आज की टॉप 10 खबर 15 जुलाई 2025 मंगलवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
15 जुलाई 2025मंगलवार

✍️मनोज जायसवाल

——————-

संपादकीय-

“बोडा” के बाद अब “फुटू”
बस्तर संभाग पहली बारिश के बाद उमस के कारण साल वृक्षों के नीचे उगने वाले बोड़ा के स्थानीय बाजारों में धूम मचाने के बाद अब इन इलाकों के बाजारों में मशरूम जिसे फूटू कहा जाता है के आने की धमक भी कहीं कहीं सुनाई देने लगी है। कोण्डागांव, बस्तर, दरभा‚ केशकाल क्षेत्र में बोडा के बाद अभी अाने वाले फुटू इन क्षेत्रों के साथ कांकेर क्षेत्र से मशरूम की हल्की आवक शुरू होने की बातें हैं। ज्यादा आवक होने पर कांकेर जिला मुख्यालय के बाजारों सहित अन्य बाजारों में भी देखने मिलेंगी। यही नहीं धमतरी बाजार में भी फुटू की खुब आवक होती है। यहां मुख्य रूप से नगरी क्षेत्र से इसकी आवक होती है। प्रोटीन एवं अन्य आवश्यक तत्व पाये जाने के चलते लोगों का रूझान मशरूम की ओर होता है।मशरूम “कुकुरमुत्ता” नहीं अपितु फफूंदों का फलनकाय है, जो पौष्टिक, रोगरोधक, स्वादिष्ट तथा विशेष महक के कारण आधुनिक युग का एक महत्वपूर्ण खाद्य आहार है।सघन वनों के कारण भारतवर्ष में पर्याप्त प्राकृतिक मशरूम निकलता है। ग्रामीणजन इसका बड़े चाव से उपयोग करते है। उनकी मशरूम के प्रति विशेष रूचि है इसीलिये इन क्षेत्रों में व्यावसायिक स्तर पर उत्पादित आयस्टर एवं पैरा मशरूम की अधिक मांग है। व्यावसायिक रूप से मशरूम का उत्पादन किया जाता है लेकिन प्राकृतिक मशरूम की बात ही अलग है। फुटू लोगों के बीच महत्व इतना है कि मत पूछो। बोडा के बाद अब फुटू की चर्चा वाट्सएप में होने लगी है।  कई दफा जहरीले मशरूम फुटू से लोगों की मौत की भी खबरें आ चुकी है। अतएव देखकर ही उपयोग किया जाना चाहिए।

—मनोज जायसवाल
 ——————-

01.बालक आश्रम सुरूंगदोह के प्रधान अध्यापक निलंबित। सांसद श्री नाग द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान नशे की हालत में मिले। कांकेर जिले में शिक्षा विभाग से लगातार शिकायतें जारी। निजी विद्‍यालयों की करतुतें भी आगे होंगी उजागर।

— विकासखण्ड दुर्गुकोंदल अंतर्गत बालक आश्रम सुरूंगदोह के (अधीक्षक) प्रधान अध्यापक   ओकेश्वर चुरेन्द्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शाखा कांकेर से प्राप्त जानकारी के अनुसार कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद  भोजराज नाग द्वारा उक्त बालक आश्रम के औचक निरीक्षण के दौरान प्रधान अध्यापक  चुरेन्द्र नशे की हालत में होना पाए गए, जिसके फलस्वरूप मंडल संयोजक दुर्गुकोंदल से प्राप्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने प्रधान अध्यापक के उक्त कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उपनियम 1,2,3 के विपरीत पाये जाने के कारण श्री ओकेश्वर चुरेन्द्र (प्रभारी अधीक्षक) मूल पद प्रधान पाठक प्राथमिक शाला बालक आश्रम सुरूंगदोह को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा वर्गीकरण (नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम 9) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी कोयलीबेड़ा नियत किया गया है।

——————-

02.नैनो डीएपी उपयोग करने कृषि विभाग ने दिया सुझाव।

—कृषि विभाग जिला कांकेर ने डीएपी खाद की कमी को देखते हुए जिले के किसानों को वैकल्पिक खाद के रूप में उपयोग करने हेतु नैनो डीएपी की समसामयिक सलाह दी है। उप संचालक कृषि ने बताया कि नैनो डीएपी को भारत सरकार द्वारा मार्च, 2023 को इफको  (1985) के अन्तर्गत अधिसूचित किया गया है। इसमें नाइट्रोजन 8.0%/N  तथा फॉस्फोरस 16.0 % P2O5  निहित है। उन्होंने बताया कि नैनो डीएपी से बीज, जड़, कंद उपचार करने के बाद फसल की क्रांतिक अवस्थाओं पर आवश्यकतानुसार एक, दो वर्षीय छिड़काव करने से परम्परागत डीएपी के प्रयोग में 50 से 75 प्रतिशत तक की कटौती की जा सकती है। 

