आज की टॉप 10 खबर 16 अप्रेल 2025 बुधवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
16 अप्रेल 2025 बुधवार

✍️मनोज जायसवाल

——————
कांकेर के समाजसेवी और अनेक संस्थाओं योग,संगीत,कला,पर्यावरण, स्वास्थय,शिक्षा,रेडक्रॉस , आध्यात्म आदि विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले सेवा के लिए समर्पित अपनी सरकारी नौकरी को भी छोड़कर सेवा में लगने वाले मोहन सेनापति राजनीति में प्रवेश कर नगरपालिका अध्यक्ष का चुनाव भी लड़े किन्तु पारिवारिक कारणवश और समाज सेवा में ही अपना पूरा ध्यान लगाने के कारण वे आज आम आदमी पार्टी जो चुनाव आचार संहिता के दिन प्रवेश किए थे आज से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिए उन्होंने अपनी इस्तीफा आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष  रविन्द्र शोरी को दी है आज से मोहन सेनापति आम आदमी न रहकर पूर्व की भांति खास बनकर ही सेवा करना चाहते है।
——————

01. चारामा वि.खं. की जानीमानी सबसे ज्यादा चलने वाली रेत खदानों में से एक भुईगांव घाट पर प्रशासन ने पहली दफा अवैध  तरीके से रेत उत्खनन में लगी चैन माउंटेन मशीन पर कार्रवाई की। आज की इस कार्रवाई के बाद ग्रामीणों क्षेत्रवासियों में प्रशासनिक कार्रवाई पर  अच्छी पहल बताया। कहा कि आगे इस प्रकार से अवैध तरीके से खनन पर प्रतिबंध होना चाहिए। एनजीटी के नियमों का खुला उल्लंघन हो रहा था‚ इसके साथ कई बार शिकायतें मिली थी कि बगैर पीटपास से रेत परिवहन कर शासन को चुना लगाया जा रहा है। चारामा में एक हाईवा पर गत दिनों कार्रवाई की। लेकिन प्रशासन के नाक के नीचे  तगडी सेटिंग का खेल चल रहा था‚ जो आज विराम लगा। खबर पता चलते ही राजमार्ग 30 चिनौरी कटिन पर हाईवा ट्रकों की लाईन लगी थी‚जो कार्रवाई की डर से आगे नहीं जा रही थी। अगर इसी प्रकार अवैध उत्खनन शुरू हुआ तो अब क्षेत्रवासी लामबंद होंगे ऐसी खबर है। कार्रवाई से रेत माफियाओं में हडकंप मचा है। सशक्त  पथ संवाद कांकेर टॉप 10 न्यूज पर लगातार यह खबर लगा कर आगाह किया जा रहा था महानदी  पर अवैध उत्खनन बंद हो। इसके साथ ही अन्य खदानों पर भी दृष्टि डाल रहे माफियों की कदम लडखडा गई है।

 

02. मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण के लिए प्रदेश में ‘मोर दुआर-साय सरकार’ महाभियान प्रारंभ किया गया है। 15 दिवसीय यह अभियान आगामी 30 अप्रैल तक चलेगा। इसका मुख्य उद्देश्य प्रत्येक पात्र ग्रामीण परिवार को पक्का मकान की सुविधा उपलब्ध कराना है। जिन्हें अब तक किसी भी आवासीय योजना के तहत पक्का आवास नहीं मिल सका है।

 

03. जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  हरेश मंडावी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का विस्तार 2028-29 तक कर दिया गया है। जिन पात्र हितग्राहियों का नाम 2011 के सर्वे एवं 1018 के सर्वे में नाम छूट गया है, ऐसे पात्र हितग्राहियों का सर्वे का कार्य जिले में प्रारंभ किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आवास प्लस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से पात्र परिवारों का सर्वे किया जाएगा, इसके लिए ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक तथा आवास मित्रों प्रगणक के रूप में नियुक्त किया गया है। 

 

04. सर्वे से अगर कोई पात्र परिवार छूट जाता है तो अपने ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक तथा आवास मित्र से सम्पर्क करके अपना सर्वे कार्य पूरा करवा सकते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण आवास प्लस 2.0 के तहत सर्वे हेतु पात्र हितग्राही के पास मोटरयुक्त तिपहिया एवं चौपहिया वाहन नहीं होना चाहिए। मशीनीकृत तिपहिया, चौपहिया कृषि उपकरण न हो, हितग्राही के पास 50 हजार अथवा इससे अधिक ऋण सीमा वाले किसान क्रेडिट कार्ड न हो। इसके अलावा वे परिवार जिनका कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी न हो तथा सरकार के पास पंजीकृत गैर-कृषि उद्यम वाले परिवार न हो। ऐसे परिवार जिनका कोई सदस्य 15 हजार रूपए से अधिक प्रतिमाह न कमा रहा हो, आयकर एवं व्यवसाय कर देने वाले परिवार न हो। जिनके पास 2.5 एकड़ या इससे अधिक सिंचित भूमि न हो तथा 05 एकड़ या इससे अधिक असिंचित भूमि न हो। ऐसे हितग्राहियों को इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा। 

 

05. प्रदेश के मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय कल 15 अप्रैल से जगदलपुर के दो दिवसीय प्रवास पर रहे। आज दूसरे दिन बस्तर संभाग के कांकेर सहित सभी सातों जिलों की योजनावार समीक्षा की। इस दौरान आयुष्मान कार्ड, आधार, प्रधानमंत्री आवास योजना, विद्युतीकरण, किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, राशन कार्ड, एफआरए पट्टा, नियद नेल्लानार सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा मुख्यमंत्री ने कर जानकारी ली। कतिपय योजनाओं में बेहतर क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन की सराहना की। कांकेर जिले में योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी कलेक्टर श्री नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने पीपीटी के माध्यम से दी।

06. जगदलपुर के प्रेरणा सभाकक्ष में आयोजित संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में जानकारी देते हुए बताया गया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में लक्ष्य के विरुद्ध 93 प्रतिशत की उपलब्धि रही। इसी तरह लक्ष्य के विरुद्ध आधार कार्ड बनाने के मामले में 99 प्रतिशत, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 69.52 प्रतिशत, हाउस होल्ड विद्युतीकरण में 100 प्रतिशत, केसीसी निर्माण में 97 प्रतिशत, किसान सम्मान निधि योजना में 83 फीसदी, एफआरए पट्टा वितरण के मामले में शत प्रतिशत उपलब्धि कांकेर जिले ने हासिल की। बैठक में मुख्यमंत्री श्री साय और उप मुख्यमंत्री  विजय शर्मा ने एजेंडावार योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी ली।

 

07.इसके उपरांत मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि केंद्र के सतत् सहयोग से बस्तर अब लाल आतंक से मुक्त होने जा रहा है। नक्सलवाद के समूल समाप्ति के लिए युद्ध स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि बस्तर ओलंपिक, बस्तर पण्डुम जैसे आयोजनों में काफी तादाद में युवाओं की सहभागिता बताती है कि यहां के लोग माओवाद से मुक्ति चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि मार्च 2026 के बाद सभी जिलों में रोजगारमूलक सृजनात्मक कार्यों पर फोकस किया जाएगा, यह बेहद जरूरी है। मुख्यमंत्री श्री साय ने बस्तर कमिश्नर सहित सभी कलेक्टरों को इसके लिए कार्ययोजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया।समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, डीजीपी  अरूण देव गौतम, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव  सुबोध कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, पीसीसीएफ श्री श्रीनिवास राव, बस्तर संभाग के आयुक्त   डोमन सिंह, आईजी पुलिस, सभी जिलों के कलेक्टर्स, पुलिस अधीक्षक, डीएफओ, जिला पंचायत सीईओ, नगर निगम आयुक्त सहित सभी संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

 

08. कलेक्टर  निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 के तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए सर्प काटने से मृत्यु होने के एक प्रकरण में चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। तहसील पखांजूर के ग्राम पी.व्ही. 23 लखनपुर निवासी 38 वर्षीय सुखरंजन हालदार की सर्प काटने से मृत्यु हो जाने पर उनकी पत्नी श्रीमती लक्ष्मी हालदार को चार लाख रुपये की कलेक्टर द्वारा सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

——————–
भानुप्रतापपुर आज आयोजित रेल्वे सलाहकार समिति की बैठक में समिति के द्वारा रेलवे के अधिकारियों को दिए गए सुझाव सबसे पहले दिए गए सुझाव में सुबह 5.00 बजे रायपुर जाने वाली यात्री ट्रेन की सीटों में जमी धूल को साफ करने मंगलवार को बंद रहने वाली आरक्षण सुविधा चालू करने भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशन में बनने वाले ओवर ब्रिज को रैंप वाला बनाने और दल्ली राजहरा से सुबह 8.30 बजे ताडोकी तक जाने वाली ट्रेन को यात्री गाड़ी बनाकर चलाये जाने की मांग रखी गयी।

——————–

09. कल सुबह 9:00 बजे पुलिस थाना कांकेर के बाजू मे पियाऊ घर का उद्घाटन होना है जिससे मुख्य अतिथि विधायक  आसाराम नेताम   नगर पालिका अध्यक्ष  अरुण कौशिक की उपस्थिति में होना है ।

 

10. मैसूर कर्नाटक निवासी 45 वर्षीय डॉक्टर कृष्ण कुमार सचमुच में इस घोर कलयुग के सच्चे श्रवण कुमार हैं, जो अपनी 75 वर्ष की वृद्धा माताजी श्रीमती चूड़ा रत्नम्मा को अपने 21 वर्ष पुराने स्कूटर पर बिठाकर संपूर्ण भारत दर्शन करा रहे हैं । वह अब तक 96000 किलोमीटर से अधिक का सफर कर चुके हैं और प्रतिदिन सुबह 5 से शाम 6:00 बजे तक 200 से 400 किलोमीटर की यात्रा कर ही लेते हैं। किसी लाॅज अथवा रेस्ट हाउस में नहीं बल्कि किसी धर्मशाला अथवा मंदिर में ही रुकना पसंद करते हैं। गत दिवस वे कांकेर पधारे, तब उन्होंने उदयनगर स्थित साईं बाबा के मंदिर में विश्राम किया था। उनकी अगली मंज़िल जगदलपुर बस्तर है। इस दौरान शहर की  समाजसेवी संस्था “जन सहयोग” के सदस्यों ने अपने अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के नेतृत्व में डॉक्टर कृष्ण कुमार जी से सौजन्य मुलाक़ात कर उनका अभिनंदन शाल श्रीफल आदि से किया तथा उनकी माता जी के चरण छूकर सब ने उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर “जनसहयोग” के सदस्य प्रवीण गुप्ता, भूतपूर्व सैनिक टीके जैन, अजय जैन, करण नेताम , आदि के अलावा वरिष्ठ पत्रकार सीताराम   शर्मा तथा अनुराग उपाध्याय भी अभिनंदन कार्यक्रम में सक्रिय रूप से उपस्थित थे।  अजय पप्पू मोटवानी ने कलियुग के श्रवण कुमार डॉक्टर कृष्ण कुमार को अपने तथा अपनी संस्था के लिए पूज्य तथा प्रेरक व्यक्तित्व कहकर आदरपूर्ण प्रशंसा की। सुबह- सवेरे डॉक्टर कृष्ण कुमार सभी उपस्थित कांकेर वासियों से विदा लेकर माताजी सहित जगदलपुर (बस्तर) प्रस्थान कर गए।

 

————————————————————

 

 

 

 

 

 

टीप- 1. खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏

  • Related Posts

    आज की टॉप 10 खबर 08 अगस्त 2025 शुक्रवार

    कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 08  अगस्त  2025  शुक्रवार ✍️मनोज जायसवाल ———— संपादकीय- आज कुछ लोग चाहते हैं कि कर्म ही न करना पड़े और किसी चमत्कार से…

    ”राखी विथ खाकी” कांकेर के जे.पी. इंटरनेशनल स्कूल में अद्भुत आयोजन।

    (मनोज जायसवाल) —जेपी इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने सदैव की तरह स्वागतम् की सांगीतिक प्रस्तुती से सबका मन मोहा। कांकेर (सशक्त पथ संवाद)।रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *