
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
14 मई 2025 बुधवार
✍️मनोज जायसवाल
01.आज चारामा वि.खं. के ग्राम टांहकापार में तेंदूआ घुस आया जहां उसने प्रदुमन साहू निषाद पर हमला कर दिया। तत्काल उन्हें जिला अस्पताल रिफर किया गया जहां ईलाज जारी है। तेंदुआ जो गांव के घर में घुस कर आराम फरमा रहा था‚ तो दूसरी ओर विभाग उसके रेस्क्यु के लिए पिंजडे लेकर पहूंची। पुलिस सुरक्षा सहित तमाम इंतजामात किये गये। खबर आसपास के गावों तक फैली कि टांहकापार में रेस्क्यु चल रहा है‚जहां तेंदूआ निकलने का नाम नहीं ले रहा है। टांहकापार में तेंदुए के रेस्क्यु टीम में डीएफओ रौनक गोयल(आईएफएस)एसडीओ कोरर जे.एस.मरावी‚ रेंजर दिनेश चंद्र जोशी सहायक परिक्षेत्र अधिकारी हलबा नरेश साहू‚ सहायक परिक्षेत्र अधिकारी लखनपुरी‚ अजय नागवंशी एवं अन्य समस्त वन अमला मौजूद है।
वीडियो—टांहकापार की गलियों में तेंदुए देखने लोगों की ललक और विभाग रेस्क्यु में लगी।
सबका मानना था कि तेंदूआ घर के अंदर ही दुबका हुआ है। लेकिन अभी—अभी यह खबर सामने आ रही है कि तेंदुआ वहां से निकल गया जिस घर में घुसा था। वह कब कितने समय किधर से चकमा देकर निकल गया‚ प ता ही नहीं चला। जबकि इसे देखने आसपास के ग्रामीण भी मौजूद हैं। भानुप्रतापुर की विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी को सुचना मिलने पर वह भी ग्राम टांहकापार कूच कर रेस्क्यु का हालचाल लेती दिखी। सशक्त पथ संवाद कांकेर टॉप 10 न्यूज को बताया कि पिछली दफा भी वन्य जीव भालु ने हमला किया था। तेंदुए घुसने की यह दूसरी घटना है। लोगों की सतर्कता जरूरी है। तेंदुए तक वन से भटक कर रिहायशी जगहों पर आ रहे हैं। अब बताया ये जा रहा है कि वन अमला रात भर आज निगरानी करेगा।
चित्र— विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी टांहकापार पहूंच कर तेंदूए के रेस्क्यु की जानकारी लेती हुई।
02. चारामा वि.खं. के अरौद में आज सुशासन तिहार 2025 अवसर पर लोगों ने अपनी समस्याओं के निदान के लिए आवेदन दिया। खाद्य विभाग‚परिवहन विभाग‚खनिज विभाग को लोग ढूंढते रहे‚लेकिन इनका स्टाल दिखायी नहीं दिया। कलस्टर अरौद के अंतर्गत अरौद, कोटेला, बाडाटोला, पलेवा, शाहवाड़ा, डोडकावाही, कुर्रूभाट, टांहकापार और तारसगांव के ग्रामीण शामिल हुए।
————————————
वीडियो—चारामा वि.खं. के अरौद समाधान शिविर में पंचायत जनप्रतिनिधीगण
——————————-
03.कांकेर पुलिस द्वारा शासकीय भानुप्रतापदेव पीजी कॉलेज कांकेर में यातायात व सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं महिला, बच्चों से सम्बंधित अपराधों में जागरूकता एवं डिजिटल/साइबर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन। पुलिस मुख्यालय रायपुर के मंशानुसार विशेष जनजागरूकता अभियान के तरताम्य में कार्यक्रम का आयोजन।
उमनि,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर आई. के. एलिसेला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिन्हा द्वारा सुश्री प्रतिभा लहरे, उप पुलिस अधीक्षक बालक विरुद्ध अपराध,श्री दीपक साव यातायात प्रभारी कांकेर, सतीश वर्मा सहायक उप निरीक्षक एवं महिला रक्षा टीम की उपस्थिति मे पीजी कॉलेज कांकेर में यातायात व सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी एवं सड़क दुर्घटना से बचने के उपाय के संबंध में अवगत कराया गया। इस दौरान दोपहिया,चारपाहिया वाहन चलाने के दौरान हमेशा ही सभी दस्तावेज अपने पास रखना, तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन ना चलाना, शराब पीकर वाहन ना चलाना, यातायात संकेतों तथा यातायात नियमों का पालन करने इत्यादि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही बताया गया कि सड़कें कैसे संकेत देती व कैसे बोलती है जिसका हमें सड़क में चलने के दौरान हमेशा ध्यान रखना चाहिए। महिला सुरक्षा टीम कांकेर के द्वारा महिला सुरक्षा, महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों के संबंध में विस्तार से जानकारी व इसके बचने के उपाय तथा किसी प्रकार के ऐसी घटना होती है तो त्वरित रूप से पुलिस को सूचित करने के संबंध में जानकारी प्रदान की गयी। वर्तमान परिदृश्य में मोबाइल का प्रयोग अपरिहार्य होने के साथ ही अनेक फ्राडस्टर एवं साइबर क्रिमिनल के द्वारा जो अपराध घटित किया जा रहे हैं उसके संबंध में नवीनतम जानकारी साझा किया गया तथा इस सम्बन्ध में उपस्थित विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. श्रीमती सरला आतराम, प्राचार्य पीजी कॉलेज कांकेर एवं अन्य प्रोफ़ेसर, व्याख्याता डॉ विजय कुमार रामटेके, डॉ.बसंत नाग, डॉ.नवरतन साव, डॉ सुमिता पांडे, डॉ. अलका केरकेटा एवं अन्य की उपस्थित में पीजी कॉलेज के लगभग 200 छात्र-छात्राएं सम्मलित हुए।
——————
04.सुशासन तिहार के तीसरे चरण में आज जिले के दूरस्थ विकासखंड दुर्गुकोंदल की संवेदनशील ग्राम पंचायत कोड़ेकुर्से में जिला प्रशासन द्वारा समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के विभिन्न ग्रामों के आवेदक अपने आवेदनों के समाधान से अवगत होने पहुंचे थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सुशासन तिहार आयोजित कर रही है जो वास्तव में सुशासन को प्रतिबिंबित कर रहा है।
05. कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्तमान में आवास प्लस प्लस अंतर्गत चल रहे सर्वे में पुराने और नए सभी आवेदनों को शामिल किया गया है ताकि सभी पात्र लोगों को योजना के दायरे में लाकर लाभान्वित किया जा सके। इसी प्रकार आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत 70 साल की आयु से अधिक सभी वृद्धजनों को पंजीयन कराने और 05 लाख रुपए तक का निःशुल्क उपचार की सुविधा प्राप्त करने की अपील की। कलेक्टर ने सुशासन तिहार के तहत स्थानीय ग्रामीणों से प्राप्त आवेदनों में उल्लेखित समस्याओं और मांगों का हरसंभव समाधान करने की बात कही।
06. मुख्य अतिथि सांसद श्री नाग और कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने 08 ग्रामीणों को नवीन राशन कार्ड वितरित किया, साथ ही कृषि विभाग की ओर से 09 कृषकों को मिनी बीज किट निःशुल्क वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में सांसद ने उपस्थित लोगों को जल संरक्षण के उपाय करने, वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर स्थापित करने व जल का अपव्यय रोककर बचत करने का संकल्प दिलाया। शिविर में जिला एवं जनपद पंचायत के प्रतिनिधिगण और काफी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।
07.जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नगर सेना कार्यालय कांकेर से प्राप्त जानकारी अनुसार नगर सेना विभाग 1715 महिला नगर सैनिकों (छात्रावास के लिए) तथा 500 नगर सैनिकों (जनरल डियूटी) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु लिखित परीक्षा 22 मई 2025 को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा राज्य के 04 जिले रायपुर, बिलासपुर, जलगदलपुर एवं अंबिकापुर में संपादित की जाएगी। शारीरिक दक्षता में पात्र अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ व्यापक के वेबसाइट http;/vyapamcg.cgstate.gov.in लिंक में जाकर रजिस्ट्रेशन एवं ऑनलाइन आवेदन सबमिट करना अनिवार्य है। जिसकी अंतिम तिथि 30 मई 2025 सायं 05 बजे तक निर्धारित की गई है।
08.छत्तीसगढ़ शासन की मंशानुसार सुशासन तिहार के तहत आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण एवं शासन की जनकल्याकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में निर्धारित क्लस्टर तथा तिथि अनुसार जनपद पंचायतों में क्लस्टरवार समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आगामी 15 मई को जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा के क्लस्टर छोटेबेठिया अंतर्गत ग्राम बेलगाल, जबेली, जनकपुर, धरमपुर, आकमेटा, कंदाड़ी, रेंगावाही, नागरदण्ड, ताड़वायली, सितरम, हनुमानपुर, छोटेबेठिया, श्रीपुर माचपल्ली और स्वरूपनगर के ग्रामीण शामिल होंगे।
09.इसी प्रकार जनपद पंचायत नरहरपुर के क्लस्टर उमरादाह अंतर्गत ग्राम श्रीगुहान, हटकाचारामा, किशनपुरी, आंखीहर्रा, कोचवाही, रिसेवाड़ा, बनसागर, उमरादाह, चरभट्टी, कुरना, चवांड़, ढेकुना, अमोड़ा और जुनवानी। भानुप्रतापपुर जनपद पंचायत के क्लस्टर बैजनपुरी के ग्राम कुर्री, बैजनपुरी, कनेचुर, डुमरकोट, भैसाकन्हार डू, सेलेगांव, हरनपुरी, चिल्हाटी और कोरर शामिल होंगे। जनपद पंचायत कांकेर के क्लस्टर बागोडार अंतर्गत ग्राम कोकड़ी बागोडार, नारा, हाटकोंगेरा, गोतपुर, सिदेसर, पेटोली, पांडरवाही, किरगोली, नाथियानवागांव, माकड़ीखूना और माकड़ी सिंगराय के ग्रामीण सम्मिलित होंगे।
10.आज बस्तर प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चारामा स्थित विधायक निवास में भानुप्रतापपुर की विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मण्डावी से सौजन्य मुलाकात की। अवसर पर दोनों जनप्रतिनिधियों के बीच सामाजिक एवं विकास विषयक चर्चाएं हुई। भूपेश बघेल के गर्मजोशी से स्वागत पर सियासी गलियारों में भी गर्मी में उमस ला दिया।
चित्र—विधायक निवास चारामा में आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेसियों से मुलाकात की।
——————–
टीप — खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏
——————-