
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
17 जुलाई 2025 गुरूवार
✍️मनोज जायसवाल
——————
संपादकीय—
‘अन्नदाता’ जब अपने खेताें में मेहनत के पसीने सींच कर सरकारी या निजी बीज कृषि सेवा केंद्रों से लाकर लगाता है। एक एक पौधे को वह एक बच्चे की भांति पालन पोषण करता है,उसे सम्हलने के लिए न जाने क्या क्या उपाय करता है। फंगस,वायरस,तरह तरह के कीटों के लिए हजारों रूपये की कृषि दवाई का छिड़काव वह अपनी पीठ पर स्प्रेयर को लाद कर सिंचाई करता है। कुल मिला कर कहें कि वह अपने फसल के स्वास्थ्य को बचाए रखने के लिए जितने खर्च करना हो वह करता है। निजी कृषि बीज दवाई दुकानदानों के यहां से वह कर्ज में यह सब चीज लेता है। दूकानदार हंसी खुशी उस किसान को वह दवाई देता है। कई दवाई में मार्जिन भी इतना होता है कि किसान द्वारा कुछ रूपए नगद दिए गए में ही मुल राशि वापस हो जाती है। जो कर्ज किसानों पर लादने जा रहा है दरअसल वह तो पूरा फायदा ही है। धान या अन्य फसलों की कटाई के बाद पुन: वह किसान दूकानदार को चुकाता है।इतने के बावजूद किसान को फायदा ही हो इसकी कोई गारंटी नहीं है। कभी कभी तो इतने मेहनत के बाद किसान को यह पता चलता है कि उसने जो बीज लगाया है वह नकली है। जो दवाई डाली गई है वह नकली है। फिर भी अपनी मनोभावना नहीं डिगने देता वह अगली बार की तैयारी करता है।बात किसानों के फायदा की हो रही है तो हम पहले ही कह चुके हैं कि इसकी कोई गारंटी नहीं है लेकिन दूकानदार की तो पूरी की पूरी गारंटी है। यही कारण है कि आज देखे तो कई एकड़ के किसान वहीं के वहीं खड़ा देखा जा रहा है और एक छोटी से बीज दवाई के दूकानदार की प्रगति कितनी हो रही है आप स्वयं देख सकते हैं जिसे लिखने की जरूरत नहीं है।खाद्य चीजों चांवल में कंकड़ एवं अन्य वस्तुओं में मिलावट किसी से छुपी नहीं है। इस प्रकार के कृत्य करने को कैसे उनका दिल गवाही देता है। पिछली दफा तो यहां भी नकली बीज जैसी घटनाएं घट चुकी है। जो स्वयं किसान है वही स्वयं अन्य किसानों से किस प्रकार धोखाधड़ी कर गरीब किसानों के निवाले छीनने लार टपका रहा है यह इस प्रकार की घटनाओं से पता चलता है। विभाग भी निरीह बना हुआ है तभी तो आज तक कोई सख्त कार्रवाई इस प्रदेश तो क्या देश में भी दिखायी नहीं दे रहा है।
—मनोज जायसवाल
——————
01.प्रधानमंत्री श्री मोदी की मंशानुसार 2047 तक भारत को विकसित करने में अपनी भूमिका निभाएं अधिकारी : सांसद श्री नाग। दिशा की बैठक में केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए निर्देश।
— कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विभागों में संचालित केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं के क्रियान्वयन की योजनावार एवं विभागवार समीक्षा की। इस दौरान सांसद श्री नाग ने सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को 2047 तक विकसित देश बनाने का संकल्प लिया है, उस दिशा में अधिकारीगण पूरी जिम्मेदारी, इच्छाशक्ति और लगन से अपने विभागीय दायित्वों का निर्वहन करें। साथ ही योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुंचाने के लिए जनप्रतिनिधियों को अवगत अवश्य कराएं ताकि आमजनता को इनका वास्तविक लाभ मिल सके।जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित दिशा की बैठक में सांसद श्री नाग ने कहा कि इसी तरह मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने में सभी विभाग प्रमुख अपनी सक्रिय भूमिका एवं सहभागिता निभाएं। उन्होंने कहा कि योजनाओं को सभी अधिकारी गंभीरता और संजीदगी से लें, क्योंकि आमजनता की सेवाओं एवं सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए सरकार द्वारा योजनाएं संचालित की जाती हैं। बैठक में सभी अधिकारीगण निर्धारित एजेण्डा के संबंध में पूरी तैयारी एवं जानकारी के साथ उपस्थित रहें। इस दौरान कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने विभिन्न विभागों में संचालित केन्द्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी क्रमवार सांसद को दी। इस दौरान पिछली बार आयोजित दिशा की बैठक में दिए गए निर्देश के परिपालन में विभागों के अधिकारियों के द्वारा की गई कार्यवाही से सांसद श्री नाग को अवगत कराया गया। इसके अलावा विभिन्न विभागों में संचालित केन्द्रीय योजनाओं की सिलसिलेवार जानकारी दी गई। बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सामुदायिक शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, ग्राम पंचायत विकास योजना इत्यादि के क्रियान्वयन के संबंध में बताया गया। इसी प्रकार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क मार्ग निर्माण, जल संसाधन विभाग के तहत जल प्रबंधन कार्यक्रम, त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम, जल निकायों का नवीनीकरण एवं पुनरूद्धार तथा सतही लघु सिंचाई लक्ष्य के विरूद्ध अब तक हुई प्रगति से अवगत कराया गया। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य परीक्षण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आत्मा योजना के जिले में क्रियान्वयन एवं प्रगति की जानकारी कृषि विभाग के उप संचालक द्वारा दी गई। इसी तरह नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, स्वच्छ भारत मिशन शहरी, स्मार्ट सीटी मिशन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के तहत जल जीवन मिशन, समाज कल्याण विभाग के अधीन राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्य और प्रगति की जानकारी दी गई। साथ ही पशुधन विकास विभाग के अधीन संचालित राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम, राष्ट्रीय पशुधन मिशन, राष्ट्रीय गोकुल मिशन, महिला एवं बाल विकास के तहत एकीकृत बाल विकास योजना, कुपोषण की स्थिति, भवन निर्माण की आधारभूत जानकारी, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, महिला संरक्षण एवं सुरक्षा योजना की भौतिक प्रगति की समीक्षा सांसद द्वारा बैठक में की गई। इसी तरह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम, सिकलसेल एनीमिया उन्मूलन मिशन, आयुष्मान भारत, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के क्रियान्वयन के बारे जानकारी दी गई। साथ ही डिजिटल इंडिया, आदिवासी विकास विभाग द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पीएम पोषण शक्ति निर्माण, समग्र शिक्षा, पीएमश्री स्कूल विकास की जानकारी बैठक में दी गई। इसके अतिरिक्त खाद्य विभाग के तहत संचालित प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम, प्रधानमंत्री कौशल विकास प्राधिकरण, राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क चौड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य, जिला खनिज न्यास निधि का आबंटन, सांख्यिकी विभाग द्वारा सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, खेल एवं युवा कल्याण विभाग अंतर्गत खेलो इंडिया कार्यक्रम, श्रम विभाग के अधीन संचालित ई-श्रम पोर्टल और राष्ट्रीय पैरियर सेवा, लीड बैंक मैनेजर द्वारा अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना तथा सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खोले गए खातों की जानकारी बैठक में दी गई। इसके अतिरिक्त परिवहन विभाग, मछली पालन विभाग सहित विभिन्न विभागों में संचालित केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं भौतिक प्रगति के संबंध में जानकारी बैठक में दी गई। इस दौरान जिला पंचायत सदस्यों एवं नगर पंचायतों के अध्यक्ष व अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं व स्थानीय जनता की मांगों से सांसद श्री नाग तथा अधिकारियों को अवगत कराया। बैठक में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती किरण नरेटी, उपाध्यक्ष श्रीमती तारा ठाकुर, नगरपालिका परिषद कांकेर के अध्यक्ष श्री अरूण कौशिक, जिला पंचायत के सीईओ हरेश मंडावी सहित जनप्रतिनिधिगण एवं जिला स्तर के अधिकारीगण मौजूद रहे।
——————
02. महिलाओं ने सांसद को सौंपे देश के जवानों के नाम रक्षासूत्र व पत्र। कहा, देश की रक्षा हेतु सीमा पर मुस्तैद जवानों की वजह से हम सुरक्षित।
—कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री भोजराज नाग द्वारा दिशा की समीक्षा बैठक ली गई। इसके उपरांत महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व महतारी वंदन योजना से लाभान्वित महिलाओं ने सांसद श्री नाग को रक्षाबंधन पर्व के पहले देश के जवानों के नाम पाती (पत्र) तथा उनके लिए रक्षासूत्र सौंपे। इस दौरान महिलाओं ने सांसद से रक्षासूत्र व उनके द्वारा लिखे गये पत्र को देश की सरहद पर डटे सैनिकों तक अवश्य पहुंचाने का आग्रह किया। इस पर सांसद ने महिलाओं के जज्बे की सराहना करते हुए कहा कि हम देश के भीतर तभी सुरक्षित हैं, जब तक सीमा पर चौबीसों घण्टों वीर सैनिक मुस्तैद होकर हमारी रक्षा में डटे हुए हैं। देश के जांबाज प्रहरियों के लिए रक्षासूत्र भेजना देशभक्ति की भावना को इंगित करता है। इस अवसर पर कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती किरण नरेटी, उपाध्यक्ष श्रीमती तारा ठाकुर, नगरपालिका परिषद कांकेर के अध्यक्ष श्री अरूण कौशिक, जिला पंचायत के सीईओ हरेश मंडावी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री विपिन जैन सहित जिला व जनपद पंचायत एवं नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधिगण व अधिकारीगण उपस्थित थे।
——————
03.वीर सैनिकों के लिए महिलाएं रक्षासूत्र अवश्य भेजें : कलेक्टर ने की अपील।
—कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने जिले की सभी महिलाओं से अपील की है कि अपने प्राणों की आहुति देकर भी कर्तव्य पथ पर अडिग व अविचल रहने वाले वीर सैनिकों को रक्षासूत्र अवश्य प्रेषित करें, ताकि किसी भी जवान की कलाई सूनी न रहने पाए। जिस तरह से वे अपने देश की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं, उनके लिए प्रत्येक के हृदय में संवेदना होनी चाहिए। उन्होंने इस बार भाई-बहन के इस पवित्र पर्व को देश के वीर प्रहरियों के नाम समर्पित करने का अनुरोध जिले के सभी महिलाओं से किया है।
——————
04.यु%