
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
09 जून 2025 सोमवार
✍️मनोज जायसवाल
—————
-विशेष-
-आज जनपद पंचायत चारामा में विकासखंड के समस्त पंचायत जनप्रतिनिधियों की परिचयात्मक सभा का आयोजन हुआ। जिसमें सभी ने अपना परिचय देने के साथ उनके ग्राम पंचायत एवं जनपद क्षेत्र में विभीन्न समस्याओं को अवगत कराया। जिसे पूरी गंभीरता से ध्यान देते हुए पूरा कराया जाना है। इस कार्यक्रम में शायद पत्रकारों को आमंत्रित नहीं किया गया था। पंचायत जनप्रतिनिधियों की काफी उपस्थिति रही।
—————
01.कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश।
-कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर नियद नेल्लानार योजना की प्रगति की समीक्षा की तथा अब तक हुए विकास कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने सभी लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज सुबह 10.30 बजे से आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण जल्द से जल्द करने सभी एसडीएम को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए पीडीएस के नए भवनों का निर्माण बारिश से पूर्व प्रारंभ करने एवं प्रगति की प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश सम्बंधित जनपद सीईओ को दिए। उन्होंने पीएम जनमन के तहत शेष निर्माणाधीन आवास को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश नरहरपुर जनपद सीईओ को दिए। इसके अलावा बैठक में प्रधानमंत्री आवास, किसान सम्मान निधि, मत्स्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुष्मान वय वंदन तथा पीएम विश्वकर्मा प्रकरणों की समीक्षा कलेक्टर ने अनुभागवार एवं विभागवार की। साथ ही सभी विभागीय अधिकारियों को लंबित स्वीकृत कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर जल्द प्रारंभ करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला खनिज न्यास निधि के अधीन स्वीकृत सड़क, भवन एवं पुल-पुलिया निर्माण की समीक्षा की और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ हरेश मंडावी, अपर कलेक्टर जितेन्द्र कुर्रे, सभी एसडीएम सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
———————-
02.छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा दुर्गूकोदल का नवीन भवन स्थानांतरित का शुभारंभ किया गया । इधर चारामा विकासखंड के लखनपुरी में ग्रामीण बैंक का राजमार्ग में ले जाने बैंक की योजना रही लेकिन कई लोग विरोध भी कर रहे हैं।
03.चारामा वि.खं. के ग्राम चपेली में आयोजित शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के शुभ अवसर पर भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर भानुप्रतापपुर विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी ने आशीर्वाद लिया।
———————-
04.कलेक्टर ने ली धरती आबा योजना के बेहतर क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक। 15 जून से 30 जून तक आयोजित होंगे विशेष शिविर।
– कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और बेहतर संचालन को लेकर आज जिला कार्यालय के सभा कक्ष में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने जिले के समस्त जनपद पंचायत सीईओ तथा जिला स्तरीय अधिकारियों को आगामी 15 से 30 जून तक आयोजित होने वाले विशेष जागरूकता शिविर की समुचित तैयारी करने हेतु निर्देशित किया।कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने कहा कि धरती आबा योजना आदिवासी समुदायों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने का एक महत्वपूर्ण पहल है और इसके सफल संचालन के लिए प्रत्येक स्तर पर समन्वय आवश्यक है। उन्होंने कहा कि धरती आबा अभियान का मुख्य उद्देश्य सामाजिक बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा और आजीविका जनजातीय क्षेत्रों एवं समुदायों का समग्र विकास करना है। अभियान के तहत जनजातीय बाहुल्य गांव में सभी शासकीय योजनाओं का लाभ पात्रता अनुसार पहुंचाया जाएगा। इसी के तहत जिले में जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजनांतर्गत 15 से 30 जून तक विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उक्त शिविरों में योग्य हितग्राहियों की पहचान, दस्तावेजों का सत्यापन और तत्काल पंजीयन की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए अधिकारियों को जरुरी निर्देश भी दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेश मंडावी, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
——————————
05. तरांदुल में उन्नत कृषि तकनीक खेती की जानकारी देने ग्राम तारांदुल मेंं शिविर का आयोजन हुआ।
– भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के अंतिम छोर में बसे ग्राम तारांदुल में विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत शिविर आयोजित किया गया, जिसमें आसपास के ग्राम धनेली, कठोली, बांसकुंड के किसान एवं सरपंच-पंच सहित बड़ी संख्या में कृषकगण शामिल हुए। उक्त शिविर में कृषि वैज्ञानिक डॉ. नरेन्द्र तायडे़ एवं मत्स्य विभाग के अधिकारी ओमप्रकाश सेवता द्वारा किसानों को उन्नत कृषि तकनीक एवं कृषक हितैषी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया। साथ ही कृषकों को बीज उपचार की जानकारी प्रदर्शन करके दिखाया गया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केेन्द्र के अभियांत्रिकी प्रमोद सर्वा, पीएम बीमा डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अशोक साहू सहित कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित थे।
——————————
06.दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विशेष विद्यालय कोदाभाट में प्रवेश प्रारंभ।
– समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले में संचालित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विशेष विद्यालय, छात्रावास कोदाभाट कांकेर में कक्षा 1ली से कक्षा 6वीं तक के दृष्टि एवं श्रवण बाधित बच्चों (बालक) का प्रवेश प्रारंभ हो चुका है। इच्छुक पालक अपने पुत्र, पाल्य को कार्यालयीन दिवस एवं समय में सरोना रोड ग्राम कोदाभाट में स्थित संस्था में उपस्थित होकर दाखिला करा सकते हैं। दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय के अधीक्षक ने बताया कि संस्था में शासन द्वारा अध्ययन, भोजन, आवास, वस्त्र इत्यादि निःशुल्क प्रदाय की जाती है। प्रवेश के लिए दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, यूडीआईडी कार्ड, आधार कार्ड एवं पासपोर्ट फोटो लाना अनिवार्य होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 90093-31687 पर संपर्क किया जा सकता है।
——————————
07.आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत।
– कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 के तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए तालाब में डूबने से मृत्यु होने के एक प्रकरण में उनके निकटतम आश्रित के लिए चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। तहसील आमाबेड़ा के ग्राम चंगोड़ी निवासी 45 वर्षीय दुकली बाई नरेटी की तालाब में डूबने से मृत्यु हो जाने पर उनके निकटतम आश्रित चैतराम नरेटी को चार लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
——————————
08.प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजनांतर्गत स्वरोजगार स्थापना हेतु 20 जून तक आवेदन आमंत्रित।
-महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कांकेर द्वारा जिले में निवासरत 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पात्र व्यक्तियों के लिए प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना अंतर्गत स्वरोजगार स्थापना करने 20 जून 2025 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8वीं उत्तीर्ण निर्धारित है, इसके लिए एक परिवार से केवल एक व्यक्ति पात्र होगा। योजना में हितग्राही प्रोजेक्ट लागत के 35 प्रतिशत अनुदान का लाभ उठा सकते हैं, अधिकतम अनुदान 10 लाख रूपए प्रति उद्यम तक हो सकती है। लाभार्थी का अंशदान न्यूनतम 10 प्रतिशत होगा और शेष राशि बैंक के ऋण के रूप में देय होगी।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक ने बताया कि इस योजना अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण आधारित उद्योगों को लाभ प्रदान किया जायेगा जैसे- सीताफल से आईसक्रीम निर्माण, इमली कैण्डी, इमली पर आधारित उत्पाद, मुरमुरा निर्माण, पोहा उद्योग, आचार निर्माण, मसाला निर्माण एवं पैकेजिंग, बड़ी, पापड़, रेडी टू ईट, टमाटर पर आधारित उत्पाद जैसे टमाटर चटनी, सॉस, फलों से मुरब्बा, जूस निर्माण, मक्का प्रोसेसिंग, मक्का फ्लेक्स, पॉप कार्न, गेहूं, बाजरा, कोदो-कुटकी आधारित उत्पाद, महुआ प्रसंस्करण, महुआ लड्डू एवं बेकरी प्रोडक्ट्स जैसे- केक, बिस्किट, ब्रेड, चॉकलेट, सेवइयां, नूडल्स निर्माण, चिप्स, कुरकुरे, सेव भुजिया नमकीन, जैम, जैली, डेयरी उत्पाद जैसे दूध से पनीर, घी, दही, मिठाई, पशु आहार, मछली आहार, रिफाइन्ड तेल, सॉफ्ट ड्रिंक्स, गुड़ निर्माण इत्यादि प्रकार के उद्योग स्थापना पर लाभ प्रदान किया जायेगा। आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), पैन कार्ड, बैंक पास बुक, राशन कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन अनिवार्य होगा। योजनांतर्गत जिले के राष्ट्रीयकृत बैंकों को लक्ष्य आबंटित किया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक युवक-युवतियां वेबसाईट www.mofpi.nic.in का अवलोकन तथा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर (तृतीय तल) कांकेर में कार्यालयीन समय पर संपर्क कर योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
——————————
09. सडक की मांग को लेकर किये गये चक्काजाम से यातायात व्यवस्था अन्यत्र मार्ग से डायवर्ट रही।
– चक्का जाम के चलते यातायात व्यवस्था अन्यत्र मार्ग से चालू किया गया। मुख्य रूप से ट्रकों को माकड़ी और पप्पू ढाबा के आगे रोक दिया गया। छोटी गाड़िया और बस शहर के अंदर से जा रही है। डायवर्सन चालू है। तकरीबन 300-400 की संख्या मे ग्रामीण सडकों पर बैठ गये। बताते चलें कोडेजूंगा से देवरी रोड खराब होने के कारण. कोडेजूंगा चौक मे चक्का जाम किया गया। लेकिन जाम हटते ही डायवर्सन हटा लिया गया और तब सभी गाडियां बायपास से आवाजाही के लिए दुरूस्त की गयी।
——————————
10. छत्तीसगढ शासन के स्वास्थ्य मंंत्री श्याम बिहारी जायसवाल कल कांकेर जिले के दौरे पर होंगे जहां वे कल 11.30 बजे तेलगरा‚लखनपुरी निर्माणाधीन मेडिकल कालेज आगमन होगा। कंडेल‚चारामा में डंडसेना कलार समाज भवन का लोकार्पण करेंगे। प्रोटोकाल जारी हो चुका है।
——————
—विशेष—
बीती रात्रि जरा सी मौसम की खराबी पर टांहकापार से निकलने वाली अरौद फीडर बंद होने से प्रभावित सभी ग्रामीणों को रतजगा करना पडा। लोग गर्मी एवं उमस से परेशान रहे। बिजली विभाग का कारनामा देखिये कि सुबह हुआ कि लाईन दुरूस्त किया गया। जबकि रात्रि में ही दुरूस्त किया गया हाेता तो लोग परेशान नहीं होते।
शुभ रात्रि …….
——————
टीप — खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏
——————-