
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
14 जून 2025 शनिवार
✍️मनोज जायसवाल
————————-
01.राजधानी रायपुर में छ.ग. रेंजर संगठन का प्रदेश स्तरीय निर्वाचन गरिमामयी सभा में सम्पन्न हुआ। निर्वाचन प्रक्रिया में तीन प्रमुख पदों पर चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें कांकेर जिले के धनलाल साहू को प्रदेश अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध निर्वाचित किया गया। इसी तरह महासचिव पद पर विक्रांत कुमार, बिलासपुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील साहू चुने गये।
02.चुनाव कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में निर्वाचन अधिकारी प्रकाश ठाकुर( वन क्षेत्रपाल,जगदलपुर) राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय वन अधिकारी महासंघ सतीश कुमार मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही। संगठन के सदस्यों ने अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर चुनाव को सफल बनाते हुए सकता का संदेश दिया। धनलाल साहू के प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर जिले के अधिकारी कर्मचारी‚साहू समाज तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
03.पखांजूर में परिवहन विभाग कांकेर द्वारा की गई सघन वाहन जांच अभियान।
-गत दिवस पखांजूर में परिवहन विभाग कांकेर की टीम द्वारा एक सघन जांच अभियान चलाया गया, जिसके तहत विभिन्न प्रकार के वाहनों की व्यापक रूप से जांच की गई। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए गए। जिला परिवहन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जांच के दौरान मुख्य रूप से हेलमेट का उपयोग न करने, वाहन बीमा का अभाव, सीट बेल्ट न पहनने तथा नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने जैसे गंभीर मामलों पर ध्यान केंद्रित किया गया। इन मामलों में संबंधित चालकों को समझाइश दी गई तथा यातायात नियमों के तहत जुर्माना (चालान) भी किया गया।
इस अभियान के अंतर्गत लगभग 150 दोपहिया वाहनों (मोटरसाइकिलों) और 30 चारपहिया वाहनों (कारों एवं पिकअप) के विरुद्ध कार्रवाई की गई। यह अभियान सड़क सुरक्षा और नियमों के पालन को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।परिवहन विभाग ने जनता से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा को प्राथमिकता दें। इस प्रकार के अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगे ताकि सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
————————-
04.गांवों में आवास निर्माण को गति देने प्रशासन की अभिनव पहल – “आवास टोली” करेगी निर्माण कार्य पूर्ण।
05.एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने खाया जहर, तीन मासूमों की मौत, माता-पिता अस्पताल में भर्ती। मामला परतापुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंदनपुर अंतर्गत पी.व्ही.70 शांतिनगर पखांजुर का मामला है।
-समाज सेवी संस्था “जन सहयोग ” तथा अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा आज सुबह सवेरे नरहरदेव उत्कृष्ट विद्यालय के प्रांगण में अहमदाबाद विमान हादसे के 270 मृतकों को हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिक कल्याण परिषद के संगठन सचिव ,शहर क्रिकेट क्लब तथा फुटबॉल क्लब के सदस्य , ट्रेनिंग ले रहे बच्चे, तथा शहर के अनेक प्रतिष्ठित नागरिक भी उपस्थित थे। संयोग-वश आज ही “विश्व रक्तदान दिवस” भी है। इस पर वक्तव्य देते हुए अजय पप्पू मोटवानी ने कहा कि रक्तदान एक महादान है जो लोगों का जीवन बचाता है ‚अतः जब भी किसी को आवश्यकता पड़े, तब हमारे युवा साथियों को जाति, धर्म, वर्ग का विचार किए बगैर रक्तदान हेतु तैयार रहना चाहिए। शहर की सभी सामाजिक अथवा अन्य सेवाभावी संस्थानों में रक्त समूह के अनुसार रक्तदाताओं की सूची मोबाइल नंबर सहित हमेशा उपलब्ध रहनी चाहिए ताकि समय पर रक्तदान कर किसी का जीवन बचाया जा सके, जो कि एक बहुत बड़े पुण्य का कार्य है। रक्तदान से कोई कमज़ोरी नहीं आती बल्कि जितना खून दिया जाता है, उससे अधिक शरीर में जल्दी ही बन जाता है। सभा में उपस्थित व्यक्तियों में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला काँकेर के संगठन सचिव टी के जैन, अरविंद यादव, बिरजू कवाची, अनूप जैन, विकास साहू ,गौतम मिश्रा, नवीन सोनी, आदित्य, गोलू ठाकुर, प्रवीण सिंह ,गोलू नारायण ,संजय मालवीय, रवि नागर प्रदीप मालवीय, नीरज जायसवाल, नीरज सबलानी, संतोष, दिलीप ,संजू सोनी, अजय ,नारायण मंडावी,काव्या साहू, योगेश राजपूत ,जितेश यादव, लेखांश, शैलेश नेताम, कीर्तन कुमार कांगे ,खेमराज शोरी, संजना शोरी ,पूर्वी नेताम, सिराज खान, महेंद्र नाथ ,शफ़ीक़ खान ,संजू यादव, गोलू पटेल, रोशन, ख़लील खान आदि के नाम उल्लेखनीय हैं। इनमें से अनेक युवकों ने आज ही रक्तदाताओं की सूची में नाम-पता लिखवाने तथा आवश्यकता पड़ते ही रक्तदान करने का इरादा भी व्यक्त किया है।
07.जमानत पर रिहा हुए भ्रष्टाचारी बडे बाबू जो कि तहसील कार्यालय में पदस्थ पुरूषोत्तम कुमार गौतम जिसे पिछले कुछ महीने पूर्व एसीबी द्वारा रिश्वत लेते रंगे हाथो पकडा गया था इस पर उसे जेल भेजा गया था उसे एक और रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
08.
09.
10.
————————-
शुभ रात्रि ……….
——————
टीप — खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏
——————-