
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
13 अगस्त 2025 बुधवार
✍️मनोज जायसवाल
—————-
संपादकीय
यह पर्व भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है। संतान प्राप्ति व उनके दीर्घायू सुखमय जीवन की कामना रखकर माताएँ इस व्रत को रखती है।इस दिन माताएँ सूबह से ही महुआ पेड़ की डाली का दातून कर, स्नान कर व्रत धारण करती है।भैस के दुध की चाय पीती है।तथा दोपहर के बाद घर के आँगन मे, मंदिर-देवालय या गाँव के चौपाल आदि मे बनावटी तालाब (सगरी) बनाकर , उसमें जल भरते है।

-मनोज जायसवाल
————–
01.जिले के लखनपुरी में शासकीय रघुराजसिंहदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से आज भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई जो मॉं वैष्णवी मंदिर से भ्रमण करते हुए वापस स्कूल आयी। इस आयोजन में स्कूली छात्र छात्राएं,शिक्षक,शिक्षिकाएं,गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय मंडावी आयोजन में महती भुमिका निभायी। यहां के तेजेश मेश्राम,सुरेश यादव,टेमल साहू, राजेंद्र ठाकुर,श्रीदेवांगन सहित काफी लोगों ने बढचढ कर भाग लिया। भारत माता के जयकारे लगते रहे।
वीडियो—लखनपुरी में तिरंगा यात्रा अवसर पर।
————–
02. रोज हत्या लूट और बलात्कार से छत्तीसगढ़ बना अपराधगढ़- नरेंद्र यादव
—कांग्रेस नेता एवं गौ सेवा आयोग के पूर्व सदस्य नरेंद्र यादव ने छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में हर दिन सरेआम हत्या लूट और बलात्कार की घटनाएं हो रही है क्योंकि अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है और जिससे आम जनता का सरकार से भरोसा उठ गया है और अपराधी बेखौफ होकर वारदात कर रहे हैं उनमें पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। शांति का टापू कहलाने वाला छत्तीसगढ़ आज अपराध गढ़ बन गया है हर गली मोहल्ले में शराब गांजा एवं अवैध मादक पदार्थ की बिक्री हो रही है, और युवा वर्ग इसके चपेट में आए हैं रोज कहीं ना कहीं हत्या लूट और बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है जिससे यहां की आम जनता अपने जन मॉल को लेकर चिंतित है रायपुर राजधानी में हर रोज हत्या लूट और बलात्कार की घटना सरेआम हो रही है। जब राजधानी की यह हालत है तो छत्तीसगढ़ के दूसरे शहरों एवं गावों की स्थिति काफी चिंताजनक है सरकार का इस पर कोई नियंत्रण नहीं है अपराधी बेखौफ हैं। आम आदमी आज जब सुबह जब घर से निकलता है तो शाम तक सही सलामत आ जाए उसकी चिंता उनके घर वालों की रहती है । यादव ने आगे कहा कि हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस के नाम पर आम नागरिकों को पुलिस चेकिंग के द्वारा रोज परेशान कर रही है लेकिन अपराधियों के धरपकड़ और मादक पदार्थों की परिवहन पर रोक लगाने के लिए एक भी कार्यवाही नहीं होती है जिससे अपराधी अपराध को बेखौफ अंजाम दे रहे है। पुलिस की कार्यवाही ऐसी होनी चाहिए कि अपराधी कानून से डरे और आम जनता को भरोसा हो कि कानून व्यवस्था उनकी सुरक्षा के लिए है जनता के मन में पुलिस के प्रति सम्मान और अपराधियों के मन में भय हो यही पुलिस व्यवस्था की असली सफलता है कानून का राज् स्थापित करना और अपराधियों के मन में भय पैदा करना पुलिस की सर्वाेच्च जिम्मेदारी होनी चाहिए । छत्तीसगढ़ जैसे शांत प्रदेश को अपराधगढ़ बनाने में भारतीय जनता पार्टी की साय सरकार सीधे-सीधे जिम्मेदार है क्योंकि इनकी सरकार आने के बाद ही राजनैतिक संरक्षण के चलते गुंडे बदमाश और अपराधियों में कानून और पुलिस का खौफ खत्म हो गया है हत्या लूट और बलात्कार जैसे घटना अंजाम देने के बाद अपराधीयों का दुस्साहस है की वारदात के बाद जश्न मनाते हुए सेल्फी ले रहे है। और पुलिस की हिरासत में भी आने के बाद भी उनकी हस्ती हुई तस्वीर तार तार हो रही छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था को मुंह चिढ़ा रही है।
—————–
विशेष—
जल जीवन मिशन अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में दीवार लेखन कर दिया गया स्वच्छता का संदेश
—जल जीवन मिशन के अंतर्गत “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” अभियान जिले के विभिन्न ग्रामों में उत्साहपूर्वक संचालित किया गया। अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, स्वच्छता के महत्व और राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूत करना है। जिले के भानुप्रतापपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम जातावाड़ा में दीवार लेखन के माध्यम से इस अभियान का शुभारंभ किया गया, जिसमें ग्रामीणों को हर घर में तिरंगा फहराने और स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। इस आशय की जानकारी देते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन अभियंता बी.एन. भोयर ने बताया कि कांकेर विकासखण्ड के ग्राम पंडरीपानी में भी दीवार लेखन कर स्वच्छता का संदेश प्रचारित किया गया। इस दौरान हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, जल जीवन मिशन तथा स्वच्छ भारत मिशन के साथ आजादी का अमृत महोत्सव की भावना को प्रदर्शित किया गया।
—————–
03.सार्वजनिक स्थान पर शराबियों, नशेड़ी, गजेड़ियों हुल्लड़बाजी लडाई झगड़ा कर रहे 02 गिरफ्तार । पुलिस पेट्रोलिंग एवं लगातार पैदल गस्त कर अपराध की रोकथाम कार्यवाही जारी।
— कांकेर पुलिस मुताबिक मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उ.ब.कांकेर आई.के. एलिसेला(भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीश्रीमाल (भापुसे) भानुप्रतापपुर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर दिनेश कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में एवं अनु. अधिकारी पुलिस मोहसीन खान के पर्यवेक्षण में शहर में दिन में पैदल, बाईक गस्त एवं रात्रि गस्त पेट्रोलिग बढ़ाकर लड़ाई-झगड़ा, शराबियों, नशेड़ी, गजेड़ियो,नशीली पदार्थ का सेवन कर उत्पात करने वाले असामाजिक तत्वो पर सतत् निगरानी रखने एवं जुआ-सट्टा पर आवश्यक कार्यवाही में निरन्तर पुलिसिंग गस्त कार्यवाही कर असमाजिक तत्वों एवं अपराध पर अंकुश लगाने पुलिस थाना कांकेर द्वारा लगातार नागरिकों से संपर्क स्थापित कर शहर में गस्त के दौरान असमाजिक तत्वों के द्वारा हुल्लड़बाजी, मोहल्ले वालों को परेशान रहने के सूचना पर सूचना तस्दीक के दौरान दो अलग-अलग जगह बस स्टाफ पंडरीपानी कांकेर से अनावेदकगणः-
1.पंकज कुमार साहू पिता देवनारायण साहू उम्र 25 वर्ष साकिन ग्राम लखनपुरी थाना चारामा
2.नासिर खाना पिता नाजिर खान 24 वर्ष साकिन अन्नपूर्णापारा कांकेर
के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धारा में इस्तगाशा तैयार कर एसडीएम न्यायालय पेश किया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर, मप्रधान आरक्षक हितेश्वरी चेलक, प्रआर.कौशल साहू आरक्षक श्रवण ठाकुर, थाना कांकेर पेट्रोलिंग टीम आरक्षक देवेन्द्र मंडावी, लक्ष्मीनारायण शोरी का अहम भूमिका रहा है।
—————-
04. चोरी के 03 आरोपी गिरफ्तार। खेत में लगे तीन एचपी बोर मशीन को किया गया था चोरी जिसकी कीमती 10000 रु को किया गया बरामद ।
— पुलिसे से मिली जानकारी मुताबिक मामले संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी राजीव कुमार कुंजाम पिता स्व.पुनीत कुमार कुंजाम उम्र 26 वर्ष ग्राम कुम्हानखार थाना कांकेर जिला कांकेर थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरी मा सुखिया बाई के नाम से पाम कुम्हानखार में कृषि भूमि है जिसमे छः साल पूर्व उक्त कृर्षि भूमि में बोर कराकर तीन एच पी का बोर मशीन लगाया हूँ जिससे वर्तमान कृर्षि में कार्य चल रहा था कि दिनक 11.08.25 को उक्त कृर्षि भूमि में धान लगाये है जिसमे काम करने के लिये परिवार के साथ गये थे साम 08.00 बजे तक उक बोर से पानी लेकर कृषि कार्य किये बाद शाम 06.30 बजे को बोर को बंद कर वापस घर आ गये है। दिनांक 12.08.25 को सुबह करीबन 08.00 बजे खेत गया तो देखा कि बोर मे लगा बोर मशीन नहीं था कोई अजात चोर बोर में लगे 3 एच पी के बोर मशीन को बोर से निकाल कर बोर मशीन में लगे पाईप को वहीं छोड दिये है और बोर मशीन को चोरी कर ले गये है। तब मै आसपास पता तलाश किया कोई पता नहीं चला। कोई अजात चोर हमारे खेत में लगे बोर से तीन एच पी के बोर मशीन कीमती 10000 रु को बोर से निकाल कर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना कांकेर में अपराध के 283/2025 धारा-303(2),बीएनएस, कायम का विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान थाना कांकेर पुलिस द्वारा त्वारित कार्यवाही करते हुऐ 03 आरोपियों को घेराबंदी कर ग्राम पुसवाड़ा से गिरफ्तार किया गया एवं चोरी हुऐ तीन एचपी बोर मशीन को बरामद किया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर, प्रधान आरक्षक नेहरू नेताम, प्रधान आरक्षक कृष्णा यादव, आरक्षक शक्ति सिंह, थाना कांकेर पेट्रोलिंग टीम आरक्षक देवेन्द्र मंडावी, लक्ष्मीनारायण शोरी का अहम भूमिका रहा है।
.————–
05. सार्वजनिक स्थान में शराब बिक्री करने जा रहे एवं शराब सेवन की सूचना करते 03 आरोपी गिरफ्तार। 02 आरोपियों के कब्जे से कुल देशी प्लेन शराब 41 नग पौवा कुल 10.25 लीटर जिसकी कुल किमती 3280 रूपये बरामद किया गया ।
—पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उ.ब.कांकेर आई.के. एलिसेला(भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल (भापुसे) भानुप्रतापपुर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर दिनेश कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में एवं अनु. अधिकारी पुलिस मोहसीन खान के पर्यवेक्षण में शहर में दिन में पैदल, बाईक गस्त एवं रात्रि गस्त पेट्रोलिग बढ़ाकर शराबियों, नशेड़ी, गजेड़ियो, अवैध शराब बिक्री, नशीली पदार्थ का सेवन कर उत्पात करने वाले असामाजिक तत्वो पर सतत् निगरानी रखने एवं जुआ-सट्टा पर आवश्यक कार्यवाही कर शहर में निरन्तर पुलिसिंग गस्त कार्यवाही कर असमाजिक तत्वों एवं अपराध पर अंकुश लगाने पुलिस थाना कांकेर द्वारा लगातार नागरिकों से संपर्क स्थापित कर शहर में गस्त के दौरान वैधानिक कार्यवाही किया गया ।
——————
06. 07.स्वरोजगार स्थापना हेतु ऋण प्राप्त करने 29 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित।
—जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कांकेर द्वारा जिले में निवासरत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों से स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए 29 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। बैंक प्रवर्तित योजनांतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के लिए अंत्योदय स्वरोजगार योजना और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आदिवासी स्वरोजगार योजना के तहत् ऋण प्रदाय किया जाएगा।जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि ऋण प्राप्त करने हेतु आवेदक को संबंधित जाति वर्ग तथा जिले का मूल निवासी होना चाहिए। आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में 01 लाख 50 हजार रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। राजस्व अधिकारी द्वारा प्रमाण-पत्र जारी नहीं होने पर सरपंच एवं पटवारी द्वारा जारी प्रमाण-पत्र मान्य होगा। आवेदक की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इच्छुक आवेदक को जन्मतिथि दर्शित पांचवी, आठवीं व दसवीं की अंकसूची, आधार कार्ड, पेन कार्ड, राशन कार्ड एवं मतदाता परिचय पत्र, 02 पासपोर्ट साईज की फोटो, बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ 10 रूपए के स्टाम्प पर किसी भी बैंक या वित्तीय संस्था से ऋण अनुदान का लाभ नहीं लेने का शपथ पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। उपरोक्त पात्रता एवं शर्तें रखने वाले आवेदक जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कांकेर, कलेक्ट्रेट कम्पोजिट भवन के प्रथम तल, कक्ष क्रमांक 06 में कार्यालयीन समय में आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
—————-
08.अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर बालिकाओं के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन।
