
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
10 जून 2025 मंगलवार
✍️मनोज जायसवाल
—————
-विशेष-
– समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले में संचालित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विशेष विद्यालय, छात्रावास कोदाभाट कांकेर में कक्षा 1ली से कक्षा 6वीं तक के दृष्टि एवं श्रवण बाधित बच्चों (बालक) का प्रवेश प्रारंभ हो चुका है। इच्छुक पालक अपने पुत्र, पाल्य को कार्यालयीन दिवस एवं समय में सरोना रोड ग्राम कोदाभाट में स्थित संस्था में उपस्थित होकर दाखिला करा सकते हैं। दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय के अधीक्षक ने बताया कि संस्था में शासन द्वारा अध्ययन, भोजन, आवास, वस्त्र इत्यादि निःशुल्क प्रदाय की जाती है। प्रवेश के लिए दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, यूडीआईडी कार्ड, आधार कार्ड एवं पासपोर्ट फोटो लाना अनिवार्य होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 90093-31687 पर संपर्क किया जा सकता है।
—स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने ग्राम कंडेल में डडसेना कलार समाज भवन का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर कांकेर लोकसभा सांसद भोजराज नाग ने ग्राम जैसाकर्रा में 10 लाख रुपये की लागत से सामाजिक भवन निर्माण की घोषणा की।
—————
01. आज प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का निर्धारित प्रोटाकाल में नये निर्मित हो रहे मेडिकल कालेज भवन का अवलोकनार्थ आगमन हुआ। जहां उन्होंने मुआयना कर जानकारी ली। टीम द्वारा मेडिकल कालेज का सचित्र कार्य विवरण बताया। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों लोगों ने इस मेडिकल कालेज की स्थापना मांग ज्ञापन संदर्भ अथक प्रयास किया। स्थानीय वरिष्ठ पत्रकार मनोज जायसवाल के प्रश्न भाजपा शासनकाल में स्वीकृत इस मेडिकल कालेज का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के नाम पर रखा गया है‚क्या भविष्य में नाम बदला जायेगा याॽ के सवाल पर कहा कि नाम लोगों की जनभावनाओं के अनुसार ही नाम पर रखे जाते हैं। वीडियो नीचे—
वीडियो— सशक्त पथ संवाद कांकेर टॉप के प्रथम प्रश्न पर बताया कि नाम लोगों की जनभावनाओं के अनुकुल रखे जाते हैं।
दूसरे सवाल कि इस मेडिकल कालेज का निर्माण कब तक पूरा हो जायेगा। बताया गया कि आने वाले दो साल के भीतर निर्माण हो जायेगा। इन भवनों के निर्माण के बाद अस्पताल का निर्माण भी होना है।वीडियो नीचे—
वीडियो— मेडिकल कालेज भवन कब तक बन जायेगा के सवाल पर मंत्री महोदय के जवाब।
तीसरे प्रश्न कि यहां जिन्होंने मेडिकल कालेज के लिए मेहनत किया वे जनप्रतिनिधी यहां तक कि कांकेर जिले के मीडिया कर्मी पत्रकारों तक का प्रवेश निषेध है। इस पर कहा कि आपके इस प्रश्न पर तत्काल गाईड लाईन जारी किये जाने हेतु लिखुंगा। यहां प्रवेश गाईड लाईन के अनुसार कार्य एवं प्रवेश दी जाती है। पत्रकारों के लिए निश्चित ही आने वाले कुछ दिनों में प्रवेश पर पाबंदी नहीं लगेगी‚हमारा प्रयास है कि पत्रकार इस बडी उपलब्धि के लिए रिर्पोटिंग करेंगे। वीडियो नीचे—
वीडियो— ‘सशक्त पथ संवाद’ से कहा कि आने वाले समय में पत्रकारों पर कोई मनाही नहीं होगी।
02.लखनपुरी के जिस तेलगरा वासियों ने अपनी बेशकीमती जमीन मेडिकल कालेज को दी खुशी का माहौल है‚इन सबके बीच आज चर्चा इस बात का रहा कि स्वयं इस ग्राम पंचायत के पंचायत जनप्रतिनिधी सरपंच को मौखिक सुचना भी देना उचित नहीं समझा। यहां तक कि क्षेत्रीय विधायक को भी आमंत्रण या सुचना नहीं दी गयी। इस बात को लेकर सशक्त पथ संवाद के प्रतिनिधी मनोज जायसवाल एवं पत्रकार मुकेश जैन के साथ उप तहसील कार्यालय में जाकर नायब तहसीलदार मैडम से बात की जिस पर उन्होंने काल कर यह बात सीईओ पर ढाल दी। कहा कि ग्रुप में डाला गया था। हां मौखिक बात नहीं हो पाई। बावजूद इसके तेलगरा सरपंच सुनकर आयी पर विधायक सावित्री मनोज मंडावी नहीं आई।
