कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
01 दिसंबर 2025 सोमवार
✍️मनोज जायसवाल
————————–
संपादकीय—
महानदी पुल को बचाने संरक्षण समिति का गठन होगा ॽ
–देर से ही सही कुछ लोग गहरी नींद में सोए हुए थे, उन्हें पता चला कि महानदी के हाराडुला पुल जिस तरह ध्वस्त हुआ उसी तरह चारामा को नरहरपुर मुख्यालय से जोडने वाली पुल में लगातार प्रधानमंत्री सडक में क्षमता से अधिक वजनी हाईवा ट्रकों के परिचालन से वैसा ही हश्र होने की संभावना है। अभी अरौद घाट से रेत का परिवहन हो रहा है‚ बताया जा रहा है कि शीघ्र ही टांहकापार घाट से रेत उत्खनन एवं परिवहन शुरू होने वाला है‚ जो ट्रकें भी अरौद पुल से होकर ही गुजरेंगी।
—✍️मनोज जायसवाल
————————
01. योग विद्या साधना केन्द्र वालों ने योग केन्द्र हेतु कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर से सौजन्य भेंट की।
— योग विद्या साधना केन्द्र सिविल लाइन काँकेर के योग अभ्यासी कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर से सौजन्य भेंट कर 25 वर्षों से मानव कल्याण हेतु संचालित योग विद्या साधना केन्द्र, जो कांकेर व आसपास ग्राम के योग अभ्यासियों एवं मरीज़ों को निःशुल्क योग अभ्यास प्रतिदिन तीन क्लास (जिनमें 1 प्रथम क्लास प्रातः 5 से 6.30, 2 दूसरी क्लास प्रातः 7 से 8.15, 3 तीसरी क्लास शाम 5 से 6.15 तक और प्रत्येक शनिवार को शाम 6 से 7 महामृत्युंजय मंत्र के साथ हवन पूजन, गणपति स्थापना, चैत्र एवं क्वार नवरात्रि में माता एवं ज्योति कलश स्थापना के साथ प्रतिदिन प्राण प्रतिष्ठित राधा कृष्ण एवं शिवजी की विधिवत पूजा कर्म होता आ रहा है । अभी शासन द्वारा नालंदा पुस्तकालय बनाने की योजना है जिसमें योग सेंटर भी प्रभावित हो रहा है। जिस समस्या के समाधान के लिए कलेक्टर एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी से सम्पर्क कर निःशुल्क योग सेंटर के प्रभावित होने से योग ध्यान एवं पूजा पद्धति में व्यवधान होने के बारे में बात की।
कलेक्टर ने शालीनता पूर्वक योग क्लास को बंद न करने, हवन ,पूजन, माता स्थापना को पूर्ववत जारी रखने की बात की । कलेक्टर ने बताया कि योग भवन पहले से अधिक आकर्षक रूप से बनाकर दिया जायेगा, जो शिव मंदिर के बाजू में सरकारी क्वार्टर के स्थान पर योग अभ्यासियों के अनुरूप बनवा कर योग विद्या साधना केन्द्र के नाम से ही पूर्व से भी बेहतर स्थिति में बनाकर योग विद्या साधना केन्द्र कांकेर को सौपा जायेगा। अभी नया भवन बनने के पूर्व वैकल्पिक रूप से किसी शासकीय भवन या हाल को सुपुर्द किया जायेगा, जिससे योग क्लास प्रभावित न होने पाए योग भवन हाल की स्थिति देखने और योग विद्या साधना के मेम्बर्स को दिखाने आज ही एसडीएम, तहसीलदार और जिला खेल अधिकारी भवनों का निरीक्षण करने पहुंचे और मंथन करना प्रारम्भ कर दिए । योग विद्या का संचालन और संवर्धन कर काँकेर में योग का बीज बोने का कार्य रमाकांत वैष्णव जी नें प्रारम्भ किया था, जिनके मार्गदर्शन एवं निर्देशन में आज भी योग शिविर एवं अन्य आयोजन होते हैँ। कलेक्टर से सौजन्य भेंट करने वालों में किशोर वात्यानी, अध्यक्ष, मोहन सेनापति, सचिव संजू सोनी, चंद्रप्रकाश गुरुपंचायन, युगंधर सेनापति, कमलेश सोनी,श्रीमती दमयंती राजपूत, राजकुमार फव्यानी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पवन कौशिक, कमल साहू, बी. आर महावीर, अशोक साहू, पीताम्बर सिन्हा, अजय करायत,कामदेव पाल, उत्तम मिश्रा, कुमार साहू,रामनिवास, मयंक हड़प, रेशम वात्यानी ,जया सेनापति आदि सभी योग अभ्यासी पहुंचे थे। सभी ने कलेक्टर द्वारा नया योग सेंटर बनवा कर देने और योग क्लास जारी रखने अल्पकालीन व्यवस्था करने की बात पर आभार व्यक्त किया।

——————–
02. पीजी कॉलेज कांकेर के भूगोल विभाग द्वारा प्रायोगिक परीक्षा की समय सारणी जारी किया गया।
—भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर भूगोल विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए प्रायोगिक परीक्षा की समय सारणी जारी किया गया है। भूगोल विभाग के विभाग अध्यक्ष द्वारा प्रायोगिक परीक्षा जुलाई – दिसम्बर 2025 सत्र 2025-26 की विद्यार्थियों को सूचना देते हुए कहा है कि बी. ए. एवं बी.एस.सी. जी. ई. प्रथम / तृतीय (नियमित /अमहाविद्यालयीन / बैकलाग ) एवं एम.ए. प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर (नियमित) भूगोल विषय के समस्त छात्र – छात्राओं (नियमित) कि भूगोल विषय की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें –
दिनांक 04.12.2025 प्रातः 08:00 बजे से बी.ए. प्रथम सेमेस्टर, दिनांक 08.12.2025 प्रातः 08:00 बजे से बी.ए. तृतीय सेमेस्टर, दिनांक 08.12.2025 प्रातः 08:00 बजे से एम.ए.प्रथम सेमेस्टर, दिनांक 02.12.2025 प्रातः 08:00 बजे से एम.ए.तृतीय सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा संपन्न होगी।
भूगोल विभाग द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए सभी छात्र छात्राएं को निर्धारित तिथि एवं समय में प्रायोगिक रिकार्ड प्रायोगिक कापी के साथ महाविद्यालय में उपस्थित होने और अनुपस्थित होने पर पुन परीक्षा आयोजित नहीं होगी जिसके लिए विद्यार्थी स्वयं जिम्मेदार होने की बात कही है।

———————
03. 11 दिसम्बर तक प्राप्त किए जाएंगे एसआईआर गणना पत्रक। 16 दिसम्बर से 15 जनवरी तक प्राप्त किए जाएंगे दावा-आपत्ति। 14 फरवरी को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन।
— भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कराया जा रहा है। आयोग द्वारा पूर्व में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रमों की तिथियों में संशोधन करते हुए समय-सीमा बढ़ाकर नवीन संशोधित तिथि जारी किया गया है। संशोधित तिथि के अनुसार मतदाताओं से गणना पत्रक प्राप्त करने की तिथि 04 दिसम्बर से बढ़ाकर 11 दिसम्बर 2025 किया गया है। मतदाता सूची का प्रारंभिक (प्रारूप) प्रकाशन 16 दिसम्बर 2025 को किया जाएगा और इसी के साथ दावा आपत्ति प्राप्त करने की कार्यवाही भी शुरू हो जाएगी। दावा आपत्तियां प्राप्त करने की तिथि 16 दिसम्बर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक निर्धारित किया गया है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 14 फरवरी 2026 को किया जाएगा।
———————
04. दक्षिण क्षेत्रीय अंतर महाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ विधिवत समापन। विजेताओं को किया गया पुरस्कृत।
– रामप्रसाद पोटाई कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र सिंगारभाट कांकेर में आयोजित दक्षिण क्षेत्रीय अंतर महाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता का समापन कृषि महाविद्यालय परिसर में किया गया। इस प्रतियोगिता में 6 महाविद्यालय के 240 प्रतिभागियों ने भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर खेल भावना, अनुशासन और टीम स्पिरिट का परिचय दिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा क्षेत्र कांकेर के विधायक आशाराम नेताम ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने खेल भावना का परिचय देते हुए अपने हुनर का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ते हुए अपने माता-पिता के साथ जिले व प्रदेश का नाम रोशन करें। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि आप सभी ने उत्कृष्ट खेल भावना और प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। यह प्रतियोगिता न केवल शारीरिक कौशल को दर्शाती है, बल्कि टीम वर्क और दृढ़ संकल्प को भी बढ़ावा देती है। श्री नेताम ने खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटियारा ने महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को कर्तव्य और अनुशासन का पालन करते हुए खेल के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रतिभागी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती है। छात्र कल्याण इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के अधिष्ठाता डॉ. संजय शर्मा ने कहा कि हार जीत खेल का हिस्सा है, इससे आगे बढ़कर व्याम गुण का संवर्धन प्रतियोगिता के दौरान हुआ, जो महत्वपूर्ण है। एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन सहित कई खेलों में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। समापन समारोह में अतिथियों द्वारा विजेता, उपविजेता टीमों तथा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार और ट्राफियां प्रदान की गई। समापन समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता रामप्रसाद पोटाई कृषि महाविद्यालय कांकेर डॉ. नीतिन कुमार रस्तोगी ने की।
प्रतियोगिता में शहीद गुण्डाधूर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र जगदलपुर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए समग्र चैम्पियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं रामप्रसाद पोटाई कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, सिंगारभाट, कांकेर को उपविजेता घोषित किया गया। तृतीय स्थान पर लिंगो मृदियाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र नारायणपुर रहा। इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यापक, वैज्ञानिक, अधिकारी-कर्मचारी तथा सभी टीम मैनेजर, रैफरी, स्वयंसेवक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

———————–
05. अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं को ऋण प्रदाय करने 15 दिसम्बर तक मंगाए गए आवेदन।
—जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कांकेर द्वारा जिले में निवासरत अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को स्वरोजगार स्थापना के लिए ऋण सहायता प्रदाय करने के लिए 15 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। अंत्योदय स्वरोजगार योजनांतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के 48 युवक-युवतियों को ऋण सहायता उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। आवेदक को संबंधित जाति वर्ग का होना चाहिए और जिले का मूल निवासी होना चाहिए। उसकी पारिवारिक वार्षिक आय शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 01 लाख 50 हजार रुपए से अधिक नहीं होना चाहिए। राजस्व अधिकारी द्वारा प्रमाण-पत्र जारी नहीं होने पर सरपंच एवं पटवारी द्वारा जारी प्रमाण-पत्र मान्य होगा। आवेदक की उम्र 18 से 50 वर्ष होनी चाहिए तथा आवेदन के साथ जन्म तिथि अंकित 5वीं, 8वीं, 10वीं के अंकसूची, आधार, पेनकार्ड, राशन कार्ड एवं मतदाता परिचय पत्र इत्यादि की छायाप्रति के साथ पासपोर्ट साइज की दो फोटो एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति प्रस्तुत करना होगा। साथ ही 10 रूपए के स्टाम्प पर किसी भी बैंक या वित्तीय संस्था से ऋण अनुदान का लाभ नहीं लेने का शपथ पत्र भी प्रस्तुत करना होगा। उपरोक्त पात्रता रखने वाले आवेदक अपना आवेदन जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, कलेक्ट्रेट कम्पोजिट भवन के प्रथम तल, कक्ष क्रमांक 06 में 15 दिसम्बर तक कार्यालयीन समय में प्रस्तुत कर सकते हैं।
–———————
06 . राज्य वीरता पुरस्कार वर्ष 2025 के लिए आवेदन आमंत्रित।
—छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के बच्चों को किसा घटना विशेष में उनके द्वारा प्रदर्शित अदम्य साहस एवं बुद्धिमता के लिए राज्य वीरता पुरस्कार प्रदान किया जाना है। योजनांतर्गत 05 बालक-बालिकाओं को 25 हजार रूपए की राशि तथा प्रशस्ति पत्र पुरस्कार के रूप में प्रदान किए जाने का प्रावधान है। राज्य वीरता पुरस्कार हेतु निर्धारित प्रारूप एवं आवश्यक अभिलेखों सहित प्रस्ताव 20 दिसम्बर तक कार्यालय कलेक्टर, महिला एवं बाल विकास विभाग में जमा किया जा सकता है। उक्त अवधि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
————————
07. ग्रामीण स्तरीय एवं विधानसभा स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का आयोजन 15 दिसम्बर तक।
— कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को जिले के समस्त विकासखण्डों में सांसद खेल महोत्सव जुनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग में आयोजित करने के लिए निर्देशित किया है। यह प्रतियोगिता 18 वर्ष आयु वर्ग तक (बालक-बालिका), 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग तक (महिला-पुरुष) और 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के (महिला-पुरुष) प्रतिभागियों के लिए आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत एथलेटिक्स (100मी., लंबी कूद) कबड्डी, खो-खो, व्हॉलीबॉल, गेड़ी दौड़, गिल्ली डंडा एवं रस्साकसी आदि खेलों के विभिन्न इवेंट्स शामिल किए गए हैं। ग्रामीण स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का आयोजन 10 दिसंबर तक तथा विधानसभा स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का आयोजन 15 दिसंबर तक संपन्न कराने के लिए कहा गया है। कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने सांसद खेल महोत्सव के आयोजन पश्चात् दो दिवस के भीतर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों का पंजीयन फॉर्म, प्रतिभागियों की सूची की सॉफ्टकॉपी एवं हार्डकॉपी, बैंक खाता विवरण सहित जिला खेल अधिकारी कार्यालय, खेल एवं युवा कल्याण इण्डोर स्टेडियम भवन कांकेर को उपलब्ध कराने के लिए भी निर्देशित किया है।
————————
08. कलेक्ट्रेट परिसर एवं आसपास के परिधि में धारा-163 लागू। धरना, प्रदर्शन, सभा, रैली, जुलूस, नारेबाजी इत्यादि पूर्णतः प्रतिबंधित।
—कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के धारा 163 (1) (2) के अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर तथा परिसर के आसपास 200 मीटर की परिधि में लोक शांति एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 02 दिसम्बर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक कुल 60 दिवस की अवधि के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। इस अवधि के दौरान कलेक्टर परिसर एवं परिसर की आसपास के 200 मीटर के दूरी को धरना, प्रदर्शन, सभा, रैली, जुलूस, नारेबाजी इत्यादि के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है।
———————–
09. प्रधानमंत्री सूर्य घर योजनांतर्गत नगरीय क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन 02 दिसम्बर से।
— प्रधानमंत्री सूर्य घर योजनांतर्गत घरों में सौर ऊर्जा पैनल लगाने के लिए आम लोगों को जागरूक करने हेतु जिले के सभी नगरपालिका व नगर पंचायत क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार 02 दिसम्बर मंगलवार को न्यु कम्युनिटी हॉल सामुदायिक भवन कांकेर में, 03 दिसम्बर बुधवार को सामुदायिक भवन नगर पंचायत भानुप्रतापपुर में, 04 दिसम्बर गुरूवार को नगर पंचायत भवन अंतागढ़ और चारामा में तथा 05 दिसम्बर शुक्रवार को नगर पंचायत भवन पखांजूर एवं नरहरपुर में शिविर आयोजित किए जाएंगें। उक्त शिविर में कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग के साथ ही विभागीय अधिकारी एवं पंजीकृत वेंडर उपस्थित रहेंगे, उनके द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर अंतर्गत घरों में सौर ऊर्जा पैनल लगाने वाले उपभोक्ताओं का पंजीयन मौके पर किया जाएगा, साथ ही इस योजना का प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा।
———————–
10.दुर्गूकोदल में कल 02 दिसंबर 10.00 बजे से महिला खेल एवं युवा उत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ एवं समापन अपरान्ह 3 बजे।
—जिला कांकेर के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में विकासखंड स्तरीय “महिला खेल एवं युवा उत्सव 2025” का भव्य उद्घाटन दुर्गूकोदल के उन्मुक्त खेल मैदान खुटगांव दुर्गूकोदल 2 दिसंबर प्रातः 10:00 बजे एवं समापन शाम 3:00 बजे किया जाएगा ।उद्घाटन कार्यक्रम : 2दिसंबर 2025 के इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि देवेन्द्र टेकाम (सदस्य, जिला पंचायत कांकेर) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपी बढ़ाई (अध्यक्ष, जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल) ने की। अति विशेष अतिथि देवलाल नरेटी (सदस्य, जि.पं. कांकेर) आनंद तेता (उपाध्यक्ष, ज.प. दुर्गूकोंदल) युवा उत्सव एवं खेल प्रतियोगिता में विकासखंड के विभिन्न ग्रामों से खिलाड़ी शामिल हुए। प्रतियोगिता में प्रमुख खेलों का आयोजन किया जा रहा है। कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो, एथलेटिक्स (100, 200 व 400 मी.), लंबी कूद, शॉटपुट, बैडमिंटन, रस्साकशी एवं पारंपरिक खेल खिलाड़ियों में उत्साह देखते ही बनता था। आयोजकों ने खेल भावना, अनुशासन एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की प्रेरणा देते हुए टूर्नामेंट का आरंभ कराया जायेगा। समापन समारोह : 2 दिसंबर 2025, शाम 3:00 बजे होगा। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती सावित्री मनोज सिंह मंडावी (विधायक, भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र) विशिष्ट अतिथि पीलम नरेटी, सदस्य ज.प. दुर्गूकोंदल विकास राजू नायक, सदस्य ज.प. दुर्गूकोंदल ‚ श्रीमती अमृता कोटिंगला, सदस्य ज.प. दुर्गूकोंदल‚ श्रीमती सविता उयके, सदस्य ज.प. दुर्गूकोंदल‚ श्रीमती हेमलता उयके, सदस्य ज.प. दुर्गूकोंदल‚ धनसाय हुर्रा, सदस्य ज.प. दुर्गूकोंदल‚ श्रीमती निर्मला कोवाची, सदस्य ज.प. दुर्गूकोंदल‚ श्रीमती सुशीला गावड़े, सदस्य ज.प. दुर्गूकोंदल‚ श्रीमती सुलोचना कोरेटी, सदस्य ज.प. दुर्गूकोंदल मुकेश नरेटी, सरपंच ग्राम खुटगांव‚ श्रीमती शकुन्तला नरेटी, सरपंच ग्राम दुर्गूकोदल‚ सुश्री शिरो कोमरे, पूर्व अध्यक्ष जि.पं. कांकेर बिदेसिंह कल्लो, मंडल अध्यक्ष भाजपा‚ श्रीमती संतो दुग्गा, पूर्व जनपद अध्यक्ष दुर्गूकोंदल‚ सोपसिंह आंचला, ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस रामचन्द्र कल्लो, महामंत्री भाजपा‚ विजय पटेल, अध्यक्ष, ज. बंगालू कुम्हार कॉलेज दुर्गूकोदल‚ अशोक जैन, जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा भाजपा‚ हुमन मरकाम, विधायक प्रतिनिधि‚ जोहन गावड़े, पूर्व जनपद सदस्य‚ रजलाल आंचला, सरपंच, ग्राम पंचायत कर्रामाड़ समापन अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।
———————–
विशेष —
आज ग्राम भिरौद (चारामा) में आयोजित ब्लॉक स्तरीय गोवर्धन पूजा एवं राउत नृत्य कार्यक्रम में कांकेर विधायक आशा राम नेताम शामिल हुए। उन्होंने मंच से अपना उद्बोधन दिया। इस मौके पर तमाम भाजपा के पदाधिकारी‚ सामाजिकजन‚क्षेत्रवासी एवं ग्रामवासी बडी संख्या में उपस्थित हुए।

चित्र—भिरौद सामाजिक मंच से उद्बोधन देते हुए कांकेर के लोकप्रिय विधायक आशा राम नेताम।
———————–
शुभ रात्रि… कल इसी समय फिर हाजिर होंगे हम। टॉप 10 न्यूज सशक्त पथ संवाद पर…आपके कमेंट का इंतजार रहेगा…
———————-
नोटः— खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है। 🙏
———————–






