आज की टॉप 10 खबर 13 मई 2025 मंगलवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
13  मई 2025 मंगलवार

✍️मनोज जायसवाल  

01. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत कांकेर जिला में 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान वय वंदना कार्ड का पंजीयन का कार्य समस्त शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों, अस्पतालों एवं समस्त च्वाइस सेंटरों में किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान वय वंदना कार्ड के माध्यम से 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों (एपीएल एवं बीपीएल श्रेणी) के लिए 05 लाख तक का निशुल्क उपचार की सुविधा है। 70 वर्ष से अधिक उम्र के हितग्राही जिनका पूर्व में आयुष्मान कार्ड बन चुका है, उन्हें भी दोबारा पंजीयन, केवाईसी करवाने की आवश्यकता है। आयुष्मान वय वंदना कार्ड में पंजीयन करवाने हेतु आधार कार्ड एवं मोबाइल नम्बर लेकर आना आवश्यक है।

——————————–
कांकेर जिला को आयुष्मान वय वंदना कार्ड योजनांतर्गत पंजीयन हेतु कुल 24777 लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें से 10010 हितग्राहियों (42.82 प्रतिशत) ने अपना पंजीयन करवा लिया है। विकासखण्ड दुर्गूकोंदल का 1460 लक्ष्य, 830 उपलब्धि, कांकेर का 5208 लक्ष्य, 2567 उपलब्धि, चारामा का 4164 लक्ष्य, 1840 उपलब्धि, नरहरपुर का 4534 लक्ष्य, 1929 उपलब्धि, कोयलीबेड़ा का 5101 लक्ष्य, 1941उपलब्धि, भानुप्रतापपुर का 2844 लक्ष्य, 900 उपलब्धि और अंतागढ़ का 1466 लक्ष्य तथा 513 उपलब्धि है। कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर द्वारा कांकेर जिला के समस्त नागरिकों से अपील किया गया है, कि अपने नजदीकी च्वाइस सेंटर अथवा शासकीय अस्पताल में जाकर अतिशीघ्र अपना आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन करवा कर योजना का लाभ प्राप्त करें।
——————————–

02.यातायात पुलिस कांकेर के द्वारा कांकेर शहर में नाली निर्माण कार्य जो मस्जिद चौक से वृंदावन होटल तक चलने के दौरान छोटी बड़ी वाहनों का डायवर्सन 14 मई 2025 से कराया जा रहा है, जिसमें उक्त कार्यों में सभी जनों का सहयोग करने का निवेदन किया गया है।

———————-
निर्धारित रूट निम्नानुसार हैः-
1 घड़ी चौक की ओर से आने वाली बड़ी वाहन ऊपर नीचे रोड, पंडरीपानी,बरदेभाटा, ज्ञानी चौक, होते हुए नया बस स्टैंड तक आवेगी।

2 ज्ञानी चौक से शहर की ओर आने वाली बड़ी वाहन नया बस स्टैंड से वापस ज्ञानी चौक, बरदे भाटा पंडरीपानी होते हुए ऊपर नीचे रोड की ओर जाएगी।

3 घड़ी चौक की ओर से आने वाली छोटी वाहन ऊपर नीचे रोड, सेन चौक से रमा लाज होते हुए नया बस स्टैंड की ओर जाएगी।

4 नया बस स्टैंड की ओर से आने वाली छोटी वाहन पुराना बस स्टैंड, रमालाज, मस्जिद चौक चौक से आगे की ओर जाएगी।

5 कोडेजुगा एवं शीतलापारा की ओर से आने वाली छोटी वाहन मस्जिद चौक,पुराना कचहरी चौक, पुलिस पेट्रोल पंप,सेन चौक रमालाज होते हुए नया बस स्टैंड की ओर जाएगी।

——————-

03. प्रदेश के मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय की मंशानुसार सुशासन तिहार के तीसरे और अंतिम चरण में ग्रामों में समाधान शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों के आवेदनों पर की गई कार्रवाई की जानकारी विभागीय अधिकारियों के द्वारा दी जा रही है। इसी क्रम में जिला स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन आज कांकेर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत पीढ़ापाल में किया गया, जहां पर ग्रामीणों ने अपने आवेदन के निराकरण की जानकारी ली।  

——————————–
शिविर में कलेक्टर   निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने सुशासन तिहार के तीसरे चरण में जिले में कुल 39 समाधान शिविर जिला एवं ब्लॉक स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं तथा प्राप्त आवेदनों के निराकरण की ऑनलाइन मॉनिटरिंग शासन स्तर पर की जा रहीं है। उन्होंने बताया कि इस दौरान सड़क, पुल-पुलिया निर्माण, उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस, मोबाइल टावर, आवास, पेयजल जैसी विभिन्न मांगें ग्रामीणों की ओर से प्राप्त हुई है। यह भी बताया कि मोबाइल टावर के लिए कुल 85 प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया है। कलेक्टर ने योजनाओं का लाभ उठाने ग्रामीणों को आगे आने की बात कहीं। शिविर में शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ग्रामीणों को लाभ प्रदान किया गया। इस दौरान श्री परदेशीराम साहू, श्रीमती हेमबती सहित 04 हितग्राहियों को मनरेगा जॉब कार्ड, 05 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड, 02 किसानों को किसान किताब, 04 हितग्राहियों को राशन कार्ड, 03 को शौचालय स्वीकृति पत्र तथा 02 हितग्राहियों को नये आवास की चाबी मंचस्थ अतिथियों के द्वारा सौंपी गई। इसके अलावा ग्राम के 03 गर्भवती माताओं को सुपोषण किट प्रदान किया गया और 03 शिशुओं को अन्नप्राशन कराया गया। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राही श्री अक्तूराम के घर जाकर विधायक एवं कलेक्टर ने नवनिर्मित आवास की चाबी सौंपी। शिविर में जिला पंचायत के सीईओ  एसडीएम कांकेर  अरूण वर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुश्री मृदुला भास्कर, जनपद पंचायत कांकेर अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा कावड़े एवं सदस्यगण सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
——————————–

04. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत अंबिकापुर में केंद्रीय मंत्री ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग भारत सरकार शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में पूर्ण आवास के हितग्राहियों का गृह प्रवेश करवाया गया। इसी तारतम्य में कांकेर जिले में भी पूर्ण आवास के हितग्राहियों के घरों में दीप प्रज्वलन एवं पारंपरिक रीति रिवाज और पूजन-अर्चन के साथ गृह प्रवेश कराया गया।इसी क्रम में भानुप्रतापपुर विकासखंड  के ग्राम पंचायत भानबेड़ा में कांकेर सांसद  भोजराज नाग के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पूर्ण आवास में भानबेड़ा के लाभार्थी श्रीमती संगीता नुरुटी,  दशरथ नुरूटी, दाबकट्टा से  टेटकुराम, चिरगांव से  पवन कुमार वर्मा और जगदीश राम को आवास की चाबी सौंपी गई। 

——————————–
-ग्राम पंचायत सुरही विकासखंड नरहरपुर में सांसद  भोजराज नाग, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सावित्री संजना वट्टी, जनपद अध्यक्ष   सोमन सिंह कावड़े, जनपद सदस्य शिल्पा साहू, जनपद सदस्य मोनिका नेताम, सुरही के सरपंच नरेश्वरी नेताम की उपस्थिति में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वर्ष 2024-25 में स्वीकृति उपरांत पूर्ण हो चुके आवासों के हितग्राही श्रीमती लीलाबाई, श्रीमती सविता मरकाम, श्रीमती लीलावती, श्रीमती रेखा बाई, श्रीमती विमला, श्रीमती सुमित्रा, श्रीमती ललिता बाई को प्रतीकात्मक खुशियों की चाबी एवं आभार पत्र सौंप कर सामूहिक गृह प्रवेश कराया गया।

——————————–

05. कलेक्टर  निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर की अध्यक्षता में आज सुबह समय-सीमा की बैठक आहूत की गई, जिसमें उन्होंने सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों का निराकरण आगामी दो दिनों के भीतर करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के लिए भी अधिकारियां को निर्देशित किया। जिन विभागों में सर्वाधिक शिकायतें प्राप्त हुई हैं जो पेयजल, हैंडपंप सुधार, आवास, राशन आदि से संबंधित हैं, ऐसे विभाग जल्द से जल्द आवेदनों को निराकृत करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज सुबह 10 बजे से आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सुशासन तिहार राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाला कार्यक्रम है और सभी अधिकारी इसके तहत प्राप्त आवेदनों का निराकरण गंभीरता से करें। इसके अलावा यदि किसी प्रकार की मांग का निराकरण शासन स्तर पर होना है तो इसके लिए आवेदनों को तत्काल संबंधित उच्च कार्यालय को अग्रेषित करें।

——————————–
-उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक की हुई प्रगति की समीक्षा की तथा इसमें तेजी लाने के निर्देश जिला पंचायत के सी.ई.ओ. को दिए। इसी तरह सड़क एवं पुल-पुलिया निर्माण के पेंडिंग प्रकरणों को शीघ्रता से प्रारम्भ करने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा वयोवृद्ध जनों का पंजीयन करने और सिकलसेल की स्क्रीनिंग बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। दिव्यांगों को शासन की योजना का लाभ दिलाने निःशक्तता प्रमाण पत्र फौरी तौर पर जारी के के लिए भी कलेक्टर ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए। उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले में खाद-बीज की उपलब्धता में वृद्धि हुई है और किसानों की मांग के अनुरूप पर्याप्त मात्रा में खाद एवं बीज उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त बैठक में कलेक्टर राजस्व, आदिवासी विकास, महिला एवं बाल विकास, जल संसाधन, स्वास्थ्य, स्कूल शिक्षा, वन, नगरीय निकायों, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण सहित विभिन्न विभागों में लम्बित आवेदनों की समीक्षा करते हुए यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर जितेन्द्र कुमार कुर्रे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
——————————–

06 . शिक्षण सत्र 2025-26 हेतु एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए जारी परीक्षा परिणाम के आधार पर जिले में संचालित 05 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग का आयोजन 08 एवं 09 मई 2025 को किया गया था। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए 08 एवं 09 मई को आयोजित काउंसलिंग हेतु जारी सूची में जिनका नाम, रोल नंबर दर्शित है। किसी कारणवश यदि वे उपस्थित नहीं हो पाए हो तो वे आवश्यक अभिलेख, दस्तावेजों के साथ 15 मई .2025 को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय ईमलीपारा कांकेर में उपस्थित हो सकते हैं। उक्त निर्धारित तिथि के पश्चात् कोई भी आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा।

07. छत्तीसगढ़ शासन की मंशानुसार सुशासन तिहार के तहत आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण एवं शासन की जनकल्याकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में निर्धारित क्लस्टर तथा तिथि अनुसार जनपद पंचायतों में क्लस्टरवार समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आगामी 14 मई को जनपद पंचायत चारामा के क्लस्टर अरौद के अंतर्गत अरौद, कोटेला, बाडाटोला, पलेवा, शाहवाड़ा, डोडकावाही, कुर्रूभाट, टांहकापार और तारसगांव के ग्रामीण सम्मिलित होंगे। इसी प्रकार जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल के क्लस्टर कोडे़कुर्से अंतर्गत कोड़ेकुर्से, करकापाल, सुरूंगदोह, साधुमिचगांव, कोण्डे, हामतवाही, चिखली, मंगहूर, पचांगी, सराधुघमरे, ओटेकसा, गुदूम, कराकी, कोण्डरूंज, गोड़पाल और चाउरगांव। के ग्रामीण शामिल होंगे।

08.जिले में चारामा वि.खं. के बाद अब दुर्गूकोंदल वि.खं. में चल रहे अवैध रेत उत्खनन परिवहन को लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रशासन को आवेदन सौंपी गई है,जहां उल्लेख है कि 14 मई को प्रशासन के खिलाफ एसडीएम कार्यालय का थाली बजाते हुए घेराव किया जायेगा।  इधर तेलगरा से लगे गौरगांव सिंदुरी नदी में भी अवैध उत्खनन राजमार्ग के बाजू में प्रशासन के नाक के नीचे किया जा रहा है। दुर्गूकोंदल के खंडी नदी से ग्राम जाडेकुर्से,भेलवापानी, सटेली,चिहरो से कई महीनों से चैन माउंटेन से उत्खनन किया जा रहा है।

09.हल्बा चौकी अंतर्गत प्रीतम उइके साकिन सेलेगोवं जो कि तालाब में नहाने गया था जहां मिर्गी आने पर पानी में डुबकर मृत्यु हो गया है। प्रार्थी देवप्रसाद उइके पलेवा की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।  

10. दुधावा चौकी अंतर्गत केसर नेताम उम्र 45 वर्ष साकिन मांडाभर्री जो कि बबूल झाड में फांसी लगा कर आत्म हत्या कर लिया। प्रार्थी सुखराम नेताम 43 वर्ष साकिन मांडाभर्री की रिर्पोट पर पुलिस मर्ग0क्र्र0 00/25 धारा 174 जा0फौ0 नवीन धारा 194 बीएनएसएस तहत् मामला दर्ज कर जांच कर रही है। 

——————–
टीप — खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏
——————-

Related Posts

आज की टॉप 10 खबर 06 अगस्त 2025 बुधवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 06  अगस्त  2025  बुधवार ✍️मनोज जायसवाल ———————  संपादकीय- समय चक्र आप पर भी आयेगा…. प्राकृतिक आपदाएं कभी बता कर नहीं आती, गाज कहीं…

आज की टॉप 10 खबर 05 अगस्त 2025 मंगलवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 05  अगस्त  2025  मंगलवार ✍️मनोज जायसवाल ———————  विशेष— जिले मे लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओ मे कमी लाने हेतु यातायात पुलिस कांकेर द्वारा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *