आज की टॉप 10 खबर 19 जुलाई 2025 शनिवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
19 जुलाई 2025 शनिवार

✍️मनोज जायसवाल

—————— 

01.गोटीटोला में पिछडा वर्ग समाज ने सभा कर भरी हुकार। – पूर्व से काश्त कर रहे किसान के खेतों में मूल किसान ने की बुवाई।

— आज चारामा विकासखंड के ग्राम गोटीटोला निवासी कीर्तनकुमार साहू एवं रूद्रप्रताप साहू के द्वारा सर्व पिछडा वर्ग समाज जिला कांकेर को अपने स्वयं की कृषि भुमि जो गोटीटोला में स्थित है भुमि रकबा  6 1/2 एकड को अनाधिकृत रूप से पूर्व सांसद मोहन मंडावी परिवार के रिश्तेदार भुमि लाल मंडावी एवं भुलेश्वर मंडावी सहित 7-8 लोग धान की बुवाई कर दिये हैं,विषय पर गोटीटोला में बैठक बुलायी गई थी। जिसमें सर्व पिछडा वर्ग के पदाधिकारीगण,सदस्यगण,ग्राम के अन्य पीडित परिवार तथा ग्राम के पटेल एवं सरपंच की उपस्थिति रही।

सभी की उपस्थिति में सर्व पिछडा वर्ग समाज के कीर्तन साहू के जमीन के संबंध में दस्तावेज के साथ पूछताछ किया गया। दस्तावेज राजस्व अमला से प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर पाया गया कि उपरोक्त वाद भुमि पर कीर्तन कुमार साहू एवं रूद्रप्रताप साहू का नाम स्पष्ट रूप से उन्हीं के नाम से अंकित होना पाया गया एवं वर्ष 2014 से क्रय भुमि रजिस्ट्री के बाद कीर्तन कुमार साहू एवं रूद्रप्रताप साहू द्वारा कब्जा एवं काश्त करते आ रहे हैं।
एवं उक्त वाद भुमि पर ऋण पुस्तिका एवं वर्तमान बी-1 में भी आवेदकगण का नाम दर्ज होना अंकित है। सर्व पिछडा वर्ग समाज द्वारा उक्त दस्तावेज के आधार पर गहन विचार विमर्श कर पीडित परिवार आवेदक को उपरोक्त वाद भुमि पर आज 19 जुलाई 2025 को अनाधिकृत रूप से भुमिलाल मंडावी वगैरह के द्वारा पूर्व में धान बुवाई प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया गया है कि आवेदक का पट्टे की भुमि है। इस कारण उक्त वाद भुमि पर धान बुवाई करने का अधिकार बनता है। एवं आवेदकगण को उक्त वाद भुमि के संबंध में कभी भी अप्रिय घटना घटित होता है तो सर्व पिछडा वर्ग समाज जिला कांकेर आवेदक के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।

आज 19 जुलाई को धान बुवाई के संबंध में थाना चारामा को सुचना दिया गया। उक्त प्रस्ताव सर्व पिछडा वर्ग समाज कांकेर द्वारा सर्व सम्मति से उपरोक्त आवेदन पर प्रस्ताव पारित किया गया।

ये थे,उपस्थित
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष माधेश्वर जैन,राजेंद्र साहू, द्वारिका साहू, हेमनाथ साहू,दशरथ साहू,नंद कुमार,धनेश यादव,वेदप्रकाश सिन्हा,राजकुमार साहू, जितेंद्र साहू, बृजलाल साहू, गौरीशंकर साहू, राकेश गुप्ता, अमरचंद नागराज,लक्ष्मीनाथ प्रधान, परमानंद साहू‚ लखनुु जुर्री,अलित सिन्हा, लिलेश्वर साहू, श्रीमती नंदा गोसाई,श्रीमती अनिला जोशी,चित्ररेखा जैन पार्षद कांकेर,प्यारी साहू, रूप राम साहू,लोकेंद्र साहू, सांवत राम,भुनेश्वर,देवप्रकाश साहू, कार्तिक नेताम, उमेश कुमार,नितेश कुमार,मनोज जायसवाल सहित काफी संख्या में पिछडा वर्ग समाज के लोग उपस्थित रहे।

—————— 

02.शिविर का आयोजन – नालसा डान योजना 2025 एवं नालसा और एमसीपीसी दिल्ली के मार्गदर्शन पर‌ हुआ।

—आज 19 जुलाई को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कांकेर के अध्यक्ष/मा. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय   आनंद कुमार ध्रुव   के निर्देशानुसार एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महोदया श्रीमती शांति प्रभु जैन  के मार्गदर्शन पर  शा.उ.मा.विधालय डुमाली में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मजिस्ट्रेट सुश्री सुनीति नेताम के द्वारा बच्चों को प्रथम सुचना पत्र,साइबर क्राइम, यातायात नियम, लर्निंग गाड़ी लाइसेंस , डिजिटल हाउस अरेस्ट, क्षतिपूर्ति, लैंगिक अपराध,बाल अपराध एवं बाल न्यायालय, मध्यस्थता,एवं विविध अपराधिक मामलों पर बने हुए कानून की जानकारी दी गई। शिविर के दौरान कक्षा समस्त स्टाफ एवं बच्चों ने मजिस्ट्रेट मैडम के पढ़ाई से जज बनने तक की कहानी, उन्हीं की जुबानी सुनी ,जो बहुत ही प्रेरक थी । सरपंच हृदय राम सोरी ने भी मैडम का स्वागत किया ग्राम पंचायत के बेनर तले एक पेड़ मां के नाम स्कूल प्रांगण में नेताम मैडम के द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता मीरा आर्ची चौहान के द्वारा किया गया ।इस अवसर पर पूनम देवांगन, प्रीति पैकरा,पूजा सिंहा, चांदनी मोटवानी एवं अलका ठाकुर उपस्थित थे । विधिक स्वयं सेवी वर्षा पोया  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कांकेर जिला उत्तर बस्तर कांकेर (छ.ग) ने आभार प्रकट किया।

——————

03.एक पेड़ मां के नाम के तहत सांसद श्री नाग ने पॉलिटेक्निक में किया पौध रोपण।

—एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान अंतर्गत कांकेर लोक सभा सांसद   भोजराज नाग द्वारा शासकीय पॉलीटेक्निक कांकेर के परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। श्री नाग ने संस्था परिसर में फलदार वृक्ष का पौधरोपण किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्रो से वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने का आ‌ह्वान किया। इस अवसर पर सांसद श्री नाग ने कहा कि पृक्षारोपण अभियान का उ‌द्देश्य गत वर्ष की सफलता को आधार बनाकर सामुदायिक सहभागिता और पर्यावरणीय जागरूकता को और सशक्त बनाना है। पौधरोपण के इस अभियान में जनसहभागिता समन्वय और नेतृत्व महत्वपूर्ण घटक है। पौधरोपण का कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में संस्था के एन.एस.एस. शाखा एवं इको क्लब के समन्वय से आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत छात्र, छात्राओं द्वारा संस्था परिसर में कुल 200 पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान संस्था के प्राचार्य द्वारा रोपित पौधो को संरक्षित रखने का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष   अरूण कौशिक,   महेश जैन,  अरविन्द जैन सहित छात्र- छात्राए उपस्थित थे।

——————

04.दृष्टि एवं श्रवण बाधित बच्चों के लिए विधिक साक्षरता शिविर आयोजित।

—प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आनंद कुमार ध्रुव के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कांकेर द्वारा दृष्टि एवं श्रवण बाधित विशेष विद्यालय में एकदिवसीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती शांति प्रभु जैन ने विद्यालय का निरीक्षण किया और बच्चों के साथ बातचीत करके उनका हालचाल जाना।श्रीमती जैन ने बच्चों को चॉकलेट और फल वितरित किए और बच्चों की समस्याओं को समझने का प्रयास किया तथा उन्हें आश्वासन दिया कि शासन-प्रशासन उनके कल्याण के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है।उन्होंने कहा कि समाज में समावेशिता को बढ़ावा देने में सहायक हैं, जिससे प्रत्येक वर्ग को समान अवसर मिल सकें। शिविर में बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास की जानकारी, विशेष शिक्षकों, खेलने के स्थानों, भोजन कक्ष, शौचालय और अध्ययन कक्ष का निरीक्षण किया गया।शिविर में अधीक्षिक शा. दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्य विशेष विद्यालय जिला कांकेर से  राज पटेल तथा विधिक स्वयं सेवक उपस्थित रहे ।

——————

05. जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय सामूहिक श्रमदान कार्यक्रम आयोजित।

— भारत सरकार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा “स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025” का आयोजन सम्पूर्ण देश में किया जा रहा है। जिसके परिपालन में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की टीम के द्वारा ग्राम, ग्राम पंचायतों में स्वच्छता के स्तर को बढ़ाने व स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय “सामूहिक श्रमदान” ग्राम पंचायत कोकपुर में प्रातः 8 बजे से आयोजित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण नरेटी, जिला पंचायत सदस्य सुश्री मृदुला भास्कर, ग्राम पंचायत कोकपुर के सरपंच सहित सहायक परियोजना अधिकारी, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) जिला पंचायत कांकेर एवं जनपद पंचायत कांकेर के अधिकारी, कर्मचारी, प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल के शिक्षक गण और छात्र-छात्राओं, वाटर एड इंडिया कांकेर की टीम एवं ग्रामीणजनों की उपस्थिति में सामूहिक श्रमदान किया गया।

——————

06.चारामा नगर से लगे नैनी नदी पुल के  डिवाईडर से एक तेज गति से जा रही यात्री बस टकरा गई जिसमें हेम्पर  की मौत हो गई। कई यात्री घायल हो गए। ड्रायवर ने कूद कर अपनी जान बचाई।

——————

07.दिनांक 18 -19 जुलाई के दरमियानी रात्रि के करीब 01.15 बजे एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिज़ायर कार क्रमांक CG04 PJ 7460 आतुरगांव में निर्माणाधीन पुल के समीप स्तिथ पुराने पुल के किनारे कांक्रीट से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना के दौरान कार में स्पार्किंग व शार्टसर्किट से कार में भीषण आग लग गया. कार में 6 व्यक्ति सवार थे जिसमें से दो व्यक्ति ही बाहर निकाल पाए और बाक़ी चार व्यक्ति बाहर ना निकल पाने से कार के अंदर ही जलकर मृत गये. कांकेर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर नीचे नदी के पानी एवं फायर ब्रिगेड की मदद से आगकाबू पाया गया. दोनों घायलों को सामान्य चोटें आयी है जिन्हे तत्काल जिला अस्पताल कांकेर में भर्ती कराया गया है, जो इलाजरत हैं।

मृत व्यक्तियों के नाम निम्नानुसार है-
1. युवराज सोरी पिता दानवीर सोरी, उम्र 24 वर्ष साकिन -बाड़ाटोला,चौकी हल्बा, जिला कांकेर.
2. हेमंत शोरी पिता नरेश श्री उम्र 20 वर्ष, निवासी – सिंघनपुर, थाना केशकाल,
3. सूरज उइके पिता मायाराम उईके उम्र 19 वर्ष, निवासी- डुंडेरापाल थाना केशकाल,
4. दीपक मरावी पिता असाढ़ू राम मरावी,उम्र 19 साल निवासी- डुंडेरापाल थाना केशकाल, जिला -कोंडागांव.
घायल –
1. प्रीतम नेताम पिता किशन नेताम उम्र 21 साल
2. पृथ्वीराज सलाम पिता मेघराज सलाम, उम्र 19 साल दोनों निवासी – ग्राम डुंडेरापाल, थाना केशकाल, जिला कोंडागांव.
घटना के संबंध में मृतक के परिजन को सूचित किया गया.मृतक के परिजन उपस्थित होने पर थाना कांकेर में मर्ग पंजीबद्ध कर का शव पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है।

——————

08.आज नगर में  निरीक्षण के लिए जवाहर वार्ड और मरीन ड्राइव क्षेत्र का नगरपालिकाध्यक्ष अरूण कौशिक ने दौरा किया। ज़मीनी हालात का जायज़ा  लेते हुए आम लोगों से मुखातिब हुए।

——————

09.संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा आयोजित भारतीय सूचना सेवा (IIS) परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त कर श्वेता शर्मा ने न केवल रायपुर बल्कि समूचे छत्तीसगढ़ का नाम गौरवान्वित किया है। वर्तमान में भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन केंद्रीय संचार ब्यूरो, कांकेर कार्यालय में कार्यरत श्वेता शर्मा ने अपनी प्रतिभा और परिश्रम से यह मुकाम हासिल किया।यह सफलता श्वेता शर्मा की अथक मेहनत, लगन और सेवा भावना का प्रमाण है, जो नारी सशक्तिकरण और जनसंचार के क्षेत्र में एक नई मिसाल प्रस्तुत करती है। कांकेर विधायक आशा राम नेताम ने श्वेत शर्मा को उनकी उपलब्धियों के लिए इनको  बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

10.शनिवार सत्र कार्यक्रम, सरस्वती शिशु मंदिर कांकेर।

—आज दिनांक 19 जुलाई 2025 को सरस्वती शिशु मंदिर कांकेर में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कांकेर के सदस्यों को प्राचार्य महोदय के द्वारा मोटिवेशनल स्पीच के लिए विद्यालय में आमंत्रित किया गया । सर्वप्रथम तिलक वंदन कर प्राचार्य महोदय के द्वारा संगठन के सदस्यों का स्वागत एवं सम्मान किया गया । तत्पश्चात संगठन के सदस्यों के द्वारा बच्चों को उनके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए स्वयं को तैयार होने के लिए प्रेरित किया गया । सदस्यों ने आगे बताया कि कांकेर जिले में पूर्व सैनिकों के द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक कार्य स्वच्छता अभियान , पौधा वितरण, नशा मुक्ति अभियान, और प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे से 8:30 तक नरहरदेव मैदान में चलाए जा रहे निशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण के बारे में अवगत कराया और साथ ही बालक बालिकाओं को यह भी बताया कि उनमें से अगर कोई भी इस प्रशिक्षण में सम्मिलित होना चाहते हैं, तो वे भी आ सकते हैं ।संगठन के सदस्यों ने वहां उपस्थित सभी छात्रों को अपने लक्ष्य को तय कर उसको पाने के लिए सतत कार्य करने के लिए भी प्रेरित किया और बताया कि लक्ष्य का निर्धारण करना एक महत्वपूर्ण कदम है । कार्यक्रम में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कांकेर के सचिव सोमेश यादव, संगठन सचिव टी के जैन, सह सचिव छगन सिंह और एल के पटेल उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में संगठन के सदस्यों के द्वारा भारत माता की जय और वंदे मातरम के गुंजायमान नारों के साथ ही इस कार्यक्रम का समापन किया गया ।

 ——————

शुभ रात्रि……
——————-
टीप — खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏
——————-

Related Posts

आज की टॉप 10 खबर 06 अगस्त 2025 बुधवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 06  अगस्त  2025  बुधवार ✍️मनोज जायसवाल ———————  संपादकीय- समय चक्र आप पर भी आयेगा…. प्राकृतिक आपदाएं कभी बता कर नहीं आती, गाज कहीं…

आज की टॉप 10 खबर 05 अगस्त 2025 मंगलवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 05  अगस्त  2025  मंगलवार ✍️मनोज जायसवाल ———————  विशेष— जिले मे लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओ मे कमी लाने हेतु यातायात पुलिस कांकेर द्वारा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *