की अपील की। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण नरेटी और नगरपालिका कांकेर के अध्यक्ष अरूण कौशिक ने भी अभियान के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए इसका लाभ लेने का अनुरोध किया। आदिवासी विकास विभाग के अपर संचालक संजय गौड़ ने धरती आबा अभियान के तहत संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।शिविर में विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत ग्रामीणों को सामग्री एवं एफआरए पट्टे वितरित किए गए। नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम दबेना, भैंसमुंडी, गंवरसिल्ली और कुरालठेमली की ग्रामसभा को आयागुड़ी एवं देवगुड़ी निर्माण के लिए सामुदायिक वन अधिकार मान्यता पत्र वितरित किए गए। इसके अलावा मछली पालन विभाग द्वारा पांच मत्स्य कृषक श्री मुन्नालाल, पूरन सिंह, ज्ञान नेताम और नरेन्द्र कुमार को जाल हेतु 10-10 लाख रूपए के चेक वितरित किए गए। साथ ही श्री रमलू नेताम को आइस बॉक्स के लिए 06 हजार रूपए का चेक अतिथियों द्वारा प्रदाय किया गया। इसी तरह कृषि विभाग की ओर से ग्राम सिदेसर, टूराखार और भीरावाही के सात किसानों को 90 प्रतिशत के अनुदान पर रागी उत्पादन के लिए मिनी किट बांटे गए। इसके अलावा उद्यानिकी विभाग की ओर से ग्राम माटवाड़ा मोदी, ठेलकाबोड़ और भीरावाही के ग्रामीणों को निःशुल्क पौधे वितरित किया गया। शिविर में छात्रावास की विद्यार्थियों के द्वारा आदिवासी नृत्य का आकर्षक प्रदर्शन किया गया। उक्त शिविर में नरहरदेव स्कूल प्रांगण में विभिन्न विभागों द्वारा कैम्प लगाकर लोगों विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई, साथ ही आधार कार्ड, जनधन बैंक खाता, आयुष्मान भारत कार्ड, सिकलसेल बीमारी की जांच, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड आदि की जानकारी दी गई। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नरेटी द्वारा नशामुक्त भारत अभियान के तहत उपस्थित लोगों को संकल्प दिलाया गया। अवसर पर छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरतलाल मटियारा, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती तारा ठाकुर, एसडीएम कांकेर अरूण वर्मा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सुश्री जया मनु सहित विभिन्न वार्डों के पार्षदगण और हितग्राही एवं नागरिकगण उपस्थित थे।
——————
04.राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का किया आगाज।
—स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिवर्ष 19 जून को विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में धरती आबा अभियान के तहत आयोजित राज्य स्तरीय शिविर में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ किया गया। इस दौरान लोगों की सिकल सेल स्क्रीनिंग की गई, जिसमें से चिन्हांकित सिकल सेल रोगियों को निःशक्तता प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर गंगन जिरेन्द्र आयु 14 वर्ष पिता अशोक कुमार पता-वार्ड नं. 03 गोडरापारा बैजनपुरी भानुप्रतापपुर, भावेश चालकी आयु 18 वर्ष पिता स्व. नारायण चालकी पता-ग्राम सेलेगांव तह. भानुप्रतापपुर एवं हिरामया जैन आयु 06 वर्ष पिता रूपेन्द्र कुमार जैन पता-सेलेगांव तह. भानुप्रतापपुर को जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कलेक्टर की उपस्थिति में विकलांगता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
——————
05. यातायात पुलिस द्वारा आज चारामा थाने के सामने मालवाहक वाहन पिकअप में लोगों को भर कर ले जा रहे वाहन मालिक ड्रायवर पर चालानी कार्यवाही किया। इसके साथ यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले जिनके पास वैध कागजात नहीं थेे पर चालानी कार्रवाई किया गया।
——————
06. कांकेर में 21जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की तैयारी जोरों पर। नरहरदेव स्कूल में होगा मुख्य आयोजन।
——————
07. पिछले कई महीनों से गावों में ट्युबवेल कनेक्शन एवं घरेलू बिजली कनेक्शन अलग किये जाने तथा संभवतया स्मार्ट मीटर कनेक्शन के तारतम्य कार्य चल रहा है। जहां अधिकाधिक विद्युत पोल लगाये जा रहे हैं। कई जगह तो किसानों के खेतों में बिजली तारों का जाल सा भी दिखने लगा है। खेतों के ऊपर से गुजरी तारों के चलते किसानों को खासकर हार्वेस्टर चलाने में कठिनाईयों का सामना करना पडता है। कई बार तो इन तारों की वजह से वहां कृषि में दिक्कतें उत्पन्न हो रही है। इधर विभाग किसानों की बगैर सहमति पोल लगा रहे हैं। यही कारण है‚ कि कलेक्टर जनदर्शन में कई आवेदन तो पोल हटाने के लि होते हैं।
——————
08. मानसुन तो अपने तय समय पर दस्तक दे दी‚ लेकिन किसानों की समस्याएं बढा गई है। मानसुनी दस्तक के बाद भी आज दिन भर उमस भरे बादल छाए तो रहे जो देर शाम खत्म हो गए। किसानों में संशय कि कहीं ये बारिश उन्हें दगा ना दे जाय।इस बार अभी तक कृषि विभाग में किसानों के लिए दवाई‚बीज आदि की उपलब्धता नहीं है‚ किसान विभाग की ओर मुंह तक रहे हैं कि बीते साल की तरह इस बार भी दे।
——————
09. एनजीटी के निर्देशों के तहत इन दिनों चारामा विकासखंड में महानदी के सभी घाट में रेत उत्खनन बंद है। अब बडे शहरों में यहां डंप किये गये रेत का परिवहन किया जा रहा है।
——————
10.कँगलु कुम्हार शासकीय महाविद्यालय, दुर्गुकोंदल, कांकेर द्वारा सत्र 2025दृ26 हेतु अतिथि व्याख्याता/अतिथि शिक्षण सहायक के लिए विषय अंग्रेजी एवं समाजशास्त्र के पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 30 जून 2025 को शाम 5.00 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर या डाक/ईमेल द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।योग्यता- स्नातकोत्तर में न्यूनतम 55ः अंक (आरक्षित वर्ग हेतु 50%), NET/SET/Ph.D. अधिमान्य होगा।महत्वपूर्ण दस्तावेज 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर की अंकसूचियाँ, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर की अंकसूचियाँ, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), NET/SET/Ph.D. प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
——————
शुभ रात्रि ……….
——————
टीप — खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏
——————-