
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
18 जुलाई 2025 शुक्रवार
✍️मनोज जायसवाल
——————
01. नगर के प्रमुख शांति का टापू ऊपर-नीचे रोड स्थित शिव मंदिर में कांवड़ यात्रा के लिए बैठक हुई। बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष अरूण कौशिक,समाजसेवी नरेश परिहार सहित कई महिला शिवभक्त आगामी कांवड यात्रा पर विस्तार से चर्चा किया गया।
चित्र—ऊपर नीचे रोड स्थित मंदिर परिसर में कांवड यात्रा पर चर्चा करते प्रुबुद्वजन।
——————
02.जिले की महिला अधिकारियों ने भी देश के वीर जवानों के लिए भेजे रक्षासूत्र।
— जिले की महिला अधिकारियों ने देश की रक्षा में तैनात वीर सैनिकों के सम्मान में एक विशेष पहल करते हुए उन्हें रक्षासूत्र (राखी) भेजकर अपने स्नेह और आभार का संदेश प्रेषित किया। इस भावनात्मक पहल में डिप्टी कलेक्टर सुश्री रानू मैथ्यू, उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती क्षमा शर्मा तथा जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती रेणु सोनबेर ने सहभागिता निभाई। महिला अधिकारियों ने देश की सीमा पर डटे सैनिकों के लिए रक्षासूत्र भेज कर यह संदेश दिया है कि पूरा देश उनके साथ है। इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि देश के सैनिक सीमाओं पर दिन-रात देश की रक्षा करते हैं, यह रक्षासूत्र हमारी भावनाओं, सम्मान और एकता का प्रतीक है। यह छोटा-सा प्रयास, हमारे सच्चे रक्षकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का माध्यम है। इस प्रेरणादायी पहल ने जिले में एक सकारात्मक संदेश फैलाया है और नागरिकों को भी देशसेवा में जुटे जवानों के लिए भावनात्मक जुड़ाव की भावना से प्रेरित किया है।
चित्र—देश के सैनिकों को राखी भेजे जाने के स्नेह की कतार में जिले की डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रानू मैथ्यू के साथ अन्य अधिकारी।
——————
03.’एक पेड़ मां के नाम- 2.0’ के तहत जिले में 23 जुलाई को बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करने चलाया जाएगा विशेष अभियान।
— देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशानुसार जलवायु एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ी पहल की जाएगी। राज्य शासन के निर्देशानुसार ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0‘ महाभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा वृक्षारोपण महाअभियान चलाया जाएगा। कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में आगामी बुधवार 23 जुलाई को पूरे जिले में पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेश मंडावी ने बताया कि यह महाभियान वर्षाकाल में हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाया जाएगा। इसके तहत वृक्षारोपण का कार्य जिले भर में विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के घर, स्कूल, आश्रम, छात्रावास परिसर और तालाबों एवं सड़कों के किनारे शामिल हैं। इसके लिए स्थलों का चयन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभियान का एक विशेष केंद्र जिले के सभी 2140 आंगनबाड़ी केंद्र होंगे, जहां महतारी वंदन योजना की हितग्राही महिलाएं और सुपोषण वाटिका के लिए पौधे रोपे जाएंगे, जो इस पहल को सीधे तौर पर मातृत्व और पोषण से जोड़ता है। जिला पंचायत सीईओ ने कार्यक्रम की सफलता के लिए इसमें जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों, स्वसहायता समूहों, स्थानीय कर्मचारियों और सभी हितग्राहियों की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है। उन्हांने कहा कि यह महाभियान न केवल पर्यावरण के प्रति एक बड़ी जिम्मेदारी है, बल्कि इसमें जनभागीदारी का एक अनूठा संगम भी देखने को मिलेगा।
——————
04फसल उत्पादन में पोषक तत्वों का बड़ा महत्व, किसानों को दिया जा रहा मृदा स्वास्थ्य कार्ड। मिट्टी के परीक्षण से मिलती है उपयुक्त फसल लेने में मदद।
—फसल उत्पादन में पोषक तत्वों की अहम भूमिका होती है। लगभग 17 पोषक तत्वों को फसल उत्पादन की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है। उप संचालक कृषि ने बताया कि प्राथमिक पोषक तत्वों में कार्बनिक कार्बन, नाईट्रोजन, फॉस्फोरस एवं पोटॉश आते हैं, जिनकी अधिक मात्रा फसल उत्पादन हेतु आवश्यक होती है। द्वितीयक पोषक तत्वों में कैल्शियम, सल्फर एवं मैग्नेशियम आते हैं, जिनकी मध्यम मात्रा आवश्यक होती है। इसी प्रकार कुछ सूक्ष्म पोषक तत्व भी है, जो फसल उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, सूक्ष्म पोषक तत्वों में मुख्यतः जिंक, आयरन, मैगनीज, कॉपर, बोरान, मॉलिब्डेनम, क्लोरिन, निकिल महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि जिले में कृषि विभाग द्वारा सॉयल हेल्थ एण्ड फर्टिलिटी योजनान्तर्गत प्रत्येक विकासखण्ड में चयनित ग्राम पंचायतों के कृषकों के खेत से मिट्टी नमूना लेकर जांच उपरांत कृषकों को उनके खेत का अनुशंसामय सॉयल हेल्थ कार्ड वितरित किया जाता है। मृदा स्वास्थ्य कार्ड में 12 पैरामीटर (pH,EC,OC,N,P,K,S,B,Zn,Fe,Mn,Cu) की जांच का विवरण मिलता है। मिट्टी में पोषक तत्वों की उपलब्धता कमी या अधिकता की जांच कर किसी विशेष फसल में संतुलित मात्रा में रासायनिक उर्वरक व जैविक खाद तथा भूमि सुधारक की पूर्ति हेतु मिट्टी परीक्षण करवाना आवश्यक हो जाता है। उल्लेखनीय है कि जिले के कृषकों को सॉयल हेल्थ कार्ड हिन्दी भाषा में रंगीन मुद्रित कर उपलब्ध कराया जाता है। स्वायल हेल्थ एण्ड फर्टिलिटी योजनान्तर्गत जागरूकता अभियान एवं फसल प्रदर्शन तथा कृषक प्रशिक्षण आयोजित कर कृषकों को सॉयल हेल्थ कार्ड के बारे में जागरूक किया जा रहा है। मैदानी अमलों द्वारा भी स्वायल हेल्थ कार्ड वितरण करते समय इसमें दी गई अनुशंसा के आधार पर रासायनिक उर्वरक एवं जैविक खाद उपयोग की समझाइश कृषकों को दी जाती है। इस प्रकार मिट्टी के स्वास्थ्य की जानकारी मिलने के पश्चात् मृदा स्वास्थ्य कार्ड के आधार पर रासायनिक उर्वरक एवं जैविक खाद तथा भूमि सुधारक की संतुलित प्रयोग से फसल के उत्पादन में सकारात्मक वृद्धि आती है व मृदा की उर्वरता भी अक्षुण्ण बनी रहती है।
—————–
05.श्वेता का हुआ भारतीय सूचना सेवा में चयन, कलेक्टर ने दी बधाई।
—संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा आयोजित भारतीय सूचना सेवा की परीक्षा में श्वेता शर्मा ने सफलता प्राप्त की है। सुश्री शर्मा वर्तमान में भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय संचार ब्यूरो के कांकेर कार्यालय में पदस्थ हैं। कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। साथ ही कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति ने अपनी शुभकामनाएं प्रकट की हैं। वह केंद्रीय संचार ब्यूरो कांकेर जिला इकाई में पिछले नौ वर्षों से आदिवासी क्षेत्रों में भारत सरकार के राष्ट्रीय विकास कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार का दायित्व संभाल रही हैं। कांकेर के ग्रामीण आदिवासी क्षेत्रों में केंद्रीय विकास योजनाओं के सफलतापूर्वक प्रसार में उन्होंने अनेकों सम्मान एवं उपलब्धियां हासिल की हैं। श्वेता का चयन प्रतिष्ठित भारतीय सूचना सेवा (Indian Information Service – IIS) में हुआ है, जो भारत सरकार की एक विशिष्ट सेवा है। इस सेवा में अधिकारी मीडिया नीति, जनसंपर्क और जनसंचार के क्षेत्र में देशभर में कार्य करते हैं।
चित्र—भारतीय सूचना सेवा (Indian Information Service – IIS) में चयनित होने पर सुश्री श्वेता शर्मा को कलेक्टर ने बधाई शुभकामनाएं दी।
—————–
06.सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत निर्माण कार्यों के लिए 65 लाख रूपए की स्वीकृति।
—कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग की अनुशंसा पर कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर द्वारा सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए ग्राम पंचायतों में विभिन्न निर्माण कार्य हेतु 65 लाख 29 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त स्वीकृति आदेश की अनुशंसा सांसद निधि पोर्टल ई-साक्षी के माध्यम से किए जाने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोयलीबेड़ा विकासखण्ड अंतर्गत पी.व्ही.33 उदयनगर नवीन बाला के जमीन के पास पुलिया निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रूपए, छोटेकापसी काली मंदिर के पास कक्ष निर्माण हेतु 05 लाख, कोयलीबेड़ा में बाजारपारा से नदी तक सीसी सड़क निर्माण कार्य हेतु 04 लाख 93 हजार और पी.व्ही. 110 विकासपल्ली में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 07 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी प्रकार दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के बड़ेपारा आंधेवाड़ा में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 06 लाख 84 हजार रूपए, अंतागढ़ के ग्राम पंचायत सुरेली के गोडरी में मोहले माता मंदिर के पास टीना शेड निर्माण हेतु 04 लाख 85 हजार, भानुप्रतापपुर के नारायणपुर में कक्ष निर्माण हेतु 4.927 रूपए, कांकेर के बारदेवरी में शीतला मंदिर बाजार चौक से पक्की सड़क मार्ग पर सीसी सड़क निर्माण कार्य हेतु 05 लाख, नरहरपुर अंतर्गत सरोना में शीतला मंदिर के पास कक्ष निर्माण हेतु 04 लाख 87 हजार व ग्राम देवीनवागांव बाजार चौक के पास कक्ष निर्माण हेतु 04 लाख 87 हजार तथा चारामा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत डोड़कावाही में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 07 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त निर्माण कार्य हेतु संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया गया है।
—————–
07.प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित।
— प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं ई डिस्ट्रिक परियोजना के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय के संयुक्त सभा कक्ष में 17 जुलाई गुरुवार को पंजीयन हेतु सभी चॉइस सेंटर संचालकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित की गई, जिसमें समस्त दस्तावेजों एवं फसल बीमा से संबंधित अन्य जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण में आय, जाति, निवास एवं ई-डिस्ट्रिक के परियोजनाओं के बारे में भी विस्तृत रूप से बताया गया ताकि कम से कम त्रुटि हो एवं आवेदक का समय पर आवेदन निराकृत हो सके।प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिक से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पंजीकरण करने के लिए सभी सीएससी संचालकों को निर्देशित किया गया एवं ग्राम स्तर पर प्रचार-प्रचार के लिए आवश्यक सामग्री प्रदान की गई। इस अवसर पर कृषि विभाग के सहायक संचालक गुंजन सिंह भदोरिया, ई-डिस्ट्रिक मैनेजर घनश्याम साहू, निजी बीमा कंपनी के मैनेजर व ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सहित सीएससी जिला प्रबंधक उपस्थित थे।
चित्र— प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रशिक्षण का आयोजन हुआ।
—————–
08. एक करोड़ रूपये का धोखाधड़ी में फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार । घटना दिनांक से पुलिस को चकमा दे रहा मुख्य आरोपी पुलिस के गिरफ्त में ।
—मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 14.05.2025 को प्रार्थिया अपर्णा रामटेके पिता देवेन्द्र रामटेके उम्र 26 वर्ष ठेलकाबोड आरईएस काॅलोनी कांकेर जिला कांकेर का निवासी हूं कि वर्ष 2017 मेरे पापा का क्लीनिक संतोषी मेडिकल स्टोर के काम्पलेक्स में संचालित है। आलीम खान निवासी संजय नगर मेरे पापा के क्लीनिक में अपनी पत्नि के ईलाज के लिये मेरे पापा के पास हमेशा आता जाता था। तब उनकी जान पहचान होने के कारण से वर्ष 2018 के नवम्बर माह दिनांक आज मुझे याद नहीं है आलीम खान निवासी संजयनगर ने मेरे पापा को कलकत्ता के किसी कम्पनी में स्वयं को काम करना बताकर अपना जमा राशि का दोगुना रूपया मिलने की बात बोला एवं करोडो रूपये दिलाने की बात बोलकर मेरे पापा को अपने झांसा लिया और मेरे पापा को अपने विश्वास मे लेकर पहली बार नगद दो लाख रूपये पापा के क्लीनिक से आकर मेरे पापा को अपने विश्वास मे लेकर ले गया फिर बोला कि पहले का पैसा डुब गया और मेरे पास दोबारा आया तब मैने अपने पैसा का डबल राशि पुछा तो पहले की कम्पनी मे जुड़ा था वह कम्पनी डुब गया अब मैं दुसरे कम्पनी से जुड गया हूं। इस कम्पनी ने एकदम विश्वास दिलाता हूं कि आपको पुरा पैसा मिलेगा तब मेरे पापा वर्ष 2019 के जनवरी माह से लगातार दिसम्बर माह तक लगभग मेरे पापा दस लाख रूपये दिया कभी पापा फोन पे के माध्यम से और कभी नगद क्लीनिक से आकर ले जाने लगा वर्ष 2020 में भी पुरे साल किस्तों में पैसा लेने लगा मेरे पापा अपने पैसो के बारे में पुछने लगा तो कहता था कि अभी और पैसा डालने की जरूरत है बोला तब पुरा पैसा मिलेगा कहे अनुसार उसके मोबाईल नम्बर मे प्रार्थिया ने प्रति वर्ष 2021 वर्ष 2022, वर्ष 2023 वर्ष 2024 से अब तक 75 लाख रूपये मेरे एवं मेरे पापा के खाता से आन लाईन एवं कुछ नगद दिये और कुछ आलिम खान के खाता में डाले है जब मेरे पापा अब मेरा पैसा वापस करो कहने लगा तो बस दो चार दिनो मे आपका पैसा आ जायेगा बोलने लगा और मेरा लगभग नगदी एवं आनलाईन, खाते में डाले गये पैसो का कुल रकम 01 करोड़ रूपये है। आलीम खान के द्वारा पैसा दुगुना करने का लालच देकर अपने झासे मे लेकर करीबन एक करोड रूपये का धोखाधडी किया है कि रिपोर्ट पर थाना कंाकेर में अपराध क्र.148/25 धारा-420 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान श्रीमान उ.म.नि.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आई.के.एलिसेला (भा.पु.से.) उ.ब.कंाकेर के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश सिन्हा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर श्री मोहसीन खान के मार्गदर्शन में फरार आरोपी की सघनता से पता साजी की जा रही थी। प्रकरण में प्रार्थिया एवं उसके पिता के द्वारा आरोपी के सहयोगी डीलक्स मरकाम के खाता में आरोपी अलीम खान द्वारा कहने पर नगद एवं आॅनलाईन रकम 23 लाख रूपये ट्रान्सफर किया गया है। आरोपी अलीम खान अपराध दिनांक से फरार होने पर पता साजी की जा रही थी कि मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि आरोपी अपने निवास संजय नगर घर आया है। जिसे तत्काल थाना से टीम रवाना कर घर पर दबिश देकर आरोपी अलीम खान को अभिरक्षा में लिया गया। वजह सबूत के गिरफ्तारी का कारण बताकर दिनांक 18.07.2025 को आरोपी अलीम खान पिता जमीर खान उम्र 49 वर्ष पता संजय नगर कंाकेर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में सउनि भुनेश्वरी भगत,म.प्र.आर. हितेश्वरी चेलक, आरक्षक श्रवण ठाकुर, आरक्षक वयंत सरोज, एवं महिला आर. सविता नाग व पेट्रोलिंग टीम का अहम भूमिका रहा है।
चित्र— एक करोड़ रूपये का धोखाधड़ी में फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
—————–
09. रूपये 1,25,000.00 के धोखाधड़ी मामले में 01 महिला गिरफ्तार। ब्लैंक चेक से विश्वासघात कर बैंक से 1,25,000.00 रूपये राशि आहरण कर धोखाधड़ी किया।
—मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 17.7.2025 को प्रार्थीया श्रीमती द्रोपती सलाम पति स्व. गजेन्द्र सलाम उम्र 50 वर्ष निवासी ईमलीपारा हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी कांकेर थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र पेश कर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक वर्ष पूर्व यह लोन निकालने के लिए बारगरी नयापारा चारामा निवासी गीता सलाम को अपना पर्सनल डाक्युमेंट के साथ 02 सेक्युरिटी चेक में आगे पीछे अपना हस्ताक्षर करके धमतरी के तरूण साहू को लोन कार्य हेतु देने के लिए दी थी जो किसी कारणवश लोन रिजेक्ट हो गया। लोन हेतु प्रार्थीया द्वारा दिया गया खाता क्र. 11229378186 का 02 ब्लैंक चेक से प्रार्थीया की सहमति लिये बिना विश्वासघात कर बेईमानी पूर्वक दिनांक 11.07.2025 को आरोपिया गीता नायक प्रार्थीया के एसबीआई शाखा कांकेर के चेक क्र. 384104 के माध्यम से 125000.00 रूपये आहरण कर प्रार्थीया के साथ धोखाधड़ी की है जो घटना के सबंध में प्रार्थीया के लिखित शिकायत पर अपराध क्र.209/25 धारा-318(4),316(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान श्रीमान उ.म.नि.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आई.के.एलिसेला (भा.पु.से.) उ.ब.कांकेर के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश सिन्हा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर श्री मोहसीन खान के मार्गदर्शन में प्रार्थीया के पेश करने पर बैंक स्टेटमेंट एवं बैंक का सीसीटीवी फुटेज जप्त किया जाकर विवेचना क्रम में मुखबिर की सूचना पर आरोेपिया गीता नायक निवासी बारगरी नयापारा को घटना के सबंध में पुछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जो अपने मेमोरण्डम कथन में घटना दिनांक समय को एसबीआई शाखा कांकेर जाकर प्रार्थीया के खाते से चेक के माध्यम से 1,25,000.00 रूपये आहरण कर अपराध घटित करना स्वीकार कर अनादरित चेक पेश की जिसे जप्त किया गया एवं आहरण किये हुए 1,25,000.00 रूपये को उधारी लिये लोगों को देना एवं अपने जरूरत के लिये खर्च करना बताई। जो प्रारंभिक विवेचना में आरोपिया गीता नायक के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आज दिनाॅंक 18.07.2025 को समय सदर में विधिवत् गिरफ्तार रिमाण्ड फार्म तैयार कर माननीय न्यायालय कांकेर पेश किया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में उप निरीक्षक मनोरथ जोशी ,प्रधान आरक्षक कौशल साहू ,महिला आर. अंजली गोटा एवं पेट्रोलिंग टीम का अहम भूमिका रहा है।
चित्र—ब्लेंक चेक से लाखों का आहरण करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरप्तार।
—————–
10. लखनपुरी राजमार्ग 30 पर आज एक ट्रक के फंस जाने से कुछ देर तक यातायात बाधित रहा। ट्रक हटने के बाद यहां बारिश भी हुई। महानदी उस पार बारिश नहीं हुई।
चित्र—लखनपुरी में स्व.बलीराम तिराहे के पास आज कुछ देर तक यातायात बाधित रही।
——————
शुभ रात्रि……
——————-
टीप — खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏
——————-