—महिला एवं बाल विकास विभाग कांकेर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत शासकीय स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय बागोडार में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बालिकाओं के लिए कबड्डी, दौड़ एवं वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बालिकाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना और उनकी प्रतिभा को एक मंच प्रदान करना है। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को स्वतंत्रता दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में जिला मिशन शक्ति (हब) से जेंडर विशेषज्ञ खुलेश साहू, विजेता जुर्री एवं संजय देवांगन के द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा संचालित महिलाओं के सशक्तिकरण एवं सुरक्षा से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिला एवं परियोजना अधिकारी तथा स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
———————–
09.राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास सम्पन्न। ध्वजारोहण, मार्चपास्ट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया गया समयबद्ध प्रदर्शन।
—राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को जिला स्तरीय मुख्य समारोह नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल परिसर में आयोजित किया जाएगा। इसके सफल आयोजन के लिए आज अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया, जहां मुख्य अतिथि बने अपर कलेक्टर जितेन्द्र कुमार कुर्रे ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर सलामी दी। आज सुबह ठीक 09 बजे से राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास प्रारंभ हुआ, जिसमें समारोह के मुख्य अतिथि बने अपर कलेक्टर श्री कुर्रे का मुख्य समारोह स्थल पर आगमन हुआ। तत्पश्चात मुख्य मंच पर पहुंचकर मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी, इसके साथ ही राष्ट्रगान की धुन का वादन किया गया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा जिप्सी पर सवार होकर परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान वाहन में एसएसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला, कलेक्टर का प्रतिनिधित्व कर रहे जिला पंचायत के सीईओ हरेश मंडावी और एएसपी दिनेश सिन्हा भी उनके साथ मौजूद रहे। इसके बाद जिला पुलिस बल पुरूष एवं महिला, नगरसेना के जवान, बस्तर फाइटर्स, वन विभाग के वनपाल सहित एनएसएस, एनसीसी और स्काउट गाइड कैडेट्स की कुल 11 टोलियों के द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट किया गया तथा मुख्य अतिथि बने अपर कलेक्टर ने दल प्रमुखों से परिचय प्राप्त किया। इसके उपरांत अश्वारोहियों के दल ने मैदान पर घुड़सवारी का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसके पश्चात 1200 स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा पीटी का एक लय में प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात केन्द्रीय विद्यालय कांकेर, शासकीय कन्या आवासीय विद्यालय गोविन्दपुर, शहीद रामकुमार कन्या विद्यालय कांकेर, शासकीय कन्या आश्रम सिंगारभाट, नरहरदेव शासकीय उमावि कांकेर तथा पैराडाइज विद्यालय कांकेर के छात्र-छात्राओं के द्वारा आकर्षक ढंग से मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान विभिन्न विभागों अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कांकेर सांसद भोजराज नाग करेंगे 15 अगस्त को ध्वजारोहण
उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को जिला स्तरीय समारोह में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग के द्वारा मुख्य अतिथि के तौर पर नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल परिसर में राष्ट्र ध्वज फहराया जाएगा, जिसके सभी प्रायोजित कार्यक्रमों का आज मिनट टू मिनट अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। इस दौरान जिले के शहीद जवानों के परिजनों को शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के उपरांत उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के शासकीय सेवकों और नागरिकों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों व मार्च पास्ट में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दलों को भी स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट किया जाएगा।
—————-
10.फसल बीमा कराने की अवधि बढ़ी, अब 18 अगस्त तक करवा सकते हैं फसल बीमा।
—प्रधानमंत्री फसल बीमा कराने की अंतिम अवधि बढ़ाकर अब 18 अगस्त कर दी गई है। जिले के सभी ऋणी किसान अपने संबंधित बैंक शाखा समिति से सम्पर्क स्थापित कर फसल बीमा करवा सकते हैं। अऋणी कृषक अपनी नजदीकी सहज जन सेवा केन्द्र से बीमा करवा सकते हैं। कृषि विभाग के उप संचालक जितेन्द्र कोमरा ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में ऋणी और अऋणी दोनों प्रकार के किसान शामिल हो सकते हैं। भू-धारक और बटाईदार किसान भी इसके लिए पात्र होंगे। अधिसूचित फसल के लिए जिन किसानों को वित्तीय संस्थानों से मौसमी कृषि ऋण स्वीकृत या नवीनीकृत हुआ है, उन्हें योजना में अनिवार्य रूप से शामिल किया जाएगा। गैर ऋणी किसान भी आधार कार्ड, बैंक पासबुक, बी-1 खसरा और स्व प्रमाणित फसल बुवाई प्रमाण-पत्र के साथ योजना में शामिल हो सकते हैं। फसल बीमा कराने के लिए किसानों को कुल बीमित राशि का 02 प्रतिशत प्रीमियम देना होगा। एक ही अधिसूचित क्षेत्र और फसल के लिए अलग-अलग वित्तीय संस्थानों से ऋण लेने की स्थिति में किसान को एक ही स्थान से बीमा कराना होगा तथा इसकी सूचना संबंधित बैंक को देना जरूरी है। श्री कोमरा ने बताया कि कांकेर जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा के लिए बजाज अहलयांज जनरल इंश्योरेंस कम्पनी को नामित किया गया है।
—————–
विशेष—
दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों के यूडीआईडी हेतु प्रमाणीकरण आंकलन शिविर 02 सितम्बर से
— जिले के दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों के आंकलन व प्रमाणीकरण के लिए जिले के सभी जनपद पंचायतों में 02 से 10 सितम्बर तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर द्वारा दिए गए निर्देशानुसार उक्त शिविरों में पात्र पाए गए दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों का पेंशन प्रकरण तैयार की जाएगी, यूडीआईडी कार्ड बनाए जाएंगे। इसी प्रकार आधार सीडिंग, बैंक खाता खोला जाना, मोबाईल नंबर एंट्री, ई-केवायसी इत्यादि कार्य किए जाएंगे। इसके अलावा दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण व नकली हाथ-पैर लगाने के लिए नापजोख किए जाएंगे। समाज कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत कांकेर में 02 सितम्बर को, जनपद पंचायत चारामा में 03 सितम्बर, जनपद पंचायत नरहरपुर में 04 सितम्बर, जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर में 05 सितम्बर, जनपद पंचायत दुर्गूकांदल में 08 सितम्बर, जनपद पंचायत अंतागढ़ में 09 सितम्बर और जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा में 10 सितम्बर को दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों के आंकलन व प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उपरोक्त किया जाएगा।
——————–
प्रयास बालक एवं कन्या आवासीय विद्यालय ईमलीपारा में कक्षा 11वीं में लेटरल एंट्री के माध्यम से प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित
— प्रयास बालक एवं कन्या आवासीय विद्यालय ईमलीपारा कांकेर में कक्षा 11वीं में 02 सीट 01 अन्य पिछड़ा वर्ग बालक एवं 01 सामान्य वर्ग कन्या का सीट रिक्त है। इन रिक्त सीटों पर प्रवेश प्राक्चयन परीक्षा के माध्यम से होगा। प्रश्न पत्र कक्षा 10वीं स्तर का होगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक या समकक्ष ग्रेड से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। साथ ही प्रदेश के संपूर्ण अनुसूचित क्षेत्र में स्थित किसी शासकीय अथवा अशासकीय शाला से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। प्रवेश हेतु ऑफलाइन आवेदन 13 अगस्त से किया जा सकता है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त तक निर्धारित की गई है। पात्र-अपात्र आवेदकों की सूची का प्रकाशन 19 अगस्त को की जाएगी तथा प्रवेश पत्र 20 अगस्त को जारी किए जाएंगे। प्रवेश के लिए चयन परीक्षा का आयोजन 23 अगस्त शनिवार को पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा और परीक्षा परिणाम 24 अगस्त को घोषित किए जाएंगे।आवेदक को निर्धारित प्रारूप में ही आवेदन 17 अगस्त तक प्रयास आवासीय विद्यालय ईमलीपारा कांकेर में पंजीकृत डाक अथवा स्वयं उपस्थित होकर जमा करना होगा। निर्धारित तिथि एवं समय समाप्ति पश्चात् आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा। आवेदन का प्रारूप 13 अगस्त तक प्रयास आवासीय विद्यालय ईमलीपारा कांकेर से प्राप्त किया जा सकता है। उल्लेखनीय प्रयास आवासीय विद्यालय योजना छत्तीसगढ़ शासन की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का उद्देश्य नक्सल प्रभावित घोषित जिले एवं आदिवासी उपयोजना क्षेत्र में स्थित शासकीय, अशासकीय शालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करते हुए विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने हेतु प्रारंभ से ही विशेष कोचिंग के माध्यम से तैयार कर सक्षम बनाया जाना है। इन प्रयास आवासीय विद्यालयों से प्रत्येक वर्ष काफी मात्रा में विद्यार्थी चयनित होकर उच्च संस्थानों में प्रवेश लेते हैं।
—————–
तिरंगा की आन, बान और शान को बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी : विधायक श्री नेताम
— भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन के आह्वान पर स्वतंत्रता दिवस के पूर्व आज विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन कांकेर नगर में किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में जनप्रतिनिधि, पूर्व सैनिक, विद्यार्थी, अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक तथा गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया। इसमें सम्मिलित लोगों ने हाथों में राष्ट्रध्वज तिरंगा लेकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए जयघोष के साथ यात्रा निकाली। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद कांकेर विधायक आशाराम नेताम ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रध्वज तिरंगा देश की आन, बान व शान है और इसे अक्षुण्ण बनाए रखना हम सबकी यानी प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सांस्कृतिक मंच में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांकेर विधायक श्री नेताम ने आगे कहा कि देश की सीमा पर चौबीसों घण्टे मुस्तैदी से डंटे जांबाज सैनिकों का मनोबल इसी तिरंगा से बढ़ता है। सरहद पर रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों की बलिदानी को कभी भूलना नहीं चाहिए। उन्होंने उपस्थित लोगों से तिरंगा के सम्मान और गौरव को ऊपर रखते हुए राष्ट्रहित को सदैव सर्वोपरि रखने का आह्वान किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरतलाल मटियारा, हस्तशिल्प कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत और नागरिक महेश जैन ने भी अपने उद्बोधन में तिरंगा यात्रा की सार्थकता और महत्व पर प्रकाश डालते हुए देशभक्ति के जज्बे को हमेशा जागृत रखने की बात कही। जिला पंचायत के सीईओ हरेश मंडावी ने भी तिरंगा यात्रा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसके उद्देश्य की जानकारी दी। इसके पश्चात सभी उपस्थितजनों ने हाथों में राष्ट्रध्वज तिरंगा लेकर नरहरदेव स्कूल से निकलकर शहर के नगर घड़ी चौक, ऊपर-नीचे रोड होते हुए मस्जिद चौक, पुराना बस स्टैण्ड, ज्ञानी चौक से बरदेभाठा मार्ग होते हुए पंडरीपानी चौक, सेन चौक से गुजरते हुए वापस नरहरदेव स्कूल परिसर में पहुंचकर बाइक रैली का समापन किया। इस दौरान इसमें सम्मिलित सभी जनप्रतिनिधियों, पूर्व सैनिकों, विद्यार्थियों, अधिकारी-कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधियों, शिक्षकों तथा गणमान्य नागरिकों ने भारत की जय, जयहिन्द तथा तिरंगा अमर रहे का जयघोष भी किया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष अरूण कौशिक, उपाध्यक्ष उत्तम यादव, पूर्व विधायक श्रीमती सुमित्रा मारकोले सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।
चित्र—कांकेर में तिरंगा यात्रा।
—————–
आयुष्मान वय वंदना योजना का लाभ सभी बुजुर्गों को मिले, इसके लिए विभाग विशेष प्रयास करे
समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक में कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए निर्देश
— कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज समय-सीमा की बैठक ली, जिसमें उन्होंने लंबित एवं अपूर्ण कार्यों की साप्ताहिक प्रगति की जानकारी ली। साथ ही विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने आयुष्मान वय वंदना योजना का प्रचार-प्रसार अभियानपूर्वक करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए, जिससे कि जिले के 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को निःशुल्क स्वास्थ्य योजना का लाभ मिल सके। बैठक में कलेक्टर ने पुराने लंबित प्रकरणों के अब तक निराकरण नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सभी जनपद पंचायतों के सीईओ को शीघ्रता से कार्य पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया। आज सुबह 10.30 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, जन शिकायत पोर्टल, पीएम पोर्टल सहित कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का निराकरण समय-सीमा में निराकृत करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी तरह सभी कार्यालयों को ई-ऑफिस ऑनबोर्डिंग के माध्यम से समस्त प्रकार के कार्यालयीन अभिलेखों एवं नस्तियों से संबंधित गतिविधियों का संचालन करने तथा अधीनस्थ कार्यालयों को भी ऑनलाइन माध्यम से पत्राचार करने के लिए निर्देशित करने पर उन्होंने जोर दिया। भविष्य में ई-ऑफिस के माध्यम से ही सभी कार्यालयीन दायित्वों का निर्वहन किया जाएगा। अतः इसे नियमित रूप से व्यवहार में लाना आवश्यक है। इसके अलावा सभी कार्यालयों को सामग्री एवं उपकरण क्रय करने के लिए भारत सरकार के ‘जेम पोर्टल’ में विहित नियमों का अक्षरशः पालन करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने नियद नेल्लानार योजना के तहत चयनित ग्रामों में आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने तथा उनकी ऑनलाइन एंट्री अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी भवन निर्माण तथा पीडीएस सेंटर भवन निर्माण के पिछले कुछ सालों से लंबित कार्यों को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इसमें प्रगति नहीं आने पर संबंधित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों का वेतन रोकने की कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना, जिला खनिज न्यास निधि तथा विशेष केन्द्रीय सहायता मद से किए जा रहे निर्माण कार्यों में प्रगति लाते हुए जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने सामाजिक अंकेक्षण, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, पोषण पुनर्वास केन्द्र, आयुष्मान भारत योजना, आयुष्मान वय वंदना योजना सहित विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की विभागवार प्रगति की जानकारी ली तथा उन्हें जल्द पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों में जीवनदीप समिति की लगातार बैठक आयोजित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। इसके अलावा कलेक्टर ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के लाभ से विद्युत उपभोक्ताओं को अवगत कराते हुए उन्हें सतत प्रोत्साहित करने के निर्देश कार्यपालन अभियंता विद्युत को निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त बैठक में विभिन्न एजेण्डों पर चर्चा कर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर द्वय जितेन्द्र कुमार कुर्रे एवं श्री ए.एस. पैकरा सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी और जिला स्तर के अधिकारीगण मौजूद रहे।
शुभ रात्रि……..
—————-
टीप — खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏
—————-