
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
15 जून 2025 रविवाार
✍️मनोज जायसवाल
———————
01.चारामा-मरकाटोला घाटी इस बार तितलियों की घाटी भी बन गई है। जैसे ही आप घाटी चढते हैं, धमतरी से आगे पुरूर तक ऐसा लग रहा है जैसे तितलियों की बारात! जी हां अगर आप मोटर सायकल से जा रहे हों तो चश्मा जरूर पकड लें नहीं तो काफी परेशानियों का सामना करना पडेगा जो कि वो उडकर आपके ऊपर आयेंगी।
02. गणेश राम कुंजाम(गलवान घाटी के शहीद) की पांचवी पुण्यतिथी पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कांकेर के सदस्यों ने गिधाली(चारामा) में दी श्रद्वांजलि।
-अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कांकेर के सभी सदस्यों और मातृशक्तियों को आज दिनांक 15 जून को शहीद गणेश राम कुंजाम (गलवान घाटी के शहीद) की 5वीं पुण्यतिथि समारोह में उनके परिवार के द्वारा उनके गृह ग्राम गिधाली (चारामा) में आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कांकेर के सदस्यों और मातृशक्तियों ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दी ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भानुप्रतापपुर विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी जी के द्वारा उनकी प्रतिमा पर गुलाल और फूलों की माला चढ़ाई गई और इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई । तत्पश्चात सभी सदस्यों और मातृशक्तियों ने शहीद गणेश राम कुंजाम की प्रतिमा का गुलाल और फूलों से आदर सत्कार किया गया । और वहां पर उपस्थित बड़ी संख्या में गांव वालों के द्वारा भी मूर्ति का सम्मान किया गया। इस दौरान भारत माता की जयघोष और शहीद गणेश राम कुंजाम की जय और अमर रहे अमर रहे के नारे के साथ पूरा गांव उनकी याद में भावविभोर हो गया ।तत्पश्चात वहां पर उपस्थित सभी लोगों के द्वारा शहीद गणेश राम कुंजाम को याद किया गया । कार्यक्रम के अंत में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कांकेर के अध्यक्ष कौशल सिन्हा जी द्वारा वहां पर उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया और कार्यक्रम का समापन भारत माता की जय और शहीद गणेश राम कुंजाम के जयघोष के साथ ही समापन किया गया।
वीडियो—गिधाली(चारामा)में शहीद गणेश राम कुंजाम को श्रद्वांजलि दी गई।
03.वर्ष 2023 मे चयनित व्यवहार न्यायाधीश (प्रवेश स्तर)पद की नौकरी हेतु हुई भर्ती में आदिवासी फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी पाने का मामला प्रकाश में आ रहा है, शिकायतकर्ता ने इस पर कार्रवाई नहीं किये जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
04. राज्य शासन ने कल 16 जून से शाला प्रवेशोत्सव मनाये जाने के लिए गाईड लाईन जारी कर दिया है, लेकिन इस आदेश के बाद शिक्षक संगठनों ने गर्मी उमस का हवाला देते हुए अवकाश आगे बढाने की मांग की है। शिक्षक संगठनों और स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के बाद भी संशय की स्थिति है कि स्कूल खुलेंगे कि नहीं। लेकिन हालिया मौसम में नमी को देखते ऐसा लग रहा है कि स्कूलें खुलेंगी।
-लेकिन ताजा खबर यह है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने आगामी शिक्षा सत्र के शुभारंभ के प्रतीक “शाला प्रवेश उत्सव” को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शनिवार को अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट के माध्यम से यह जानकारी साझा करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने लिखा कि प्रदेश में वर्तमान मौसम की परिस्थितियों, लगातार हो रही बारिश और कुछ क्षेत्रों में विद्यालयों की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है, जिससे बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और उत्सव का आयोजन सुरक्षित, प्रभावी और उत्साहपूर्ण रूप से किया जा सके।
————————
05. पखांजूर अंतर्गत परतापुर के चंदनपुर का मामला है, जहां इस जहर कांड में जहां पति ने पूरे परिवार को कोल्डड्रिंक्स में जहर मिला कर पिलाया था, पति ने अपनी गर्भवती पत्नी को भी जहर पिलाया था। जहां तीन बच्चों की मौत हो गई। माता-पिता खतरे से बाहर। पति-पत्नी सुरक्षित हैं,लेकिन पुलिस ने उन्हें कडी सुरक्षा में रखा है। आगे जांच में कुछ और खुलासा होगा।
06. गत दिनों प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का जिले में आगमर हुआ जहां स्वास्थ्य विभाग के एनएचएम संविदा कर्मी संघ द्वारा 18 बिंदुओं वाला ज्ञापन स्वास्थ्य मंत्री को दिया ही था किु उनके द्वारा सीधा बोला गया कि एनएचएम का मुददा भारत सरकार का है। जहां आए ज्ञापन देते हो। उपर्युक्त शब्दों पर कर्मचारियों में नाराजगी है। उक्त बातें संघ के जिलाध्यक्ष ने बतायी।
फोटो— स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपते एनएचएम कर्मी संगठन।
07. आज यातायात पुलिस द्वारा चारामा नगर से आगे मचांदुर नाका पूर्व चालानी कार्रवाई किया गया।
08.चारामा विकासखंड के महानदी तटवर्तीय क्षेत्र,नरहरपुर सहित अधिकांश जगहों पर झमाझम बारिश। लखनपुरी क्षेत्र के टांहकापार सब स्टेशन से इस दौरान बिजली बंद रही। अभी बहाल किया गया है। काफी गरज चमक के साथ हुई बारिश।
——————–
———————–
09. कांकेर केशकाल हाईवे कोंडागांव जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-43 (नया NH-30) पर 11.380 किलोमीटर लंबाई वाले केशकाल बाईपास को पेव्ड शोल्डर मानक के साथ 4-लेन में अपग्रेड करने के लिए 307.96 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर 4-लेन केशकाल बाईपास के निर्माण से कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार होगा और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित होगी। खासकर केशकाल घाट खंड के चुनौतीपूर्ण इलाके में बाईपास एक सुगम, भीड़-भाड़ रहित मार्ग प्रदान करेगा, जिससे केशकाल घाट खंड में वर्तमान में अनुभव की जाने वाली यातायात बाधाओं को कम किया जा सकेगा। इससे वाहनों की तेज और अधिक कुशल आवाजाही हो सकेगी।शहरी क्षेत्रों से भारी यातायात को हटाकर, बाईपास शहरी सड़कों पर भीड़भाड़ कम करने, प्रदूषण के स्तर को कम करने और दुर्घटना के जोखिम को कम करने में मदद करेगा, जिससे शहर के भीतर पैदल चलने वालों और मोटर चालकों दोनों के लिए बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
10.चारामा में कांकेर राज‚जिला देवांगन समाज के एक दिवसीय 58वां वार्षिक महाधिवेशन मे भानुप्रतापपुर विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी शामिल हुई।
चित्र— समाज के महिलाओं के बीच विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी।
————————-
शुभ रात्रि ……….
——————
टीप — खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏
——————-