आज की टॉप 10 खबर 13 जून 2025 शुक्रवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
13 जून 2025 शुक्रवार

✍️मनोज जायसवाल

———————–

01.जिला स्तर पर स्थानान्तरण हेतु समिति गठित

-छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग रायपुर द्वारा स्थानांतरण नीति वर्ष 2025 जारी की गई है। जिला स्तर पर स्थानान्तरण 14 जून से 25 जून तक जिले के प्रभारी मंत्री के अनुमोदन से कलेक्टर द्वारा जारी किया जाएगा। जिला स्तर पर विभिन्न विभागों से प्राप्त स्थानान्तरण प्रस्ताव का परीक्षण किये जाने हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। जिसमें जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, प्रभारी अधिकारी वित्त, स्थापना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी और अधीक्षक जिला कार्यालय कांकेर को सदस्य बनाया गया है। जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार संबंधित विभाग के कार्यालय प्रमुख द्वारा स्थानान्तरण प्रस्ताव तैयार कर जिला कलेक्टर को प्रस्तुत किया जाएगा, जिसे समिति द्वारा विस्तृत परीक्षण उपरांत प्रभारी मंत्री का अनुमोदन प्राप्त कर कलेक्टर द्वारा आदेश जारी किये जायेंगे।

———————–

02.असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन कोर्स में रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण हेतु काउंसलिंग 14 जून को।

-जिले के बेरोजगार युवाओं के भविष्य को बेहतर एवं आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार स्वरोजगार की संभावनाओं से उन्हे सक्षम बनाने के लिए लाइवलीहुड कॉलेज कांकेर में 30 सीटों में असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन कोर्स में निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा है। लाइवलीहुड कॉलेज के सहायक परियोजना अधिकारी से प्राप्त जानकारी अुनसार प्रशिक्षण के लिये 14 जून को लाइवलीहुड कॉलेज गोविन्दपुर कांकेर में प्रातः 10 से शाम 04 बजे तक कांउसलिंग का आयोजन किया गया है। जिले के एैसे युवा जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है जो इस प्रशिक्षण से जुड़कर अपना भविष्य संवारना चाहते हैं वे शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, आधार कार्ड, 04 पासपोर्ट साईज फोटोग्रॉफ, निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ निर्धारित समय में कांउसलिंग में उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा सकते है।
———————–

03.बिहान अंतर्गत संविदा भर्ती हेतु पात्र-अपात्र सूची जारी  दावा आपत्ति 20 जून तक।

-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत संविदा भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था। सूक्ष्म परीक्षण उपरांत पात्र-अपात्र सूची सूचना पटल पर चस्पा एवं जिले के वेबसाइट www.kanker.gov.in पर अपलोड किया गया है, जिसका अवलोकन कर सकते हैं। यदि किसी आवेदक को किसी प्रकार का दावा आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो वे 20 जून तक रजिर्स्टड, स्पीड पोस्ट या व्यक्तिगत उपस्थित होकर कार्यालय जिला पंचायत के आवक-जावक शाखा में प्रस्तुत कर सकता है। विलंब से प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
———————–

04एडीईओ भर्ती परीक्षा के सफल संचालन हेतु कलेक्टर ने समस्त केन्द्राध्यक्ष एवं पर्यवेक्षकों की ली बैठक।

-छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा सहायक विकास विस्तार अधिकारी (एडीईओ-25) भर्ती परीक्षा का आयोजन 15 जून रविवार को पूर्वान्ह 10 से 12.15 बजे तक की जाएगी, जिसमें जिले के लगभग 10067 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उक्त परीक्षा हेतु जिले में 41 परीक्षा केन्द्र भी बनाया गया है। इसके लिए डिप्टी कलेक्टर सुश्री आस्था बोरकर को नोडल अधिकारी एवं सहायक संचालक शिक्षा श्री लक्ष्मण कावड़े को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने परीक्षा के सफल संचालन तथा आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए गत दिवस 12 जून को शासकीय भानुप्रतापपुर स्नात्कोत्तर महाविद्यालय कांकेर में समस्त केन्द्राध्यक्ष एवं पर्यवेक्षकों की दो पालियों में प्रशिक्षण तथा बैठक आहूत की गई। जिसमें केन्द्र क्रमांक 01 से 20 तक के लिए दोपहर 12 से 01 बजे और केंद्र क्रमांक 21 से 41 हेतु दोपहर 01 से 02 बजे प्रशिक्षण संपन्न हुआ। कलेक्टर ने निर्देशित करते हुए कहा कि पर्यवेक्षकों का दायित्व परीक्षा के आयोजन में अति महत्वपूर्ण है। गोपनीय सामग्री वितरण एवं केंद्र के विभिन्न प्रपत्रों में भी उनके हस्ताक्षर लगते हैं जिसे पूर्ण करते हुए परीक्षा संपन्न कराना सुनिश्चित करें। परीक्षा केन्द्रों में बैठक क्षमता अनुसार आवश्यक बैठक व्यवस्था के साथ बिजली, पानी, टायलेट इत्यादि की सुविधा सुनिश्चित कराने के लिए संबंधितों को निर्देशित भी किए। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को अपील करते हुए कहा अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि 10 बजे के बाद परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र के साथ मूल पहचान पत्र जैसे वोटर आईडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस लाना अनिवार्य है।
———————–

05.धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत जागरूकता अभियान का आयोजन 30 जून तक।

—धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ 02 अक्टूबर 2024 को किया गया है। इसी तारतम्य में 15 से 30 जून 2025 तक धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य अंतिम व्यक्ति को पात्रता अनुसार व्यक्तिगत लाभों, हक से संतृप्त किया जाकर जनजागरूकता उत्पन्न करना है। अभियान में ग्राम स्तर, कलस्टर स्तर पर शिविरों के माध्यम से स्थल पर लाभों, हक जैसे आधार कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, जनधन बैंक खाता, राशन कार्ड, वन अधिकार पत्र, सिकलसेल रोग एवं स्क्रीनिंग पेंशन योजना, पीएम उज्जवला योजना, सुकन्या समृद्धि, मातृत्व वदना योजना, जन्म प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना श्रम कार्ड इत्यादि सेवाओं के प्रदाय हेतु कार्यवाही किया जाना है। इसके अतिरिक्त सिकलसेल बीमारी तथा उससे सबंधित जाच हेतु भी जागरूकता उत्पन्न किया जाना है।कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार शिविरों का आयोजन प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, पंचायती राज तथा नगरीय निकाय की सहभागिता एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिले में स्थानीय प्रशासन, मैदानी कर्मचारियों सामान्य सेवा केन्द्र तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों के सहयोग से किया जाना है, ताकि इन सुविधाओं, सेवाओं से अब तक वंचित सभी पात्र जनजाति व्यक्तियों एवं परिवारों को इनका लाम त्वरित रूप से प्राप्त हो सके।शिविर में लाभों, हक तथा स्वीकृत गतिविधियों में लाभ प्रदाय करने हेतु जनजाति ग्रामों एवं पीव्हीटीजी बसाहटों में गैप्स का चिन्हांकन, ग्राम स्तर, कलस्टर स्तर पर लाभ संतृप्ति शिविरों का आयोजन करना,स्वास्थ्य विभाग खाद्य विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, राजस्व विभाग तथा अन्य विभागों के साथ अभिसरण के माध्यम से कार्यवाही करना, गैर शासकीय संगठनों एवं सामान्य सेवा केन्द्र इत्यादि के सहभागिता के माध्यम से आधार, ई-केवाईसी तथा अन्य दस्तावेजीकरण संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराना। जिलावार माइक्रोप्लान, कॅम्प वीलेण्डर तथा निगरानी रूपरेखा तैयार करना और वास्तविक समय में लाभार्थियों की जानकारी प्रतिवेदित किये जाने संबंधी कार्यवाही करना है।
इन शिविरों का आयोजन एक समावेशी तथा सशक्त जनजातीय भारत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। जैसा कि पीएम-जनमन एवं धरती आबा अभियान में परिकल्पित किया गया है।धरती आबा जनभागीदारी अभियान अतर्गत संचालित किये जाने हेतु आईईसी कैम्पेन की अवधि 15 से 30 जून निर्धारित है। इसी प्रकार राष्ट्रीय स्तर पर आईईसी कैम्पेन का शुभारंभ 15 जून है। राज्य स्तरीय आईईसी कैम्पेन का शुभारभ 16 से 17 जून तथा जिला स्तर पर आईईसी कैम्पेन 17 से 20 जून निधारित है। इसी प्रकार विकासखंड, ग्राम पंचायत स्तरीय आईईसी कैम्पेन का आयोजन 17 से 30 जून निर्धारित किया गया है।

———————–

06आईईसी कैम्पेन अंतर्गत आयोजित की जाने वाली गतिविधियां।

—जिला, विकासखण्ड, ग्राम स्तर पर योजना का प्रचार-प्रसार, जिलों में आयोजन स्थलों का चिन्हांकन, निर्धारण, आयोजन स्थल पर 17 चिन्हांकित गतिविधियों जैसे आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जनचन खाता पीएम-किसान सम्मान निधि इत्यादि हेतु शिविरों का आयोजन, स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, सिकल सेल का परीक्षण जांच किया जाएगा। प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा स्वयं सेवी संगठनों की उपस्थिति में कैम्पेन का जिली, विकासखण्ड तथा ग्रामों में आयोजन किया जाना है। विभागों द्वारा संबंधित गतिविधियों में आयोजन स्थल पर प्रचार-प्रसार तथा हितग्राहियों का पंजीकरण इत्यादि की कार्यवाही करना है। फोटोग्राफ एवं वीडियो के माध्यम से अभियान गतिविधियों को समन्वय और दस्तावेजीकरण करना तथा भारत सरकार, जनजातीय कार्य मंत्रालय के निर्दिष्ट पोर्टल http://adiprasaran.tribal.gov.in/dhartiaabaabhiyan पर अपलोड करना होगा। इसी तरह ग्राम पंचायत एवं उप जिला स्तर पर कार्यक्रमों और स्थानीय आउटरीच कार्यक्रमों की सूची प्रस्तुत करना। DA-JGUA एवं भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय की अन्य पहलों के बारे में जानकारी बढ़ाने, प्रसारित करने के लिए गैर सरकारी संगठनों, शैक्षिक संस्थानों, स्वयं सहायता समूहों, स्वय सेवकों आदि की भी भागीदारी सुनिश्चित की जा सकती है। तद्नुसार इस अभियान हेतु जिले में चिन्हित 552 जनजाति बाहुल्य ग्रामों हेतु जिला स्तर एवं विकासखंड स्तर पर मैपिंग कर ग्राम, कलस्टर स्तर पर शिविर के आयोजन की आवश्यक तैयारी पूर्ण करते हुए अभियान अवधि में प्रति दिवस आयोजित कार्यक्रमों का फोटोग्राफ्स/विडियोग्राफी को मंत्रालय के निर्दिष्ट पोर्टल पर अपलोड करने की कार्यवाही भी की जाएगी।

———————–

07.आज “अंगना” कार्यालय बेवरती ग्राम में  ग्राम कोकानपुर से आए ग्रामीणों से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनी तथा शीघ्र मांगो को पूरा करने का उन्हें पूर्ण विश्वास के साथ आश्वासन  विधायक द्वारा दिया गया।

———————–

08. भानुप्रतापपुर में परिवहन संघ की भूख हडताल जारी। अब शिवसेना ने भी दिया समर्थन।

09. गत दिनाें भानुप्रतापपुर विधानसभा मुख्यालय में आयोजित संविधान बचाओ रैली एवं जनसभा के माध्यम से संविधान की रक्षा और लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण हेतु सभी को एकजुट होकर आवाज़ बुलंद करने का संदेश दिया गया।

10. जिले में पंचायत  विभाग में नाडेप तथा शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार आरटीई से होगा पर्दाफाश।

—————————

शुभ रात्रि ……….

—————— 

टीप — खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏
——————-

Related Posts

आज की टॉप 10 खबर 06 अगस्त 2025 बुधवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 06  अगस्त  2025  बुधवार ✍️मनोज जायसवाल ———————  संपादकीय- समय चक्र आप पर भी आयेगा…. प्राकृतिक आपदाएं कभी बता कर नहीं आती, गाज कहीं…

आज की टॉप 10 खबर 05 अगस्त 2025 मंगलवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 05  अगस्त  2025  मंगलवार ✍️मनोज जायसवाल ———————  विशेष— जिले मे लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओ मे कमी लाने हेतु यातायात पुलिस कांकेर द्वारा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *