आज की टॉप 10 खबर 01जून 2025 रविवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
01 जून 2025 रविवार

✍️मनोज जायसवाल

—————-

-संपादकीय-

-आगामी पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के दिन  बस्तर के दिग्गज आदिवासी नेता अरविंद नेताम को आरएसएस द्वारा नागपुर मुख्यालय में चीफ गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया है। स्वयं ने अपने को साधारण व्यक्ति मानते हुए इतने बडे आयोजन में सम्मान के लिए बडा सम्मान कहा है। संघ और आदिवासी समुदाय के बीच समझने पर जोर दिया। कांकेर लोकसभा से पांच बार लगातार सांसद चुने जाते रहे‚ साथ केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री का पद सम्हाला। चारामा विकासखंड का महानदी परिक्षेत्र गीतपहर,हल्बा,अरौद,गृह ग्राम किशनपुरी,दबेना तमाम ऐसे 52 ग्राम कर्मस्थली रहा। हालांकि कुछ लोग संघ के इस सम्मान को भी सियासी चश्मों से देख रहे हैं,लेकिन उनकी कर्मस्थली के गावों के वाशिंदे आज भी उनसे स्नेह रखते हैं। उनके साथ चलने वाले कई कांग्रेस के कार्यकर्ता आज दुनियां में नहीं पर यह पीढी भी उनका दमदार नेतृत्व देखना चाहती है कि इस दौर में वे सक्रिय होते तो स्थितियां राजनीतिक दशा दिशा कैसी होती? क्योंकि तब कांकेर का विकास लोगों ने देखा है।
—————–

01.समाजसेवी संस्था जनसहयोग ने ढेकुना में पुनः स्वच्छता मुहिम चलायी।

— ग्राम ढेकुना में पुनः दूसरे दिन स्वच्छता अभियान संचालन हेतु जनसहयोग अलसुबह 10.00 बजे पहूंच कर श्रमदान करते हुए गांव के तालाब के आसपास बड़ी मात्रा में कचरा तथा झाड़ियों की साफ़ सफ़ाई किया। जिससे तालाब क्षेत्र पहले से कुछ अलग सा दिखायी देने लगा। मुहिम में अजय पप्पू मोटवानी के अलावा जन सहयोग के सदस्य डॉ. विजय,संजय कुंजाम, करण नेताम ,पूर्व सैनिक टेश्वर जैन, उप सरपंच गिरधारी साहू, मधुसूदन मंडावी, चोमेश्वरी जैन, मथुरा, कांति सोरी, बुधनी बाई, उषा सुरोजिया, लखन निषाद, दिनेश सलाम, नरोत्तम, ईश्वर साहू ,खेमलाल साहू तथा अन्य अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे और श्रमदान में सहयोग देते रहे। भारी मात्रा में कचरे का निपटान करने के पश्चात भारत माता की जय के नारे के साथ श्रमदान कार्य सम्पन्न हुआ। जिसकी ग्रामीण जनों ने हृदय से जनसहयोग का आभार माना।

चित्र — समाजसेवी सस्था स्वच्छता मुहिम चलाते हुए।
————————- 

02.जिला मुख्यालय पर जिला शिक्षक साझा मंच के बैनर तले आज दिनांक 1 जून 2025 से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी युक्तियुक्त कारण के विरोध में जिला स्तरीय प्रदर्शन का आज प्रथम दिवस शिक्षकों गहरा आक्रोश दिखा जिसमें जिला कांकेर के समस्त सातों ब्लॉकों से शिक्षक साथी धरना स्थल मिनी स्टेडियम में उपस्थित होकर शासन के समक्ष अपना विरोध दर्ज कराया ।

– जिला संचालकों ने मंच के माध्यम से बताया कि 2008 के सेटअप को रद्द करने का छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा आज तक कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है। इसके बावजूद नए सेटअप का जारी करते हुए प्रत्येक प्राथमिक शाला में एक प्रधान पाठक एवं एक शिक्षक वह माध्यमिक शालाओं में एक प्रधान पाठक और तीन शिक्षकों का सेटअप जारी कर दिया गया। जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ के प्रत्येक शालाओं में एक शिक्षक अतिशेष हो गया है।कांकेर जिले में जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा दिनांक 2 जून को जिला स्तरीय काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है ।जबकि 1 जून दिन रविवार शाम तक जिले के समस्त सातों ब्लॉक का अतिशेष शिक्षकों की सूची, शालाओं में रिक्त पदों की सूची जारी नहीं की गई है, और ना ही अतिशेष शिक्षकों के सूची जारी कर दावा आपत्ति का समय ही दिया गयाहै। इन बातों को ध्यान में रखते हुए जिला संचालकों ने निर्णय लिया है कि 2 जून को आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय काउंसलिंग का बहिष्कार किया जाएगा । इसके लिए समस्त शिक्षक काउंसलिंग स्थल पर पहुंचकर अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए काउंसलिंग में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया है। आज के इस प्रथम दिवस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रदेश सह संचालक वाजिद खान हेमेंद्र साहसी गिरीश सिंह जिला संचालक नन्द अटभईया, स्वदेश शुक्ला, अमित राठौर अशोक गोटे प्रकाश कांगे नितेश उपाध्याय, निरंकार श्रीवास्तव ब्लॉक संचालक भानु भास्कर, रोहित जैन, रोमन जैन कमलेश साहू प्रदीप तंडिया विजय नाग, जीतेन्द्र अवस्थी, कमल रामटेके इति जैन, कांता रामटेके,निरंजन ठाकुर सायरा बनो,शुभम साहू, सहित सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे।

चित्र—  शिक्षक साझा मंच कांकेर का युक्ति युक्त कारण के विरोध में प्रदर्शन।

———————-

03.नरहरदेव स्कूल खेल मैदान में क्रीड़ा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के समापन कार्यक्रम में  जनप्रतिनिधियों ने शामिल    होकर को खिलाड़ियों पुरस्कार वितरण किया।

चित्र—खिलाडियों को पुरस्कार वितरित करते अतिथिगण।

04.ग्राम माकड़ी में आयोजित सरपंच संघ सम्मेलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान समस्त ग्राम पंचायत के सरपंच,पंच व जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य व समस्त पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

चित्र— माकडी में आयोजित सरपंच संघ समारोह में जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की।

05.-लखनपुरी में  शिक्षक चैन सिंह नाग के सुपुत्र लोकेश नाग के प्रथम पुत्र रत्न प्राप्ति के बाद जन्मोत्सव कार्यक्रम मे  भानुप्रतापपुर की विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी अपने कार्यकर्ताओं के साथ शिरकत की। मौका कल 31 जून को आदर्श शिक्षक रहे चैन सिंह नाग के सेवानिवृत्ति विदाई मौके का भी था। जहां क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधी,शिक्षक,अधिकारियों के साथ आम लोग  उपस्थित होकर उन्हें शाल श्रीफल प्रदान कर सम्मान दिया। इस वृहत पार्टी मे  लोगो के सेवार्थ खानपान की तगडी व्यवस्था रखी गई । इस बात का ख्याल रखा गया कि सेवा में कोई कसर कमी ना हो। धमतरी जिले के कोटगांव से आये संगीत शास्त्रियों ने बेहतर प्रस्तुति से आयोजन में मन मोहा। आतिशबाजी के बीच नये मेहमान पुत्र को लेकर विधायक भी झुमती हुई वीडियो भी वायरल हो रही है।  कार्यक्रम की भव्यता नीचे वीडियो में आप खुद देख लें। इस आयोजन पार्टी की चर्चा क्षेत्र में है।

वीडियो— श्रीनाग परिवार द्वारा  निज निवास लखनपुरी में आयोजित कार्यक्रम की एक झलकी।

06. कांकेर नगर में  स्थानीय पुराना बस स्टैंड से  दुधावा चौक‚ज्ञानी ढाबा और आगे  बाफना लॉन  तक यातायात व्यवस्था सही करने यातायात की टीम लगी रही। नगर के बाजार स्थल को चेक  कर यातायात व्यवस्था दुरूस्त करते पैदल मार्च  किया जा रहा है।

वीडियो—यातायात पुलिस द्वारा नगर में बेहतर यातायात बनाए रखने पैदल मार्च करते व्यवस्था बनाती हुई।

07. चारामा विकासखंड के महानदी घाटों में  रेत परिवहन रूक रूक कर हो रहा है‚क्योंकि प्रतिदिन कहीं ना कही तनाव की स्थिति के बीच संचालन  बताया जाता है। कई खदान तो तनाव के चलते बंद होगए। आने वाले 15 जून तक रेत उत्खनन की बाते है‚लेकिन इस क्षेत्र में चैन माउंटेन की दरों में ईजाफा से  भी माफियों का गणित नहीं बैठ रहा है।

08. अलग-अलग जिलों से ट्रैक्टर ट्राली एवं मिक्सर मशीन, बाईक चोरी करने वाले गिरोह को थाना भानुप्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है।

– मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी ओमप्रकाश नरेटी पिता धनुऊ राम नरेटी उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम केवटी थाना भानुप्रतापपुर जिला कांकेर छत्तीसगढ़ दिनांक 09.04.2025 को थाना भानुप्रतापपुर उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके घर के सामने रख मिक्सर मशीन को दिनांक 1/04/2025 को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गए प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना भानुप्रतापपुर में अपराध क्रमांक 65/2025 धारा 303(2) बीएनएस कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है। विवेचना दौरान मामले की गंभीरता देखते हुये आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु उमनि/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर इन्दिरा कल्याण ऐलिसेला (IPS) के दिशानिर्देशन में,  अति. पुलिस अधीक्षक भानुप्रतापपुर संदीप पटेल (IPS),अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) भानुप्रतापपुर श्री शेर बहादुर सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख द्वारा गठित टीम अज्ञात आरोपियों की लगातार पता तलाश किया जा रहा था, पता तलाश दौरान आरोपियों का पता चलने पर उनके ठिकानों पर टीम द्वारा दबिश दिया गया तो आरोपियों द्वारा पुलिस को देखकर लूक छुपकर भागने का प्रयास किया जा रहा था गटित टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ कर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अलग-अलग जिले के किसानों का ट्रैक्टर ट्राली एवं मिक्सर मशीन बाइक चोरी करना स्वीकार करने से गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
आरोपियों के द्वारा चोरी किए गए अपराध (1) थाना भानुप्रतापपुर जिला कांकेर 65/2025 धारा 303(2)BNS,
(2) थाना भानुप्रतापपुर जिला कांकेर के अपराध क्रमांक 120/2024 धारा 379 IPC
(3) थाना कोतवाली बालोद के अपराध क्रमांक 112/2025 धारा 303(2)BNS, (4) थाना खडगांव जिला मानपुर मोहला के अपराध क्रमांक 51/2024 धारा 379 IPC (5) थाना डौडी
जिला बालोद के अपराध क्रमांक 45/2025 धारा 303(2)BNS,
(6) थाना केशकाल जिला कोंडागांव के अपराध क्रमांक 35/ 2025 धारा 303 (2) BNS, के प्रकरण मे आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया है!
शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी भानुप्रतापपुर रामेश्वर देशमुख द्वारा गठित टीम – प्रधान आरक्षक 551 विजय कटक्वार, प्रधान आरक्षक 583 खेमराज नेताम, महिला प्रधान आरक्षक 283 ओमित्र मंडावी, आरक्षक क्रमांक 21 टोमन साहू, आरक्षक क्रमांक 970 रामदास कुंजाम, आरक्षक क्रमांक 726 रामचंद्र कश्यप के द्वारा फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में विशेष योगदान रहा हैं।

वीडियो— पुलिस ने  चाेरी करने वाले गिरोह के आरोपियों को गिरप्तार किया।

———————–

09. जिले के सबसे बडे ग्राम कहे जाने वाले चारामा वि.खं. के गीतपहर में श्रीसत्य साई बाबा रथ  का आगमन हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र के समस्त साई भक्तों ने स्वागत किया व पूजा अर्चना कर अपने को धन्य माना। ग्राम के उपसरपंच रमेश जैन सुप्रसिद्व मंच संचालक एवं साई भक्त कांशी राम जैन‚रामसुमन उईके आदि उपस्थित थे।

चित्र— गीतपहर(चारामा) में श्रीसत्य साई भक्तों ने रथ का स्वागत किया।

 

10. बजरंग दल द्वारा नगर में भव्य रैली का फुलों से स्वागत किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अरूण कौशिक ने स्वागत किया।

चित्र—बजरंग दल द्वारा भव्य रैली का फुलों से स्वागत करते नगर पालिका परिषद कांकेर अध्यक्ष अरूण कौशिक।


——————

टीप — खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏
——————-

Related Posts

आज की टॉप 10 खबर 06 अगस्त 2025 बुधवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 06  अगस्त  2025  बुधवार ✍️मनोज जायसवाल ———————  संपादकीय- समय चक्र आप पर भी आयेगा…. प्राकृतिक आपदाएं कभी बता कर नहीं आती, गाज कहीं…

आज की टॉप 10 खबर 05 अगस्त 2025 मंगलवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 05  अगस्त  2025  मंगलवार ✍️मनोज जायसवाल ———————  विशेष— जिले मे लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओ मे कमी लाने हेतु यातायात पुलिस कांकेर द्वारा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *