
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
10 मई 2025 शनिवार
✍️मनोज जायसवाल
———————-
01. दो माह बाद धोखधड़ी का फरार एच.डी.बी. फायनेंस कंपनी का कर्मचारी गिरफ्तार। फर्जी तरीके से लोन वितरण राशि गबन कर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी यानि फायनेंस कंपनी का कलेक्शन कर्मचारी को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरप्तार किया है।
—————————-
पुलिस जानकारी मुताबिक मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी नरेश जेठवा पिता चिमनलाल जेठवा उम्र 44 वर्ष निवासी लालबाग जगदलपुर के लिखित आवेदन पर से प्रकरण के घटना स्थल एच.डी.बी. फाईनेंस सर्विसेस कंपनी कांकेर का होने से रवाना होकर मौके पर पहुचकर प्रकरण के प्रार्थी नरेश जेठवा से पूछताछ कर कथन लिया गया जो प्रथम सूचना पत्र को ताईत करते हुए कथन दिया कि एच.डी.बी. फायनेंस सर्विस कंपनी ब्रांच कांकेर में आरोपी राघवेन्द्र झा, नितेश बघेल तथा जितेन्द्र धारगाये की पदस्थापना थी पदस्थापना के दौरान में कस्टमर से फायनेंस एवं कलेक्शन का कार्य करते थे कार्य के दौरान दिनांक 27.09.2024 एवं 30.09.2024 को तीनो आरोपी मिलकर कस्टमर लोगो से कुल कलेक्शन राशि 2,91,300/- रूपया का रशिद काटकर कस्टमर को देकर कलेक्शन राशि को फाइनेन्स कंपनी में जमा ना कर के स्वयं रख कर कंपनी के रकम को गबन किये हैं कि रिपोर्ट पर थाना कंाकेर में अपराध क्र. 84/25 धारा-316(2),316(5),3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण में विवेचना के दौरान श्रीमान उ.म.नि./वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई.के.एलिसेला (भा.पु.से.) उ.ब.कांकेर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर मोहसीन खान के मार्गदर्शन में थाना कांकेर से टीम गठित कर आरोपीगणों राघवेन्द्र झा, नीतेश बघेल तथा जितेन्द्र धारगाये के खिलाफ अपराध सबूत पाये जाने से पता तलाश के दौरान आरोपी जितेन्द्र धारगाये पिता दुखहरण को दिनांक 12.03.25 को गिरफ्तार किया गया था एवं अन्य फरार आरोपी की पता साजी सघनता से की जा रही थी 02 माह के अथक प्रयास बाद मुखबीर से सूचना मिला की आरोपी नितेश बघेल पिता देवकुमार पुलिस से लुक छिप रहा है व बस स्टैण्ड केशकाल से अन्य किसी स्थान में भागने का प्रयास कर रहा है कि सूचना पर तत्काल रवाना होकर आरोपी नितेश बघेल पिता देवकुमार बघेल उम्र 26 वर्ष ग्राम गौरगांव थाना केशकाल को घेराबंदी कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया जिसका मेमोरेण्डम कथन लेकर पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से गिरफ्तार किया गया है, आरोपीगणों का कृत्य फायनेंस कंपनी का कर्मचारी होते हुए भी कंपनी के पैसा को कलेक्शन कर कंपनी में जमा ना करना धारा 316(5) बीएनएस का अपराध घटित करना पाये जाने से प्रकरण में धारा 316(5) बीएनएस जोड़ा गया हैं प्रकरण में 02 आरोपी गिरफ्तार हैं व अन्य 01 आरोपी राघवेन्द्र झा घटना कारित कर घटना के बाद से फरार हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में सउनि वेदन सलामे, म.प्र.आर. ज्योति साहू,आरक्षक शक्ति सिंह का अहम भूमिका रहा है।
—————————-
02. कमिश्नर बस्तर संभाग डोमन सिंह ने शुक्रवार को कांकेर जिले के भ्रमण के दौरान नरहरपुर विकासखण्ड मुख्यालय के विभिन्न शासकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर विभागीय कामकाज के बेहतर सम्पादन करने सहित जनहितकारी योजनाओं का कारगर कार्यान्वयन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी शासकीय कार्यालयों तथा कार्यालय परिसरों की साफ-सफाई के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को स्वस्फूर्त होकर सहभागिता निभाने पर बल देते हुए कहा कि स्वच्छता को अपने व्यवहार में शामिल कर अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित करें। कमिश्नर ने इस दिशा में सामूहिक सहभागिता से हर महीने तीसरे शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाए जाने कहा।
03.कमिश्नर डोमन सिंह ने नरहरपुर में बाल विकास परियोजना कार्यालय के निरीक्षण के दौरान किराए में संचालित उक्त कार्यालय के लिए उपलब्ध अन्य शासकीय भवन चिन्हित किए जाने के निर्देश दिए। वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय और खण्ड स्रोत समन्वयक कार्यालय में नवीन शौचालय निर्माण सहित रनिंग वॉटर की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने कहा। साथ ही ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान मेगा समर कैम्प को कार्ययोजना के अनुरूप संचालित किए जाने पर बल देते हुए शिक्षक-शिक्षिकाओं की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। तहसील कार्यालय के निरीक्षण में नामांतरण-बंटवारा, सीमांकन प्रकरणों के निराकरण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए और स्कूली छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र प्रदाय के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के साथ समन्वित पहल किए जाने कहा। कमिश्नर ने तहसील कार्यालय के रिकार्ड रूम को निर्वाचन के स्ट्रांग रूम की भांति व्यवस्थित एवं सुरक्षित रखने पर जोर देते हुए रिकार्ड रूम में रिकार्ड का समुचित संधारण के साथ ही नियमित साफ-सफाई करने, निर्धारित दवाई का छिड़काव करने सहित विद्युत आपूर्ति के कटआउट बाहर लगाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील कार्यालय में आम जनता और किसानों के विश्राम करने के लिए कृषक कक्ष निर्मित किए जाने कहा। कमिश्नर ने जनपद पंचायत कार्यालय में दस्तावेजों के रखरखाव सहित साफ-सफाई की कमी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इस दिशा में जल्द सुधार लाने की चेतावनी दी। उक्त सभी कार्यालयों में कर्मचारियों के सेवा पुस्तिका एवं पासबुक का संधारण, कार्यालयीन केशबुक, नस्तियों एवं पंजियों के संधारण का बारीकी से अवलोकन किया। साथ ही नियमित वेतन भुगतान और अन्य स्वत्वों के सम्बंध में कार्यरत कर्मचारियों से पूछा। इस दौरान एसडीएम श्री अरूण वर्मा और सम्बन्धित विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
04.कमिश्नर बस्तर संभाग डोमन सिंह ने कहा कि शासन की जनहितकारी योजनाओं से प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभान्वित कर शत-प्रतिशत सेचुरेशन सुनिश्चित करें। आधार कार्ड, एवं आयुष्मान कार्ड के लिए छूटे हुए व्यक्तियों का चिन्हांकन कर उन्हें पंजीयन करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करें। साथ ही राशन कार्ड, श्रमिक कार्ड एवं मनरेगा जॉब कार्ड प्रदान करने के लिए प्राथमिकता से पहल करें। कमिश्नर श्री डोमन सिंह शुक्रवार को कांकेर जिले के भ्रमण के दौरान नरहरपुर ब्लॉक मुख्यालय में खण्ड स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में उक्त निर्देश दिए।
05.कमिश्नर बस्तर संभाग डोमन सिंह ने कहा कि शासन की जनहितकारी योजनाओं से प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभान्वित कर शत-प्रतिशत सेचुरेशन सुनिश्चित करें। आधार कार्ड, एवं आयुष्मान कार्ड के लिए छूटे हुए व्यक्तियों का चिन्हांकन कर उन्हें पंजीयन करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करें। साथ ही राशन कार्ड, श्रमिक कार्ड एवं मनरेगा जॉब कार्ड प्रदान करने के लिए प्राथमिकता से पहल करें। कमिश्नर श्री डोमन सिंह शुक्रवार को कांकेर जिले के भ्रमण के दौरान नरहरपुर ब्लॉक मुख्यालय में खण्ड स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में उक्त निर्देश दिए।
———————————–
06.राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला एवं सत्र न्यायालय कांकेर में द्वितीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आनंद ध्रुव द्वारा नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया गया।
लोक अदालत में विभिन्न मामलों का त्वरित, सौहार्दपूर्ण एवं आपसी सहमति से 72065 प्रकरणों का तात्कालिक निराकरण किया गया। जिले में कुल 10 खंडपीठ गठित किए गए, जिनमें कांकेर में 06, भानुप्रतापपुर में 02 एवं पखांजूर में 02 खंडपीठ शामिल थे। खण्डपीठ क्र-1 श्री आनंद कुमार ध्रुव, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, खण्डपीठ क्र-2 रमाशंकर प्रसाद, कुटुम्ब न्यायाधीश, खण्डपीठ क्र-3 श्रीमती विभा पाण्डेय, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, खण्डपीठ क्र-4 भास्कर मिश्र, सिविल जज सीनियर डिवीजन/मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कांकेर, खण्डपीठ क्र-5 श्रीमती अम्बा शाह द्वितीय सिविल न्यायाधीश सीनियर डिवीजन, खण्डपीठ क्र-6 सुश्री सुनीति नेताम, द्वितीय सिविल जज जुनिय डिवीजन कांकेर तथा तालुका भानुप्रतापपुर में खण्डपीठ क्र-1 दीपक के गुप्ता, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश भानुप्रतापपुर, खण्डपीठ क्र-2 गुलापन राम यादव, सिविल जज सीनियर डिवीजन, तथा तालुका पखांजूर में खण्डपीठ क्र-1 विजय कुमान मिजं, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश पखांजूर, क्र-2 मयंक सोनी, सिविल जज वर्ग-1 प्रथम श्रेणी पखांजूर का खण्डपीठ बनाया गया था।
07. लोक अदालत के माध्यम से 3909 लंबित प्रकरणों में कुल 3695 प्रकरण निराकृत किया गया जिसमें कुल राशि 10047916 अवार्ड पारित किया गया। प्रीलिटिगेशन प्रकरणों जैसे बैंक वसूली, विद्युत एवं जलकर, टेलीफोन में कुल 70770 मामले पेश किये गये जिसमें 68370 प्रकरणों का निराकृत हुए एवं समझौता करते हुए 3433982 रूपये की वसूल की गई।
छ.ग. वरिवहन विभाग द्वारा शिविर एवं निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर, छत्तीसगढ़ में परिवहन विभाग द्वारा 1 अप्रैल 2019 से पहले पंजीकृत वाहनों के नंबर अपडेट करने हेतु लोक अदालत में शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों में बड़ी संख्या में 52 वाहन मालिकों के पुराने पंजीकरण नंबरों को नए फॉर्मेट में अपडेट किया गया।
लोक अदालत में आए लोगों की सुविधा के लिए निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें 25 लोगों का रक्तचाप (बीपी), शुगर आदि की जांच की गई। यह सेवा विशेष रूप से बुजुर्गों और दूरदराज से आए लोगों के लिए लाभकारी रही, जिससे उन्हें अपने स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी मिली और आवश्यक परामर्श भी प्रदान किया गया।
08. वर्तमान में भारत की अंतराष्ट्रीय सीमा पर तनाव एवं सैन्य कार्यवाही की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर द्वारा आपातिक स्थितियों की तैयारी एवं अंतरविभागीय समन्वय हेतु अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार वर्मा को नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर कांकेर श्री टी.आर. देवांगन को सहायक नोडल नियुक्त किया गया है। जारी आदेश के अनुसार जिला स्तर पर जिला कार्यालय काकेर के कक्ष क्रमांक 22 में नियंत्रण कक्ष की स्थापना भी की गई है, जिसका संचालन 24 घंटे जानकारी प्राप्त की जा सकती है। किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिये दूरभाष कमांक 76479-70445 से संपर्क किया जा सकता है।
09. मौसम में सुधार की गुंजाईश। बादल साफ होते ही किसान जुटे काम में। किसान रबी के धान की फसल कटाई में जुटे। कई हार्वेस्टर गांव—गांव।
10. कल सर्व पिछडा वर्ग द्वारा गत चुनाव में विजयी समाज के जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह नये कम्यूनिटी भवन में रखा गया है। नगर में सभी सामाजिक जनों को कार्ड बांटी गयी है।
——————–
टीप — खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏
———————–