03.डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रथम चरण की ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया प्रारंभ।
-तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रथम चरण की ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पॉलीटेक्निक के प्राचार्य ने बताया कि पंजीयन 11 से 15 जून तक होगा। निर्धारित तिथि के भीतर आधिकारिक वेबसाइट cgdteraipur.cgstate.gov.in @ cgdte.admissions.nic.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं। परिणाम की घोषणा 20 जून को की जाएगी, परिणाम घोषित होने के बाद प्रवेश की प्रक्रिया 21 से 24 जून तक चलेगी। सभी छात्र निर्धारित तिथि में आबंटित संस्था में उपस्थित होकर प्रवेश ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि शासकीय पॉलीटेक्निक कांकेर में तीन शाखाओं में डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित हैं, इनमें सिविल इंजीनियरिंग, मेकेनिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन शामिल हैं। इस संस्था में छात्राओं के लिए शिक्षण शुल्क पूर्णतः निःशुल्क है। छात्रों की सुविधा के लिए संस्था में सुविधा केंद्र की स्थापना की गई है, जहां ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। पंजीयन शुल्क 200 रुपए ऑनलाइन माध्यम से ही भुगतान करना होगा। पंजीयन के समय पीपीटी का स्कोर कार्ड 10वी, 12वीं और आईटीआई की अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण अनिवार्य है। जिले के मूलनिवासी बिना पीपीटी परीक्षा के भी प्रवेश हेतु पात्र होंगे। प्रथम चरण में प्रवेश के पश्चात रिक्त सीटों के लिए पंजीयन 26 से 29 जून तक होगा एवं संस्था में प्रवेश 05 से 08 जुलाई तक होगा। इसी प्रकार तृतीय चरण के लिए 10 से 13 जुलाई एवं प्रवेश 19 से 22 जुलाई तक होगा।
————————
04. जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक कलेक्टर जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आवेदकों ने अपनी विभिन्न मांगों एवं समस्याओं को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया। अपर कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुर्रे ने प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के लिए निर्देशित किया। आज आयोजित जनदर्शन में कुल 28 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें पीएम आवास, सीसी सड़क निर्माण, शासकीय भूमि से बेजा कब्जा हटाने, सीमांकन, अतिक्रमण, विद्युतीकरण आदि मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ। इस पर श्री कुर्रे ने संबंधित विभागों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
—————————
युवराज को दी श्रद्वांजलि
-युवराज कुमार निषाद कक्षा सातवीं शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बागडोंगरी संकुल केन्द्र परसोदा वि.खं.चारामा का छात्र इस वर्ष कक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ था।जो अपने नाना-नानी के गांव विश्रामपुरी गया हुआ था।जिसका सड़क दुघर्टना में आज 10जून को मृत्यु हो गया ।यह बहुत ही होनहार छात्र था। घटना से गांव में मातम छा गया। लोगों ने अश्रुपुरित श्रद्वांजलि दी।
फोटो—छात्र युवराज निषाद
——————————-
05.नालसा स्कीम के संबंध में पैरालीगल वॉलेंटियर को दिया गया प्रशिक्षण।
– जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कांकेर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आनंद कुमार ध्रुव के मार्गदर्शन में समस्त पैरालिगल वोलेंटियर्स की मासिक बैठक कार्यक्रम आयोजित किया गया। बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कांकेर की सचिव श्रीमती शांति प्रभु जैन ने सभी पैरालिगल वोलेंटियर्स के कार्यों का निरीक्षण किया और साथ ही नालसा की नयी स्कीम नालसा साथी, नालसा जागृति, संवाद और नालसा आवाज उठाओ के संबंध में पैरालीगल वॉलेंटियर को जानकारी दिया गया।
उक्त बैठक में बताया गया कि न्याय तक पहुंच और कानूनी जागरूकता को सुदृढ़ करने के लिए नालसा जागृति योजना तैयार की गई है, जिसका उद्देश्य जमीनी स्तर पर विकास और सुधार के लिए न्याय को बढ़ावा देना तथा स्थानीय स्वशासन संस्थानों के माध्यम से कानूनी जागरूकता फैलाना है। इससे कानूनी ढाँचे और जनता के बीच की दूरी कम होगी और न्याय सुलभ होगा। इसी प्रकार डॉन योजना के तहत नशीली दवाओं की तस्करी और मादक द्रव्यों के सेवन की बढ़ती प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक स्थिरता और सामाजिक समरसता को बनाए रखते हुए समाज के कमजोर वर्गों, विशेषकर बच्चों और युवाओं को इस खतरे से बचाया जा सके। इसके अतिरिक्त संवाद योजना का उद्देश्य आदिवासी और विमुक्त खानाबदोश जनजातियों जैसे हाशिए पर बसे समुदायों को न्याय तक पहुंच सुनिश्चित करना है। उनके नैतिक, सांस्कृतिक और सामाजिक मूल्यों के संरक्षण और लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ सामंजस्य स्थापित कर, पर्यावरण संरक्षण एवं शांतिपूर्ण सह अस्तित्व की सदियों पुरानी परंपराओं से भी सीखने का प्रयास किया जाएगा।
————————
06.आदिवासी कन्या कांकेर एवं बालक क्रीड़ा परिसर नरहरपुर में प्रवेश हेतु तिथि निर्धारित।
– शासकीय आदिवासी कन्या क्रीड़ा परिसर कांकेर में वर्ष 2025-26 के लिए प्रवेश परीक्षा विकासखण्ड स्तर पर 19 एवं 20 जून को तथा जिला एवं राज्य स्तर के लिए 25 एवं 26 जून को सुबह 11 बजे से कन्या क्रीड़ा परिसर छात्रावास के खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त ने बताया कि संस्था के प्रशिक्षित व्यायाम शिक्षकों द्वारा 10 बैटरी परीक्षण (गति परीक्षण 50 मी. दौड़, उछाल परीक्षण, शटल रेस, गतिशील स्फूर्ति, शक्ति परीक्षण, अपर बॉडी बेडिंग, पुश-अप्स, लेग-रेजिंग, सिट-अप्स, सहन शक्ति दौड़ बालिका 400 मी.) के माध्यम से शारीरिक दक्षता का मूल्यांकन कर प्रवीण्यता के आधार पर खिलाड़ी छात्राओं का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कन्या क्रीड़ा परिसर के छात्रावास में प्रवेश के लिए केवल अनुसूचित जनजाति वर्ग की कक्षा 06वीं से 12वीं की छात्राएं पात्र होंगी। कक्षा 10वीं एवं 12वीं में सीधे छात्राओं को यदि कोई खिलाड़ी बालिका राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के खेल प्रतियोगिता में सम्मिलित हुई हों तो उन्हें चयन में प्राथमिकता दी जाएगी। कक्षा 6वीं से 8वीं की छात्राओं जिनकी आयु 14 वर्ष से कम एवं 09वीं से 11वीं तक अध्ययनरत् छात्राओं की आयु सीमा 18 वर्ष से कम निर्धारित है। माध्यमिक वर्ग की छात्राओं को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि क्रीड़ा परिसर के लिए चयनित छात्राओं को अनुसूचित जनजाति वर्ग का जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से लाना होगा। चयनित खिलाड़ी छात्राओं को शासन की ओर से कन्या क्रीड़ा परिसर कांकेर में निःशुल्क आवासीय व्यवस्था, भोजन एवं खेल सामग्री आदि की सुविधाएं दी जाती है।इसी प्रकार शासकीय आदिवासी बालक क्रीड़ा परिसर नरहरपुर के लिए प्रवेश परीक्षा विकासखण्ड स्तर पर 20 एवं 21 जून तथा जिला एवं राज्य स्तर हेतु 24 एवं 25 जून को सुबह 10 बजे से बालक क्रीड़ा परिसर छात्रावास के खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। संस्था के प्रशिक्षित व्यायाम शिक्षकों द्वारा 10 बैटरी परीक्षण (गति परीक्षण 100 मी. दौड़, उछाल परीक्षण, शटल रेस, गतिशील स्फूर्ति, शक्ति परीक्षण, अपर बॉडी बेडिंग, पुश-अप्स, लेग-रेजिंग, सिट-अपूस, सहन शक्ति दौड़ 400 एवं 800 मी.) के माध्यम से शारीरिक दक्षता का मूल्यांकन कर प्रवीण्यता के आधार पर खिलाड़ी छात्रों का चयन किया जाएगा। सहायक आयुक्त ने बताया कि बालक क्रीड़ा परिसर के इस छात्रावास में प्रवेश के लिए केवल अनुसूचित जनजाति वर्ग की कक्षा 06वीं से 9वीं के छात्र पात्र होंगे।कक्षा 6वीं से 8वीं की छात्र जिनकी आयु 14 वर्ष से कम एवं 09वीं में अध्ययनरत् छात्रों की आयु सीमा 18 वर्ष से कम निर्धारित है। माध्यमिक वर्ग की छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। क्रीड़ा परिसर के लिए चयनित छात्रों को अनुसूचित जनजाति वर्ग का जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से लाना होगा। चयनित खिलाड़ी छात्रों को शासन की ओर से बालक कीड़ा परिसर, नरहरपुर में निःशुल्क आवासीय व्यवस्था, भोजन एवं खेल सामग्री आदि की सुविधाएं दी जाती है।
————————
07. आज छत्तीसगढ़ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का संक्षिप्त दौरे के तहत आगमन हुआ।वे सड़क मार्ग से 11:30 बजे नगर पहुंचे, जहां कमल सदन में भाजपाइयों ने उनका स्वागत किया। तत्पश्चात वे जिला कोमल देव अस्पताल गए तथा अधिकारियों ‚कर्मचारियों एवं मरीजों से भी मुलाक़ात की । इस दौरान कमल सदन में “जन- सहयोग समाजसेवी संगठन के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी उपाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, मंडल अध्यक्ष दिनेश रजक आदि ने मंत्री जी से सौजन्य मुलाक़ात की। अजय पप्पू मोटवानी ने मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को बजरंगबली की पंचमुखी सुंदर प्रतिमा सप्रेम भेंट की, जिसे उन्होंने प्रसन्नता पूर्वक स्वीकार किया ।।श्री मोटवानी ने मंत्री के साथ उनके विभाग से इस जिले से संबंधित उपयोगी चर्चा भी की। यहां दिए गए सुझावों को मंत्री जी ने नोट किया तथा शीघ्र ही अमल करने का आश्वासन भी दिया।
08.एडीईओ भर्ती परीक्षा के संबंध में 12 जून को बैठक।
– छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर के द्वारा सहायक विकास विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा 15 जून दिन रविवार को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के सफल संचालन हेतु 12 जून को परीक्षा केन्द्र क्रमांक 01 से 20 तथा केन्द्र क्रमांक 21 से 41 तक दो पाली में शासकीय भानुप्रतापदेव स्नाकोत्तर महाविद्यालय कांकेर में प्रशिक्षण एवं बैठक आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने जिले के समस्त केन्द्राध्यक्ष एवं समस्त पर्यवेक्षकों को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने निर्देशित किया है।
————————
09.चार दिव्यांगजनों को मिली सहायक उपकरण। तीन को श्रवण यंत्र एवं एक को व्हील चेयर।
– जिले के 04 दिव्यांगजनों को गत 09 जून को जिला पंचायत परिसर में समाज कल्याण विभाग द्वारा 04 को श्रवण यंत्र एवं एक को व्हील चेयर उपकरण प्रदाय किया गया। उप संचालक समाज कल्याण ने बताया कि नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम सरोना के खुशहाली चन्द्रवंशी, दुर्गूकोंदल के ग्राम डांगरा निवासी ईश्वर लाल मरकाम और चारामा विकासखण्ड के ग्राम जैसाकर्रा की पूर्णिमा निषाद को श्रवण यंत्र प्रदाय की गई। इसी प्रकार नरहरपुर के ग्राम रावस निवासी संदीप मण्डावी को व्हील चेयर प्रदाय किया गया। श्रवण यंत्र मिलने पर पूर्णिमा निषाद ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उन्हें कान की समस्या है और विद्यालय में पढ़ाई के दौरान सुनने में दिक्कत होती थी। अपने दैनिक दिनचर्या को लेकर परिजनों से बातचीत आदि में काफी समस्या का सामना करना पड़ता था। वहीं उपकरण मिलने पर दिव्यांग खुशहाली और पूर्णिमा का चेहरा खुशी से खिल उठा। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर का धन्यवाद ज्ञापित किया।
————————
10.स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने एमसीएच अलबेलापारा व शासकीय कोमलदेव अस्पताल का किया निरीक्षण। मरीजों से बातचीत कर शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
-स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज कांकेर प्रवास के दौरान एमसीएच अस्पताल अलबेलापारा एवं शासकीय कोमलदेव अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं और सेवाओं का विस्तृत जायजा लिया तथा संचालकों व स्टाफ को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान एमसीएच अस्पताल, अलबेलापारा फार्मेसी में दवाइयों की उपलब्धता की समीक्षा की और जेनेरिक दवाइयों के उपयोग एवं वितरण के निर्देश दिए। इसके पश्चात ‘नेक्स्ट जेन’ सॉफ्टवेयर के माध्यम से रोगियों का पंजीकरण व मेडिकल रिकॉर्ड देखने का वर्कफ़्लो परीक्षण किया।
स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने 121 एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्रों (पहला बैच, कांकेर) से संवाद कर उनसे स्नातक उपरांत ग्रामीण व आदिवासी क्षेत्रों में सेवाएँ देने का आग्रह किया। फाइनल ईयर छात्र राहुल शर्मा ने गर्ल्स व बॉयज हॉस्टल में अलग-अलग बोर की मांग की, जिस पर मंत्री ने तत्काल नलकूप खनन के निर्देश कलेक्टर श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर को दिए। नवजात शिशु कक्ष का निरीक्षण कर उसे और सुसज्जित करने हेतु आवश्यक आदेश दिए। उन्होंने बाल चिकित्सा कक्ष में ईश्वर लाल मरकाम (13 वर्ष, विश्रामपुरी; मधुमेह से ग्रस्त) का स्वास्थ्य-इतिहास रेखांकित कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को बेहतर उपचार के लिए प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही थैलेसीमिया पीड़ित हिमांशु मरकाम (घोटवाही) के लिए नियमित रक्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश प्रबंधन को दिए। राज्जो बाई कवाची (चिचकी, बड़गांव) से मुलाकात कर शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
शासकीय कोमलदेव अस्पताल का किया निरीक्षण
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने एमआरआई कक्ष, कंसोल रूम व डायलिसिस रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने डायलिसिस कक्ष को आवश्यक उपकरण जैसे एयर कंडीशनर लगाने तथा विस्तार करने के आदेश दिए। अस्पताल परिसर में जहां पंखों की कमी थी, एक सप्ताह के भीतर स्थापित करने के निर्देश जारी किए। पुरूष वार्ड में करूराम से मुलाकात कर शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। जनरल वार्ड में 86 वर्षीय बृजलाल साहू बागोडार जिसके पैरों में सूजन थी, उनसे बातचीत की। इस पर बृजलाल ने कहा की उनका आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मुफ्त उपचार हो रहा है। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ये विष्णु का सुशासन है यहां अच्छे से इलाज होता है। इस दौरान श्रीमती रामबती निषाद (दुधावा) से आशीर्वाद लेते हुए उन्हें “ठीक हो जाबे, दाई, तय चिंता झन कर” कहकर उनका उत्साहवर्धन किया। स्वास्थ्य मंत्री ने दोनों अस्पतालों में रोगियों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएँ सुनिश्चित करने एवं समयबद्ध रूप से आवश्यक सुधार कार्य पूर्ण करने का पुनः आश्वासन दिया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव श्री अमित कुमार कटारिया, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी, सांसद भोजराज नाग, कांकेर विधायक आशाराम नेताम, मछुआ कल्याण बोर्ड अध्यक्ष भरत मटियारा, हस्तशिल्प बोर्ड अध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत एवं अधिष्ठाता डॉ. खान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश सांडिया, अस्पताल अधीक्षक डॉ. विमलचंद भगत, उपसंचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. महेंद्र सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अस्पताल के स्टॉफ उपस्थित रहे।
————————
शुभ रात्रि …….
——————
टीप — खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏
——————-