आज की टॉप 10 खबर 13 जुलाई 2025 रविवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
13 जुलाई 2025 रविवार

✍️मनोज जायसवाल

——————-

 

01.भानुप्रतापपुर में जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल सिंह राठौर का तिलक लगाकर स्वागत’मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया गया।   निखिल सिंह सिंह राठौर किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष नरेश जैन द्वारा आभार प्रर्दशन किया गया।

चित्र—भानुप्रतापपुर में आयोजित योगासन प्रतियोगिता।

————

02.”जन सहयोग” द्वारा गोविंदपुर में पौधारोपण एवं पौधा वितरण  किया गया।

— समाजसेवी संस्था “जन सहयोग ” को आज पुन: वन विभाग के सहयोग से संलग्न ग्राम गोविंदपुर में पौधारोपण एवं वितरण का पुण्य अवसर मिला। आज वन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी चंद्र कुमार अग्रवाल भी पर्यावरण रक्षा के इस अभियान में उत्साहपूर्वक शामिल हुए। जन सहयोग के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी जी ने बताया कि जन सहयोग और ‘वन सहयोग ‘ दोनों वृक्षा रोपण तथा पौधा वितरण के कार्य में पूरे सीज़न तक लगे रहेंगे।

आज गुरुद्वारा साहिब गोविंदपुर से लेकर ग्राम की सीमा तक अनेक स्थानों में पौधा रोपण तथा आम जनता में पौधा वितरण कार्य सुबह सवेरे कई घंटे तक चलता रहा, जिसमें वन विभाग के अलावा समाजसेवी मुकेश खटवानी ने भी अपनी उपस्थिति दी, (जो व्यापारी से अधिक सामाजिक कार्यकर्ता हैं)। उन्होंने छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध संस्था ‘बढ़ते क़दम’ के संस्थापक स्वर्गीय अनिल गुरुबख्शानीजी के स्मरण दिवस पर उनकी याद में पौधारोपण कार्य में उत्साह पूर्वक भाग लिया। उद्यानिकी विभाग के रिटायर्ड अधीक्षक आर वी एस बघेल तथा भूतपूर्व सैनिक कल्याण परिषद के पदाधिकारी टेश्वर जैन तथा चेतन पवार बीएलओ भी शामिल हुए। जन सहयोग के संस्थापक नरेंद्र दवे वकील साहब, अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के अलावा धर्मेंद्र देव, डॉक्टर श्याम देव, प्रवीण गुप्ता, सागर देव, करण नेताम ,दीपक कुमार, तारा नाग, भूपेंद्र यादव ,अजीत कुमार, कुमारी समीक्षा, प्रमोद यादव, योगेश पटेल ,देवनारायण नाग, गोकुल पाल, कुमारी पूजा विश्वास बघेल आदि समाजसेवियों ने भी आज के कार्यक्रम में सक्रिय सकारात्मक एवं प्रसन्नता पूर्वक भाग लिया।

——————-

03. एक करोड़ रूपये का धोखाधड़ी में फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

— पुलिस के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 14.05.2025 को प्रार्थिया अपर्णा रामटेके पिता देवेन्द्र रामटेके उम्र 26 वर्ष ठेलकाबोड आरईएस काॅलोनी कांकेर जिला कांकेर का निवासी हूं कि वर्ष 2017 मेरे पापा का क्लीनिक संतोषी मेडिकल स्टोर के काम्पलेक्स में संचालित है। आलीम खान निवासी संजय नगर मेरे पापा के क्लीनिक में अपनी पत्नि के ईलाज के लिये मेरे पापा के पास हमेशा आता जाता था। तब उनकी जान पहचान होने के कारण से वर्ष 2018 के नवम्बर माह दिनांक आज मुझे याद नहीं है आलीम खान निवासी संजयनगर ने मेरे पापा को कलकत्ता के किसी कम्पनी में स्वयं को काम करना बताकर अपना जमा राशि का दोगुना रूपया मिलने की बात बोला एवं करोडो रूपये दिलाने की बात बोलकर मेरे पापा को अपने झांसा लिया और मेरे पापा को अपने विश्वास मे लेकर पहली बार नगद दो लाख रूपये पापा के क्लीनिक से आकर मेरे पापा को अपने विश्वास मे लेकर ले गया फिर बोला कि पहले का पैसा डुब गया और मेरे पास दोबारा आया तब मैने अपने पैसा का डबल राशि पुछा तो पहले की कम्पनी मे जुड़ा था वह कम्पनी डुब गया अब मैं दुसरे कम्पनी से जुड गया हूं। इस कम्पनी ने एकदम विश्वास दिलाता हूं कि आपको पुरा पैसा मिलेगा तब मेरे पापा वर्ष 2019 के जनवरी माह से लगातार दिसम्बर माह तक लगभग मेरे पापा दस लाख रूपये दिया कभी पापा फोन पे के माध्यम से और कभी नगद क्लीनिक से आकर ले जाने लगा वर्ष 2020 में भी पुरे साल किस्तों में पैसा लेने लगा मेरे पापा अपने पैसो के बारे में पुछने लगा तो कहता था कि अभी और पैसा डालने की जरूरत है बोला तब पुरा पैसा मिलेगा कहे अनुसार उसके मोबाईल नम्बर मे प्रार्थिया ने प्रति वर्ष 2021 वर्ष 2022, वर्ष 2023 वर्ष 2024 से अब तक 75 लाख रूपये मेरे एवं मेरे पापा के खाता से आन लाईन एवं कुछ नगद दिये और कुछ आलिम खान के खाता में डाले है जब मेरे पापा अब मेरा पैसा वापस करो कहने लगा तो बस दो चार दिनो मे आपका पैसा आ जायेगा बोलने लगा और मेरा लगभग नगदी एवं आनलाईन, खाते में डाले गये पैसो का कुल रकम 01 करोड़ रूपये है।

वीडियो— एक करोड रूपये के धोखाधडी मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरप्तार किया।

आलीम खान के द्वारा पैसा दुगुना करने का लालच देकर अपने झासे मे लेकर करीबन एक करोड रूपये का धोखाधडी किया है कि रिपोर्ट पर थाना कांकेर में अपराध क्र.148/25 धारा-420 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान श्रीमान उ.म.नि.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आई.के.एलिसेला (भा.पु.से.) उ.ब.कांकेर के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश सिन्हा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर श्री मोहसीन खान के मार्गदर्शन में फरार आरोपी की सघनता से पता साजी की जा रही थी। प्रकरण में प्रार्थिया एवं उसके पिता के द्वारा आरोपी के सहयोगी डीलक्स मरकाम के खाता में आरोपी अलीम खान द्वारा कहने पर नगद एवं आनलाईन रकम 23 लाख रूपये ट्रान्सफर किया गया है। आरोपी अलीम खान,डीलक्स मरकाम अपराध दिनांक से फरार होने पर पता साजी की जा रही थी कि मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि आरोपी डीलक्स मरकाम अपने निवास ग्राम चिपरेल में है। जिसे तत्काल थाना से टीम रवाना कर घर पर दबिश देकर आरोपी डीलक्स मरकाम को अभिरक्षा में लिया गया।   आरोपी    द्वारा आनलाईन ट्रान्सेक्शन में उपयोग किये गये मोबाईल को जप्त किया गया है। वजह सबूत के गिरफ्तारी का कारण बताकर दिनांक 13.07.2025 को आरोपी डीलक्स मरकाम पिता रज्जू सिंह मरकाम उम्र 35 वर्ष पता ग्राम चिपरेल आवासपारा थाना केशकाल जिला कोण्डागांव को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। फरार आरोपी अलीम खान का पता तलाश किया जा रहा है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में सउनि भुनेश्वरी भगत, आरक्षक ओमकार, आरक्षक वयंत सरोज, एवं महिला आर. सविता नाग व पेट्रोलिंग टीम का अहम भूमिका रहा है।

चित्र—एक करोड रूपये के धोखाधडी मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरप्तार किया।

————

04.पिछली कांग्रेस सरकार में भूतपूर्व विधायक ने लगभग 2 करोड़ 50 की लागत से नये बस स्टैण्ड के पास में ही एक बडे डोम का निर्माण कराया गया। जिसमें कभी-कभी राजनीतिक,धार्मिक,सामाजिक आयोजन होते रहे हैं। बारिश एवं गर्मी को देखते तथा नगर में यत्र तत्र बैठने वाले सब्जी व्यवसाय लगाने वालों को भी यहां की सलाह दी गई जहां आज सब्जी बाजार लगा करता है। नगर में बेहतर यातायात बनाये रखने की दिशा में अच्छा कार्य हुआ है।  लेकिन आज यहां  पसरे को लेकर तनाव  की खबर मिली। मारपीट की घटनाएं हुई जहां पुलिस गश्त होते हुए भी इस प्रकार की घटना  हुई है तो‚   दुःखद है।  अभी तक कोई भी रिर्पोट की खबर नहीं है। इस खबर की पुष्टि हम नहीं करते।

चित्र—घटना के बाद डोम में लगी भीड।

——————-

05.दुधारू पशु वितरण योजना के तहत बड़गांव में 75 महिलाओं को वितरित की गई दुधारू गाएं।पायलट प्रोजेक्ट के तहत कांकेर जिला चयनित।

राज्य शासन द्वारा आदिवासी महिला किसानों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए “दुधारू गाय वितरण योजना” संचालित की गई है, जिसका द्वितीय चरण कांकेर जिले के बड़गांव में संपन्न हुआ। जिले के बड़गांव (पखांजूर) में शनिवार 12 जुलाई को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कांकेर सांसद  भोजराज नाग ने कहा कि आदिवासी वर्ग की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए दुधारू गाय वितरण योजना राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है। उन्हें दुग्ध उत्पादन से जोड़कर समावेशी विकास की ओर अग्रसर किया जाएगा, जिससे वे समृद्ध हो सके। सांसद श्री नाग ने बधाई देते हुए महिला कृषकों को अपनी शुभकामनाएं दीं। इस दौरान अंतागढ़ विधायक श्रीनाग ने भी ग्रामीणों को संबोधित किया। इस योजना के तहत जिले की 75 आदिवासी महिला किसानों को दुधारू गायें प्रदान की गईं। कार्यक्रम का उद्देश्य आजीविका संवर्धन, पोषण सुधार और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है। उल्लेखनीय है कि योजना अंतर्गत चयनित आदिवासी महिला किसानों को सहीवाल नस्ल की 2-2 दुधारू गायें वितरित की जा रही हैं। यह पहल राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक संस्था एनडीडीबी डेयरी सर्विसेस के सहयोग से छत्तीसगढ़ राज्य दुग्ध महासंघ मर्यादित द्वारा संचालित की जा रही है। राज्य सरकार इस योजना में 50 प्रतिशत तक अनुदान दे रही है, जबकि 40 प्रतिशत राशि छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के माध्यम से रियायती ब्याज दर पर ऋण स्वरूप प्रदान की जा रही है। शेष 10 प्रतिशत राशि लाभार्थियों द्वारा दी जाएगी। ऋण की वसूली किसानों के दूध विक्रय के माध्यम से की जाएगी। लाभार्थियों को एक वर्ष तक मुफ्त सुविधाएं भी दी जाएंगी, जिसमें दुधारू गायों का बीमा, पशु स्वास्थ्य निगरानी, साइलेज चारा, पौष्टिक आहार, खनिज मिश्रण तथा वैज्ञानिक पशु प्रबंधन पर प्रशिक्षण शामिल हैं। साथ ही राज्य की पशु चिकित्सा टीमें नियमित रूप से पशु स्वास्थ्य सेवा एवं प्रजनन सुविधा भी उपलब्ध कराएंगी। इस योजना का पायलट प्रोजेक्ट के तहत राज्य के छह जिलों कांकेर, कोंडागांव, महासमुंद, सारंगढ़, जशपुर एवं बलरामपुर में संचालित हो रही है। कांकेर जिले में सर्वाधिक 75 महिला किसानों को इस योजना से लाभान्वित किया गया। यह योजना राज्य में समावेशी एवं सतत डेयरी विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है, जो आदिवासी अंचलों में आर्थिक सशक्तिकरण और सामाजिक बदलाव की नई इबारत लिख रही है।इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, पशुपालन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित हितग्राही और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

चित्र—बड़गांव (पखांजूर) में शनिवार 12 जुलाई को “दुधारू गाय वितरण योजना” का शुभारंभ करते कांकेर सांसद भोजराज नाग।

——————-

06.

07.

08.

09.

10.

——————- 

टीप — खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏

——————-

 

Related Posts

आज की टॉप 10 खबर 06 अगस्त 2025 बुधवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 06  अगस्त  2025  बुधवार ✍️मनोज जायसवाल ———————  संपादकीय- समय चक्र आप पर भी आयेगा…. प्राकृतिक आपदाएं कभी बता कर नहीं आती, गाज कहीं…

आज की टॉप 10 खबर 05 अगस्त 2025 मंगलवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 05  अगस्त  2025  मंगलवार ✍️मनोज जायसवाल ———————  विशेष— जिले मे लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओ मे कमी लाने हेतु यातायात पुलिस कांकेर द्वारा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *