आज की टॉप 10 खबर 07 मई 2025 बुधवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
07 मई 2025 बुधवार

✍️मनोज जायसवाल 

—————-
– इन दिनों लखनपुरी से चारामा राजमार्ग 30 में जगह-जगह शराबियों के कई अड्डे बनते जा रहे हैं। शाम होते ही हाईवे किनारे अपनी कार खडी कर झुड में बैठकर बडे आराम से शराब सेवन करते देखा जा सकता है। चिनौरी कटिन,कानापोंड पूर्व, गोलकुम्हडा कटिन प्रमुख जगह साबित हो रहा है। हाईवे पेट्रोलिंग वाहन इनके किनारों से गुजरती है,लेकिन कार्रवाई का अधिकार नहीं होने के चलते कुछ नहीं हो पा रहा है। चारामा थानांतर्गत घटनाओं को देखते हुए पुलिस की सख्ती बेहद जरूरी है।
—————-

 

01.पुलिस थाना कांकेर द्वारा शादी का झांसा देकर बलात्कार  केआरोपी को किया गया गिरफ्तार। नाबालिक बालिका से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा। 

———————————-
-पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 05.05.2025 को प्रार्थी थाना कंाकेर उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश किया कि आरोपी विरेन्द्र मण्डावी ने प्रार्थी की नाबालिक बेटी के मोबाईल में अनजान नम्बर से फोन आया तब उसने बात नहीं की बाद में लगातार उसी अन्जान नम्बर से फोन आने लगा जिसके बाद पीड़िता के द्वारा पुछा गया कि कौन हो तो अपना नाम विरेन्द्र मण्डावी बताया और लगातार लडकी से बातचीत करने लगा आरोपी ने वर्ष 2021 के जुन माह के प्रथम सप्ताह में अपने साथ घर अपने घर साथ ले गया नाबालिग पीड़िता के द्वारा मना करने के बाद जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया। जहां कुछ दिन रखा उसके बाद घर छोड कर चला गया प्रार्थी की नाबालिग बेटी कार्य से रायपुर चली गई बाद में वहां से वापस आने के बाद फिर से अपने साथ नाबालिग को रखा और लगातार शादी का प्रलोभन देकर बलात्कार करता रहा पीड़िता के साथ वर्ष 2024 तक लगातार शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार करता रहा है। जिसके बाद पीड़िता गर्भवती हो गई तब प्रार्थी की पत्नी के द्वारा पुछा गया कि कैसे तुम्हारा शरीर में बदलाव दिख रहा तब घर में पीड़िता ने पुरी घटना के बारे में बतायी प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना कांकेर में अपराध क्र.132/2025 धारा 65 (1) बीएनएस, 4,6 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया प्रकरण में विवेचना के दौरान श्रीमान उ.म.नि./वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई.के.एलिसेला (भा.पु.से.) उ.ब.कांकेर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिन्हा (रा. पु. से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर मोहसीन खान (रा. पु. से.) के मार्गदर्शन में टीम गठित कर सायबर सेल कांकेर व तैनात मुखबीर की सहायता से फरार आरोपी का लगातार पता तलाश किया जा रहा था कि मुखबीर के सूचना पर आरोपी विरेन्द्र मण्डावी को अस्पताल से ईलाज बाद डिस्चार्ज होने पर अभिरक्षा में लेकर थाना लाकर पुछताछ करने पर अपना गुनाह कबुल किया जिसे दिनांक 07.05.2025 को 12.20 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में सउनि भुनेश्वरी भगत,महिला आरक्षक गणेश्वरी कोड़ोपी,आरक्षक राकेश बघेल,आर. वयन्त सरोज,आरक्षक मुनेश्वर शोरी का अहम भूमिका रहा है।
———————————-

02.छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश  रमेश सिन्हा ने कांकेर में अधिवक्ता कक्ष, न्यायाधीश परिवार न्यायालय हेतु सी टाइप आवासगृह एवं भानुप्रतापपुर में न्यायिक कर्मचारियों के लिए नवनिर्मित निवास गृहों एवं एच टाइप आवासगृहों का भूमिपूजन वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से लोकार्पण किया। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि राज्य के न्यायालयों को बुनियादी ढांचा प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके तारतम्य में यह लोकार्पण एवं शिलान्यास हो रहा है। मुख्य न्यायाधीश के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं जिले के पोर्टफोलियो न्यायाधीश अमितेन्द्र किशोर प्रसाद भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम  में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश  आनंद कुमार ध्रुव ने मुख्य न्यायाधीश   रमेश सिन्हा एवं न्यायाधीश  अमितेन्द्र किशोर प्रसाद का कांकेर एवं भानुप्रतापपुर में नवनिर्मित सर्व सुविधायुक्त रहवासी कॉलोनी, कांकेर में अधिवक्ता कक्ष एवं परिवार न्यायालय के आवास की सौगात देने के लिए कृतज्ञता व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला नायायालय के समस्त न्यायाधीशगण, कलेक्टर   निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक, अधिवक्ता संघ कांकेर व भानुप्रतापपुर के अध्यक्ष एवं अधिवक्तागण, न्यायिक कर्मचारी सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

03. जल संरक्षण को लेकर जिले में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके तहत ‘‘सबके जुबानी-बचाबो पानी’’ महाभियान के तहत कांकेर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत डुमाली में 08 मई से प्रारंभ किया जाएगा। इसमें संबंधित विभाग द्वारा ग्रामीणों को जल संरक्षण के महत्व की जानकारी दी जायेगी।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि इस अभियान के तहत् पारंपरिक जल स्त्रोंतों का पुनर्जीवन, वर्षा जल संग्रहण और भू-जल स्तर को पुनः स्थापित करने हेतु प्रत्येक पंचायत में जल संरक्षण पर शपथ ग्रहण, जागरूकता रैली, पोखर, तालाब एवं जल स्रोतों की साफ-सफाई, पुनर्भरण हेतु श्रमदान से नवीनीकरण तथा वर्षाजल संग्रहण हेतु एक-एक रिचार्ज पीट श्रमदान से तैयार करवाना व ग्रेवाटर प्रबंधन के लिए स्थल का चयन किया जाएगा। इस अभियान में जिले के हर ग्राम पंचायत में 09 से 25 मई तक जनप्रतिनिधि, सरपंच, सचिव, पंच, वरिष्ठ नागरिक एवं समस्त ग्रामवासी तथा मनरेगा, बिहान स्वच्छ भारत मिशन, जल संसाधन, पीएचई विभाग के भागीदारी से जल संचयन की योजनाएं बनाई जाएगी।

 

04. मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजनांतर्गत जिले के आदिवासी उपयोजना क्षेत्र तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए प्रयास आवासीय विद्यालय के कक्षा 9वीं (सत्र 2025-26) में प्रवेश हेतु प्राक्कचयन परीक्षा का आयोजन किया था। आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त ने बताया कि प्रयास आवासीय विद्यालय के कक्षा 9वीं में प्राक्कचयन का मॉडल उत्तर विभागीय वेबसाईट https://eklavya.cg.nic.in पर अवलोकन किया जा सकता है। इस संबंध में 15 मई तक दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। दावा-आपत्ति जिले के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कांकेर के कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर दस्तावेजों सहित जमा करना होगा। बिना प्रमाण के दावा-आपत्ति को पूर्णतः अमान्य किया जाएगा। प्राप्त दावा-आपत्ति के परीक्षण पश्चात् विशेषज्ञों द्वारा अंतिम निर्णय लिया जाएगा। डाक द्वारा दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किया जाएगा।

 

05. सुशासन तिहार के तीसरे चरण अंतर्गत आज अंतागढ़ विकासखंड के ग्राम बेलोंडी में जिला स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिले के दूरस्थ अंचल में बसे बेलोंडी गांव में आयोजित शिविर में अपने आवेदनों के निराकरण की स्थिति जानने और विभिन्न मांगों एवं समस्याओं को लेकर आवेदन देने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणजन पहुंचे। कलेक्टर   निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने शिविर में शामिल होकर ग्रामीणों की समस्याएं जानी। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही हितग्राहियों को राशन कार्ड, जॉब कार्ड, श्रम कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड तथा सहायक उपकरण सहित विभिन्न योजनाओं के तहत सामग्रियों का वितरण किया गया।

06.नये क़ानून के प्रभावी क्रियान्वयन के सबंध में आज कलेक्टर  निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  इंदिरा कल्याण एलेसेला ने आज जिला कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से कार्यपालिक दंडाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने नए कानूनों के क्रियान्वयन में आ रही दिक्कतों को दूर करने विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नये कानून के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में पुलिस विभाग द्वारा नए कानून के तहत समय पर कार्यवाही हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पीएम एवं अन्य मेडिकल रिपोर्ट समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही सभी एसडीएम और तहसीलदारों को भी पुलिस विभाग द्वारा मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को भी जल्द से जल्द उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ‚ अपर कलेक्टर  जितेंद्र कुर्रे एवं पुलिस अधिकारीगण उपस्थित थे।

 

07. छत्तीसगढ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10 वीं 12 वीं के परिणाम मुख्यमंत्री के द्वारा घोषित किए गए। इस बार पूरे प्रदेश में कांकेर के दो छात्रों ने टॉप 10 में स्थान बनाया। जिले के कोदागांव के अखिल सेन ने 12 वीं में 98.20 प्रतिशत अंकों के साथ तो 10 वीं में कोयलीबेडा वि.खं. अंतर्गत गोंडाहुर की छात्रा इशिका बाला ने 99.17 प्रतिशत अंक अर्जित कर टॉप 10 में स्थान बनाया।  भानुप्रतापुर की विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी ने अखिल सेन के घर पहूंच कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर शाला स्टाफ मौजूद रहा।

08.जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान कर सर्वांगीण विकास करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संचालित किया जा रहे हैं जिसका कार्यालय आयुक्त आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग रायपुर, छत्तीसगढ़ द्वारा 2 मार्च 2025 को कक्षा छठवीं प्रवेश परीक्षा आयोजित किया गया था‚ तथा परिणाम 11 अप्रैल को प्रकाशित किया गया तत्पश्चात संशोधित परिणाम के साथ विद्यार्थियों को जिलावार काउंसलिंग हेतु आमंत्रित किया गया है। इसी तारतम्य में कांकेर जिले में संचालित कुल 5 एकलव्य विद्यालयों के लिए आबंटित 300 सीट के काउंसलिंग हेतु 474 विद्यार्थियों को 8 एवं 9 मई को स्थान एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय ईमलीपारा कांकेर में बुलाया गया है। जिसमें दुर्गूकोंदल के 84 विद्यार्थी शामिल होंगे। इसी प्रकार चारामा 79, नरहरपुर 78, कांकेर 60, भानुप्रतापपुर 90, अंतागढ़ 54 और कोयलीबेड़ा से 29 विद्यार्थी काउंसलिंग में शामिल होंगे।

09.भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मण्डावी आज विकास खंड दुर्गूकोदल अंतर्गत ग्राम लोहत्तर आगमन हुआ। यहां उन्होंने कांग्रेस के सेक्टर प्रभारी नीरज कोसमा के शुभ विवाह समारोह में शामिल होकर नवविवाहित दंपत्ति को आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सोपसिंग आचला,सुनील बबला पाढ़ी पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत,भानुप्रतापपुर,गोपी बढाई अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्गुकोंदल,ढालसिंग पात्र, मुकेश्वरी नरेटी पूर्व जनपद सदस्य जनपद पंचायत दुर्गुकोंदल,हीरा कोमरा, रजमन कोवाची,मुकेश चन्द्राकर आदि उपस्थित रहें।

 

10. प्रार्थी के कब्जे की जमीन पर ट्रेक्टर से जुताई कर रहा था प्रार्थी के बताने पर यह जमीन विवादित है कहने पर आरोपी राजकुमार शोरी सा. हल्बा के द्वारा मॉ, बहन की अश्लील गाली गलौच कर मारपीट कर कुल्हाडी से चोट पहुंचाने पर अपराध पंजीबद्व किया गया। प्रार्थी सुदामा सलाम सा. मोंगरागहन की शिकायत पर अपराध क्रं. 00/25 धारा 294, 323, 324, 506 भादवि नया धारा 296, 115(2), 118(1), 351(2), बीएनएस कायम कर कार्रवाई की जा रही है।

 

————————–

टीप- खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏
———————–

Related Posts

”राखी विथ खाकी” कांकेर के जे.पी. इंटरनेशनल स्कूल में अद्भुत आयोजन।

(मनोज जायसवाल) —जेपी इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने सदैव की तरह स्वागतम् की सांगीतिक प्रस्तुती से सबका मन मोहा। कांकेर (सशक्त पथ संवाद)।रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा…

आज की टॉप 10 खबर 07 अगस्त 2025 गुरूवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 07  अगस्त  2025 गुरूवार ✍️मनोज जायसवाल संपादकीय— —आज ‘सरोगेसी’ जैसे आधुनिक युग में स्तनपान के प्रति आधुनिक महिलाओं द्वारा स्तनपान से उनकी शारीरिक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *