
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
04 अप्रेल 2025 शुक्रवार
✍️मनोज जायसवाल
————————-
01.चारामा जनपद में चुनाव जीतने के बाद अधिकारी के द्वारा चुनाव स्थगित किया गया। जिसके विरोध में आज विधायक सावित्री मनोज मंडावी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया गया। जनपद में काफी नारेबाजी की गई।
विडियो— जनपद पंचायत चारामा में सभापति चुनाव संदर्भ धरना में नारेबाजी करते कांग्रेसी।
02. पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई. के. एलिसेला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा के निर्देशानुसार, श्री दीपक सॉव यातायात प्रभारी कांकेर एवं यातायात टीम के द्वारा नेशनल हाइवे 30 (कांकेर बाईपास मार्ग) पर कटाप वाले स्थान पर बैरिकेट्स (स्टापर) व रेडियम पट्टी लगाया जा रहा है, जिससे हाइवे पर चलने वाली वाहनों की गति मे कमी लायी जा सके ताकि उन स्थानों पर वाहन की गति धीमा हो और आस-पास के अंदरूनी गांव से आने- जाने वाले लोग आसानी से रोड़ क्रॉस कर सके व इससे होने वाली सड़क दुर्घटनाओ मे कमी हो! यातायात पुलिस द्वारा होने वाली सड़क दुर्घटनाओ को रोकने के लिए हरसंभव प्रयासरत है ।
03. हाइवे पेट्रोलिंग द्वारा चारामा से कांकेर के बीच और शहर मे यातायात बल के द्वारा दुर्घटना रोकने आवारा मवेशीयो मे बेल्ट बाँधा जा रहा है ।
04. जिला पंचायत कांकेर की स्थायी समिति के गठन की कार्यवाही के लिए कलेक्टर श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार प्राधिकृत पीठासीन अधिकारी एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री हरेश मंडावी द्वारा जिला पंचायत के समस्त नवनिर्वाचित सदस्यों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से 07 स्थायी समितियां गठित की गई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सामान्य प्रशासन समिति के लिए श्रीमती किरण नरेटी को सभापति बनाया गया है। इसी प्रकार शिक्षा समिति के लिए ताराबती ठाकुर, कृषि समिति दिपंकर राय, संचार तथा संकर्म समिति हेतु सुनिता मण्डल, सहकारिता और उद्योग समिति हेतु देवेन्द्र कुमार टेकाम, वन समिति हेतु कामनी उसेंडी और स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास समिति लिए तिजेश्वरी सिन्हा को सभापति नियुक्त किया गया है।
05. प्रधानमंत्री आवास योजना से खुद के पक्के मकान की सुख सुविधा दे रही है। जिले की भानुप्रतापपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मुल्ला के निवासी श्री सुभाष कौशिक, जो बीते 15 वर्षों से किराये के मकान में जीवन यापन कर रहे थे, अब प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत मिले आवास में अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी रह रहे हैं। भूमिहीन और पेशे से भारी वाहन चालक श्री सुभाष कौशिक की मासिक आमदनी मात्र 10 हजार रुपए होने के कारण वे अब तक स्वयं का घर बनाने में असमर्थ थे।
06. प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने के बाद श्री कौशिक ने ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव के सहयोग से अपना मकान पूर्ण कराया। उन्होंने 30 मार्च 2025 को गृह प्रवेश कर अपने नये आवास में कदम रखा। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना उनके जैसे गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है।
07. जानी मानी ज्योतिष विदुषी डॉ. गीता शर्मा ने निवेदन पूर्वक बताया— जिनकी जन्मकुण्डली में शनि शुभ स्थिति में नहीं है, कृपया वह आज माता कालरात्रि में माता काली व शनि का पाठ, जप, पूजन करके कल नवग्रह का पूजन करिए फिर महाष्टमी हवन भी अवश्य करिए। माॅं की कृपा सब पर बनी रहे।🙏
08. संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयती समारोह इस वर्ष चारामा के चिनौरी में 14 मार्च को अपरान्ह 1.00 बजे से आयोजित है।
09. अल्प बारिश से गर्मी की फसल लगाये किसानों को हुआ लाभ। उडद‚मुंग‚दलहनी फसल ले रहे किसान हुए खुश।
10. हल्बा सब—स्टेशन बनाये जाने लोकार्पण के बाद भी अभी तक पास के ही टिकरापारा तक को यहां से सप्लाई नहीं दी जा रही है। जिसके चलते लौ वोल्टेज से किसानों के पंप नहीं चल पा रहे। लोगों का कहना है कि समंदर के आगे प्यासे रहने का कहावत यह सब स्टेशन कर रहा है। बिजली कर्मचारियों को समस्या अवगत कराये जाने पर पल्ला झाड रहे हैं।
टीप- 1. खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