
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
16 जुलाई 2025 बुधवार
✍️मनोज जायसवाल
————-
विशेष-
आज सर्व पिछडा वर्ग समाज जिला कांकेर की बैठक राजमार्ग 30 जैसाकर्रा,चारामा स्थित श्रीसाहू सदन में रखी गई थी,जिसमें कई रणनीति बनाई गई। सर्व समाज के लोगों की खासी उपस्थिति रही। चारामा ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार साहू ने सभा में एजेंडे की शुरूआत की।
————-
01.छ.ग.प्रदेश एन.एच.एम. कर्मचारी संघ जिला इकाई कांकेर द्वारा नियमितीकरण,ग्रेड पे निर्धारण, मेडिकल अवकाश एवं पब्लिक हेल्थ केडर की स्थापना,लंबित 27 प्रतिशत वेतन वृद्वि सहित कुल 10 सुत्रीय मांगों को लेकर आज जिला मुख्यालय में ताली एवं थाली बजाकर रैली के माध्यम प्रदर्शन किया। मांगे पूरी नहीं होने पर आगामी 17 जुलाई को प्रदेश स्तर पर विधानसभा घेराव की रणनीति बनाई है।
वीडियो—एनएचएम संघ कांकेर नगर में थाली ताली बजाते रैली निकालते हुए।
——————
02.कलेक्टर ने किया फुटबॉल मैदान का निरीक्षण। निर्माण कार्य समय सीमा में गुणवत्ता सहित पूर्ण करने के दिए निर्देश।
—कांकेर नगर के बस स्टैंड के समीप निर्माणाधीन एस्ट्रोटर्फ ग्रासी फुटबॉल मैदान सह एथलेटिक ट्रैक का आज कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने आकस्मिक निरीक्षण किया। यह आधुनिक खेल मैदान 550.78 लाख की लागत से तैयार किया जा रहा है, जो क्षेत्रीय खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएँ प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कार्य की प्रगति की जानकारी ली और निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों और ठेकेदारों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि इसमें किसी भी प्रकार की गुणवत्ता से समझौता न हो। उल्लेखनीय है कि नगरवासियों का बहुप्रतीक्षित यह मैदान न केवल जिले के युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करेगा, बल्कि भविष्य में राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की मेजबानी की संभावनाओं को भी बढ़ाएगा। इस परियोजना के पूर्ण होने से कांकेर जिले के खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय अभ्यास की सुविधा मिलेगी। एस्ट्रोटर्फ मैदान और रनिंग ट्रैक जैसी सुविधाएं अब तक केवल बड़े शहरों में उपलब्ध थीं, लेकिन अब ये संसाधन ग्रामीण अंचल के युवाओं को भी उपलब्ध हो सकेंगे। इस अवसर पर नगर पालिका कांकेर के अध्यक्ष अरुण कौशिक, कार्यपालन अभियंता पीडब्ल्यूडी के के सरल, सहायक अभियंता पीएमजीएसवाय श्री कश्यप, खेल अधिकारी सहित अधिकारीगण व निर्माण एजेंसी के कर्मचारी मौजूद थे।
फोटो—फुटबाल मैदान का निरीक्षण करते कांकेर कलेक्टर‚ नपा अध्यक्ष अरूण कौशिक एवं अधिकारीगण ।
——————
03.शिक्षण संस्थानों के समीप मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाया गया सख्त अभियान। कोटपा एक्ट के तहत नरहरदेव स्कूल के आसपास की गई कार्यवाही।
— जिला कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार और अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अरूण वर्मा के मार्गदर्शन में आज कांकेर शहर में कोटपा एक्ट के तहत विशेष अभियान चलाकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। यह कार्यवाही आज विशेष रूप से नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के आसपास स्थित पान ठेले और दुकानों में की गई, जहां शिक्षण संस्थानों के पास तंबाकू एवं मादक पदार्थों की बिक्री की सूचना प्राप्त हुई थी।एसडीएम कांकेर ने जानकारी देते हुए बताया कि संयुक्त निरीक्षण टीम ने कई दुकानों की जांच की और कोटपा अधिनियम के उल्लंघन के मामलों में कुल 2700 रूपए का अर्थदंड वसूल किया गया। वहीं दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि वे विद्यालय परिसरों के आसपास किसी भी प्रकार के गुटखा, तंबाकू अथवा अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री न करें। निरीक्षण के पश्चात अधिकारियों ने दुकानदारों को समझाइश भी दी कि बच्चों एवं युवाओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा सर्वोपरि है, और ऐसे अवैध व्यापार से समाज में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने स्वेच्छा से भविष्य में मादक उत्पादों की बिक्री बंद करने की बात कही। टीम ने मांझापारा के राकेश पान भण्डार, नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के समीप आमचो पान भण्डार, पटेल पान भण्डार और पुराना बस स्टैण्ड के देवांगन पान भण्डार का निरीक्षण किया गया। उक्त पान भण्डारों के द्वारा बताया गया कि नशीले पदार्थ का सप्लाई मांझापारा स्थित मिलन मार्केट से किया जाता है, मौके पर पहुंचने पर मिलन मार्केट में ताला लगना पाया गया। दुकान के मालिक को फोन के माध्यम से सूचित कर बुलाया गया, किन्तु उनके उपस्थित न होने पर दुकान मालिक के पिताजी के समक्ष मिलन मार्केट को सील किया गया है।
04.व्यावसायिक प्रवेश परीक्षा केन्द्र में फ्रिस्किंग कार्य करने पुलिस कर्मियों की लगाई ड्यूटी। परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी।
— छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा व्यापम की विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन 20 जुलाई को किया जाएगा। उक्त दिवस को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षाओं के लिए कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक को कहा है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के पूर्व अभ्यर्थियों के हैण्डहेल्ड मेटल डिटेक्टर से तथा हाथों से तलाशी (Manual Pal Down) फ्रिस्किंग (Frisking) की जाए। इसके अलावा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में आबंटित एक पुरुष एवं एक महिला पुलिस कर्मी से यह फ्रिस्किंग का कार्य किये जाने तथा उक्त कार्य हेतु ड्यूटी लगाए गए पुलिस कर्मी परीक्षा प्रारंभ होने से 2.30 घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में अनिवार्य रूप से अपनी उपस्थिति देवें। साथ ही महिला अभ्यर्थियों की फ्रिस्किंग महिला पुलिस कर्मी से ही कराए जाने के लिए निर्देशित किया है। परीक्षा प्रारंभ होने के बाद पुलिस कर्मी बारी-बारी से परीक्षा केन्द्र परिसर एवं केन्द्र के बाहर का निरीक्षण करते रहें ताकि संदिग्ध गतिविधि न हो सके।कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा है कि परीक्षार्थी परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम 02 घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र में पहुंचे ताकि उनका फ्रिस्किंग एवं पहचान पत्र का सत्यापन किया जा सके। यह भी बताया गया कि परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। उदाहरण के लिए यदि कोई परीक्षा प्रातः 10 बजे से प्रारंभ हो रहा है तो मुख्य द्वार प्रातः 9.45 बजे बंद कर दिया जाएगा, इसलिए समय का विशेष ध्यान रखें।आधी बांह की शर्ट ही पहन सकेंगे परीक्षार्थी उन्होंने व्यापम द्वारा जारी नए निर्देशों का उल्लेख करते हुए बताया कि हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा देने आये। साथ ही फुटवियर के रूप में चप्पल पहनें और कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित है। परीक्षा प्रारंभ होने के पहले आधा घंटा में एवं परीक्षा समाप्ति के आखिरी आधा घंटा में परीक्षा कक्ष से बाहर जाना वर्जित है। परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, पाऊच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूर्णतः वर्जित है। प्रवेश पत्र के सभी पेज का प्रिंट आउट लें और पेज के केवल एक तरफ प्रिंट करें, क्योंकि प्रत्येक परीक्षा हेतु व्यापम की प्रति परीक्षा केंद्र में जमा हो जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि परीक्षार्थी को परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र के साथ पहचान पत्र के रूप में मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, आधार कार्ड जिसमें अभ्यर्थी का फोटो हो, उसका एक मूल पहचान पत्र परीक्षा केंद्र में लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं करने पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा जिसके लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे। यदि इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं आता है तो अभ्यर्थी अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर परीक्षा केंद्र में जाएं। परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में केवल काले बॉल पॉईंट पेन को ही उत्तर अंकित करने हेतु उपयोग में लाएं। उन्होंने कहा कि चयन परीक्षा प्रवेश के समय प्रवेश पत्र मांगा जाता है, इसे सुरक्षित रखें। व्यापम द्वारा दोबारा प्रवेश पत्र जारी नहीं की जाएगी। निर्देशों का पालन नहीं करने पर अभ्यर्थी को परीक्षा देने से वंचित किया जाएगा। परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी तथा अभ्यर्थिता समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
——————
06. निगरानी समिति ‘दिशा’ की बैठक 17 जुलाई को।
— लोकसभा क्षेत्र कांकेर के सांसद भोजराज नाग की अध्यक्षता में 17 जुलाई को दिन गुरूवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘दिशा’ की बैठक आयोजित की गई है। उक्त बैठक में केंद्रीय, राज्य एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा संचालित योजनाओं की विभागीय प्रगति तथा उसके पर्यवेक्षण संबंधी कार्यवाही पर चर्चा एवं समीक्षा की जाएगी।
——————
07. महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 23 जुलाई तक।
— शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में सत्र अगस्त 2025-26 एवं 2025-27 में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन (रजिस्ट्रेशन) की अंतिम तिथि 23 जुलाई निर्धारित गई है। शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य ने बताया कि सत्र अगस्त 2025-26 एवं 2025-27 में प्रवेश हेतु संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण के विभागीय वेबसाइट cgiti.admissions.nic.in के ऑनलाईन एप्लिकेशन 2025 पर क्लिक कर अपना पंजीयन एवं प्रवेश हेतु व्यवसाय-कोपा, हिन्दी स्टेनोग्राफी, साविंग टेक्नालॉजी, ड्रेस मेकिंग, हॉस्पिटल हाउस कीपिंग, विद्युतकार का चयन कर सकते है। आवेदकों के पंजीयन के लिये वेबसाइट पर यूजर मैन्यूअल दिया गया है, जिसका अवलोकन किया जा सकता है।
——————
08. 37 पैकेट मुनक्का को अवैध रूप से रखने पर जप्त किया गया । अनावेदक के पास मुनक्का संबंधी दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने पर जप्ती कार्यवाही किया गया।अनावेदक के विरूद्ध इस्तगासा की कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया।
—मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उ.ब. कांकेर आई.के. एलिसेला के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिन्हा एवं अनु. अधिकारी पुलिस श्री मोहसीन खान के द्वारा रात्रि मे गस्त पेट्रोलिंग बढ़ाकर नषेडी गजेडियो,नशीली पदार्थ का सेवन कर उत्पात करने वाले असामाजिक तत्वो पर सतत निगरानी रखने एवं आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देशन पर दिनांक 16.07.2025 को प्रार्थी रामकुमार तेता पिता सबीत राम तेता उम्र 39 वर्ष निवासी ठेलकाबोड थाना कांकेर जिला कांकेर निवासी ने थाना कांकेर मे उपस्थित आकर मुखबीर सुचना से प्राप्त जानकारी होना सुचित किया कि राकेश साहु पिता स्व. दशरूराम साहु उम्र-59 वर्ष निवासी महादेव वार्ड मस्जिद के पीछे कांकेर के द्वारा अवैध रूप से बिना लायंसेस के मुनक्का चोरी छुपे करता है और आसपास का माहौल को खराब कर रहा है कि सुचना पर गवाहों से पुछताछ किया गया गवाहों ने बताया कि अवैध रूप से मुनका बेचता है। अनावेदक राकेश साहु का मौके पर तलाशी लिया गया जिसके कब्जे से 37 पैकेट मुनका मिलने पर मुनका के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने नोटिस दिया गया। अनावेदक राकेश साहु के द्वारा वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर 37 पैकेट मुनका जिसका वजन 7.400 किलोग्राम को धारा-106 बीएनएसएस के तहत् जप्ती की कार्यवाही गवाहों के समक्ष किया गया है। अनावेदक राकेश साहू पिता स्व. दशरूराम साहु उम्र-59 वर्ष निवासी महादेव वार्ड मस्जिद कांकेर के मन में आवेदक के खिलाफ परिशांति कायम रखने हेतु अनावेदक को प्रतिबंधित करने हेतु धारा-126 (2), 135 (3) भा.ना.सु.सं.का इस्तगासा तैयार कर अनावेदक को अधिक से अधिक प्रतिभूति की राशि से प्रतिबंधित करने हेतु माननीय न्यायालय पेश की जावेगी।
फोेटो—37 पेकेट मुनक्का को रखने वाले आरोपी पर कांकेर पुलिस कार्रवाई करती हुई।
——————
09आज नगर पालिका परिषद कांकेर के सभा कक्ष में नमस्ते दिवस का आयोजन किया गया जिसमें समस्त सफाई मित्रो को पी पी ई कीट वितरण किया गया जिसमें नगर पालिका परिषद कांकेर के अध्यक्ष , एवं अन्य नगर पालिका परिषद कांकेर कर्मचारी उपस्थित रहे।
फोटो—नगरपालिका परिषद कांकेर के सभा कक्ष मे नमस्ते दिवस के आयोजन पर पीपीई किट प्रदान करते नगरपालिकाध्यक्ष अरूण कौशिक।
——————
10. आज प्राथमिक शाला राजापारा कांकेर में जिला सैनिक कल्याण केंद्र अधिकारी और अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कांकेर के सदस्य जिला शिक्षा अधिकारी एक्सिस बैंक मैनेजर व सदस्यों द्वारा मां के नाम एक पेड़ स्कूल परिसर में लगाया गया इसमें सभी बच्चे भी सम्मिलित रहे।
फोटो—प्राथमिक शाला राजापारा‚कांकेर में एक पेंड माँ के नाम स्कूल परिसर में रोपण किया गया।
——————
शुभ रात्रि……
——————-
टीप — खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏
——————-