आज की टॉप 10 खबर 04 जुलाई 2025 शुक्रवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
04 जुलाई 2025 शुक्रवार

✍️मनोज जायसवाल

—————–
-संपादकीय-
-तीन रोती हुई बच्चियों का सडक में मिलना यह बताते कि उक्त निजी स्कूल में उन्हें प्रताडित किया जाता है। अंचल के सबसे बडे इस निजी स्कूल में विगत दिनों ही बेड टच की खबरें आई थी,जो सोशल में भी काफी वायरल हुआ था। यह तो भला कि इन बच्चिों के अभिभावकों ने थाने पहूंच कर स्कूल की करतुतें बताते रिर्पोट किया वरना…। क्या हो गया कांकेर जिले में शिक्षा विभाग लगातार सुर्खियों में है। हर बार तरह-तरह की अनियमितता! कभी बेड टच,कभी फीस के नाम अबोध बाल मन में कुंठा भरा जाना। शिक्षा व्यवसाय तो बना लेकिन इतना भी नहीं कि किसी कबाड की तरह बौद्विक स्तर से हट कर सलूक किया जाये। बालीवुड के जिस महान शाख्सियत ने कभी यह नहीं सोचा रहा होगा कि उनके द्वारा लोकार्पित स्कूल की ये बदतर हालत होगी जहां बच्चे प्रताडित होंगे? अब जिस दिन जिला मुख्यालय में आंदोलन होगा तभी समझ में आयेगा और बात जब बालीवुड सितारे के पास पहूंचेगी तब तो वह भी सिर पकड लेगा। उससे पहले सिर गलत सलूक करने वाले ना पकड ले। सुधार हर पायदान में संभव है,लेकिन सुधार चाहें तब! कांकेर जिलेवासियों के लिए तब बडी विडंबना होगी बाहर के देखने वालों के लिए भी बडी शर्म की बात होगी कि कांकेर जैसे जागरूक क्षेत्र में शिक्षा क्षेत्र में गलत सलूक के चलते आंदोलन हो रहा है? जो कांकेर के लिए दुर्भाग्य नही तो और क्या हैॽ
-मनोज जायसवाल

——————- 

01.जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव में उत्कृष्ट शिक्षक एवं छात्र हुए सम्मानित।

—‘‘मनुष्य के 16 संस्कारों में से एक विद्यारंभ संस्कार होता है। प्राचीनकाल में गुरू-शिष्य परंपरा का यह अनिवार्य हिस्सा था। आज के विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ उनमें संस्कार डालना और वैचारिक क्रांति लाना बहुत आवश्यक है। शिक्षा से भविष्य संवरता है और श्रेष्ठ व्यक्तित्व का निर्माण होता है, इसलिए जीवन में सफल होने के लिए शिक्षित होना अनिवार्य है।’’उक्त बातें कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद  भोजराज नाग ने आज जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से कही। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के प्रसिद्ध उपदेश का स्मरण करते हुए उपस्थित विद्यार्थियों व शिक्षकों से कहा कि तब तक रूको मत, जब तक अपने लक्ष्य की प्राप्ति न हो। सांसद श्री नाग ने सभी नवप्रवेशी बच्चों को बधाई देते हुए अच्छी शिक्षा के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कांकेर विधायक आशाराम नेताम ने कहा कि बाल मन और मस्तिष्क गीली मिट्टी की तरह होता है, जिसे जैसा चाहें वैसा आकार दे सकते हैं। यह गुरूजनों पर निर्भर करता है कि शिक्षा के माध्यम से तरह ज्ञान और बुद्धि को अंकुरित करें। श्री नेताम ने कहा कि आज के दौर में शिक्षकों का दायित्व महती हो गया है। बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ सभ्यता और सुसंस्कारित करना भी बेहद जरूरी हो गया है। उन्हें व्यावहारिक ज्ञान, स्वास्थ्य, स्वच्छता और योग शिक्षा के बारे में भी शिक्षकों को जागरूक होने की बात कही। इसके पहले, कलेक्टर  निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव के प्रतिवेदन का वाचन करते हुए बताया कि—

चित्र— जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते  जिला कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर।

विगत दो वर्षों से “हमर लक्ष्य“ अभियान चलाया गया, जिसके परिणामस्वरूप जिले में सत्र 2022-23 में 05 छात्र तथा 2023-24 में 09 छात्रों एवं 2024-25 में 07 छात्रों ने राज्य मेरिट में स्थान बनाया है। जिले का पासिंग पर्सेंटेज भी कक्षा 10वीं में 91.05 एवं कक्षा 12वीं से 90.69 रहा है। इसी तरह 2022-23 में जेईई के 75 छात्र क्वालीफाईड हुए एवं नीट में 82 छात्र क्वालीफाईड हुए हैं, जिसमें से जिला प्रशासन द्वारा 17 एनआईटी, आईआईटी एवं नीट के 03 छात्रों एमबीबीएस, नर्सिंग 09 छात्रों को निःशुल्क प्रवेश दिलाया गया है। कलेक्टर ने यह भी बताया कि 2023-24 में जेईई से 33 छात्र तथा नीट से 35 छात्र, 2024-25 में 29 छात्र जेईई में क्वालीफाईड हुए हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा में जहां 2023-24 में 526 छात्र एवं 2024-25 में 356 छात्र चयनित हुए हैं, वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय में 58 छात्र कक्षा 6वीं हेतु चयनित हुए हैं। कलेक्टर ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी विद्यालयों में “नई दिशा“ कैरियर गाईडेंस पत्रिका का प्रकाशित कराई गई है ताकि प्रारंभ से ही बच्चों को कैरियर गाईडेंस संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई जा सके। इसके अलावा जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती किरण नरेटी और  महेश जैन ने भी अपने विचार रखे।नौनिहालों को वितरित किए गए शाला गणवेश, पाठ्य पुस्तक, सहायक उपकरण और मैडल इस दौरान सांसद श्री नाग, विधायक श्री नेताम सहित मंचस्थ अतिथियों के द्वारा शाला नवप्रवेशी विद्यार्थियों को तिलक लगाकर, पुष्पहार पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर स्वागत किया। साथ ही बच्चों को शाला गणवेश और पाठ्य पुस्तक, स्कूल बैग भी निःशुल्क वितरित किए गए। इसके अलावा दिव्यांग विद्यार्थियों को ब्रेल लिपि किट, व्हील चेयर व अन्य सहायक उपकरण प्रदाय किया गया। इसके उपरांत कक्षा नवमीं की छात्राओं को सरस्वती निःशुल्क सायकल योजना के तहत 24 छात्राओं को सायकिल वितरित की गई। साथ ही कैरियर गाइडेंस पत्रिका ‘‘नई दिशा’’ का वितरण किया गया। इसी तरह विभिन्न एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 05 छात्राओं को प्रोत्साहन योजनांतर्गत 21-21 हजार रूपए के चेक अतिथियों के द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से प्रदाय किए गए। तदुपरांत सांसद एवं विधायक ने विद्यालय प्रांगण में ‘एक पेड़ मां के नाम के तहत‘ कटहल व नीम के पौधे लगाए कार्यक्रम के समापन उपरांत सभी अतिथियों ने न्यौता भोज के तहत एक साथ जमीन पर बैठकर सामूहिक रूप से भोजन किया।

शत-प्रतिशत परिणाम वाले स्कूलों के प्राचार्यों का किया सम्मान
जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव के दौरान जिले के सभी सातों विकासखण्डों में बोर्ड कक्षाओं में शत-प्रतिशत उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों के संस्था प्रमुखों तथा विषय विशेषज्ञों को प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसी तरह नवसाक्षर अभियान उल्लास-नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत सांसद श्री नाग ने शिक्षार्थियों को शिक्षा प्रदान करने और कर्तव्यपूर्ण भाव से योगदान देते हुए साक्षर बनाने की शपथ उपस्थितजनों को दिलाई। इस दौरान जिला परियोजना अधिकारी श्रीमती पुष्पांजलि ठाकुर सहित जनप्रतिनिधिगण, शिक्षक एवं विद्यार्थीगण ने एक साथ शपथ ली। इस अवसर पर मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री भरत मटियारा, नगरपालिका अध्यक्ष  अरूण कौशिक, उपाध्यक्ष  उत्तम यादव, जिला पंचायत के सीईओ  हरेश मंडावी, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती ताराबती ठाकुर सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद, जनप्रतिनिधिगण, जिला शिक्षा अधिकारी  अशोक पटेल सहित काफी संख्या में प्राचार्य, शिक्षक, विद्यार्थी और पालकगण मौजूद थे।

चित्र— जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव आयोजन में छात्रों को सम्मानित करते सांसद भोजराज नाग।

——————- 

02.चारामा, थाना प्रभारी ने सर्राफा सुरक्षा को लेकर ली अहम बैठक, व्यापारियों को भरोसा।

—जिले के चारामा थाना परिसर में नगर के सर्राफा व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर मीटिंग आयोजित की गई। थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार साहू के द्वारा नगर के सभी प्रमुख ज्वेलर्स,सर्राफा व्यापारियों के साथ चर्चा किया। बैठक का उद्देश्य सर्राफा कारोबार से जुड़े लोगों को सुरक्षा को लेकर जागरूक करना और उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान करना था। थाना प्रभारी ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह से सजग है, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को दें। इसके साथ ही बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने, समय पर पुलिस गश्त, दुकानों में कार्य कर रहे कर्मचारियों का सत्यापन और बैंक से लेन-देन के समय विशेष सावधानी बरतने के बारे में चर्चा किया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस और आप सभी की आपसी सहयोग से किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना को रोका जा सकता है। सर्राफा व्यापारियों ने थाना प्रभारी का आभार जताया और कहा कि इस तरह की बैठक से उन्हें सुरक्षा को लेकर भरोसा मिलता है। 

चित्र—थाना चारामा में सर्राफा व्यापारियों की बैठक लेते थाना प्रभारी।

——————- 

03.भुमि विवाद पर बोले पूर्व सांसद -यह सब षडयंत्र है,इसका जवाब कानुन के दायरे में रह कर दुंगा।

—चारामा वि.खं. के ग्राम गोटीटोला के किसान कीर्तन कुमार और रूद्रप्रकाश ने जिला कलेक्टर से शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि उनके नाम दर्ज ख.नं. 143/1 एवं 143/2 की कुल 2.60 हे. भूमि पर जबरन बोवाई कर दी गई जिसमें पूर्व सांसद के परिजनों पर आरोप लगाया गया है। चारामा थाना में एफआईआर दर्ज होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।  इस मामले पर अब ओबीसी समाज भी सामने है।  कुछ ही दिनों पूर्व ग्राम में शहीद स्मारक पर भी उन पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया था। लेकिन अब इस मामले पर मंडावी परिवार भी सामने आया है। पूर्व सांसद मोहन मंडावी का कहना है कि मेरी राजनीतिक छवि को नुकसान पहूंचाने के लिए यह सब किया जा रहा है। इन आरोपों से डरने वाला नहीं हूं। अब इन बेबुनियाद आरोपों का कानून के दायरे में रह कर दूंगा। 

चित्र—गोटीटोला जमीन मामले पर सर्व पिछडा वर्ग समाज के प्रतिनिधी सामने आये।

——————- 

04.पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में हुई मृत्यु की दण्डाधिकारी जांच का आदेश।जिला दण्डाधिकारी ने 15 दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के दिए निर्देश।

—कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी  निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने जिले के छोटेबेठिया थाना अंतर्गत ग्राम आमाटोला के जंगल पहाड़ी में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की घटना की दण्डाधिकारी जांच का आदेश दिया है। जारी आदेशानुसार छोटेबेठिया थाना अंतर्गत 20 जून 2025 को ग्राम आमाटोला की जंगल पहाड़ी में पुलिस एवं माओवादियों के मध्य मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक अज्ञात महिला माओवादी की मृत्यु हो गई थी। इसकी दण्डाधिकारी जांच किये जाने पुलिस अधीक्षक की मांग अनुसार घटना की निष्पक्ष जांच, गंभीरता एवं आवश्यकता को देखते हुए डिप्टी कलेक्टर, अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व पखांजूर श्री टी.आर. देवांगन को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। जांच अधिकारी को दण्डाधिकारी जांच के उपरांत निर्धारित 12 बिन्दुओं में प्रतिवेदन तैयार कर 15 दिवस के भीतर प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है।

——————- 

05. उप संचालक कृषि सभागार में‚  कृषि स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न।

—कृषि स्थायी समिति की बैठक आज उप संचालक कृषि के सभाकक्ष में सभापति  दिपंकर राय की अध्यक्षता में आहूत की गई। उनके द्वारा एजेण्डावार कृषि विभाग के रबी 2024-25 एवं खरीफ 2025 क्षेत्राच्छादन, बीज-खाद वितरण, फसल प्रदर्शन, बीज उत्पादन कार्यक्रम एवं संचालित केन्द्र प्रवर्तित एवं राज्य पोषित विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गई। इसके अलावा बैठक में उद्यान, मछलीपालन, पशुपालन, क्रेडा, बीज प्रक्रिया केन्द्र, जिला विपणन, प्रधानमंत्री फसल बीमा एवं विद्युत विभाग के संचालित योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा भी की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण नरेटी, उपाध्यक्ष श्रीमती ताराबती ठाकुर, उप संचालक कृषि   जितेन्द्र कुमार कोमरा सहित कृषि स्थायी समिति के सदस्य एवं संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

चित्र— उप संचालक कृषि सभागार में आज बैठक सम्पन्न हुई।

——————- 

06.स्वास्थ्य विभाग की अन्तर्विभागीय समन्वय की बैठक 08 जुलाई को समय सीमा की बैठक के बाद होगा।

—कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर की अध्यक्षता में राष्ट्रीय फ्लोरोसिस रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु अन्तर्विभागीय समन्वय की बैठक 08 जुलाई दिन मंगलवार को समय-सीमा की बैठक उपरांत की जाएगी। उक्त बैठक में फ्लोरोसिस अधिकता वाले पेयजल स्रोतों का निराकरण, स्कूली बच्चों सहित समुदाय में फ्लोरोसिस हेतु जांच एवं निगरानी, पंचायत स्तर पर फ्लोरोसिस अधिकता से होने वाले बीमारियों की पहचान एवं प्रबंधन आदि बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। कलेक्टर ने बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया है।

——————- 

07.आज ग्राम पंचायत ढेकुना जनपद पंचायत नरहरपुर ग्राम ढेकुना के आंगनवाड़ी क्रमांक 3 में आज गोद भराई का कार्यक्रम हुई जिसमें पंचायत के पदाधिकारी जाकर बच्चे लोग डांस करके गोद भराई का कार्यक्रम उत्साह पूर्वक मनाया गया स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी लोग भी खान-पान के हिदायतें दिऐ और समय से टीकाकरण करने का आग्रह किया।

चित्र— आज नरहरपुर विकासखंड के ढेकुना आंगनबाडी 03 में गोद भराई कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।।

——————- 

08.राजीव भवन कांकेर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  दीपक बैज की उपस्थिति में रायपुर में 7 जुलाई को आयोजित होने वाले “किसान, जवान,संविधान सभा की तैयारी को लेकर बैठक हुई और NSUI के साथियों के साथ स्वागत किया।

चित्र—राजीव भवन कांकेर में एनएसयुआई ने  पीसीसी चीफ दीपक बैज का स्वागत किया।

——————- 

09. प्रतिभा सम्मान समारोह सह नव निर्वाचित जनप्रतिनिधीगण एवं राष्ट्रीय सामाजिक  पदाधिकारियों का अभिनंदन समारोह कर्रामाड‚दुर्गूकोंदल में कल 5 जुलाई को।

—अखिल भारतीय हल्बा हल्बी आदिवासी समाज ब्लॉक इकाई दुर्गूकोंदल, एवं कर्मचारी प्रकोष्ठ के तत्वधान में व युवा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्य रुप से राष्ट्रीय अध्यक्ष मंन्तु पवार, महासचिव श्याम सिंह तारम मुख्य रुप से उपस्थित होंगे| दुर्गूकोंदल ब्लॉक में निवासरत हल्बा समुदाय के कक्षा 10 वीं, 12वीं, उत्तीर्ण एवं नवोदय, एक्लव्य में चयनित छात्र छात्राओं एवं नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह का आयोजन आज दिनांक 05 जुलाई 2025 दिन शनिवार को आयोजित किया गया है । जिसमें हल्बा समाज के लगभग 70 से अधिक स्कूली बच्चें 10 नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि का सम्मान किया जाना है, जिसके लिए युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष विकास राजु नायक ने अपील किया है कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में दुर्गूकोंदल ब्लॉक में निवासरत सभी हल्बा समाज के वरिष्ठ, महिला, युवा युवतियों, कर्मचारियों की उपस्थित की अपील की है ।

——————- 

10.छत्तीसगढ़ सरकार आम लोगों को राहत देने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है। इसके लिए विधानसभा के मानसून सत्र के लिए छत्तीसगढ़ जन विश्वास विधेयक तैयार किया जा रहा है. इसमें बहुत सारी बातों को शामिल किया गया है, जिनमें अवैध तरीके से घर, दुकान या कॉम्प्लेक्स बनाने पर तीन माह की सजा के प्रावधान को खत्म कर केवल 50 हजार रुपए जुर्माना लगाने की तैयारी है.विधानसभा के मानसून सत्र में पेश किए जाने वाले इस विधेयक के प्रारूप को राज्य मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल चुकी है. इसके तहत प्रदेश के नगर तथा ग्राम निवेश, आबकारी, छत्तीसगढ़ सोसायटी पंजीकरण अधिनियम और छत्तीसगढ़ औद्योगिक अधिनियम में कुछ बदलाव किए जा रहे हैं. सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर 5000 रुपए का जुर्माना लगाने की तैयारी है. जबकि अभी 2000 रुपए जुर्माने का प्रावधान है. औद्योगिक संबंध अधिनियम की धारा 86 से 93 औद्योगिक दल अधिकारिकरण और अन्यों से संबंधित है. इनमें औद्योगिक विवादों की सूचना, सुलह प्रक्रिया, न्यायधिकरण का गठन और उनके अधिकार क्षेत्र, और अन्य संबंधित पहलू शामिल है. इस तरह के मामलों में अधिकतम जुर्माने की 50% राशि जमा करने का प्रावधान किया जा सकता है। इसी तरह उपधारा के मुताबिक, पिछली बार के इसी तरह के मामले में फैसला आने के बाद दूसरी बार अपराध पर यह लागू नहीं होगा. उपधारा एक में प्राधिकृत अधिकारी राज्य सरकार के निर्देश के मुताबिक, ऐसे अपराध के केस को खत्म करने के लिए अपनी शक्तियों का प्रयोग कर सकेगा. यदि कोई व्यक्ति जिम्मेदार अधिकारी के आदेश का पालन नहीं करता है तो उस पर जुमाने के अतिरिक्त अधिकतम जुर्माने की 20% राशि भुगतान करनी होगी।

——————- 

शुभ रात्रि……

—————–
टीप — खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏
——————-

Related Posts

आज की टॉप 10 खबर 06 अगस्त 2025 बुधवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 06  अगस्त  2025  बुधवार ✍️मनोज जायसवाल ———————  संपादकीय- समय चक्र आप पर भी आयेगा…. प्राकृतिक आपदाएं कभी बता कर नहीं आती, गाज कहीं…

आज की टॉप 10 खबर 05 अगस्त 2025 मंगलवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 05  अगस्त  2025  मंगलवार ✍️मनोज जायसवाल ———————  विशेष— जिले मे लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओ मे कमी लाने हेतु यातायात पुलिस कांकेर द्वारा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *