आज की टॉप 10 खबर 11 मार्च 2025 मंगलवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
11 मार्च 2025 मंगलवार

✍️मनोज जायसवाल

–बिना पुष्टि के फेक अथवा अपुष्ट संदेशों, खबरों को सोशल मीडिया में साझा नहीं करने कलेक्टर का निवेदन। सभी समुदाय के लोग मिल-जुलकर  शांतिपूर्वक मनायें  त्यौहार  पुलिस व प्रशासन के साथ आवश्यक सहयोग करें।

–––––––––––––––––––
कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में आवेदकों की समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। आज आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में पीएम आवास दिलाने, पेंशन दिलाने, अंत्योदय राशन कार्ड बनाने, बिजली खंभा लगाने, कृषि यंत्र प्रदाय करने, ट्यूबवेल लगाने, रोजगार प्रदान करने, मृत्यु प्रमाण-पत्र दिलाने जैसे विभिन्न प्रकार की मांगों व समस्याओं से संबंधित कुल 17 आवेदन प्राप्त हुए।

––––––––––––––––––––

 

01. कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला की उपस्थिति में आज शांति समिति की बैठक आहुत की गई, जिसमें नगरपालिका परिषद कांकेर के अध्यक्ष अरूण कौशिक मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि नगरवासियों द्वारा आगामी होली पर्व, रंग पंचमी, ईदुल फितर, चैती चॉद एवं गुड़ी पड़वा जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार मनाए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने अपील करते हुए कहा कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी सभी समुदाय के लोग मिल-जुलकर त्यौहार मनाएं तथा पुलिस व प्रशासन के साथ आवश्यक सहयोग करें।

चित्र–शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार ।

 

02. कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज शाम 4.30 बजे आयोजित शांति समिति की बैठक में कलेक्टर ने कहा कि ज्यादातर घटनाएं अति उत्साह और नशे की हालत में घटित होती हैं। ऐसी स्थिति निर्मित न हो, इसके लिए सभी वर्गों को सहयोग हेतु आगे आना चाहिए। कलेक्टर ने हर्ष और उल्लास के साथ सामाजिक समरसता और सौहार्द्रपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने की बात कही। बैठक में उपस्थित एसएसपीएलेसेला ने कहा कि त्यौहार मनाने के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाएं रखें, ताकि किसी प्रकार की प्रतिकूल परिस्थिति निर्मित न हो। उन्होंने कहा कि वाहनों का प्रयोग निर्धारित गति सीमा में करें और नशे की स्थिति में वाहन न चलाएं। साथ ही डीजे आदि का साउंड निर्धारित सीमा में ही रखें। एसएसपी ने मौजूद जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ नागरिकों को कानून व्यवस्था के दायरे में रहकर त्यौहार का आनंद लेने की अपील भी की।

 

03. इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की इकाई कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर एवं कोण्डागांव द्वारा अखिल भारतीय समन्वित चना अनुसंधान परियोजना के तहत जिले में ग्राम मोहपुर, व्यासकोंगेरा एवं टूराखार तथा कोण्डागांव जिले में सोडसिवनी एवं पेसरा में चना की उन्नत किस्म छत्तीसगढ़ चना 2 का प्रदर्शन आयोजित किया गया। इसी क्रम में आज ग्राम मोहपुर में कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें 150 ग्रामों के कृषक उपस्थित हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रबंधन मण्डल इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के सदस्य रामसुमन उइके ने किसानों को संबोधित करते हुए दलहन फसल उत्पादन के महत्व तथा दलहनी फसलों के लाभ के बारे में बताया।

 

04. प्रदेश सरकार द्वारा बस्तर की विशिष्ट जनजातीय कला एवं संस्कृति को पुनर्जीवित करने तथा समुचित सम्मान दिलाने के उद्देश्य से 17 मार्च से बस्तर पंडुम उत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। ‘‘बस्तर पण्डुम’’ के सफल संचालन हेतु कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेश मण्डावी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

 

05. आज जिला पंचायत सीईओ ने अपने कक्ष में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एवं जिले के सभी जनपद सीईओ की बैठक ली। बैठक में सीईओ जिला पंचायत ने बताया कि छत्तीसगढ़ की अनूठी आदिवासी संस्कृति और परंपराओ का जीवंत बनाए रखने के उद्देश्य से ‘‘बस्तर पण्डुम’’ का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी देते हुए बताया कि 17 मार्च से विकासखंड स्तर पर कार्यक्रम प्रारंभ होगा। इसके लिए 16 मार्च तक जनपद कार्यालय में पंजीयन करा सकते है।

 

06. प्रतियोगिता विकासखंड के उपरांत जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रत्येक विधा के 8-8 टीम चयनित होकर अर्थात कुल 56 टीम संभाग स्तर के अंतिम चरण में प्रवेश करेगी। सीईओ ने आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त और सभी जनपद पंचायतों के सीईओ को चयन समिति के सदस्य नामांकित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रतिभागियों हेतु पर्याप्त व्यवस्था करने व प्रत्येक स्तर पर विजेता को नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित करने के लिए भी निर्देशित किया।

 

यह भी खबर है‚ कि होली त्यौहार और शहर मे एक्सीडेंट और स्पीड कंट्रोल करने यातायात पुलिस की 5 दिवसीय कार्रवाही जारी रहेगी।

 

07. गत दिनों से चारामा विकासखंड के महानदी घाटों में अवैध उत्खनन पर प्रशासन की कार्रवाई के बाद शांति व्यवस्था बहाल है‚ लेकिन कुछ मफिया जो सार्वजनिक मंचों पर पर्यावरण बचाने का गीत गाते चिंतित दिखायी देते हैं‚ की लार टपकती दिखायी दे रही है‚जो चैन माउंटेन मशीन की उपस्थिति बयां करता है। संभवतया वे सामने होली त्यौहार के बाद शुरू करने की मानसिकता पाले बैठे हों।

 

08. छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ द्वारा आयोजित नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान कार्यक्रम एवं पेंशनधारी कल्याण संघ के भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम लखनपुरी में विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मण्डावी मुख्य अतिथि की आसंदी से उपस्थित रही। फोटो– नीचे

09.अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विकासखण्ड भानुप्रतापपुर के ग्राम भानबेड़ा में महिला शक्ति संकुल संगठन द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भानुप्रतापपुर विधायक श्रीमती सावित्री मंडावी उपस्थित थीं। उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेश मंडावी ने उपस्थित समूह के महिला सदस्यों से चर्चा करते हुए ज्यादा से ज्यादा लखपति दीदी बनने एवं सशक्तिकरण पर विशेष प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।

 

10. भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का विस्तार अब वर्ष 2028-29 तक कर दिया गया है, इसके तहत सर्वे का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेश मंडावी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत नए पात्र हितग्राहियों के चयन हेतु सर्वे का कार्य प्रारंभ हो गया है। उन्होंने बताया कि इसमें ऐसे लोगों को शामिल किया जाएगा, जिनके नाम वर्ष 2011 और 2018 की सर्वे सूची से छूट गए हैं।

 

टीप- 1. खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏

  • Related Posts

    ”राखी विथ खाकी” कांकेर के जे.पी. इंटरनेशनल स्कूल में अद्भुत आयोजन।

    (मनोज जायसवाल) —जेपी इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने सदैव की तरह स्वागतम् की सांगीतिक प्रस्तुती से सबका मन मोहा। कांकेर (सशक्त पथ संवाद)।रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा…

    आज की टॉप 10 खबर 07 अगस्त 2025 गुरूवार

    कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 07  अगस्त  2025 गुरूवार ✍️मनोज जायसवाल संपादकीय— —आज ‘सरोगेसी’ जैसे आधुनिक युग में स्तनपान के प्रति आधुनिक महिलाओं द्वारा स्तनपान से उनकी शारीरिक…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *