
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
13 मार्च 2025 गुरूवार
✍️मनोज जायसवाल
–बिना पुष्टि के फेक अथवा अपुष्ट संदेशों, खबरों को सोशल मीडिया में साझा नहीं करने कलेक्टर का निवेदन। सभी समुदाय के लोग मिल-जुलकर शांतिपूर्वक मनायें त्यौहार पुलिस व प्रशासन के साथ आवश्यक सहयोग करें।
––––––––––––––––––––
उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई. के. एलीसेला के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च थाना कोतवाली से प्रारंभ होकर मस्जिद चौक, ऊपर नीचे रोड, घड़ी चौक, गोविंदपुर, अलबेलापारा, अन्नपूर्णा पारा, सेन चौक, पंडरीपानी चौक, बरदेभाठा चौक, ज्ञानी चौक, नया बस स्टैंड होते हुए वापस थाना कोतवाली पहुंचकर फ्लैग मार्च का समापन किया गया। फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिन्हा, उप पुलिस अधीक्षक गिरजा शंकर साव, श्री अविनाश ठाकुर सुश्री विंकेश्वरी पिन्दे, निरीक्षक थाना प्रभारी मनीष नागर, निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी, निरीक्षक ओंकार दीवान तथा पुलिस लाइन कांकेर और सिटी कोतवाली कांकेर से लगभग 150 अधिकारी, कर्मचारी शामिल रहे।
––––––––––––––––––––
01. जिला मुख्यालय कांकेर को जोडने वाला यह राजमार्ग 30 माकडी नंदनमारा पुल एप्रोच रोड चिकनी तो हो गई लेकिन नये पुल को जोडने वाला यह मात्र 100 मीटर का मार्ग छोड दिया गया। चित्र नीचे आप देख सकते हैं,जो हादसों को भी दावत दे रहा है।
02. इसी स्थल से जहां पूर्व में यातायात पुलिस का स्थल था,जो अब नजर नही आते। पुराने पुल से स्टापर हटा दिया गया है,लेकिन यह स्टापर माकडी की ओर से आने पर लगाया गया है। मोटर सायकल वाले पुराने पुल की ओर से जा रहे हैं।
03. नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी आदर्श नगर निवासी सिंध समाज कांकेर के समाजसेवी सदस्य अशोक मोटवानी का आज निधन हो गया। वे काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उनकी अंतिम यात्रा में नगर सहित क्षेत्र के काफी संख्या में प्रबुद्वजीवी उपस्थित रहे।
स्व. अशोक मोटवानी
04. कांकेर नगर का प्रमुख कार्य स्थल पुरानी कचहरी के जीर्णाेधार की तैयारी चल रही है। निश्चित ही अतीत की गवाही देता यह दरवाजा अब उसी स्वर्णिम अतीत की गाथा अपनी रौनकता से प्रतिपादित करेगा।
05. राष्ट्रीय ग्राम स्वराज योजनांतर्गत त्रिस्तरीय पंचायती राज निर्वाचन पश्चात जिले के सभी नवनिर्वाचित सरपंचों का एक दिवसीय अभिमुखीकरण परिचायात्मक प्रशिक्षण 17 से 28 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण जिला पंचायत संसाधन केन्द्र कांकेर (आजीविका महाविद्यालय गोविन्दपुर) एवं जनपद पंचायत संसाधन केन्द्र पखांजूर में प्रातः 10 से शाम 05 बजे तक जिला स्तरीय प्रशिक्षण टीम के द्वारा किया जाएगा, इसके लिए तिथिवार समय-सारणी जारी की गई है।
06. जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि नवनिर्वाचित सरपंचों का आधारभूत प्रशिक्षण उन्मुखीकरण हेतु जनपद पंचायत कांकेर के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण 17 मार्च को निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल हेतु 18 मार्च, चारामा के नवनिर्वाचित सरपंचों के लिए 20 मार्च, अंतागढ़ हेतु 21 मार्च, भानुप्रतापपुर हेतु 24 मार्च, कोयलीबेड़ा हेतु बीपीआरसी भवन पखांजूर में 26 एवं 27 मार्च तथा जनपद पंचायत नरहरपुर हेतु गोविंदपुर स्थित लाइवलीहुड कॉलेज (डीपीआरसी कांकेर) में 28 मार्च की तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित सरपंचों को आधार अपडेशन की सुविधा भी लोकसेवा केन्द्र के माध्यम से प्रशिक्षण स्थल पर ही उपलब्ध कराया जाएगा।
07. जिले के समस्त शासकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थाओं में राज्य व्यावसायिक परीक्षा (एससीव्हीटी) के अंतर्गत प्रवेशित सत्र 2024-25 में छैमाही व्यवसाय के नियमित एवं पूरक पात्र परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु 19 मार्च निर्धारित है। महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कांकेर के प्राचार्य ने बताया कि भूतपूर्व प्रषिक्षणार्थियों जो पात्रता रखते हों, वे परीक्षार्थी निर्धारित परीक्षा शुल्क सहित उक्त तिथि को कार्यालयीन अवधि में संबंधित आई.टी.आई. में उपस्थित होकर परीक्षा फार्म भर सकते हैं।
08. आज होलिका दहन के दिन कांकेर जिला मुख्यालय पुराने बस स्टैण्ड में काफी रौनक दिखाई दी। रंग गुलाल से सजे दुकानों में सुबह से देर शाम तक भीड भाड रहा। तो नगर के अन्य प्रतिष्ठानों में भी भीड दिखाई दी।
09. राजमार्ग के ग्राम लखनपुरी में रंग गुलाल के दुकान लगाये नरेंद्र राजूू सोनी पूर्व उप सरपंच ने बताया कि आज आखिरी शाम तक दुकान में अमूमन सामान बिक गये। मौसम साफ होने के चलते अच्छा व्यवसाय रहा।
10. चारामा नगर में भी आज का दिन भीडभाड रहा,त्यौहार के साथ बाजार का दिन भी था। इधर महानदी उस पार हल्बा चौकी अंतर्गत गावों में पुलिस के वाहन सायरन बजते नजर आए। सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद लगने लगा है। आज देर रात्रि 12 बजे होलिका दहन का आयोजन अमूमन गावों में होगा।
टीप- 1. खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