आज की टॉप 10 खबर 12 जुलाई 2025 शनिवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
12 जुलाई 2025 शनिवार

✍️मनोज जायसवाल

——————-

संपादकीय-
कांकेर में शिक्षा विभाग हमेशा चर्चाओं में रहा। कभी जीर्ण शीर्ण स्कूल में व्याप्त समस्याओं के विषय पर तो कुछ स्कूलों में शिक्षकों पर आरोप को लेकर। लेकिन अब उनके जाने के बाद एक कलमकार का सोशल पोस्ट जिसमें उन्होंने अंतागढ विधानसभा में उपाध्याय बंधु 35 से 40 लाख रूपये का डीईओ ने काम दिया उसके बाद भी नमक नहीं लगा। के नाम पोस्ट किया गया है,जो सोशल मीडिया के साथ आम लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। चुंकि कांकेर में एक उपाध्याय जो नगर के वाशिंदे हैं तो दूसरा केशकाल में। इन प्रबुद्वजीवी जो स्वयं कलमकार हैं,के पास कई लोगों के फोन काल आ रहे हैं,जहां यह पूछा जा रहा है कि आप कब से वर्क आर्डर लेकर काम करने लगे थे? कितनों को जवाब दें। पोस्ट में नाम ही लिख दिया जाता तो कोई बात नही थी। लेकिन सिर्फ उपाध्याय बंधु के नाम लिखा गया जिसमें संशय की स्थिति है,तब जब इन दो परिवारों के सिवाय कांकेर में उपाध्याय परिवार किसी के जानकारी में नही है। इस तरह नगर के इन कलमकारों ने तात्कालीन डीईओ,जेडी के साथ प्रदेश के मुखिया तक शिकवा शिकायत होगी। उपाध्याय बंधु के नाम लिखे पोस्ट के चलते नगर के कलमकार श्रीउपाध्याय अपने को अपमानित सा महसूस कर रहे हैं, तब जबकि बिना नाम के संशयात्मक शब्द लिखी गयी है। पत्रकारिता में यदि आपके पास पूर्ण प्रामाणिकता है,तो आप संशयात्मक नहीं नाम लेकर लिखिये ताकि लोग भी जानें। लेकिन इस प्रकार की शैली जिसमें नमक नहीं लगने जैसी बात लिखी गयी है,निश्चित रूप से बवाल होगा। यदि यह स्वीकार भी कर लिया जाता है कि दूसरे उपाध्याय के बारे में लिखा तो उन्हें भी स्पष्ट करना होगा। लेकिन अभी तक नगर में कोई अन्य उपाध्याय परिवार के बारे में लोगों को जानकारी नहीं होने से जिन्हें जानते हैं,उनके स्वाभिमान पर धक्का लग ही रहा है। अपने आत्म स्वाभिमान की खातिर वे तो स्पष्ट करा कर ही दम लेंगे कि कौन वो उपाध्याय बंधु है,उन्हें पूर्ण प्रामाणिकता के साथ नाम एवं उनके कृत्य उजागर करें। मामला थमता नजर नहीं आ रहा है‚ क्योंकि सवाल आत्म स्वाभिमान का है। कांकेर के पत्रकार अनुराग उपाध्याय एवं केशकाल के पत्रकार कृष्णदत्त उपाध्याय ने मामले को गंभीरता से लिया है‚कहा है कि  जब तक यह साफ ना हो तब तक वे चैन से नहीं बैठेंगे।

-मनोज जायसवाल
————

01. योजनाओं के तहत स्वीकृत अपूर्ण व प्रगतिरत निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण कराएं- कलेक्टर ।

—कलेक्टर  निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने गत दिवस जिले में स्वीकृत एवं निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी कामों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने जिले की 43 ग्राम पंचायत, जिनमें पांच से अधिक निर्माण कार्य लंबित हैं, उन ग्राम पंचायतो के सरपंच, सचिव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी, उप अभियंता, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा व निर्माण शाखा के लिपिकों की समीक्षा बैठक लेकर उक्त कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।  जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने आंगनबाड़ी तथा उचित मूल्य की दूकान के भवनों, किचन शेड, सेग्रीगेशन शेड को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने के निर्देश दिये। बैठक में उपस्थित ग्राम पंचायतो के सरपंचों को प्रोत्साहित करते हुए अपूर्ण, प्रगतिरत, निर्माण कार्यों को पूर्ण कराये जाने पर नवीन कार्यों की स्वीकृति का आश्वासन भी दिया गया। साथ ही अपूर्ण आंगनबाड़ी भवनों को 15 अगस्त के पूर्व पूर्ण कराये जाने पर प्रति आंगनबाड़ी केन्द्र आवश्यक सामग्री क्रय किये जाने हेतु 01 लाख रुपये की स्वीकृति दिये जाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही जो कार्य पूर्ण हैं, उन कार्यों का मूल्याकंन कर 3 दिवस के भीतर जिला कार्यालय को प्रेषित करने तथा जिन ग्राम पंचायतो में अधिक कार्य अपूर्ण है, उन ग्राम पंचायतों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायतो को सतत निरीक्षण कर कार्य में गति लाने निर्देशित किया गया।  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरेश मंडावी ने अपूर्ण, प्रगतिरत कार्यों की कार्यवार विस्तृत समीक्षा करते हुए बैठक में सही जानकारी उपलब्ध नही कराये जाने के कारण जनपद पंचायत के शाखा लिपिक तथा ग्राम पंचायत बांदे के सचिव को कारण बताओ सूचना जारी करने के निर्देश दिये। अपूर्ण/प्रगतिरत कार्यों में ऐसे निर्माण कार्य जो पूर्णता पर है, उन्हें 15 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। बैठक में संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद थे।

चित्र— कलेक्टर ने निर्माणाधीन  कार्यों की समीक्षा करते हुए नियत समयावधि में कार्य  गुणवत्ता के साथ पूरा करने निर्देश दिये।

————

02. केंद्रीय विद्यालय में कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित।

—”स्कूल आउटरीच कार्यक्रम” के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय कांकेर में कक्षा 10वीं, 11वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं हेतु एक प्रेरणादायी कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का शासकीय पॉलिटेक्निक कांकेर द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को विभिन्न उच्चशैक्षिक अवसरों, प्रवेश परीक्षाओं तथा कैरियर विकल्पों की विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान शासकीय पॉलिटेक्निक कांकेर के प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र सिंह ने तकनीकी शिक्षा की आवश्यकता एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने आईआईटी, एनआईटी, शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालयों एवं पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश हेतु मार्गदर्शन देते हुए परीक्षा की तैयारी की रणनीतियों को सरल एवं प्रभावी भाषा में समझाया। इसके पश्चात कांकेर मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. धीरज कटारा ने नीट परीक्षा के माध्यम से चिकित्सा शिक्षा में प्रवेश की प्रक्रिया, पाठ्यक्रम एवं सफलता के उपायों की जानकारी विद्यार्थियों को दी।कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से जुड़े गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. गणेश शुक्ला ने सीयूईटी परीक्षा के माध्यम से प्रतिष्ठित केंद्रीय विश्वविद्यालयों (जैसे दिल्ली विश्वविद्यालय, जेएनयू, इलाहाबाद विश्वविद्यालय आदि) में प्रवेश के अवसरों पर प्रकाश डाला।एनआईटी रायपुर से वर्चुअल रूप से जुड़ते हुए एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. श्रीनिवास ने जेईई मेन एवं एडवांस्ड की तैयारी की वैज्ञानिक पद्धति तथा परीक्षा की संरचना को विस्तारपूर्वक समझाया। केंद्रीय विद्यालय कांकेर की अनुमोदित प्राचार्य श्रीमती श्वेता पाटीदार ने इस प्रयास की सराहना की ।

————

03.आज कृषि विज्ञान केंद्र सिंगारभाट कांकेर में आयोजित जिला स्तरीय पशु सखी आवासीय प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम में कांकेर विधायक आशा राम नेताम शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने अपना उद्बोधन दिया।

चित्र— कृषि विज्ञान केंद्र सिंगारभाट में आवासीय प्रशिक्षण समापन पर उद्बोधन देते कांकेर विधायक।

————

04. कांकेर के जेपी इंटरनेशनल स्कूल कांकेर में “INSTITURE CEREMONEY” का आयोजन।

—आज  जेपी इंटरनेशनल स्कूल कांकेर में “INSTITURE CEREMONEY” का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कांकेर के अध्यक्ष श्री कौशल सिन्हा, सचिव सोमेश यादव और संगठन सचिव टी.के. जैन को आमंत्रित किया गया । स्कूल के द्वारा बहुत ही भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सभी प्रतिनिधित्व करने वाले बच्चों को स्कूल के द्वारा लीडरशिप श्लेष और नेम प्लेट देकर जिम्मेदारी सौंपी गई ।कार्यक्रम के दौरान चीफ गेस्ट रूम में संगठन के उपस्थित सदस्यों को मंच भी दिया गया ताकि वह अपनी बात भी रख सके और स्कूल के बच्चों का मोटिवेशन भी कर सके । सदस्यों ने संगठन के बारे में उनको बताया और साथ ही संगठन के द्वारा कांकेर जिले में किए जा रहे कार्य कार्यों के बारे में भी बताया । कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल महोदय के द्वारा शॉल, पुष्पगुच्छ और स्कूल का मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया ।

वीडियो— जे.पी. इंटरनेशनल स्कूल कांकेर में आयोजन।

————

05.बिजली बिल में बढ़ोतरी जनता पर ज्यादती, बढ़ोतरी वापस ले सरकार कांग्रेस के नरेंद्र यादव ने जारी  की प्रेस विज्ञप्ति में  निवेदन के साथ आरोप भी लगाया।

—बिजली की दरों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस नेता एवं गौ सेवा आयोग के पूर्व सदस्य नरेंद्र यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की मोदी की महंगाई ने पहले ही आम जनता की कमर तोड़ रखी है ऐसे में छत्तीसगढ़ में भाजपा की साय सरकार द्वारा बिजली की दर में बढ़ोतरी यहां के 64 लाख विद्युत उपभोक्ताओं और आम जनता के साथ ज्यादती है सर प्लस बिजली वाले छत्तीसगढ़ राज्य में साय सरकार के 18 माह के कार्यकाल में सरकार ने तीसरी बार बिजली की दरों में वृद्धि किया है बिजली दरों में हुई वृद्धि पहले से ही मंहगाई की मार झेल रही आम जनता पर अतिरिक्त बोझ डालने और कमर तोड़ने वाली है।

यादव ने कहा कि साय सरकार को आम जनता को जवाब देना होगा कि सर प्लस बिजली वाले राज्य में जब बिजली उत्पादन में लगने वाला कोयला प्रदेश में उपलब्ध है एवं छत्तीसगढ़ देश के अन्य राज्यों को भी कोयला दे रहा है और जब बिजली उत्पादन से संबंधित किसी भी वस्तु की दर में अभी कोई वृद्धि नहीं हुई तो फिर बिजली दर की बढ़ोतरी क्यों की गई है साय सरकार ने डेढ़ साल में बिजली के दाम लगभग 20 फीसदी बढ़ा दिया है घरेलू बिजली में 10 से 20 पैसे गैर घरेलू बिजली में 25 पैसे कृषि काम में 50 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है इससे पहले भी 11% की बढ़ोतरी की थी यह आम जनता पर अत्याचार है डबल इंजन की सरकार में प्रदेश की जनता पहले ही महंगाई से पीड़ित है ऐसे में मंहगाई से राहत देने के बजाय बिजली की दर में वृद्धि करना जनता के जख्मों पर नमक छिड़कना है जब से प्रदेश में भाजपा की साय सरकार आई है तब से बिजली बिल लगभग दो गुने आ रहे हैं पहले स्मार्ट लगाकर बिजली बिल अनाप-शनाप बढाया गया ।कांग्रेस सरकार ने विपरीत परिस्थितियों में भी बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने बिजली बिल हाफ योजना शुरू किया था लेकिन साय सरकार ने डेढ़ साल में ही विद्युत सर प्लस वाले छत्तीसगढ़ राज्य को विद्युत कटौती का केंद्र बना दिया है साय सरकार एक ओर आम उपभोक्ता को पुरे समय बिजली नहीं दे पा रही है तो दूसरी ओर उपभोक्ताओं पर महंगी बिजली का बोझ डाल दिया है डेढ़ साल में भाजपा की सरकार में बिजली की व्यवस्था पुरी तरह चरमरा गई है ऐसे समय में आम जनता को कांग्रेस की भूपेश सरकार की बिजली बिल हाफ योजना और जीरो पावर कट की याद आ रही है।

————

06.स्वर्गीय श्री साहब सिंह वाडिया के तृतीय पुण्यतिथि पर नेवता भोज का आयोजन किया गया।

—दुर्गुकोंदल  विकासखंड के   ग्राम पंचायत बरहेली के आश्रित ग्राम ईरागांव में प्राथमिक-माध्यमिक शाला एवं हाईस्कूल ईरागांव के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को , स्व.   साहब सिंह वाडिवा के पुण्यतिथि पर उनकी धर्म पत्नी श्रीमती बृज बाई वाडिवा सुपुत्र दुष्यंत सिंह वाडिवा एवं परिवार ईरागांव के सदस्यों के द्वारा न्योता भोज करवाया गया साथ ही प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं को कॉपी, पेन,पेंसिल,रबर,कटर,कंपास सहित शिक्षा सामग्री वितरण उनके सुपुत्र दुष्यंत सिंह वाडिवा ने किया साथ ही अच्छे शिक्षा के लिए बच्चों को प्रोत्साहित उन्होंने अपने पिताजी की पुण्यतिथि पर स्मृति स्वरूप छात्राओं को नेवता भोज किया गया एवं बच्चों को शिक्षण सामग्री भेट किया

————

07. पडोसी  धमतरी जिले में बीती रात्रि अच्छी बारिश हुई लेकिन कांकेर जिले में बारिश कम हो रही है‚खासकर चारामा विकासखंड में पर्याप्त बारिश नहीं होने के चलते धान की रोपाई पिछडती नजर आ रही है। आज चारामा से धमतरी तक बीच—बीच में  बारिश की बुंदे गिरी। लेकिन कुछ ही देर में  देर शाम तक तेज धूप रही जिसके चलते गर्मी एवं उमस से लोग परेशान दिखे।

————

08. आज 12 जुलाई को को संध्या 7 से 8 तक हमारे निवास स्थान श्रीशनिदेव मंदिर माहुर बंद पारा कांकेर में श्री सत्य साई समिति द्वारा साई भजन का आयोजन किया गया‚ जिसमें  नगर के साई भक्तों की अच्छी उपस्थिति रही।

————

09.नाबालिग का अपहरण कर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को थाना भानुप्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

————

10.कोडेकुर्सी थानांतर्गत एक व्यक्ति की सर्पदंश से मौत हो गई। बताते चलें मृतक को खेत मे ं जहरीला सर्प काट लेने से फौत हो गया है। कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर मर्ग कायम किया गया। मृतक का नाम शाम सिंह शोरी 46 वर्ष उईकाटोला,कोडेकुर्सी का निवासी था। 

——————- 

टीप — खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏

——————-

 

 

Related Posts

आज की टॉप 10 खबर 06 अगस्त 2025 बुधवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 06  अगस्त  2025  बुधवार ✍️मनोज जायसवाल ———————  संपादकीय- समय चक्र आप पर भी आयेगा…. प्राकृतिक आपदाएं कभी बता कर नहीं आती, गाज कहीं…

आज की टॉप 10 खबर 05 अगस्त 2025 मंगलवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 05  अगस्त  2025  मंगलवार ✍️मनोज जायसवाल ———————  विशेष— जिले मे लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओ मे कमी लाने हेतु यातायात पुलिस कांकेर द्वारा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *