
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
08 अगस्त 2025 शुक्रवार
✍️मनोज जायसवाल
————
संपादकीय-
आज कुछ लोग चाहते हैं कि कर्म ही न करना पड़े और किसी चमत्कार से सब कुछ हो जाए, जो कि हर्गिज संभव नहीं है। पाखंडी बाबाओं की पोल खुलने जगजाहिर होने के बावजूद अंधभक्तता इतनी है कि वे इसे झूठ साबित करने पर तुले रहते हैं।
धर्मांतरण भी ऐसे ही चमत्कार की परिणिती है जहां सुदूर गांव के भोले भाले कम पढ़े लिखे लोगों के बीच तरह तरह के मंत्रोचारण एवं कथा पूजन का भ्रम फैला कर उनके जीवन में चमत्कार होने की बात रटाया जाता ह,ै जिसका ही प्रतिफल होता है कि इसके अतिरिक्त कोई उनके अच्छाई के लिए भी बात करे तो वह इसे स्वीकार करने कतई सहमत नहीं रहता।
एक यही क्षेत्र था कि ईश्वर की भक्ति के लिए ईश्वर तक जाने के लिए कोई दलाल की जरूरत नहीं पड़ती, लेकिन यह सब देखें तो कई प्रकार के ऐसे लोगों के फेर में पड़े हैं जो सीधे ईश्वर से साक्षात मिलाने का दावा कर रहे हैं। सुदूर गावों में तो कई ओझा गुनिया तथा कई गावों में तथाकथित देवी बने पुरूष रूपी महिला को तल्ख कारणों से पूजे जा रहे हैं।
साधारण सी कहीं किसी को सर्दी खांसी ज्वर आ रहा है तो इन मोबाईल धारी पाखंडी बाबाओं और तथाकथित देवी रूपी अम्माओं को फोन कर रहे होते हैं जहां ठीक हो जाएगा कह कर झूठी आश्वासन देने के बाद लोग बेफिक्र हो जाते हैं। sociological प्रभाव पडता है और वो सोचता है कि यह उस शक्ति के ही कारामात है।
अपना काम छोड़ कर ऐनकेन इस प्रकार चमत्कार के फेर में नहीं पड़ना चाहिए। आश्चयर्स तब लगता है जब इसमें पढ़े लिखे लोगों की सहभागिता देखने मिलती है। जो स्वयं जगह जगह मंचों में अंधश्रद्वा मिटाने की भाषण बाजी करते देखे जाते हैं। धन्य है….
-मनोज जायसवाल
————
01.विशेष अभियान में कांकेर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही । आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही में 04 आरोपी गिरफ्तार।
—पुलिस जानकारी मुताबिक उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उ.ब.कांकेर आई.के. एलिसेला(भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीश्रीमाल (भापुसे) भानुप्रतापपुर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर दिनेश कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में एवं अनु. अधिकारी पुलिस मोहसीन खान के पर्यवेक्षण में शहर में दिन में पैदल, बाईक गस्त एवं रात्रि गस्त पेट्रोलिग बढ़ाकर शराबियों, नशेड़ी, गजेड़ियो,नशीली पदार्थ का सेवन कर उत्पात करने वाले असामाजिक तत्वो पर सतत् निगरानी रखने एवं जुआ-सट्टा पर आवश्यक कार्यवाही करने के विशेष अभियान आदेश पर शहर में निरन्तर पुलिसिंग गस्त कार्यवाही कर असमाजिक तत्वों एवं अपराध पर अंकुश लगाने पुलिस थाना कांकेर द्वारा लगातार नागरिकों से संपर्क स्थापित कर शहर में गस्त के दौरान एवं मुखबीर के सूचना पर लगातार निम्नलिखित वैधानिक कार्यवाही किया गया ।
उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर,प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक प्रेमप्रकाश अवधिया, प्रभारी अजाक निरीक्षक राम कुमार साव के नेतृत्व में उप निरी.सुरेन्द्र मानिकपुरी, उप निरी. मनोरथ जोशी, उप निरी. रामेश्वर चतुर्वेदी,,म.प्रआर. हितेश्वरी चेलक, प्रधान आरक्षक कृष्णा यादव, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश कृषान,प्र.आर.जीवधन यादव, प्रआर.गीतेश्वर कुलदीप, प्र.आर. मनीराम भोई,आरक्षक शक्ति सिंह, दुर्गेश सोनवानी एवं थाना कांकेर पेट्रोलिंग टीम आरक्षक देवेन्द्र मंडावी, अमर नेताम का अहम भूमिका रहा है।
चित्र—कांकेर पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत् आरोपी को गिरप्तार किया।
