आज की टॉप 10 खबर 05 अगस्त 2025 मंगलवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
05  अगस्त  2025  मंगलवार

✍️मनोज जायसवाल

——————— 
विशेष—
जिले मे लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओ मे कमी लाने हेतु यातायात पुलिस कांकेर द्वारा शराब सेवन कर वाहन चलाने, तेज रफ्तार वाहन चलाने, बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चलाने एवं अन्य यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले चालकों पर विगत 03 दिनों मे लगातार सिकंजा कसा जा रहा है। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  आई. के. एलिसेला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार,  दीपक सॉव यातायात प्रभारी कांकेर एवं यातायात टीम के द्वारा जिले मे आये दिन बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओ मे कमी लाने हेतु विगत 3-4 दिनों से यातायात पुलिस द्वारा शहर एवं आसपास क्षेत्र में जाकर लगातार 185 mv act. (शराब सेवन कर वाहन चालान करना) एवं तेज गति मोबाइल फोन से बात करना रजिस्ट्रेशन उल्लंघन एवं अन्य कार्यवाही पर फोकस करते हुए पिछले तीन दिनों में निम्नानुसार कार्यवाही की गई है। 

01. शराब सेवन के कुल 11 प्रकारणों क़ो माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने पर माननीय न्यायालय द्वारा अर्थदंड 110000/-का राशि से दंडित किया गया.
02. तेज गति का 21 प्रकरण राशि 25000/-
03. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने पर 02 प्रकरण में राशि 2000/
04. मॉडिफाई साइलेंसर के 03 प्रकरन में 1500/-
05. वाहनों में रजिस्ट्रेशन का उल्लंघन करने में 02 प्रकरण 6000 एवं
06. प्रेशर हॉर्न में 10 प्रकरण 3000/- की कार्रवाई.
इस प्रकार कुल 46 प्रकरणों मे 147000 का राशि का समन शुल्क वसूल की गई है एवं सेंट माइकल स्कूल, नरहरदेव स्कूल मे जाकर नाबालिक बच्चों को वाहन नहीं चलाने एवं वाहन चलाते हुए हेलमेट का उपयोग करने समझाइस दी गई, शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले चालकों एवं अन्य प्रकरणों में इसी प्रकार आगे कार्यवाही जारी रहेगी. साथ ही साथ भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार HSRP नम्बर प्लेट बनवाने हेतु यातायात शाखा मे शिविर लगाकर अब तक 20 लोगों का सुधार हेतु रजिस्ट्रेशन किया है. नियम विरुद्ध वाहन चलाने वालों के विरुद्ध ट्रैफिक पुलिस कांकेर द्वारा आगे भी सख्त कार्यवाही जारी रहेगा।

————————-

01.कलार समाज बस्तर संभाग मुख्यालय कांकेर में समाज में किया आदर्श विवाह ।

— डडसेना कलार समाज बस्तर संभाग मुख्यालय अलबेला पारा कांकेर में 04 अगस्त को चि. मदन राम सिंह पिता- स्व. परदेसी राम सिन्हा, ग्राम करिहा एवं सौ.कां. लीलावती सिन्हा पिता- धनेश राम सिन्हा ग्राम राड़वाही के बीच समाज द्वारा दोनों पक्षों के सहमति से आदर्श विवाह किया गया। मदन राम सिन्हा शादीशुदा है। कोरोना काल में उसके एक ही पुत्र था, जिसकी मृत्यु हो गई। जिस कारण औलाद के लिए पति-पत्नी ने ग्राम समाज में आवेदन लगाकर दूसरी शादी करने की अनुमति लिया और दूसरी ओर लीलावती सिंह मूगबधिर बचपन से हैं और जिसके कारण शादी नहीं हो पाया था। दोनों परिवारों के सहमति पश्चात दोनों पक्ष आदर्श विवाह करने के लिए समाज से निवेदन किया तब डडसेना कलार समाज ने आज की शादी में फिजूल खर्च कम करने के उद्देश्य से समाज को एक अच्छी संदेश देने हेतु आदर्श विवाह को विशेष प्राथमिकता देते हुए समाज में आदर्श विवाह किया गया। इस मौके पर वर- वधु को आशीर्वाद देने हेतु मुख्य अतिथि अरुण कौशिक अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कांकेर, अध्यक्षता -पुरुषोत्तम विशेष अतिथि – उत्तम यादव ,उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद कांकेर ,पार्षद योगेश्वरी उइके पार्षद अलबेलापारा कांकेर,शकुंतला जैन पार्षद शिवनगर कांकेर ,चित्ररेखा जैन पार्षद नगर पालिका कांकेर आकर वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया। साथ में समाज के अलबेलापारा निवासी समाज के सब लोग बढ़ चढ़कर के आदर्श विवाह में हिस्सा लिए और यह शादी समाज के लिए उदाहरण के तौर पर कम खर्चे में हुई। यह सभी समाज के लिए अनुकरणीय रहेगा।

चित्र—डंंडसेना कलार समाज भवन में हुआ आदर्श विवाह।

——————-

02.कलेक्टर जनदर्शन में मिले 43 आवेदन प्राप्त आवेदनों को शीघ्र निराकृत करने विभागीय अधिकारियों को निर्देश।

— जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक कलेक्टर जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आवेदकों ने अपनी विभिन्न मांगों एवं समस्याओं को लेकर कुल 43 आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर  निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के लिए निर्देशित किया।जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर के ग्राम पंचायत डोंगरकट्टा के सरपंच एवं ग्रामीणों द्वारा प्राथमिक शाला बयानार जो कि पहले संचालित हो रहा था, जो आज की स्थिति में बंद है अतः उक्त विद्यालय को पुनः संचालित कराने तथा गांव में मोबाईल टावर लगवाने के लिए कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया गया। इसी प्रकार विभिन्न ग्रामों के ग्रामीणों द्वारा अतिक्रम हटाने, आर्थिक सहायता राशि दिलाने, शेड निर्माण की राशि दिलाने, हैण्ड खनन कराने, आर्थिक सहायता राशि दिलाने, सोलर पंप तथा शौचालय निर्माण कराने, प्रोत्साहन राशि दिलाने जैसे विभिन्न प्रकार की मांगों व समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर डीएफओ  हेमचंद पहारे,  अग्रवाल, अपर कलेक्टर   जितेन्द्र कुर्रे एवं ए.एस. पैकरा सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी तथा जिला स्तर के अधिकारीगण मौजूद रहे।

चित्र—कलेक्टर जनदर्शन में समस्याओं का निराकरण करते जिला कलेक्टर।

——————- 

04.शहरी क्षेत्रों में स्कूलों के आसपास तम्बाकू उत्पाद बेचने वालों पर सख्ती से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें सभी एसडीएम : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर । सार्वजनिक स्थलों और कार्यालयों में धूम्रपान करने वालों पर लगेगा जुर्माना । सभी कार्यालयों में तम्बाकू नियंत्रण के लिए नामांकित किए जाएंगे नोडल अधिकारी।

—कलेक्टर  निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर की अध्यक्षता में आज राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्रों में स्कूलों व सार्वजनिक स्थलों के आसपास ठेले, गुमटियों में तम्बाकू और उससे निर्मित विभिन्न प्रकार के उत्पाद बेचे जाने की शिकायतें अक्सर मिलती हैं। बच्चों को किसी प्रकार के नशे की लत ना पड़े, इसलिए सभी अनुविभागीय अधिकारी कोटपा एक्ट के तहत सख्ती से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें। कलेक्टर द्वारा जिले में नशे के विरुद्ध अभियान चलाते हुए सतत् चालानी कार्यवाही करने, जिले के सभी कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों को तम्बाकू मुक्त किये जाने के साथ-साथ यथाशीघ्र जिले को धूम्रपान मुक्त किये जाने के निर्देश दिए गए। पुलिस विभाग की समीक्षा बैठक में कोटपा 2003 के विषय को भी शामिल करने तथा जिले के समस्त कार्यालयों में तम्बाकू नियंत्रण के लिए नोडल अधिकारी के नामांकित करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला सलाहकार डॉ. विनोद वैध द्वारा तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में की जा रही गतिविधियों के सम्बंध में अवगत कराया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.सी. ठाकुर द्वारा राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, कोटपा एक्ट 2003, कोटपा छ.ग. संशोधन अधिनियम 2021, धूम्रपान मुक्त नीतियों से अवगत कराया गया। इस अवसर पर जिला स्तर के सभी अधिकारीगण उपस्थित थे।

——————- 

05.बने खाबो-बने रहिबो अभियान के तहत होटल, ढाबा स्ट्रीट फूड वेंडर्स की जांच।  जन जागरूकता अभियान चलाया गया।

— लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में ’’बने खाबो-बने रहिबो’’ के तहत कांकेर जिले में भी विशेष जांच एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत स्ट्रीट फूड वेंडर्स, खाद्य परोसने वाले संस्थान, रेस्टोरेंट, ढाबा और होटलो का निरीक्षण किया गया। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम का उल्लघंन पाये जाने पर जैसे- अखबारी कागज का उपयोग, बासी खाद्य पदार्थो का उपयोग, पिलाये जाने वाले पानी की जांच, वेज-नान वेज का एक कण्टेनर में रख रखाव, खाद्य पदार्थो की अस्वच्छ हैंडलिंग इत्यादि के दुष्प्रभाव की जानकारी दी गई, साथ ही आम जनता को खाद्य पदार्थो से संबंधित जानकारी दिया गया। खाद्य नमूना के रूप में 07 सेम्पल जांच लिया गया। इस कार्यवाही में खाद्य औषधि प्रशासन विभाग कांकेर खाद सुरक्षा अधिकारी भारत भूषण पटेल सहित विभाग की टीम के अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे।

—————–
विशेष—

कांकेर पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत गांजा, अवैध शराब,जुआ-सट्टा एवं अवैध कार्यों में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही ।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उ.ब.कांकेर आई.के. एलिसेला(भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीश्रीमाल (भापुसे) भानुप्रतापपुर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर दिनेश सिन्हा के मार्गदर्शन में एवं अनु. अधिकारी पुलिस मोहसीन खान के पर्यवेक्षण में विशेष टीम तैयार कर गांजा, जुआ-सट्टा, अवैध शराब एवं अन्य अवैध कारोबारों में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। इस दौरान गठित विशेष टीम द्वारा पैदल, बाईक गस्त एवं रात्रि गस्त पेट्रोलिग बढ़ाकर शराबियों, नशेड़ियों गजेड़ियो,नशीली पदार्थ का सेवन कर उत्पात करने वाले आदतन अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरुद्ध भी कांकेर पुलिस द्वारा दिनांक 04.08.2025 को निम्नलिखित वैधानिक कार्यवाही किया गया-

(1) जरिये मुखबीर सूचना पर कि अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री हेतु ग्राहक तलाशने की सूचना पर स्थान घर सिंगारभांठ संभव मोटर के पीछे आरोपी रोचन्द के कब्जे से 190 ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 1150 रूपया को गवाहों के समक्ष कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है। थाना कंाकेर में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र.241/25धारा-20(ख) एनडीपीएस एक्ट कायम कर प्रकरण अजमानतीय होने से आरोपी रोचन्द नाग पिता समारूराम नाग उम्र 61 वर्ष निवासी कांड़ेजुंगा थाना कांकेर को रिमाण्ड में माननीय न्यायालय कांकेर पेश किया गया।

(2) छ.ग. जुआ प्रतिशेध अधिनियम के तहत् 1.अप.क्र.237/25 धारा-6 जुआ प्रति.अधि. में आरोपी शेख शोएब के कब्जे से 02 नग सट्टा पट्टी एवं नगदी 140 रूपये व डाॅट पेन का जप्ती कार्यवाही कर आरोपी शेख शोएब पिता शेख हैदर उम्र 30 वर्ष पता गंगानगर अन्नपर्णापारा कंाकेर को गिरफ्तार किया गया है।

2.अप.क्र.237/25 धारा-6 जुआ प्रति.अधि. में आरोपी चंगेज खान के कब्जे से 02 नग सट्टा पट्टी एवं नगदी 200 रूपये व डाॅट पेन को जप्ती कार्यवाही कर आरोपी चंगेज खान पिता स्व. नौसाद अली उम्र 50 वर्ष पता अन्नपूर्णापारा को गिरफ्तार किया गया। 3. अप.क्र.238/25 धारा-6 जुआ प्रति.अधि. में आरोपी सतीश साहू के कब्जे से 02 नग सट्टा पट्टी एवं नगदी 1500.00 रूपये व डाॅट पेन का जप्ती कार्यवाही कर आरोपी सतीश साहू पिता स्व. वेदराम साहू उम्र 39 वर्ष पता गोविन्दपूर कांकेर को गिरफ्तार किया गया है ।

(3) आबकारी एक्ट के तहत् सार्वजनिक स्थान में शराब सेवन की सूचना पर 1. अप.क्र. 242/25 धारा-36(च) में आरोपी रोहित नेताम पिता राम सिंह नेताम उम्र 35 वर्ष पता कोदाभाट कांकेर को गिरफ्तार किया गया है। 2. अप.क्र. 243/23 धारा-36(च) में आरोपी हेमेश्वर नेताम पिता स्व. सोमन नेताम उम्र 32 वर्ष पता कन्हनपुरी थाना कंाकेर को गिरफ्तार किया गया है।

(4) पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान दुर्गा चैंक बरदेभांट, पंडरीपानी चैंक कंाकेर में असमाजिक तत्वों के द्वारा हुल्लड़बाजी, मोहल्ले वालों को परेशान रहने के सूचन पर सूचना तस्दीक के दौरान अनावेदकगण 1.मिलाप नाग पिता अन्नू नाग उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम मोदे थाना कोरर 2. प्रदीप नेताम पिता हीरा लाल उम्र 22 वर्ष पता बरदेभांटा 3.खेमेश्वर नेताम पिता स्व. सोमन नेताम उम्र 32 वर्ष पता कन्हनपुरी थाना कंाकेर 4. रोहित नेताम पिता रामसिंग नेताम उम्र 38 वर्ष पता बरदेभांट थाना कंाकेर के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धारा में इस्तगाशा तैयार कर एसडीएम न्यायालय पेश किया गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर,प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक प्रेमप्रकाश अवधिया, प्रभारी अजाक निरीक्षक रामकुमार साव के नेतृत्व में उप निरी. रामेश्वर चतुर्वेदी, सउनि वेदन सलामे,म.प्रआर. हितेश्वरी चेलक, प्रधान आरक्षक कृष्णा यादव, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश कृषान,प्र.आर.जीवधन यादव, प्रआर.गीतेश्वर कुलदीप, प्र.आर. मनीराम भोई,आरक्षक शक्ति सिंह, दुर्गेश सोनवानी एवं थाना कांकेर पेट्रोलिंग टीम आरक्षक देवेन्द्र मंडावी, अमर नेताम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
——————- 

06.रामलला दर्शन योजना अंतर्गत जिले के 72 दर्शनार्थी रवाना।

— श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) यात्रा योजना अंतर्गत कांकेर जिले के 72 दर्शनार्थियों के साथ 02 अनुरक्षक सहित कुल 74 यात्रियों को आज आजीविका महाविद्यालय गोविंदपुर कांकेर से राजनांदगांव रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया गया। सभी यात्री कल 06 अगस्त को राजनांदगांव रेलवे स्टेशन से अयोध्या धाम दर्शन के लिए रवाना होंगे। दर्शनार्थियों को कांकेर से रवाना करने के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरूण कौशिक, एवं उपाध्यक्ष उत्तम यादव, जनपद पंचायत कांकेर के अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा कावडे़ एवं उपाध्यक्ष श्रीमती तारिणी बाबा ठाकुर, उप संचालक पंचायत श्री कमल सिदार सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

चित्र— अयोध्या धाम के लिए दर्शनार्थियों को रवाना किया गया।

——————- 

07.जनपद पंचायत स्तर के लंबित निर्माण कार्यों को लेकर कलेक्टर ने जताई नाराजगी। तल्ख अंदाज में कहा- बार-बार समीक्षा के बाद भी कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो रोका जाएगा वेतन।

—समय-सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर  निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने आज जिले की सभी जनपद पंचायतों में विभिन्न पुराने लंबित निर्माण कार्यों के संबंध में नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि या तो ये छोटे-मोटे कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करें, या फिर पूर्ण नहीं कर पाने की स्थिति में संबंधित विभाग को राशि वापस लौटा दें। उन्होंने तल्ख अंदाज में कहा कि प्रत्येक सप्ताह समीक्षा करने के बाद भी इन लंबित कार्यों में प्रगति नहीं आ रही है। ऐसे में संबंधित जनपद पंचायत के सीईओ का वेतन रोकने की कार्यवाही सख्ती से की जाएगी।कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज सुबह 10.30 बजे से आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने सभी जनपद पंचायतों में आंगनबाड़ी एवं पीडीएस सेंटर भवन निर्माण सहित ग्राम पंचायतों में बनाए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी जनपद सीईओ को उक्ताशय के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को जेम पोर्टल के माध्यम से ही सभी प्रकार का क्रय नियमानुसार पूरी सतर्कता के साथ करने के लिए निर्देशित किया। इसमें किसी प्रकार की अनियमितता या लापरवाही वित्तीय नियमों के उल्लंघन के श्रेणी में आएगी, अतः सभी अधिकारी शासकीय निर्माण कार्यों से संबंधित सामग्री एवं अन्य उपकरणों का क्रय गंभीरता से करें। बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को कहा कि ई-ऑफिस के माध्यम से ही सभी प्रकार की फाइलों एवं नस्तियों को मूव करें। उन्होंने अधीनस्थ कार्यालयों में भी ई-ऑफिस के माध्यम से सभी प्रकार के विभागीय दैनिक गतिविधियों का क्रियान्वयन करने हेतु निर्देशित किया। इसी तरह प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए इसके लाभ से आम जनता को अवगत कराने के निर्देश कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग को दिए।आकांक्षी जिला एवं ब्लॉक का अवॉर्ड कलेक्टर को सौंपा कांकेर जिले को संपूर्णता अभियान के तहत आकांक्षी जिला एवं ब्लॉक हेतु उत्कृष्ट कार्य के लिए रायपुर में आयोजित सम्मान समारोह में शनिवार 02 अगस्त को सम्मानित किया गया। कलेक्टर की ओर से जिला पंचायत के सीईओ हरेश मंडावी ने सम्मान ग्रहण किया था। आज आयोजित टीएल बैठक की शुरूआत में उक्त सम्मान को सीईओ ने कलेक्टर को भेंट किया। इस दौरान कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विभागों ने पूरी शिद्दत के साथ मेहनत व लगन से बेहतर कार्य किया, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने आगे भी शासन की योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन करने के लिए सभी अधिकारियों को प्रोत्साहित किया। उल्लेखनीय है कि राज्य के आकांक्षी जिलों और आकांक्षी विकासखंडों में तीन महीनों तक संचालित संपूर्णता अभियान में निर्धारित संकेतकों को संतृप्त करने और लक्ष्यों को हासिल करने वाले जिलों और विकासखंडों को पुरस्कार प्रदान किए गए। संपूर्णता अभियान में कांकेर जिले को रजत पदक प्राप्त हुआ तथा आकांक्षी विकासखण्ड की श्रेणी में कोयलीबेड़ा ब्लॉक को स्वर्ण और दुर्गूकोंदल ब्लॉक को रजत पदक प्राप्त हुआ।
बैठक में कलेक्टर ने विभागवार लंबित कार्यों की समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने एलडब्ल्यूई सर्वे, नियद नेल्लानार योजना, ठोस अपशिष्ट पदार्थ प्रबंधन, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, सामाजिक अंकेक्षण, आयुष्मान भारत योजना, आयुष्मान वय वंदना योजना, पोषण पुनर्वास केन्द्र सहित विभिन्न प्रकरणों की विभागवार एवं योजनावार प्रगति की समीक्षा की।
बस्तर विकास प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा हुई। समय-सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अंतर्गत लंबित निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने वर्ष 2020-21 से लंबित निर्माण कार्यों को लेकर असंतोष जाहिर करते हुए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही पुराने कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा कराने और देवगुड़ी, घोटुल भवन, सामुदायिक भवन जैसे छोटे कार्यों को अविलंब निर्माण कराने सभी जनपद सीईओ को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने विशेष केन्द्रीय सहायता मद अंतर्गत लंबित कार्यों की भी कार्यवार समीक्षा की। इस अवसर पर डीएफओ श्री हेमचंद पहारे,  अग्रवाल, अपर कलेक्टर   जितेन्द्र कुर्रे एवं ए.एस. पैकरा सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी तथा जिला स्तर के अधिकारीगण मौजूद रहे।

——————- 

08.कालाबाजारी पर कृषि विभाग ने कसा नकेल।  कोरर निजी कृषि केंद्र पर कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई। किसानों को निर्धारित दर 266 रुपए में दिलाई यूरिया खाद।

— कलेक्टर  नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार तथा उप संचालक कृषि जितेंद्र कोमरा के मार्गदर्शन में खरीफ सीजन में किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद, बीज और कीटनाशक उपलब्ध कराने जिला स्तर पर टीम गठित की गई है। इसी क्रम में सोमवार को भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के कोरर के निजी कृषि दुकानों में छापेमारी की बड़ी कार्यवाही कर कालाबाजारी पर नकेल कसा गया। सहायक संचालक कृषि सुधीर ददोरिया और गुंजन सिंग भदौरिया के नेतृत्व में खाद बीज निरीक्षक अमिनेश गावड़े, कृषि अधिकारी किरण भंडारी, प्रवीण कवाची, आशीष साहू ने कोरर में संचालित निजी कृषि केंद्रों में दबिश दी। इस दौरान दुकानों में लगे पीओएस मशीनों और स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया, जिसमें जांच में गड़बड़ियां पाई गई।

चित्र—जिले में खाद की कालाबाजारी पर कार्रवाई करते अधिकारी।

किसानों ने की थी शिकायत
वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी भानुप्रतापपुर ने बताया कि किसानों को कोरर क्षेत्र के निजी कृषि केंद्र पर दो से तीन गुना अधिक कीमत पर रासायनिक खाद बिक्री करने की शिकायत दूरभाष के माध्यम से की गई थी। इस पर कृषि विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए कोरर बाजार दिवस के दिन निजी कृषि सेवा केंद्र विजय ट्रेंड्स खाद गोदाम का निरीक्षण किया। गोदाम में मौजूदा स्टॉक में दो सौ बोरी यूरिया खाद उपलब्ध पाया गया। किसानों ने शिकायत थी कि एक बोरी यूरिया पांच से छै सौ रुपए में बेचा जा रहा है, जिस पर कृषि विभाग द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए खाद खरीदने आए किसानों को शासन द्वारा निर्धारत दर में यूरिया 266 रुपए पचास पैसा, डीएपी 1350 रुपए, पोटाश 1535 रुपए और एसएसपी राखड़ खाद 495 रुपए की दर से किसानों को उपलब्ध कराई गई।खाद खरीदने आए 27 किसानों को 79 बोरी यूरिया खाद शासकीय दर 266 रुपए पचास पैसा के दर से दिलवाई गई। कृषि विभाग द्वारा कार्यवाही कर निजी कृषि दुकान संचालकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा गया कि किसानों के साथ लूट और काला बाजारी, जमाखोरी बर्दास्त नहीं की जाएगी। किसानों को समझाईश दिया गया कि निजी कृषि दुकान संचालकों द्वारा अधिक दर पर रासायनिक खाद बेचे जाने पर कृषि विभाग के अधिकारियों को तत्काल सूचना दिया, ताकि अविलंब कार्यवाही की जा सके।

——————- 

09.बिजली बिल हाफ योजना में कटौती जनता के साथ अत्याचार ,-नरेन्द्र यादव

—कांग्रेस नेता एवं गौ सेवा आयोग के पूर्व सदस्य नरेंद्र यादव ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की भाजपा की साय सरकार द्वारा 400 यूनिट तक की बिजली बिल हाफ योजना में कटौती करना राज्य के लाखो उपभोक्ताओं के लिए एक अत्यंत पिणादायक एवं जनविरोधी निर्णय है अभी हाल ही में साय सरकार द्वारा बिजली बिल में 20 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि कर आम जनता को एक झटका दिया गया था और अब बिजली बिल हाफ योजना को 400 यूनिट से घटाकर 100 यूनिट कर बड़ा झटका दिया गया है याने 100 यूनिट से ज्यादा खपत पर आप को कोई छूट नहीं मिलेगी।हम सभी जानते है रमन सरकार के समय आम जनता भारी भरकम बिजली बिल की मार से त्रस्त थी आम जनता को राहत देने के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस की भूपेश सरकार द्वारा 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना आम नागरिकों ,मध्यम वर्ग , छोटे व्यापार्यों एवं किसानों को सीधे राहत देने के लिए बनाई गई थी जिससे उन्हें महंगाई से थोड़ी राहत मिलती थी खासकर कोरोना कल के लॉकडाउन के समय में इस योजना से छत्तीसगढ़ के ग़रीब एवं मध्यम वर्ग उपभोक्ताओं को बहुत राहत मिली थी । साय सरकार के इस कदम से उपभोक्ताओं को उनके खपत के अनुसार पूरा बिजली बिल देना होगा जिससे उन पर आर्थिक बोझ में अप्रत्याशित वृद्धि होगी यह निर्णय खासकर उन परिवार पर भारी पड़ेगा जो सीमित आय में गुजारा करते हैं और जिनकी मासिक बिजली खपत 400 यूनिट तक रहती थी ।यादव ने आगे कहा कि कांग्रेस की भूपेश सरकार ने इस योजना के माध्यम से जनहित को प्राथमिकता दी थी और लोगों को महंगाई से राहत दिलाने का प्रयास किया था लेकिन वर्तमान साय सरकार ने भूपेश सरकार की इस योजना को डेढ़ साल तक लोकसभा ,नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव तक मजबूरी वश जारी रखा ओर सभी चुनाव निपट जाने के बाद इसे एक झटके में बदल दिया जो यह दर्शाता है कि उनकी प्राथमिकताओं में आम जनता नहीं है कांग्रेस पार्टी इस निर्णय का विरोध करती है और मांग करती है कि राज्य सरकार यह जनविरोधी निर्णय को वापस लेते हुए इस योजना को पुरानी व्यवस्था की तरह चालू करें जिससे आम जनता को राहत मिल सके यदि सरकार ने इस पर जल्द पुनर्विचार नहीं करती है तो कांग्रेस पार्टी आम जनता के साथ मिलकर सड़को पर उतरेगी और इस जन् विरोधी नीति का पुरजोर विरोध करेगी।

——————- 

10. कोडेजुंगा से देवरी खस्तहाला मार्ग को लेकर 09 किलोमीटर ग्रामीणों का पैदल मार्च। कांग्रेस से आंदोलन को समर्थन दिया। लगातार इस सडक मार्ग को लेकर उद्वेलित हो रहे हैं‚आम लोग।

—————————-

टीप — खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏

——————-

Related Posts

आज की टॉप 10 खबर 06 अगस्त 2025 बुधवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 06  अगस्त  2025  बुधवार ✍️मनोज जायसवाल ———————  संपादकीय- समय चक्र आप पर भी आयेगा…. प्राकृतिक आपदाएं कभी बता कर नहीं आती, गाज कहीं…

आज की टॉप 10 खबर 04 अगस्त 2025 सोमवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 04  अगस्त  2025  सोमवार ✍️मनोज जायसवाल ——————-  संपादकीय— घुंघरू की तरह बजता ही रहा हूं मैं….. किशोर कुमार(गायक,अभिनेता,निर्माता निर्देशक,लेखक) आभास कुमार गांगुली जो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *