
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
11 अप्रेल 2025 शुक्रवार
✍️मनोज जायसवाल
—————–
-जिस प्रकार से तमाम धार्मिक आयोजनों में जाने पर कई लोग भाव विभोर होकर पूरी आस्था से स्वीकार करते हुए कथा पान किया जाता है। बतायी गयी ज्ञान की बातों को आत्मसात करने का विचार भी किया जाता है,लेकिन घर आने के बाद वही रोजमर्रा की जीवनचर्या में तमाम ज्ञान की बातों को भूला दिया जाता है। किसी इंसान के अंतिम संस्कार में जाने पर वहां बैठे तमाम लोग दुनिया के इस कुछ दिन के मेले की संज्ञा देते हुए पैसे,धन दौलत कुछ काम नही आने की बात कहते नेकी पर चलते परोपकार किये जाने की बातें चर्चा में आती है,लेकिन अंतिम संस्कार स्थल से आने के बाद भी आम जीवनचर्या में लोगों द्वारा भूला दिया जाता है। वही द्वेश,क्लेश वही रोजमर्रा जो चली आ रही है,माया खींच लाती है। अगर माया से दूर जायें तो क्यों ना आम जीवन में एक दूसरे के सुख दुख में काम आकर आत्मिक शांतिपूर्ण जीवन जीया जा सकता है।
—————–
01. कलेक्टर निलेश महादेव क्षीरसागर द्वारा छ.ग. पंचायत राज अधिनियम 1993 के तहत जिले के सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय तथा उनके आश्रित ग्रामों में 14 से 20 अप्रैल 2025 तक ग्राम सभा आयोजन हेतु निर्देश जारी किया गया है। उन्होंने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ग्राम सभाओं का आयोजन अपने स्तर से पीठासीन अधिकारी नियुक्त कर तथा समय-सारणी बनाकर तिथि निर्धारित करें ताकि एक ही तिथि को ग्राम पंचायत के एक से अधिक ग्राम में उसी तिथि में ग्रामसभा का आयोजन न हो। इस प्रकार की व्यवस्था से सरपंच, सचिव सभी ग्रामसभाओं में अपनी उपस्थिति दे सकेंगे एवं ग्रामसभा का आयोजन सही ढंग से हो सकेगा।
02. कलेक्टर ने सभी जनपद पंचायत सीईओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा आयोजन कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करें तथा पंचायतों के द्वारा ग्राम सभा सम्मेलन की सूचना सार्वजनिक स्थल, सहगोचर स्थानों पर चस्पा कर मुनादी कराएं। साथ ही ग्रामसभा की कार्यवाही सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के बाद लिए गए निर्णयों की अधिकतम 15 मिनट की वीडियो रिकार्डिंग कर वीडियो को ‘‘ग्रामसभा निर्णय’’ (GS NIRNAY ) मोबाईल एप में अपलोड कर ग्रामसभा के गतिविधियों को वाइब्रेंट ग्रामसभा पोर्टल https://meetingonline.gov.in एवं जीपीडीपी पोर्टल में शत-प्रतिशत अपलोड कराकर निर्धारित प्रपत्र में प्रतिवेदन जिला कार्यालय को 23 अप्रैल 2025 तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
—————–
– इन दिनों जिले के महानदी तट पर बसे ग्राम नारा में गर्मी के धान की फसल कई रकबे में लगायी गई है। चहूंओर बारिश के दिनों की तरह जितनी नजर जाये हरितिमा दिखायी दे रही है। महानदी पुल से यह नजारा देखा जा सकता है। आवाजाही करने वाले लोग पुल पर उतर कर महानदी में इन दिनों दुधावा जलाशय द्वारा छोडी गई जलधार तथा नदी के पानी से लगाई गई धान की फसल को निहारते देखा जा सकता है। यह खबर लिखे जाने तक चारामा विकासखंड के कुछ गांव में बुंदाबादी बारिश हो रही है। नारा में लगाये धान की फसल को आप नीचे चित्र में आप स्वयं देख सकते हैं।
————–
03. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशानुसार प्रदेशभर में सुशासन तिहार आयोजित कर ग्रामीण एवं शहरी आवेदकों से उनकी समस्याओं व मांगों पर आधारित आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। जिले के आवेदक निर्धारित प्रारूप में अपनी शिकायतों व मांगों को लिखकर समाधान पेटी में जमा कर रहे हैं। सुशासन तिहार के अंतिम दिन आज आवेदन जमा करने के लिए आवेदकों का तांता लगा रहा।जिले के अंतागढ़ विकासखण्ड के अंतिम छोर पर नारायणपुर जिले की सीमा पर स्थित अतिसंवेदनशील ग्राम अर्रा, बण्डापाल में भी सुशासन तिहार में ग्रामीणों की सक्रिय सहभागिता रही। यहां के ग्रामीण स्वयमेव ग्राम पंचायत पहुंचकर अपनी मांगों और समस्याओं से संबंधित आवेदन समाधान पेटी में जमा किया। माओवाद के दृष्टिकोण से ये गांव अतिसंवेदनशील माने जाते हैं। ऐसे में शासन की योजनाओं पर भरोसा जताते हुए ग्रामीणों ने शांतिपूर्ण समाधान के लिए अपनी अर्जी जमा कराई। सुशासन तिहार की यह बड़ी कामयाबी है, जिसके तहत अतिसंवेदनशील इलाकों में निवासरत ग्रामीणों ने लोकतंत्र पर आस्था प्रकट की है।
04. सुशासन तिहार के पहले चरण में 08 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आवेदन प्राप्त किए गए। इसके तहत जिले के सभी विकासखण्ड अंतागढ़, कोयलीबेड़ा, दुर्गूकोंदल, भानुप्रतापपुर, चारामा, नरहरपुर और कांकेर की सभी ग्राम पंचायतों के अलावा नगरीय निकायों में रखी गई समाधान पेटी में आवेदक अपनी शिकायतों, समस्याओं अथवा मांगों को लिखित तौर पर जमा किया। इसके दूसरे चरण में 04 मई तक प्राप्त आवेदनों का समाधान किया जाएगा तथा 05 से 31 मई तक समाधान हेतु की गई कार्यवाही की समीक्षा करने के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे, जहां मौके पर मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री सहित केबिनेट मंत्री अथवा राज्य स्तर के आला अधिकारी मौजूद रहकर समाधान की गुणवत्ता परखेंगे।
चित्र—कलेक्ट्रेट कांकेर में रखी गई समाधान पेटी में अपना आवेदन डालते लोग।
05. अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भानुप्रतापपुर द्वारा सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के लिए 25-25 हजार रूपये और सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्तियों के लिए 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किया गया है। भानुप्रतापपुर तहसील सुभाषपारा निवासी श्रीमती अंजली बिश्वास की सड़क दुर्घटना में घायल होने पर 10 हजार रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार भानुप्रतापपुर थाना अंतर्गत ग्राम साल्हे निवासी सुरेश कोसमा की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती सतवन्तीन के लिए 25 हजार रूपए और पुजारीपारा कलंगपुरी निवासी यामिनी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती बजईबाई के लिए 25 हजार रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
06. नगर से सटे अलबेलापारा स्थित देव स्थान में आज मरकापंडुम(चैत्ररई)पर्व मनाया गया। अलबेलापारा एवं अन्नपुर्णापारा संयुक्त रूप से समाज के लोग शामिल हुए। आंगादेव की पूजा अर्चना की गई इस अवसर पर जात्रा का आयोजन हुआ।
चित्र-अलबेलापारा देव स्थान पर मनाया गया मरकापंडुम।
07. अरौद क्षेत्र में आज मरकापंडुम(चैत्ररई)पर्व गोंडवाना धाम परिसर स्थित मैदान में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर समाज के जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे। आदिवासी समाज के प्र्रबुद्वजनों ने मरकापंडुम के विषय में विस्तार से जानकारियां दी। देर शाम आयोजन की समाप्ति पश्चात भोज का आयोजन किया गया था,जहां सभी ने भोज किये।
विडियो-पलेवा(चारामा) में आज मरकापंडुम पर्व मनाया गया। बुद्विजीवियों ने अपने विचार मंच पर रखे।
08.कांकेर नगर के डांडिया तालाब के छोर ऊपर-नीचे रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में श्रीहनुमान जयंती कल 12 अप्रेल को धूमधाम से मनाया जायेगा। इस हेतु आज रंगरोगन,साफ सफाई आदि की गई। बताया गया कि प्रति शनिवार एवं मंगलवार को श्रीहनुमानजी को सिंदुर लेपन किया जाता है। नगर में विश्व हिंदु परिषद‚बजरंग दल द्वारा वृहत आयोजन किया जा रहा है।
विडियो-श्रीहनुमान भक्त पुनम चोपडा ने ”सशक्त पथ संवाद” पर अपनी बात रखते हुए।
09. छत्तीसगढ़ शासन के दिनांक 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक चल रहे सुशासन दिवस के अवसर पर शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा द्वारा भानुप्रतापपुर की ज्वलंत समस्याओं को लेकर के सुशासन दिवस पर नगर पंचायत भानुप्रतापपुर में लगे शिकायत पेटी में मांग, शिकायत किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से भानुप्रतापपुर एवं इसके आसपास ग्रामों में वर्षों से नजूल एवं वन भूमि पर काबिज़ों को निशुल्क भूमि स्वामी हक ,पटा दिए जाने बाबत। भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग का निर्माण ओवर ब्रिज संबलपुर रोड से किए जाने बाबत। भानुप्रतापपुर शासकीय चिकित्सालय में योग्य चिकित्सक ,योग्य महिला चिकित्सक ,योग्य तकनीकीसीयन स्टाफ की भर्ती करते हुए शासकीय अस्पताल की दशा सुधारने बाबत ,भानुप्रतापपुर में यातायात की समस्याओं को देखते हुए अति शीघ्र बाईपास रोड निर्माण कार्य प्रारंभ करने की मांग को लेकर के आवेदन किया गया। सरकार से मांग किया गया कि इन ज्वलंत समस्याओं पर तत्काल ध्यान देने का कष्ट करेंगे।
चित्र— भानुप्रतापपुर की ज्वलंत समस्याओं पर समाधान पेटी में अपना आवेदन डालते चंद्रमौली मिश्रा।
10. श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह जो कि लखनपुरी क्षेत्र के ग्राम बासनवाही में 4 से 12 अप्रेल तक आयोजित है। कथावाचक पं.विकास मिश्रा परायणकर्ता पीयुष दुबे है। भागवत समिति के अध्यक्ष सुन्हेर साहू,देवीसिंह नेताम, अवध उयके, बल्लु राम कवाची,नरेंद्र तारम, श्रीमती रत्ना कवाची,पप्पू राम टंडन आदि ने भगवान की पावन कथा लोगों को रसपान कराने के धर्म कार्य में अपना योगदान देते हुए अपने को धन्य माना कि भगवान की कथा पान के लिए उन्हें यह अवसर मिला।
चित्र-बासनवाही(लखनपुरी) में कथावाचन करते पं. विकास मिश्रा।
————————————-
टीप- 1. खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