
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
18 मई 2025 शनिवार
✍️मनोज जायसवाल
——————-
01.नगरपालिका कांकेर के विभिन्न निर्माण कार्यों का विधायक और कलेक्टर ने किया निरीक्षण कार्य की धीमी प्रगति को लेकर जताई नाराजगी दरम्यां 04 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश।
-आज सुबह 10 बजे विधायक एवं कलेक्टर ने घड़ी चौक से पंडरीपानी रोड तक पैदल भ्रमण किया, जहां उन्होंने सड़क निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कार्य में तेजी लाकर आगामी बारिश से पूर्व निर्माण कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। तहसील कार्यालय में निर्माणाधीन द्वार के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया और लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। मस्जिद चौक पर नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए विधायक एवं कलेक्टर ने नगर पालिका सीएमओ को निर्माण शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए ताकि ट्रैफिक एवं नागरिकों के आवागमन में बाधा उत्पन्न न हो।शासकीय कोमलदेव अस्पताल में निरीक्षण के दौरान उन्होंने एक्स-रे कक्ष एवं कैजुअल्टी वार्ड का दौरा किया। इसके बाद नया बस स्टैंड का दौरा किया गया। वहां साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए गए। विधायक नेताम ने पुलिस विभाग को निरंतर गश्त करने और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के निर्देश दिए। साथ ही, पुलिस सहायता केंद्र का भी निरीक्षण किया गया।
चित्र- आज कडी धुप गर्मी उमस के बीच नगर में चल रहे निर्माण कार्यों का दौरा करते कलेक्टर एवं विधायक।
——————
02.कार्य में अनावश्यक विलंब करने और लापरवाही बरतने पर कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने कार्यपालन अभियंता सीएसपीटीसीएल (ट्रांसमिशन), कार्यपालन अभियंता सीएसपीडीसीएल, कार्यपालन अभियंता पीएचई और मुख्य नगरपालिका अधिकारी कांकेर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
03.संस्था जनसहयोग द्वारा आज अलसुबह से नगर के प्रथम वार्ड अलबेला पारा तालाब क्षेत्र में अपना स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया गया।
———————
-संस्था जनसहयोग द्वारा आज अलसुबह से नगर के प्रथम वार्ड अलबेला पारा तालाब क्षेत्र में अपना स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया गया। यहां जगह-जगह कचरो के ढेर हो गए थे, तालाब के आसपास बहुत अधिक गंदगी पसर गई थी, जिसे संज्ञान लेते हुए वार्ड पार्षद योगेश्वरी जन सहयोग के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी से स्वच्छता अभियान हेतु सहयोग मांगा था, जिसे स्वीकार करते हुए रविवार को संस्था की टीम ने स्वच्छता अभियान प्रारंभ कर दिया। जिसमें नगरपालिका अध्यक्ष अरुण कौशिक एवं वार्ड पार्षद योगेश्वचरी के अलावा,टेश्वर जैन, कृष्णा राम जैन, रूप नारायण बनछोर, सुंदरलाल जैन, नोहर गंगबेर, राजेंद्र विश्वकर्मा ,संजय जैन, कैलाश मंडावी, चंद्रिका साहू,डॉ. श्याम देव ,बल्लू राम यादव, संजय कुंजाम गिरधर यादव आदि सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और बहुत बड़ी मात्रा में तालाब के आसपास का कचरा साफ़ कर उसका मौक़े पर ही निष्पादन भी कर दिया। अजय पप्पू मोटवानी ने अपने वक्तव्य में कहा है कि कई घंटे काम करने के बावजूद हम अभी संतुष्ट नहीं हैं क्योंकि 10 प्रतिशत ही कचरा साफ़ हुआ है! और आने वाले दिनों में हम संपूर्ण मोहल्ले को तथा उसके तालाब के आसपास भी सब कुछ साफ़ सुथरा कर देने की इच्छा रखते हैं। मोहल्ले वासियों से निवेदन है कि जहां सफ़ाई हो चुकी है ,वहां और कचरा ना डालें बल्कि नगर पालिका की कचरा गाड़ियों का इंतज़ार करें। यदि मोहल्ले की जनता हमारा सहयोग करेगी तो हमारा अभियान बहुत आसान हो जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष अरुण कौशिक ने भी घोषणा की है कि आगामी सप्ताह हम नगर पालिका की पूरी टीम के साथ आकर स्वच्छता अभियान में भाग लेंगे।
वीडियो-अलबेलापारा तालाब में सफाई मुहीम चलाते जनसहयोग के कार्यकर्ता।
———————–
04.जनपद पंचायत दुर्गूकोदल अंतर्गत सामान्य सभा की बैठक 19 मई 2025 को अप. 12.00 बजे जनपद की सभा कक्ष में आयोजित होनी थी जो की अपहार्य कारणों से स्थगित की जाती है। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेंद्र बंजारे ने बताया है कि जनपद पंचायत दुर्गूकोदल की सामान्य सभा की बैठक की जानकारी अलग से दी जाएगी।
चित्र—जनपद पंचायत कार्यालय‚दुर्गूकोंदल।
05.जिले के ग्राम पूरी में पदस्थ आयुर्वेदिक डॉक्टर ने अपने रिश्तेदार के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।इन पर युवती से दुष्कर्म के आरोप लगे थे,मानसिक रूप से परेशान थे। दुर्ग जिला अस्पताल में किया जा रहा है मृत डॉक्टर का पोस्टमार्टम।छावनी पुलिस को मौके पर मिले सुसाईड नोट के आधार पर कुछ अहम खुलासे हो सकते हैं।
06.चारामा वि.खं. के महानदी में संचालित खदानों में प्रशासन की ताबडतोड कार्रवाई के चलते माफियाओं का गणित बिगडा। भुईगांव जैसे खदान में मोटी कमाई हो रही थी, ग्राम के लोग भी विरोध में। चारामा थाने में कार्रवाई के बाद से 7-8 गाडियां खडी है। बावजूद कुछ खदानों में माफिया सीधे राजमार्ग 30 नहीं निकलकर अन्यत्र रास्तों से रात में कर रहे परिवहन।
07. जिले के कोरर थानांतर्गत खबर है,जहां मृतक को बिजली करंट लगने से ईलाज हेतु सी.एच.सी. धनेलीकन्हार लाया गया जहां इलाज के दौरान फौत हो जाने की प्रार्थी के रिपोर्ट पर मर्ग कायम किया गया। मृतक का नामसुशील धु्रव उम्र 22 वर्ष सा0 लहगांभाठ थाना कोटा जिला बिलासपुर है। घटना द0घ0स0-17 मई के 2 से 3 बजे घटना स्थल-नरसिंहपुर में हुई। मर्ग क्रं 17/25 धारा-174 जा0फौ0,नवीन धारा-194 बीएनएसएस के तहत विवेचना में लिया गया है।
08.जिले के भानुप्रतापपुर सरकारी अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था दुरूस्त करने की मांग शिवसेना द्वारा अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व)भानुप्रतापपुर को सौंपी गयी है। शिवसेना के चंद्रमौली मिश्रा ने कहा कि अस्पताल में खुन जांच करने की किट का नहीं होना बडी विडंबना है,जिसके चलते आम मरीज निजी लैब की ओर जाना पड रहा है।
09. शिक्षा विभाग के एक और कर्मचारी की कारगुजारियां सामने आ रहा है,जहां राजधानी रायपुर के एक होटल में देह व्यापार संदर्भ में गंज थाना पुलिस द्वारा गिरप्तार किया गया है।
चित्र—पुलिस की गिरप्त में आरोपी।
10. लखनपुरी औद्योगिक क्षेत्र में जहां पहले शासन द्वारा लोगों को आगाह किया गया था कि यहां नॉन पाल्युटेड इकाईयां लगेंगी। लेकिन यहां उसना राईस मिल जैसी इकाईयां प्रदुषण फैला रही है‚ इस क्षेत्र में छतयुक्त मकान निर्माण नहीं होना है‚लेकिन यहां भवन बनाये गये हैं‚जिसकी शिकायत क्षेत्रवासी कर रहे हैं।
——————-
टीप — खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏
——————-