————
02.वीरों के सम्मान में लीगल सर्विसेज क्लीनिक का शुभारंभ किया गया।
—नालसा वीर परिवार सहायता योजना के अंतर्गत आज जिला सैनिक कल्याण बोर्ड कांकेर में लीगल सर्विसेस क्लीनिक की स्थापना की गई। लीगल सर्विसेस क्लीनिक का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री आनंद कुमार ध्रुव द्वारा किया गया। जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी संजय शुक्ला ने बताया कि देश की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिकों और उनके परिवारों के सम्मान एवं सहयोग के लिए नालसा वीर परिवार सहायता योजनांतर्गत महत्वपूर्ण पहल की गई है। यह क्लीनिक वीर सैनिकों, उनके आश्रितों और शहीद परिवारों को निःशुल्क विधिक परामर्श, मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करेगा, जिससे वे अपने अधिकारों और सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। इस पहल से वीर परिवारों को समयबद्ध और सुलभ न्यायिक सेवाएं उपलब्ध होंगी, जिससे वे सम्मान और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकेंगे।लीगल सर्विसेस क्लीनिक के शुभारंभ अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती विभा पांडे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भास्कर मिश्र, अपर कलेक्टर जितेंद्र कुर्रे, कल्याण संयोजक एस.पी. त्रिपाठी, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नरेंद्रदेव दवे सहित समस्त लीगल एंड डिफेंस कौंसिल तथा अधिवक्ता संघ के सदस्यगण एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
चित्र—लीगल सर्विसेज क्लिनिक का शुभारंभ किया गया।
————
03.धान विक्रय एवं कृषक उन्नति योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को एग्रीस्टैक में पंजीयन कराना अनिवार्य।
—राज्य शासन द्वारा प्रदेश के कृषकों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ उठाने हेतु एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन कराना अनिवार्य किया गया है। शासन स्तर से एकीकृत किसान पोर्टल का एग्रीस्टैक पोर्टल के साथ एकीकृत किए जाने संबंधी निर्देश जारी किए गए हैं। इस संबंध में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 हेतु सभी कृषकों का नवीन पंजीयन एकीकृत किसान पोर्टल में भी पंजीयन किया जाना है। इसके साथ ही एकीकृत किसान पोर्टल में धान विक्रय हेतु पूर्व वर्ष के पंजीकृत कृषकों को कैरी फारवर्ड, संशोधन किये जाने के पूर्व समस्त कृषकों का एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीयन किया जाना अनिवार्य होगा। एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीकृत कृषक ही धान विक्रय करने के लिए पात्र होंगे। किसान एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीयन नजदीकी लेम्प्स अथवा ग्राहक सेवा केन्द्र में निःशुल्क करवा सकते हैं।उप संचालक कृषि ने बताया कि एकीकृत किसान पोर्टल एवं एग्रीस्टैक में पंजीकृत किसान कृषक उन्नति योजना का लाभ लेने के लिए भी पात्र होंगे, जिसमें कृषकों से उपार्जित धान की अंतर की राशि का भुगतान किया जाता है। विगत खरीफ में एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीकृत ऐसे कृषक जिन्होंने धान फसल लगायी हो तथा प्रदेश की सहकारी समितियों में समर्थन मूल्य पर धान विक्रय किया हो, उन्हें धान के स्थान पर अन्य खरीफ फसल हेतु एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन तथा गिरदावरी में रकबे की पुष्टि उपरांत, मान्य रकबे पर 11 हजार रूपए प्रति एकड़ की दर से आदान सहायता राशि प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा खरीफ में दलहन, तिलहन, मक्का लघु धान्य फसल (कोदो, कुटकी एवं रागी) एवं कपास लेने वाले कृषकों को एकीकृत किसान पोर्टल पर पंजीयन तथा गिरदावरी में रकबे की पृष्टि उपरांत मान्य रकबे पर राशि 10 हजार रूपए प्रति एकड़ की दर से आदान सहायता राशि प्रदान किया जाएगा। जिला प्रशासन कांकेर द्वारा जिले के किसानों से अपील की गई है कि शासकीय योजना का लाभ लेने के लिए एकीकृत किसान पोर्टल एग्रीस्टैक में कृषक पंजीयन अनिवार्य रूप करावें।
————
04.जिला शिक्षा अधिकारी ने ली प्राचार्यों एवं संकुल समन्वयक की बैठक।
— शासन के निर्देशानुसार युक्तियुक्तकरण के माध्यम से ऐसे विद्यालय जहां शिक्षक नहीं थे अर्थात एकल शिक्षक व शिक्षक विहीन विद्यालयों में शत प्रतिशत शिक्षकों की व्यवस्था किया गया है। जिन विद्यालयों में शिक्षक नहीं है वहां पर डीएमएफ मद से अतिथि शिक्षक की व्यवस्था की जा रही है। शासन द्वारा जिले के समस्त शासकीय विद्यालयों में मेगा पालक शिक्षक सम्मेलन आयोजित कर सीधे स्थानीय गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षाविदों को शैक्षणिक गुणवत्ता से अवगत कराया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने उत्कृष्ट विद्यालय नरहरदेव के सभा कक्ष में विकासखंड कांकेर, नरहरपुर, चारामा के सभी प्राचार्य, संकुल समन्वयक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, एवं जिला स्तर के अधिकारियों की दो चरणों में बैठक लिया।बैठक में उनके द्वारा शिक्षा गुणवत्ता में सुधार हेतु विद्यालय स्तर पर माइक्रो प्लानिंग कर मूर्तरूप देने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने नवीन शैक्षणिक सत्र में एक भी छात्र शिक्षा से वंचित ना हो इसके लिए सामूहिक प्रयास करने पर बल दिया। उनके द्वारा प्रत्येक विद्यालयों के मूलभूत आवश्यकताओं की जानकारी ली गई तथा व्यवस्था में आवश्यक सुधार करने हेतु कहा गया। प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर पर भी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने माह अगस्त में ही विषय विशेषज्ञों की बैठक आहूत करने, प्रत्येक माह मासिक टेस्ट का आयोजन व मूल्यांकन करने, विद्यालय के विषय विशेषज्ञों के साथ समन्वय बनाकर समय सीमा में कार्य सम्पन्न करने उन्होने निर्देशित करने हुए कहा कि हर हाल में माह दिसम्बर तक बोर्ड कक्षाओं के कोर्स पूर्ण हो जाना चाहिए। त्रैमासिक एवं छमाही व प्री-बोर्ड की परीक्षा जिला स्तर से की जावेगी। बोर्ड कक्षा के पाठ्यक्रम माह दिसम्बर के पूर्व ही तैयारी करने, माह सितम्बर से ही एनएमएमएससी, जेएनवी, जेईई एवं नीट, एनडीए की अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन करने के निर्देश दिये गये तथा विद्यालय स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त करने के लिए कहा गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने संकुल प्राचार्यों से अपने अधीनस्थ प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के मॉनिटरिंग करने तथा गणवेश पाठ्यपुस्तकों की उपलब्धता, भवन की स्थिति और महत्वपूर्ण शिक्षकों की समय पर उपस्थिति पर बल दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में कोई भी शिक्षक यदि विद्यालय नहीं पहुंचता है तो उसपर अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जावे। नवीन शैक्षणिक सत्र में प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा के शिक्षा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय।
चित्र—बैठक में संकुल समन्वयक‚प्राचार्य अधिकारीगण।
————
05. चारामा में कल गुरूवार को साप्ताहिक बाजार दिवस के बावजुद आज नगर में रौनकता रही। कल 09 अगस्त को राखी के साथ ही आदिवासी दिवस की तैयारी भी समाजजन कर रहे हैं। कई जगह इसकी तैयारी हो रही है। चारामा नगर में भीड के चलते पुलिस भी मुस्तैद दिखायी दी। मिठाईयों की दुकान सजी दिखायी दी।
————
06.मावा मोदोल निःशुल्क कोचिंग सेंटर कांकेर में प्रवेश हेतु पंजीयन प्रारंभ हो चुकी है । कोचिंग का लाभ लेने हेतु सभी विद्यार्थी नीचे दिए Google From के लिंक से आवेदन कर सकते हैं। https://forms.gle/m3vthTFiwK82MPJv8 इस लिंक से आवेदन भरा जा सकता है।
पंजीयन प्रारंभ तिथि– 29 जुलाई 2025
पंजीयन अंतिम तिथि– 10 अगस्त 2025
दिनांक – 12 अगस्त 2025 को परीक्षा तीन पाली में आयोजित होगी।
समय
1. प्रथम पाली – 10:00 से 12:00 बजे
2. द्वितीय पाली – 12:30 से 02:30 बजे
3. तृतीय पाली – 03:00 से 05:00 बजे
संपर्क स्थान : – मावा मोदोल निःशुल्क कोचिंग सेंटर, कांकेर
————
07.कलाइयों पर स्नेह, हृदय में समर्पण 28वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, अंतागढ़ में रक्षाबंधन उत्सव” में सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व का संदेश।
—रक्षाबंधन के पावन अवसर पर 28वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, अंतागढ़ परिसर में “सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व” के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए एक भावनात्मक एवं प्रेरणादायक रक्षा सूत्र बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन न केवल पर्व की पारंपरिक गरिमा को समर्पित रहा, बल्कि जवानों के प्रति जनसमुदाय के स्नेह और सम्मान का सजीव प्रतीक भी बना।जूनियर रेडक्रॉस इकाई स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल कोरर और जूनियर रेडक्रॉस इकाई शहीद राजेश पवार हायर सेकेंडरी स्कूल अंतागढ़ की छात्राओं ने मार्गदर्शक शिक्षक रुद्र प्रताप सोनी और हुमा पिस्दा के नेतृत्व में सशस्त्र सीमा बल के वीर जवानों की कलाइयों पर रक्षा सूत्र बाँधकर शुभकामनाएँ और आशीर्वाद प्राप्त किया। बहनों की भांति इन बालिकाओं ने जवानों के त्याग, समर्पण और कर्तव्य भावना की सराहना करते हुए उन्हें देश की “असली रक्षक ” बताया।कलाइयों पर बंधे रक्षासूत्रों के साथ जवानों के चेहरों पर भावुक मुस्कान, गर्व और संकल्प की झलक दिखाई दी। यह दृश्य मानो एक जीवंत प्रमाण था उस सामाजिक बंधुत्व का, जिसमें सेना और समाज दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं। यह केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि एक संकल्प है कि वर्दी में लिपटा यह बल, न केवल सीमाओं की रक्षा करेगा, बल्कि समाज के हर भावनात्मक पर्व में सहभागी बनकर सेवा और संवेदना का सेतु भी निर्मित करेगा।”कमांडेंट अरुण देवगम के कुशल नेतृत्व और द्वितीय कमान अधिकारी श्री सुरेश कुमार व अन्य वरिष्ठ अधिकारी के समन्वय में यह आयोजन गरिमामय रूप से संपन्न हुआ।कमांडेंट महोदय ने अपने संबोधन में कहा “रक्षाबंधन केवल एक त्यौहार नहीं, बल्कि यह विश्वास, समर्पण और सुरक्षा का प्रतीक है। जवानों के लिए यह अवसर समाज से जुड़ने और भावनात्मक ऊर्जा प्राप्त करने का सशक्त माध्यम बनता है।”28वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल संकल्प लेती है कि वह भविष्य में भी इसी प्रकार सेवा, सुरक्षा और सामाजिक बंधुत्व को समर्पित आयोजनों के माध्यम से समाज के साथ अपने आत्मीय संबंधों को और प्रगाढ़ करती रहेगी।”इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी से जिला संगठक पवन कुमार सेन, राज्य प्रतिनिधि अनुपम जोफर, सदस्य अनुराग उपाध्याय, देव राम नाग, राजेंद नेताम, तोमेश्वरी मानकर, सहदेव सोनवानी, सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे।
वीडियो—28वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, अंतागढ़ में रक्षाबंधन उत्सव” में।
——————-
08.
09.
10.
——————-
टीप — खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏
———————