आज की टॉप 10 खबर 10 जुलाई 2025 गुरूवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
10 जुलाई 2025 गुरूवार

✍️मनोज जायसवाल

—————–   

01.पंचायत उन्नयन सूचकांक पर जनपद स्तरीय कार्यशाला आयोजित।

—जनपद पंचायत कांकेर के सभाकक्ष में आज सर्व संबंधित लाइन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों का पंचायत उन्नयन सूचकांक के संबंध में जनपद स्तरीय कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यशाला में संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारी व मैदानी कर्मचारियों को पंचायत उन्नयन सूचकांक के संबंध में जनपद नोडल अधिकारी श्री विजय रामटेके एवं संकाय सदस्य  विनीत शोरी द्वारा विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।इसी प्रकार जनपद पंचायत नरहरपुर के सभाकक्ष में सर्व संबंधित लाइन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं सचिवों का पंचायत उन्नयन सूचकांक एवं समर्थ पंचायत पोर्टल पर जनपद स्तरीय कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यशाला में संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारी व मैदानी कर्मचारियों को पंचायत उन्नयन सूचकांक के संबंध में जनपद नोडल अधिकारी जिला समन्वयक  आशीष ठाकुर एवं जिला अंकेक्षक श्री बृजलाल देवा, करारोपण अधिकारी   राजेश कुंजाम एवं संकाय सदस्य वीरेन्द्र कुमार महिलांगे द्वारा विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। उक्त कार्यशाला के दौरान अवगत कराया गया कि सतत् विकास लक्ष्यों को 2030 तक प्राप्त करने हेतु भारत सरकार पंचायत राज मंत्रालय द्वारा सतत् विकास लक्ष्यों के आंकलन के उद्देश्य से पंचायत उन्नयन सूचकांक (पीएआई 2.0) का निर्माण किया गया है। पीएआई एक बहुआयामी मूल्यांकन सूचकांक है, जिसके माध्यम में एल.एम.डी.जी के 09 थीम से संबंधित लोकल इंडिकेटर की गणना करते हुए पंचायतों के सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रगति मापी जा सकती है। साथ ही समस्त ग्राम पंचायतों में संपत्ति कर अधिरोपण एवं संग्रहण समर्थ पंचायत पोर्टल के माध्यम से किए जाने विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा पंचायत उन्नयन सूचकांक एवं समर्थ पंचायत पोर्टल के संबंध में उपस्थित अधिकारियों एवं सचिवों को चरणबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से आवश्यक कार्यवाही समय-सीमा में पूर्ण करने निर्देशित किया गया।कोयलीबेड़ा की 52 ग्राम पंचायतों के कुल 242 वार्डों में पंच पद को अपवर्जित करने आदेश जारी

—————– 

02.कोयलीबेड़ा की 52 ग्राम पंचायतों के कुल 242 वार्डों में पंच पद को अपवर्जित करने आदेश जारी।

— कलेक्टर  निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 129 (ड) के तहत अनुसूचित क्षेत्रों की ग्राम पंचायतों में वार्ड पंच पद हेतु आरक्षित पदों की अपवर्जन के लिए आदेश जारी किया है। जारी आदेशानुसार जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा (पखांजूर) की 52 ग्राम पंचायत में आरक्षित वर्ग के मतदाता मौजूद नहीं होने के कारण पंच पद के आरक्षण का अपवर्जन किया गया है।अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पखांजूर द्वारा प्रेषित प्रतिवेदन के आधार पर जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा के ग्राम पंचायत आलोर के 03 वार्डों में, प्रेमनगर के 07, द्वारिकापुरी के 06, यशवंतनगर के 05, बापूनगर के 05, कोयगांव के 03, विवेकानन्दनगर के 03, देवपुर के 08 कल्याणपुर के 05, रविन्द्रनगर के 04, हांकेर के 03, मायापुर के 09 और बैकुण्ठपुर के कुल 06 वार्डों का अपवर्जन किया गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत रामकृष्णपुर के 07 वार्डों, हरिहरपुर के 04, चांदीपुर के 02, चाणक्यपुरी के 07, पित्तभोड़िया के 03, छोटेकापसी के 04, कृष्णनगर के 09, सत्यनगर के 05, ऐसेबेड़ा के 03, बलरामपुर के 04, भिंगीडार के 06, चंदनपुर के 05, श्यामनगर के 03, माटोली के 03, लखनपुर के 04, दुर्गापुर के 06, पेनकोड़ो के 05, इन्द्रप्रस्थ के 07, पुरूषोत्तमनगर के 08 वार्डों का अपवर्जन किया गया है। उदयपुर के 03, जयश्रीनगर के 06, वनश्रीनगर के 05, श्रीपुर के 05, मरोड़ा के 03, लक्ष्मीपुर के 02, जनकपुर के 04, विजयपुर के 05, पाडें़गा के 05, बान्दे कॉलोनी के 02, नागलदण्ड के 05, हनुमानपुर के 03, विष्णुपुर के 06, कुरेनार के 01, विकासपल्ली के 06, राधानगर के 07, गोविन्दपुर के 05, जानकीनगर के 04, स्वरूपनगर के 02 और ग्राम पंचायत ओरछागांव के 01 वार्डों में अनुसूचित जनजाति वर्ग का कोई भी सदस्य निवास नहीं करता है। उक्त ग्राम पंचायतों में वार्ड पंच पद को अनुसूचित जनजाति के आरक्षण यथा स्थिति स्थानों या पद के आबंटन से अपवर्जित किया गया है।

—————-– 
लालजी यादव‚चारामा(कांकेर)
श्रद्वांजलि….
लालजी यादव निवासी गिरहोला चारामा (कांकेर) का आकस्मिक निधन हो गया। वे पुर्व में गिरहोला के सरपंच एवं चारामा के मंडी अध्यक्ष रहे। वे पूर्व गौ-सेवा आयोग सदस्य रहे नरेंद्र यादव के चाचाजी थे। लालजी यादव का अंतिम संस्कार आज ग्राम में किया गया। उनके अंतिम यात्रा में बडी संख्या में ग्राम एवं क्षेत्रवासी,जनप्रतिनिधीगण मौजूद थे।

चित्र—लालजी यादव‚गिरहोला(चारामा)

—————– 

कलेक्टर के परीक्षण उपरांत 28 पंचायतों के 53 वार्डों में नहीं किया जाएगा अपवर्जन

इसी तरह कलेक्टर द्वारा जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा की 28 ग्राम पंचायतों के 53 वार्ड पंच पद के अपवर्जन संबंधी प्रस्ताव के परीक्षण उपरांत आरक्षित वर्ग के मतदाता मौजूद होने के कारण अपवर्जन नहीं किए जाने के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा की ग्राम पंचायत मण्डागांव के 01, मदले के 02, विवेकानन्दनगर के 01, कल्याणपुर के 02, बैकुण्ठपुर के 02, रामकृष्णपुर के 03 तथा हरिहरपुर, सत्यनगर, बलरामपुर, गुड़ाबेड़ा एवं केसेकोड़ी के 01-01 और लखनपुर के 03 वार्डों में आरक्षित वर्ग के मतदाता मौजूद हैं। इसी प्रकार ग्राम पंचायत इन्द्रप्रस्थ, माचपल्ली, मरोड़ा, लक्ष्मीपुर, शंकरनगर, पाडें़गा, कुरेनार, विकासपल्ली और उलिया के 01-01, ग्राम पंचायत ताड़ावायली के 02, कंदाड़ी के 10, सितरम के 04, पानीडोबीर के 05, गोविन्दपुर के 01, जानकीनगर के 02 तथा स्वरूपनगर के 01 वार्ड में पंच पद हेतु आरक्षित वर्ग के मतदाता मौजूद हैं। इस आधार पर इन पंचायतों में वार्ड पंच के आरक्षण का अपवर्जन नहीं किया जाएगा।

—————– 

03.औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में द्वितीय चरण का प्रवेश 11 जुलाई से।

—जिले के समस्त शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में सत्र अगस्त 2025-26 एवं 2025-27 में प्रवेश हेतु 11 से 13 जुलाई तक द्वितीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया निर्धारित है। महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य ने बताया कि चयनित उम्मीदवार अपने पंजीकृत आईडी से लॉग-इन कर अलाटमेंट लेटर प्राप्त कर संस्था में प्रवेश ले सकते हैं। चयनित उम्मीद्वारों की सूची संस्था के सूचना पटल पर चस्पा की गई है, जिसका अवलोकन किया जा सकता है।

—————– 

04.अनुपस्थित सहायक शिक्षक को उपस्थित होने अंतिम सूचना जारी।

—विकासखण्ड कोयलीबेड़ा अंतर्गत प्राथमिक शाला पी.व्ही. 47 में पदस्थ सहायक शिक्षक (एल.बी.)  विवेक कुमार श्रीवास्तव माह जुलाई 2023 से आज तक बिना सूचना के अनधिकृत रूप से अपने कर्तव्य से अनुपस्थित हैं। इस संबंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी कोयलीबेड़ा द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। तदुपरांत विभागीय जांचकर्ता अधिकारी के द्वारा भी कार्य पर उपस्थित होने पत्र प्रेषित किया गया, किन्तु सहायक शिक्षक श्रीवास्तव विभागीय जांच में भी उपस्थित नहीं हुए। जिला शिक्षा अधिकारी कांकेर द्वारा संबंधित कर्मचारी को अंतिम अवसर प्रदान करते हुए 15 दिवस के भीतर कार्य पर उपस्थित होने कहा गया है। निर्धारित समय तक उपस्थित नहीं होने पर नियमानुसार सेवा से पृथक किए जाने की कार्यवाही की जाएगी।

—————– 

05.ई-ऑफिस क्रियान्वयन संबंधी प्रशिक्षण 11 जुलाई को।

—जिले के सभी कार्यालयों में ई-ऑफिस के क्रियान्वयन किए जाने की कार्यवाही लगातार चल रही है, जिसमें ई-ऑफिस ऑनबोर्डिंग की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। कतिपय कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारियों का ई-ऑफिस में ऑनबोर्डिंग का कार्य नहीं होने से इसके संचालन में व्यावहारिक समस्याएं आ रही हैं। कलेक्टर श्री निलेश कुमार क्षीरसागर ने बताया कि इसकी व्यावहारिक एवं तकनीकी कठिनाइयों को देखते हुए शुक्रवार 11 जुलाई को एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला पंचायत के सभाकक्ष में दो पालियों में किया जाएगा। पहली पारी में सुबह 11.30 से दोपहर 01 बजे तक ’ई-ऑफिस डाटा ऑनबोर्डिंग फॉर्मेट’ विषय पर प्रशिक्षण दिया जाएगा, जबकि दूसरी पाली में दोपहर 03 से 4.30 बजे तक ’पीआईएमएस मॉड्यूल ट्रेनिंग’ दी जाएगी। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों, मास्टर ट्रेनर्स तथा कार्यालयों के डाटा एंट्री ऑपरेटरों को उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।

—————– 

06.कृषि उन्नति योजना के क्रियान्वयन हेतु दिशा-निर्देश जारी। फसल विविधिकरण के प्रोत्साहन पर दिया गया जोर।

— राज्य सरकार ने प्रदेश की किसानों के लिए कृषि उन्नति योजना के क्रियान्वयन हेतु दिशा-निर्देश जारी किये हैं। नवीन दिशा-निर्देशों के आधार पर योजना का क्रियान्वयन खरीफ-2025 में किया जायेगा। उप संचालक कृषि ने बताया कि राज्य का अधिकांश क्षेत्र वर्षा आधारित होने से मौसमी प्रतिकूलता एवं कृषि आदान लागत में वृद्धि होने के कारण कृषि आय में अनिश्चितता बनी रहती है, फलस्वरूप कृषक फसल उत्पादन के लिए आवश्यक आदान जैसे उन्नत बीज, उर्वरक, कीटनाशक, यांत्रिकरण एवं नवीन कृषि तकनीकी में पर्याप्त निवेश नहीं कर पाते हैं। राज्य सरकार द्वारा कृषि में पर्याप्त निवेश एवं काश्त लागत राहत देने के लिये ‘‘कृषक उन्नति योजना’’ प्रारंभ की गई है। फसल विविधिकरण को प्रोत्साहन देने, दलहन तिलहन फसलों के क्षेत्र विस्तार तथा इनके उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य के साथ योजनांतर्गत चिन्हित अन्य फसलों पर आदान सहायता राशि दिए जाने का निर्णय लिया गया है।कृषि विभाग के उप संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषक उन्नति योजना का लाभ केवल उन्हीं कृषकों को मिलेगा जिन्होंने एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन कराया हो। जिनके द्वारा खरीफ मौसम में लिए सहकारी केन्द्रीय बैंक से संबंध प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों (लैम्पस सहित) अथवा छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड को धान अथवा धान बीज का विक्रय किया गया हो। विगत खरीफ मौसम में एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीकृत ऐेसे कृषक जिन्होंने धान फसल लगाई हो तथा प्रदेश की सहकारी समितियों में समर्थन मूल्य पर धान विक्रय किया हो तथा वर्तमान में धान के स्थान पर अन्य खरीफ फसल लेने हेतु पंजीयन कराया हो। जिनके द्वारा खरीफ मौसम में दलहन, तिलहन, मक्का लघु धान्य फसल (कोदो, कुटकी एवं रागी) एवं कपास फसल हेतु पंजीयन कराया गया हो। उन्होंने बताया कि खरीफ 2025 में प्रदेश के किसानों से उपार्जित धान की मात्रा पर, धान (कॉमन) पर 731 रूपए प्रति क्विंटल की दर से अधिकतम 15351 रूपए प्रति एकड़ तथा धान (ग्रेड-ए) पर 711 रूपए प्रति क्विंटल की दर से अधिकतम 14931 रूपए प्रति एकड़ की दर से आदान सहायता राशि प्रदान की जाएगी। विगत खरीफ में एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीकृत ऐसे कृषक जिन्होंने धान फसल लगायी हो तथा प्रदेश की सहकारी समितियों में समर्थन मूल्य पर धान विक्रय किया हो, उन्हें धान के स्थान पर अन्य खरीफ फसल हेतु एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन तथा गिरदावरी में रकबे की पुष्टि उपरांत, मान्य रकबे पर 11000 रूपए प्रति एकड़ की दर से आदान सहायता राशि प्रदान किया जाएगा। खरीफ में दलहन, तिलहन, मक्का लघु धान्य फसल (कोदो, कुटकी एवं रागी) एवं कपास लेने वाले कृषकों को एकीकृत किसान पोर्टल पर पंजीयन तथा गिरदावरी में रकबे की पुष्टि उपरांत मान्य रकबे पर 10000 रूपए प्रति एकड़ की दर से आदान सहायता राशि प्रदाय की जाएगी।

—————– 

07.जिले में अब तक 4020 मिलीमीटर वर्षा दर्ज।

—जिले में 01 जून से अब तक कुल 4020.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक सर्वाधिक वर्षा बांदे तहसील में 553.8 मिलीमीटर तथा सबसे कम कोयलीबेड़ा तहसील में 155.9 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। इसी प्रकार कांकेर तहसील में 202.2 मिलीमीटर, भानुप्रतापपुर तहसील में 417.1 मिलीमीटर, दुर्गूकोंदल में 489.4 मिलीमीटर, चारामा़ में 364.5 मिमी., अंतागढ़ में 437.5, पखांजूर में 354.4, नरहरपुर में 308.3, सरोना में 272.4 मिलीमीटर और आमाबेड़ा में 465 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में बांदे तहसील में सबसे अधिक 40.7 मिलीमीटर और सरोना तहसील में सबसे कम 01 मिलीमीटर वर्षा आंकी गई है।

—————– 

08. नरहरपुर के जामगांव में ईसाई समुदाय के प्रार्थना सभा का ग्रामीणों ने  किया विरोध। वैसे यह विरोध पूर्व  में भी किया गया था। अब ग्रामीण गुस्से में। जबरन भोले भाले ग्रामीणों  बहला फुसला कर धर्मांतरित किये जाने का लगा रहे हैं आरोप। तहसीलदार से प्रार्थना सभा बंद करने की मांग की।

—————– 

09. आज गुरू पुर्णिमा पर किया सम्मान।

—आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर जिला कांकेर के नगर पालिका अध्यक्ष अरुण कौशिक, पूर्व विधायक श्रीमती सुमित्रा मारकोले और कांकेर शहर के सभी वार्ड पार्षदों के द्वारा कांकेर शहर में लगातार कई वर्षों से शहर के सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति सजग और उनके उत्थान के लिए कार्य करने वाले व्यक्तियों को उनके निज निवास में जाकर सम्मानित किया गया । इसी क्रम में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कांकेर के पूर्व सैनिक टी. के. जैन को भी को भी उनके द्वारा किए गए समाज के सतत कार्यों स्वच्छता अभियान, पर्यावरण बचाओ, नदी बचाओ, एक पेड़ मां के नाम, युवा उत्थान, निःशुल्क फिजिकल ट्रेनिंग आदि के लिए उनके निज निवास में जाकर उनको शाल, श्रीफल, और माला पहनाकर सम्मानित किया गया । साथ उनके द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना भी की गई। नगरपालिका अध्यक्ष अरुण कौशिक ने बताया कि कांकेर जिले में चल रहे कई सामाजिक कार्यों में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कांकेर के सदस्यों का योगदान सदैव मिलता रहता है । इसके लिए उन्होंने संगठन का आभार व्यक्त किया ।

गुरु पूर्णिमा का पर्व सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़ पिछवाड़ी कांकेर में मनाया गया।
—इस अवसर पर मुख्य अतिथि विभाग समन्वयक संगम लाल पांडे थे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कांकेर शिक्षा समिति के व्यवस्थापक अशोक राठी ने किया। गुरु पूर्णिमा पर गुरू के महत्व पर आदित्य राठौर, रागिनी, पूर्णश्री, तनीषा देवांगन, रितिक यादव ने प्रकाश डाले। इस अवसर पर व्यवस्थापक अशोक राठी ने कहा कि गुरु से ही हम ज्ञान प्राप्त करते हैं। समस्त अज्ञानता रूपी अंधकार को दूर कर हमारे अंदर ज्ञान का प्रकाश गुरु ही लाते है। उन्होंने इस संदर्भ में नारद मुनि का एक प्रसंग भी रखा तथा समस्त भैया बहनों को गुरु का सम्मान करते हुए गुरु की बातों को आत्मसात करने को कहा। विभाग समन्वयक संगम लाल पांडे ने भगवा ध्वज को गुरु बताते हुए कहा कि यह ध्वज त्याग एवं समर्पण का प्रतीक है। तथा इससे हमें राष्ट्रीय भावनाओं को जगा सतत् आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा मिलती है। प्राचार्य कैलास कुमार तारक ने गुरू पूर्णिमा की शुभकामनाएँ व्यक्त करते हुए नवगठित विभाग के पदाधिकारियों को प्रदत्त दायित्व बोध से अवगत कराया। साथ ही माननीय व्यवस्थापक अशोक राठी ने नवगठित समस्त विभाग के पदाधिकारियों को कर्तव्यपरायण की शपथ दिलवाई । इस दरमियान एक पेड़ मां के नाम से आयोजित अभियान के तहत उपस्थित अतिथिगणों एवं आचार्यो भैया बहनों के द्वारा पौधा रोपण किया गया।

———————–

 10.छत्तीसगढ़ में अब राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा में काम करने वाले कर्मचारी प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं. ग्रेड पे, वेतन विसंगति जैसे कई मुद्दों को लेकर क्रमबद्ध प्रदर्शन होगा. इसमें वे 17 जुलाई को छत्तीसगढ़ विधानसभा का घेराव भी करने वाले हैं. इन कर्मचारियों की संख्या लगभग 16 हजार है।

——————- 

शुभ रात्रि……

——————- 

टीप — खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏

——————-

 

 

Related Posts

आज की टॉप 10 खबर 06 अगस्त 2025 बुधवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 06  अगस्त  2025  बुधवार ✍️मनोज जायसवाल ———————  संपादकीय- समय चक्र आप पर भी आयेगा…. प्राकृतिक आपदाएं कभी बता कर नहीं आती, गाज कहीं…

आज की टॉप 10 खबर 05 अगस्त 2025 मंगलवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 05  अगस्त  2025  मंगलवार ✍️मनोज जायसवाल ———————  विशेष— जिले मे लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओ मे कमी लाने हेतु यातायात पुलिस कांकेर द्वारा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *