कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
02 सितंबर 2025 मंगलवार
✍️मनोज जायसवाल
—————
संपादकीय—
प्रख्यात अभिनेत्री रही साधना जी के आज 2 सितंबर को जन्मदिवस पर सादर…..

—भारतीय सिनेमा की जानीमानी सुंदर अभिनेत्रियों में एक साधना जी का आज 2 सितंबर को जन्मदिवस है। साधना का पूरा नाम ‘साधना शिवदासानी’ (बाद में नैय्यर) था। बालों की स्टाइल की वजह से भी साधना प्रसिद्ध थीं लव इन शिमला’, ‘मेरे मेहबूब’, ‘आरज़ू’, ‘वक़्त’, ‘मेरा साया’, ‘हम दोनों’, ‘अमानत’, ‘इश्क पर ज़ोर नहीं’, ‘परख’, ‘प्रेमपत्र’, ‘गबन’, ‘एक फूल दो माली’ और ‘गीता मेरा नाम’ असली नकली,इश्क पर जोर नहीं,राजकुमार आदि उनकी प्रमुख फिल्में थी।’अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फ़िल्म अकादमी’ (आईफा) द्वारा 2002 में ‘लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ से अलंकृत किया गया है।अभिनेत्री साधना जी का निधन 25 दिसम्बर, 2015 को मुम्बई, महाराष्ट्र में हुआ और वे कला जगत सहित दुनियां को अलविदा कह दिया। पर आज भी लोग उनके अभिनीत फिल्मों के दिवाने हैं जो बीते दिनों की पुरानी फिल्मों को बड़ी उमंग एवं उतना ही उत्साह से देखते हैं।
—मनोज जायसवाल
——————
01. पुलिस पेट्रोलिंग एवं लगातार पैदल गस्त कर अपराध की रोकथाम की कांकेर पुलिस की त्वरित कार्यवाही । सार्वजनिक स्थान पर हो-हल्ला, हुल्लड़बाजी करने वाले 04 गिरफ्तार। शांति भंग करने वालों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
—कांकेर पुलिस मुताबिक मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि उमनि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर आई.के. एलिसेला(भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीश्रीमाल (भापुसे) भानुप्रतापपुर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर दिनेश कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में एवं अनु. अधिकारी पुलिस मोहसीन खान के पर्यवेक्षण में शहर में दिन में पैदल, बाईक गस्त एवं रात्रि गस्त पेट्रोलिग बढ़ाकर लड़ाई-झगड़ा, शराबियों, नशेड़ी, गजेड़ियो,नशीली पदार्थ का सेवन कर उत्पात करने वाले असामाजिक तत्वो पर सतत् निगरानी रखने एवं जुआ-सट्टा पर आवश्यक कार्यवाही में निरन्तर पुलिसिंग गस्त कार्यवाही कर असामाजिक तत्वों एवं अपराध पर अंकुश लगाने पुलिस थाना कांकेर द्वारा लगातार नागरिकों से संपर्क स्थापित कर शहर में गस्त के दौरान असमाजिक तत्वों के द्वारा हुल्लड़बाजी, मोहल्ले वालों को परेशान रहने के सूचना पर सूचना तस्दीक के दौरान ग्राम हाटकोगेंरा से 1. जितेन्द्र कुमार देवांगन पिता बाबूलाल देवांगन उम्र 32 वर्ष निवासी हाटकोगेंरा 2. रोहित कुमार उसेण्डी पिता कमलेश उम्र 26 वर्ष निवासी हाटकोगेंरा 3. जीतू नेताम पिता स्व जोहर नेताम उम्र 35 वर्ष निवासी हाटकोगेंरा 4. सोनसाय शोरी पिता स्व. दल्लूराम उम्र 38 वर्ष निवासी हाटाकोगेेंरा के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किया गया है। एवं पृथक से अनावेदकगण के विरूध प्रतिबंधात्मक धारा में इस्तगाशा तैयार किया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में प्रआर.ओम प्रकाश कृषान, सत्य प्रकाश सिंह,आरक्षक राकेश लकड़ा, अनिल मरकाम, सक्ती सिंह, रामरतन निषाद, विनोद साहू का अहम भूमिका रहा है।

——————
02.ई-मार्केट प्लेस एवं डिजिटल मार्केटिंग पर कार्यशाला 05 सितम्बर को।
—छत्तीसगढ़ में रेजिंग एंड एक्सीलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस योजना के तहत आगामी शुक्रवार 05 सितम्बर को जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र कांकेर द्वारा “ई-मार्केट प्लेस एवं डिजिटल मार्केटिंग द्वारा ‘‘एमएसएमई के लिए बाज़ार विकास“ विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। महाप्रबंधक उद्योग एवं व्यापार केन्द्र ने बताया कि उक्त कार्यशाला का उद्देश्य एमएसएमई, महिला उद्यमियों, स्वसहायता समूह के सदस्यों एवं पारंपरिक कारीगरों को ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के माध्यम से अपने उत्पादों की बाज़ार में पहुँच बढ़ाने, विपणन सहायता प्राप्त करने, नेटवर्किंग के अवसर समझने, उत्पादों की दृश्यता में वृद्धि तथा लॉजिस्टिक्स समर्थन के बारे में जानकारी देना है। उन्होंने बताया कि यह कार्यशाला विशेष तौर पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, महिला उद्यमी एवं स्वयं सहायता समूह, हस्तशिल्प, हथकरघा, खाद्य प्रसंस्करण, वनोपज आधारित उद्यम तथा ऐसे कारीगर एवं उत्पादक जो ऑनलाइन बिक्री के इच्छुक हैं, के लिए काफी उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने जिले के सभी इच्छुक उद्यमियों एवं लाभार्थियों से आग्रह किया है कि वे इस निःशुल्क कार्यशाला में भाग लेकर इसका समुचित लाभ लें। यह कार्यशाला कांकेर शहर के होटल आनंदम, सिटी सेंटर माल में सुबह 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, उत्तर बस्तर कांकेर से संपर्क किया जा सकता है।

——————
03.‘पीएम सूर्यघर योजना : शासकीय सेवक अपने निजी आवास पर रूफटॉप स्थापित कराएं‘*समय-सीमा बैठक में कलेक्टर ने दिए प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश।
—कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर की अध्यक्षता में आज समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक आयोजित हुई, विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत अधिकारियों से अपने निजी आवासों में सोलर रूफ टॉप स्थापित करने तथा अधीनस्थ कर्मचारियों को भी इसके लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यपालन अभियंता विद्युत को योजना के सतत् प्रचार-प्रसार हेतु निर्देशित किया। बैठक में उन्होंने विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई।जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आज सुबह 10.30 बजे से आयोजित बैठक में कलेक्टर ने पीएम पोर्टल, मुख्यमंत्री जनदर्शन पोर्टल सहित कलेक्टर जनदर्शन के आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही जेम पोर्टल एवं ई-ऑफिस के ऑन बोर्डिंग कार्य को प्रभावी ढंग से प्रत्येक कार्यालय में लागू करने पर बल दिया। उन्होंने एलडब्ल्यूई सर्वेक्षण एवं सामाजिक अंकेक्षण के कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर ने पीडीएस एवं आंगनबाड़ी भवनों के लंबित निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने तथा नए स्वीकृत भवनों का कार्य प्रारंभ करने पर जोर दिया। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत आवास 2.0 चेकर वेरिफिकेशन, विशेष परियोजनाओं एवं पीएम जनमन योजना के आवासों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये।उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, पोषण पुनर्वास केन्द्र, राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम एवं विशेष केन्द्रीय सहायता मद सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही कलेक्टर ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत अधिकारियों से अपने निजी आवासों में सोलर रूफटॉप स्थापित करने तथा अधीनस्थ कर्मचारियों को भी इसे लगाने प्रेरित करने के निर्देश दिये। साथ ही कार्यपालन अभियंता विद्युत को योजना के सतत प्रचार-प्रसार हेतु निर्देशित किया। बैठक में उन्होंने रजत जयंती वर्ष के अंतर्गत विभागों को सौंपे गए दायित्वों की भी समीक्षा करते हुए शासन के निर्देशों के अनुरूप गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर डीएफओ हेमचंद पहारे, अपर कलेक्टर जितेन्द्र कुमार कुर्रे व एएस पैकरा सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी और जिला स्तर के अधिकारीगण उपस्थित थे।
——————
04.शिक्षा विभाग का लिपिक निलंबित।
— जिले में स्कूल शिक्षा विभाग में पदस्थापना के प्रकरण में नियम विरुद्ध कार्य करने वाले लिपिक को जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार सहायक शिक्षक (एल.बी.) से प्रधान पाठक पदोन्नति में काउंसिलिंग आधारित पदस्थापना प्रकरण में नियम विरुद्ध पदस्थापना संशोधन करने के मामले में शासकीय हाई स्कूल मांझापारा कांकेर (संबद्ध कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कांकेर) में पदस्थ सहायक ग्रेड-02 प्रकाश तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। उनके द्वारा प्रस्तुत जवाब असंतोषजनक पाए जाने पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर लिपिक श्री तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड चारामा नियत किया गया है तथा उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
——————
05.शांति समिति की बैठक कल 03 सितम्बर को जिला कार्यालय में।
— कांकेर में गणेशोत्सव के उपरांत आगामी 06 एवं 07 सितम्बर को मूर्ति विसर्जन तथा 05 सितम्बर को मिलाद-उन-नबी पर्व के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के संदर्भ में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर की अध्यक्षता में आहूत की गई है। उक्त बैठक बुधवार 03 सितम्बर को दोपहर 12 बजे जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।
——————
06. नवाखाई उपरांत आज पूरे जिले भर में ठाकुर जोहरनी पर्व पूरे धूमधाम से मनाया गया।
——————
07. कल 03 सितंबर को बस्तर के फरसगांव अंतर्गत आने वाले अलोर में सुबह मंदिर की खुलेगी पट। साल में एक दिन खुलती है‚मंदिर का दरवाजा। पिछले दो दिनों से देश विदेश से सैलानी पहूंचे हैं अलोर। भीड बढती ही जा रही है। गौरतलब कि यहां मुख्य रूप से निःसंंतान दंपत्ति संतान की कामना को लेकर आते हैं। मान्यता है कि यहां खीरा चढा कर खाने से संतान की प्राप्ति होती है। इस स्थल पर जिनकी मनोकामना पूरी हुई है‚वे सेवा के रूप् में भंडारा भी लगाये हैंं। कई जनप्रतिनिधियों के पहूंचने की संभावना। मौसम ठीक रहा तो दर्शन में नहीं होगी विघ्न ।
——————
08. इस बार कांकेर जिले के ऐतिहासिक अरौद दशहरा उत्सव 04 अक्टूबर मौके पर रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम बेला में लोक प्रयास सांस्कृतिक कार्यक्रम राजिम की प्रस्तुति होगी। इस कार्यक्रम के संचालक राजेश साहू हैं‚जो अपनी कला जगत की टोली लेकर आ रहे हैं। जबकि दशहरा उत्सव के लिए अभी मुख्य अतिथि फायनल नहीं हुआ है।
——————
09. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का काकेर विधायक आशा राम नेताम ने हृदय से आभार व्यक्त करते कहा है, जिनकी संवेदनशीलता और सहयोग से सितंबर माह हेतु राज्य को 60,800 MT यूरिया का आबंटन स्वीकृत हुआ है।यह अतिरिक्त उपलब्धता खरीफ फसलों को सुरक्षित रखने, किसानों की मेहनत को संबल देने और उनकी चिंताओं को दूर करने में अहम भूमिका निभाएगी। आशा है किसानों के चेहरे पर खुशहाली आयेगी।
——————
10. प्रदेश में एनएचएम कर्मचारियों का हडताल पर जगह जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। कुछ जगह छत्तीसगढ के नेताओं का मुखौटा पहन कर छत्तीसगढी जसगीतों पर नाचते नजर आ रहे हैं। इधर शासन द्वारा काम पर वापस नहीं आने पर बर्खास्तगी की कार्रवाई की खबर भी वायरल हो रही है। इस पर एनएचएम कर्मचारियों ने इसे उन्हें डराने की कार्रवाई कहा है।
——————
नोटः— खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏
———————-