उप संचालक कृषि ने जानकारी दी है कि इसके प्रयोग दर, समय एवं विधि बीजोपचार नैनो डीएपी बोतल के एक ढक्कन की मात्रा 25 मि.ली., बीजोपचार हेतु 5 मि.ली. नैनो की मात्रा का प्रयोग प्रति किलो बीज की दर से करें। बीज पर एक समान रूप से घोल की परत बनाने के लिए उसमें आवश्यकतानुसार पानी मिलाए। 20-30 मिनट तक उपचारित बीजों को छांव में सुखाने के उपरांत बोआई करें।
 जड़ उपचार-
उपसंचालक कृषि ने तकनीकी जानकारी देते हुए बताया कि नैनो डीएपी की 50 मिली मात्रा का 10 लीटर पानी में घोल बनाए एवं पौधे की जड़ों, कंद को 15-20 मिनट तक डुबाकर रखें, उसके पश्चात् रोपाई करें। 
पर्णीय छिड़काव-
30-35 दिन की अवस्था में 4 मि.ली. नैनो डीएपी प्रति लीटर पानी की दर से छिड़काव किया जाता है। एक एकड़ क्षेत्र हेतु 125 लीटर पानी आवश्यक है। बेहतर परिणाम हेतु पौधों पर पत्तियां अच्छी मात्रा में आने पर ही पहला छिड़काव करें एवं फास्फोरस की अधिक आवश्यकता वाली फसलों में फूल निकलने के पहले या शाखा बनाने की अवस्था में दूसरा छिड़काव करने की अपील की है।

——————-

03.कलेक्टर जनदर्शन में 49 आवेदन प्राप्त। ग्राम कुरसेल में सीसी रोड और सामुदायिक भवन निर्माण की मांग।

—जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक कलेक्टर जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आवेदकों ने अपनी विभिन्न मांगों एवं समस्याओं को लेकर कुल 49 आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के लिए निर्देशित किया। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में अंतागढ़ तहसील के ग्राम कुरसेल से सुरेन्द्र भण्डारी, राजू दर्रो और राजा कोरेटी ने सीसी रोड़ निर्माण, कच्ची सड़क और सामुदायिक भवन निर्माण के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। इसी प्रकार विभिन्न क्षेत्रों के ग्रामीणों ने पीएम आवास दिलाने, भूमि सीमांकन कराने, पेंशन दिलाने, स्थानांतरण कराने, कृषि भूमि का कब्जा हटाने, युक्तियुक्तकरण के तहत स्थानांतरण रोकने, टावर जलने, कब्जा हटाने, एरियश राशि दिलाने, राशन कार्ड दिलाने जैसे विभिन्न प्रकार की मांगों व समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री हरेश मंडावी, अपर कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुर्रे, श्री ए.एस. पैकरा सहित सभी अनुविभाग के अधिकारी एवं जिला स्तर के

——————-

04.पॉलिटेक्निक में मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित।

—शासकीय पॉलिटेक्निक कांकेर में आज ‘‘मतदाता जागरूकता अभियान’’ (स्वीप) का आयोजन किया गया, जिसमें नाथियानवागांव के बूथ लेवल आिॅफसर ने छात्र-छात्राओं को मतदान करने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्र-छात्राओं को आनलाइन वोटर रजिस्ट्रेश्न के लिए हेल्प लाईन माई वोटर एप के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने फार्म 6, 7, 8 के बारे में भी अवगत कराया। इस अवसर पर संस्था के तीन नए छात्रों को फार्म 6 भरवाकर उनका वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने की प्रक्रिया की गई। उन्होंने वोटर लिस्ट आईडी में दर्ज जानकारी में सुधार कार्य के लिए फार्म 8 के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र सिंह सहित अन्य शैक्षणिक स्टॉफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

——————-

05.ई-ऑफिस का क्रियान्वयन शीघ्रता से करें सभी अधिकारी : कलेक्टर श्री क्षीरसागर।  जिले के किसानों को खाद उपलब्ध कराने अधिकारियों को दिए निर्देश।

—समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक लेकर कलेक्टर  निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज विभिन्न विभागों में लंबित एवं अपूर्ण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने राज्य शासन के निर्देशानुसार सभी शासकीय कार्यालयों में ई-ऑफिस के माध्यम से कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि भविष्य में शासकीय कार्यों का संचालन एवं क्रियान्वयन अब ई-ऑफिस के माध्यम से ही किया जाना है। अतः सभी अधिकारी इसे गंभीरता से लेते हुए ई-ऑफिस के सॉफ्टवेयर में कार्य करना प्रारंभ करें। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज सुबह 10.30 बजे से आयोजित समय-सीमा बैठक में कलेक्टर ने जिले में खाद के भंडारण की जानकारी लेते हुए कहा कि किसानों की मांग के अनुरूप खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने डीएपी एवं यूरिया खाद के स्थान पर नैनो डीएपी व नैनो यूरिया की जानकारी किसानों को देने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर रासायनिक फार्मूलों के बारे में किसानों को बताने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को किसानों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनने तथा विभागीय समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न विभागों में लंबित प्रकरणों की सिलसिलेवार समीक्षा की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवनों को अगस्त में पूर्ण करने वाली पंचायतें होंगी पुरस्कृत  बैठक में कलेक्टर ने जिले के निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों के संबंध में कहा कि ये काफी समय से लंबित हैं तथा इसमें वांछित प्रगति नहीं आ रही है। उन्हांने कहा कि जो पंचायत आगामी 15 अगस्त के पूर्व इन भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लेते हैं, उन्हें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इसी तरह पीडीएस सेंटर भवनों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। शासकीय परिसरों व भूखण्डों में हरियाली लाने चलाएं अभियान बैठक में कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने यह भी कहा कि शासन का जल संरक्षण की दिशा में विशेष फोकस है और जलवायु व पर्यावरण को सुरक्षित करने में जिला प्रशासन को भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए वर्तमान में वर्षा ऋतु में सघन पौधरोपण किया जाए। उन्होंने कहा कि शासकीय भवनों, सड़क मार्गों के किनारे तथा खाली पड़े भूखण्डों में सघन पौधरोपण अभियान चलाएं तथा वन एवं उद्यानिकी विभाग से फलदार, फूलदार एवं छायादार पौधे प्राप्त कर पौधे लगाएं। कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को इसके लिए अभियानपूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही पखांजूर क्षेत्र में ग्रामीणों की मांग के अनुरूप 30 हजार नारियल के सघन पौधे लगाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान कलेक्टर ने लंबित विद्युत देयकों का जल्द से जल्द भुगतान करने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण कार्य पूर्ण करने, सामाजिक अंकेक्षण के अंतर्गत राशि वसूलने, नियद नेल्लानार योजना के तहत लंबित कार्यों में गति लाने व छूटे हुए हितग्राहियों का राशन व आधार कार्ड बनवाने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अंतर्गत किसानों का पंजीयन पूर्ण करने सहित विभिन्न प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ  हरेश मंडावी, अपर कलेक्टर  जितेन्द्र कुर्रे,  ए.एस. पैकरा सहित सभी अनुविभाग के अधिकारी एवं जिला स्तर के अधिकारीगण मौजूद थे।

——————-

06.नया बस स्टैण्ड डोम में जुआ खेलते 03 आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।।

— उ.म.नि.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  आई.के.एलिसेला (भा.पु.से.) उ.ब.कंाकेर के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  दिनेश सिन्हा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर श्री मोहसीन खान के मार्गदर्शन में शहर में जुआ एवं सट्टा पर कार्यवाही करने के दिशा-निर्देश के पालन में दिनांक 15/07/2025 को मुखबीर से सूचना मिला कि नया बस स्टैण्ड काकेर डोम के नीचे कुछ लोग तास के 52 पत्ती से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है कि सूचना मिलने पर थाना से टीम गठित कर उप निरी. रामेश्वर चतुर्वेदी के हमराह स्टाफ के साथ मय विवेचना किट लेपटाप के रवाना हुआ। रवाना होकर मुखबीर सूचना पचनामा तैयार कर गवाह को मुखबीर सूचना से अवगत कराकर पंचनामा तैयार किया जाकर धारा 179 बी एस एस एस का नोटिस तामिल कराने बाद नया बस स्टैण्ड काकेर डोम के नीचे घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया पुलिस पार्टी को आता देखकर कुछ जुआडियान भाग गये मौके पर तीन जुआडियानो को पकडे जिन्हें नाम पता पुछने पर अपना नाम 01. विजय बाल्मीकी पिता स्व सुक्कु राम बाल्मीकी उम्र 48 वर्ष जाति महेत्तर निवासी टिकरापारा काकेर थाना कांकेर जिला कांकेर, 02. बिमल पाडे पिता स्व सुरेश पाडे उम्र 40 वर्ष जाति ब्राम्हण निवासी टिकरापारा कांकेर थाना काकेर जिला काकेर, 03. विमल दुबे पिता मगल दुबे उम्र 26 वर्ष जाति ब्राम्हण निवासी अघननगर कांकेर थाना काकेर जिला काकेर का रहने बाला बताये जिसका तलासी लेने पर विजय बाल्मीकी के पास से 100 फड से 150 रुपये, विमल पांडे के पास से 120 फड से 250 रुपये, विमल दुबे के पास से 80 फड से 220 रुपये, कुल जुमला रकम 920 रुपया एवं तास के 52 पत्ती, कत्या गुलाबी का गमछा को गवाहों के समक्ष दिनांक 15/07/2025 को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी कृत्य धारा 3(2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का घटित होना पाये जाने से गिरफ्तारी का कारण बताकर विजय बाल्मीकी, विमल पाडे, विमल दुबे को दिनांक 15.07.2025 बजे गिरफ्तार कर मामला जमानती होने से सक्षम जमानतदार पेश करने पर से मौके पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया सम्पूर्ण कार्यवाही से थाना प्रभारी महोदय को अवगत कराया गया मौके पर देहाती नालसी लेखबद्ध कर मय जप्ती माल के वापस आया। असल नंबर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में सउनि सोमेन्द्र सिंह,प्रधान आरक्षक फलेश्वर कुदराम, प्र.आर. जीवधन यादव, आर.दुर्गेश सोनवानी,आरक्षक अनिल मरकाम, महिला आर. सविता नाग एवं पेट्रोलिंग टीम का अहम भूमिका रहा है।

——————-

07.स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक।

— राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के समारोहपूर्वक आयोजन की तैयारियों को लेकर कलेक्टर  निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने बैठक लेकर अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों के बारे में बताया। उन्होंने उक्त राष्ट्रीय पर्व के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों के अधिकारियों को परस्पर सामन्जस्य और समन्वय के साथ सौंपे गए दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया।बैठक में बताया गया कि इसके लिए अपर कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुर्रे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। एसडीएम कांकेर श्री अरूण वर्मा ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस साल भी जिला स्तर पर स्वतंत्रता दिवस के गरिमामयी आयोजन के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले के सभी शासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में 15 अगस्त को प्रातः 7.30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। इसी तरह जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में किया जाएगा, जहां पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 09 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली जाएगी। बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु सम्पूर्ण कानून व्यवस्था के लिए अपर कलेक्टर तथा सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को नोडल अधिकारी नियुक्त गया है। इसी प्रकार समारोह स्थल में मुख्य मंच का निर्माण, अतिथियों की बैठक एवं बैरिकेटिंग व्यवस्था के लिए लोक निर्माण विभाग, सलामी मंच एवं आकर्षक पौधे इत्यादि की व्यवस्था उद्यानिकी विभाग, विद्युत एवं जनरेटर व माइक सेट की व्यवस्था विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग, मार्च पास्ट एवं परेड का संचालन रक्षित निरीक्षक द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के लिए आमंत्रण पत्र मुद्रण की व्यवस्था, समारोह स्थल पर पेयजल की व्यवस्था, अतिथियों की बैठक व्यवस्था सहित स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए रिहर्सल 02 अगस्त से शुरू होकर 13 अगस्त को अंतिम पूर्वाभ्यास किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न मोर्चों में शहीद हुए जवानों के परिजनों को भी सम्मानित किया जाएगा, जिसके लिए सूची 10 अगस्त तक जिला पंचायत कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। साथ ही जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री हरेश मंडावी, अपर कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुर्रे, श्री ए.एस. पैकरा सहित सभी अनुविभाग के अधिकारी एवं जिला स्तर के अधिकारीगण मौजूद थे।

 ——————-

08चिरायु योजना बनी वरदान, सृष्टि को मिला नया जीवन। बच्ची की जन्मजात विकृति का अस्पताल में हुआ सफल ऑपरेशन।

—केन्द्र सरकार की चिरायु योजना राज्य के गरीब बच्चों के लिए वरदान साबित हो रही है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत संचालित इस योजना के माध्यम से जिले के कई बच्चे लाभान्वित हुए हैं। यह जन्मजात बीमारी को मात देने वाली योजना है। जिले के अंतागढ़ विकासखण्ड के ग्राम हिमोड़ा निवासी श्री रविन्द्र एवं गणेश्वरी पोया की एक माह पुत्री सृष्टि पोया जिनका प्रसव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतागढ़ में 06 जून 2025 को हुआ। जन्म उपरांत ही बच्ची के कमर के ऊपर एक गुच्छानुमा रचना थी, जिसे देखकर उसके परिवारजन हताश हुए। जन्मजात विकृति से ग्रसित बच्ची (सृष्टि) की जन्म से ही गुच्छानुमा रचना को देख सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतागढ़ के चिकित्सकों व स्टाफ के द्वारा चिरायु टीम को अवगत कराया गया। जिससे न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट बीमारी की पहचान की गई। जन्मजात न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट बीमारी की पहचान उपरांत स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उनके परिवारजनों को भरोसा दिलाया और कहा कि उसका उपचार संभव है। चिरायु टीम के द्वारा इसे उच्च संस्थान दाऊ कल्याण सिंह अस्पताल (डी.के.एस.) रायपुर में 12 जून को भर्ती कराया गया।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतागढ़ एवं चिरायु टीम के अथक प्रयासों से बच्ची की सफलतापूर्वक ऑपरेशन विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा किया गया। वर्तमान में बच्ची पूर्ण रूप से स्वस्थ्य है। ऑपरेशन के पश्चात बच्चे का नियमित फॉलोअप किया जा रहा है, सर्जरी के उपरांत बच्ची (सृष्टि पोया) को एक नई जिन्दगी मिली और उनके माता-पिता के चेहरे पर हताशा की जगह अब मुस्कान ने ले ली है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.सी. ठाकुर ने बताया कि समय पर विकृत बीमारी की पहचान और उचित समय में रिफर करने से जीवन बचाया जा सकता है तथा सरकार की स्वास्थ्य योजनाएं प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना (पीएमजेवाय) व अन्य योजनाएं ग्रामीण बच्चों के लिए जीवन रक्षा साबित हो रही है। बच्ची सृष्टि पोया को अब किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। माता-पिता के चेहरे में मुस्कान आई और उन्होंने डॉ. बी.के. रामटेके, चिरायु टीम की टीम को सहृदय धन्यवाद ज्ञापित किया है।

——————-

09.अध्यक्ष, सभापति एवं जनपद सदस्यों द्वारा अचानक निरीक्षण कार्य।

 —आज दिनांक जुलाई  को जनपद पंचायत चारामा द्वारा जनपद अध्यक्ष श्रीमती जागेश्वरी भास्कर एवं सभापति श्रीमति रेणुका सिन्हा एवं सभापति अमिता बंजारे, संतोषी सिन्हा देवबत्ती मरकाम, अरुण मरकाम, सत्कार पटेल, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं स्कूलों का निरीक्षण किया गया । जिसमें कुछ समस्याओं को विभागीय शिक्षक एवं कार्यकर्ताओं ने बताया। साथ ही फॉरेस्ट विभाग का भी निरीक्षण किया गया।

——————- 

विशेष-

भुनेश्वर नागराज‚ अध्यक्ष नगर पंचायत‚ चारामा
चारामा की शान‚  चारामा नगर पंचायत अध्यक्ष भुनेश्वर नागराज का आज जन्म दिवस पूरे धूमधाम के साथ प्रफुल्लित वातावरण में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर श्रीनागराज ने समस्त नगरवासियों,प्रबुद्वजनों का आभार माना है।

भानुप्रतापपुर क्षेत्र की विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी सहित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं सहित आम लोगों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

————–

10 अभी—अभी 8.15 बजे चारामा घाटी में मनीष ट्रेवल्स की बस खराब हो गई। यात्री यहां उतरे थे‚शायद दूसरी बस के इंतजार में थे।

—भानुप्रतापपुर अंतर्गत ग्राम शाहकट्टा में आज अलसुबह एक ग्रामीण पर भालु ने हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। घटना तब हुई जब वे खेत जा रहा था। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने भी शोर मचाया जहां भालू भाग गया। घायल अवस्था में ग्रामीण को कांकेर जिला अस्पताल रिफर किया गया जहां ईलाज जारी है।

——————- 

टीप — खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏

——————-

 

  • Related Posts

    आज की टॉप 10 खबर 06 अगस्त 2025 बुधवार

    कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 06  अगस्त  2025  बुधवार ✍️मनोज जायसवाल ———————  संपादकीय- समय चक्र आप पर भी आयेगा…. प्राकृतिक आपदाएं कभी बता कर नहीं आती, गाज कहीं…

    आज की टॉप 10 खबर 05 अगस्त 2025 मंगलवार

    कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 05  अगस्त  2025  मंगलवार ✍️मनोज जायसवाल ———————  विशेष— जिले मे लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओ मे कमी लाने हेतु यातायात पुलिस कांकेर द्वारा…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *