
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
09 मई 2025 शुक्रवार
✍️मनोज जायसवाल
———————-
–इस धरती पर जब ईश्वर ने जन्म दिया है तो कर्म के लिए स्थान भी दिया है। चाहे पूर्वजों के दिए कितना भी कुछ रहे पर यहां अपना कर्म आपको करना है। अपना कर्म करना है,जिससे आजीविका चलायी जा सके साथ में मनुष्य की तीन मुख्य जरूरतें रोटी,कपडा,मकान जो जहां तक हो सके अपने बलबुते की हो। कर्म सही समय पर भी किया जाना है। यदि आप सही समय पर अपना कर्म नहीं करते वो भी गुनाह ही है। आपको कोई अधिकार सिर्फ आपके बैठे रहने से नहीं अपितु पाने के लिए लडना पडता है,सही समय पर।
———————-
01.सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत आम नागरिकों के समस्याओं और मांगों के समयबद्ध निराकरण और शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आज समाधान शिविर का आयोजन नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम सरोना में किया गया।शिविर में कुल 122 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें प्रमुख रूप से जनपद पंचायत नरहरपुर के 36, राजस्व विभाग के 25, वन विभाग के 22 और खाद्य विभाग के 10 आवेदन शामिल हैं। साथ ही आवेदनों के निराकरण पश्चात हितग्राहियों को 07 जॉब कार्ड, 04 शौचालय स्वीकृति, 05 राशन कार्ड सहित वन अधिकार पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष सोमन सिंह कावड़े, जनपद उपाध्यक्ष संजू गोपाल साहू, एसडीएम अरूण वर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
02.कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 के तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए तालाब एवं डबरी में डूबने से मृत्यु होने के दो प्रकरण में चार-चार लाख रूपए की मान से आठ लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। तहसील पखांजूर के ग्राम पी.व्ही. 11 कृष्णानगर निवासी 49 वर्षीय सविता सरदार की तालाब में डूबने से मृत्यु हो जाने पर उनके निकटतम आश्रित गोपाल सरदार को चार लाख रुपए तथा दुर्गूकोंदल तहसील के ग्राम नरेटीनटोला के 02 वर्षीय अरूण कुमार की डबरी में डूबने से मृत्यु होने से उनके माता-पिता सुखचंद मण्डावी और श्रीमती कविता मण्डावी को चार लाख रूपए की सहायता राशि संयुक्त रूप से कलेक्टर द्वारा स्वीकृत की गई है।
03. कमिश्नर बस्तर संभाग डोमन सिंह शुक्रवार को कांकेर जिले के सघन भ्रमण के दौरान नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम सरोना में सुशासन तिहार अंतर्गत आयोजित समाधान शिविर पहुंचकर ग्रामीणों से रूबरू होकर जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन सहित समस्या-मांगों के निराकरण के बारे में जानकारी ली। साथ ही राशन कार्ड, श्रमिक कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड इत्यादि की उपलब्धता के बारे पूछा। वहीं छूटे हुए व्यक्तियों का आधार कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड पंजीयन करवाने की समझाइश ग्रामीणों को दी। नरहरपुर विकासखण्ड के सरोना में आयोजित समाधान शिविर में कलस्टर क्षेत्र के समाहित 14 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणजन उपस्थित थे।
04. कमिश्नर डोमन सिंह ने व्यक्तिगत वनाधिकार पत्रों के धारकों की मृत्यु की स्थिति में फौती-नामांतरण करने सहित आवेदन के आधार पर बंटवारा सुनिश्चित किए जाने के लिए राजस्व विभाग तथा वन विभाग के मैदानी अधिकारी-कर्मचारियों की सयुंक्त कार्यशाला आयोजित कर विस्तृत चर्चा करने कहा। साथ ही कार्ययोजना तैयार कर उक्त प्रकरणों के निराकरण हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कर सम्बन्धित इलाके के वन परिक्षेत्र कार्यालय में आवेदन पत्र प्राप्त करने और निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
———————-
-पुरे प्रदेश में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ के द्वारा विधायकों से पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर समर्थन मांगा जा रहा हैं और राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी समाननीय विधायकों के माध्यम से भेजनें का भी कार्य किया जा रहा हैं। जहाँ सभी विधायकों ने पत्रकारों का विधानसभा में पारित सुरक्षा कानून का ड्राफ्ट कानून लागू करने हेतु भेजा गया उस पर राज्यपाल के द्वारा हस्ताक्षर नहीं किये जाने पर ड्राफ्ट पर राज्यपाल से चर्चा करने की बात कही और पत्रकारों को उनका अधिकार मिले उसके लिये अपना समर्थन भी दिया। इस तारतम्य अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति कांकेर जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल द्वारा कलेक्टर निलेश महादेव क्षीरसागर एवं विधायक आशा राम नेताम को ज्ञापन सौंपा।
चित्र— कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते अभा पत्रकार सुरक्षा समिति जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल
चित्र—विधायक कांकेर आशा राम नेताम को ज्ञापन सौंपते मनोज जायसवाल
——————————
05कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह ने सरोना समाधान शिविर स्थल से नरहरपुर जाने के दौरान ग्राम डोंगरखार के कोटवार श्री अगनूराम रामटेके से हाथ मिलाकर उन्हें ग्रामीणों की निरंतर सेवा करने उत्साहवर्धन किया तो कोटवार अगनू रामटेके काफी हर्षित हुए। कमिश्नर ने इस दौरान कोटवार अगनू रामटेके से वर्दी एवं कोटवारी सेवाभूमि के बारे में भी पूछा। साथ ही शासन की जनहितकारी योजनाओं से सम्बंधित महत्वपूर्ण सूचनाओं के त्वरित प्रचार में जुटे रहने की समझाइश दी।
06.महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिशन शक्ति योजनांतर्गत जिला स्तर पर जिला मिशन समन्वयक, जेण्डर विशेषज्ञ, वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ, कार्यालय सहायक, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर और मल्टी टॉस्क के कुल 07 पदों की पूर्ति हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की प्रथम पात्र-अपात्र सूची जारी की गई थी। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि उक्त सूची के विरूद्ध अभ्यर्थियों से प्राप्त दावा-आपत्ति का निराकरण पश्चात अंतिम पात्र सूची तैयार की गई है। सूची का अवलोकन जिले के वेबसाइट एवं कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के सूचना पटल पर किया जा सकता है। पात्र अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची अनुसार कौशल परीक्षा, व्यक्तिगत साक्षात्कार का आयोजन हेतु से पत्र जारी किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त कौशल परीक्षा, व्यक्तिगत साक्षात्कार की जानकारी कार्यालय के टेलीफोन नम्बर 07868-241289 से भी ले सकते हैं।
07.छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 15 मई दिन गुरूवार को पूर्वान्ह 09 से 12.15 बजे तक पीएटी एवं पीव्हीपीटी प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिले के कुल 1305 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर द्वारा परीक्षा का सफल संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर सुश्री आस्था बोरकर को नोडल अधिकारी तथा सहायक संचालक शिक्षा श्री लक्ष्मण कावड़े को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उक्त परीक्षा हेतु शासकीय भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर, शासकीय इन्दरू केंवट कन्या कॉलेज भीरावाही कांकेर, पंडित विष्णुप्रसाद शर्मा हायर सेकेण्डरी स्कूल गोविन्दपुर तथा सेंट माइकल हायर सेकेण्डरी स्कूल गोविन्दपुर कांकेर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
08. सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत आम नागरिकों के समस्याओं और मांगों के समयबद्ध निराकरण और शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिले के दूरस्थ विकासखण्ड कोयलीबेड़ा के नियद नेल्लानार गांव पानीडोबीर में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ग्रामीण जनों से सुशासन तिहार के पहले चरण में प्राप्त आवेदनों का निराकरण की जानकारी दी गई और नये आवेदन भी प्राप्त किए गए। शिविर में कुल 1217 आवेदन प्राप्त हुए, जिनका शतप्रतिशत निराकरण किया गया। शिविर में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेश मंडावी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए।जिले के अंतिम छोर पर बसे गांव पानीडोबीर में शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों ने स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में सुशासन तिहार में विभिन्न मांग एवं शिकायत को लेकर प्राप्त 1217 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें 1215 मांग और 02 शिकायत शामिल हैं, जिसमें सभी आवेदन निराकृत किए गए। इसमें सर्वाधिक आवेदन 244 कृषि विभाग को, 203 वन विभाग को, रोजगार गारंटी योजना के 162 और प्रधानमंत्री आवास योजना के 122 आवेदन सहित अन्य विभागों के आवेदन शामिल है। इन आवेदनों का निराकरण करते हुए 38 हितग्राहियों को राशन कार्ड 12 हितग्राहियों को मक्का बीज किट, 02 को मनरेगा जॉब कार्ड तथा 07 हितग्राहियों को पीएम आवास स्वीकृति पत्र और जय बूढ़ादेव समूह को 15 हजार का रिवाल्विंग फंड वितरित किए गए।
09.कमिश्नर बस्तर संभाग डोमन सिंह ने शुक्रवार को कांकेर जिले के भ्रमण के दौरान नगर पालिका परिषद कांकेर के संजय नगर वार्ड में आयोजित समाधान शिविर का जायजा लिया और नागरिकों से रूबरू भेंटकर उनकी समस्या-मांगों के निराकरण स्थिति की जानकारी ली। नगर पालिका परिषद में कुल 114 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे, जिसमें 68 आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया है, शेष 44 आवेदन पत्रों के निराकरण हेतु आवेदकों को अवगत कराया गया है। वहीं नगर पालिका परिषद के उक्त संजय नगर वार्ड से प्राप्त 08 आवेदन पत्रों में से 04 आवेदन पत्रों का निराकरण किया जा चुका है। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित एसडीएम अरुण वर्मा, तहसीलदार पुष्पराज पात्र, सीएमओ सोहेल कुमार और अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
10. कल जिले के कमिश्नर बस्तर संभाग डोमन सिंह ने शुक्रवार को कांकेर जिले के भ्रमण के दौरान नगर पालिका परिषद कांकेर के संजय नगर वार्ड में आयोजित समाधान शिविर का जायजा लिया और नागरिकों से रूबरू भेंटकर उनकी समस्या-मांगों के निराकरण स्थिति की जानकारी ली। करप‚बोदेली‚सरोना क्षेत्र में खूब बारिश हुई। मौसम खराब होने के चलते सीजन की कई वैवाहिक आयोजन हुआ किरकिरा। आज 09 मई को अभी देर रात्रि तक किसी अन्य जगह से मौसम के चलते आयोजनों में खलल की खबर नहीं है। जिला मुख्यालय सहित जिले के कई गावों में वैवाहिक आयोजन शादियां चल रही है।
———————
टीप — खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏
———————–