आज की टॉप 10 खबर 04 अगस्त 2025 सोमवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
04  अगस्त  2025  सोमवार

✍️मनोज जायसवाल

——————- 

संपादकीय—
घुंघरू की तरह बजता ही रहा हूं मैं…..
किशोर कुमार(गायक,अभिनेता,निर्माता निर्देशक,लेखक)

आभास कुमार गांगुली जो सिने कला जगत में किशोर कुमार के नाम से लोकप्रिय एवं विख्यात हुए वो अमर गायक जिसे देश कभी नहीं भूल सकता। गायकी के क्षेत्र में फंटूस में दुखी मन मेरे…जैसे गीत को आवाज देकर स्थापित हुआ। अपने कैरियर में मेरे नैना सावन भादो,मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू.., माना जनाब ने पुकारा नहीं.., फूलों का तारों का…हमें और जीने की चाहत न होती,कोई हमदम ना रहा..आने वाला पल..,ख्वाब हो तुम या कोई हकीकत कौन हो तुम बतलाओ घुंघरू की तरह बजता ही रहा हूं मैं..,दीवाना लेके आया है जैसे कई लोकप्रिय गीत जो आज भी बड़े चाव से सुने जाते हैं। मध्यप्रदेश के खंडवा में जन्मे किशोर कुमार जी ने 13 अक्टूबर 1987 को कला जगत सहित दुनियां को अलविदा कह दिया।उनकी सुरमयी मधुर आवाज आज भी अमर हैं,कल भी अमर रहेंगी। आज 4 अगस्त को उनके जन्म दिवस पर सादर…….
——————– 

01. उन्मुक्त खेल मैदान नरहरपुर में  नगर के मित्रों ने मनाया मित्रता दिवस। बालपन के अतीत को किया याद।

—गत 03 अगस्त को नगर पंचायत नरहरपुर में मित्रता दिवस के उपलक्ष में ”वार हॉक्स फुटबॉल क्लब” एवं रामू होटल के प्रोपराइटर रामेश्वर साहू के द्वारा सहयोग एवं स्मरण के प्रतीक श्रीकृष्ण सुदामा की मित्रता को स्मरण कर फ्रेंडशिप बेल्ट बांधकर एवं हर्षाेल्लास के प्रति केक काटकर धूमधाम से मनाया गया। जिसमें नगर के प्रबुद्वजीवियों का योगदान रहा। सभी का अपने छोटे भाई बहन वार ”हॉक्स फुटबॉल क्लब्स ”के सभी जोश से भरे नौजवान देश के भविष्य खिलाड़ियों को सहयोग एवं त्याग की प्रेरणा दी आशीर्वाद दिया कि इसी तरह आगे बढ़े अपने सपनों की तरफ उड़ान भरें और अपने ग्राम देश का नाम रोशन करें। इस कार्यक्रम में रामेश्वर साहू चंद्रहास यादव नेत्रपाल साहू सौरभ विश्वकर्मा देवा करगा मुकेश मंडावी सुरेंद्र नेताम संदीप यादव हरदेव निषाद वात्सल्य सोम उमेश नेताम ओम प्रकाश स्वर्ण लिमिना निषाद दिनेश भूआर्य आदि उपस्थित थे।

वीडियो—नरहरपुर के उन्मुक्त खेल मैदान में केक काट कर मित्रता दिवस मनाते मित्रजन।

———————–

02.आज अंतिम श्रावण सोमवार दिवस पर कई जगह रूद्राभिषेक का आयोजन किया गया था। लखनपुरी में उडकुडा रोड पर स्थित रमाकांत शर्मा परिवार के मंदिर शिवालय में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। चिनौरी स्थित शिवालयों में सडक पर चलने वाले राहगीरों को भी प्रसादी का वितरण किया गया।

——————- 

03.प्रयोगशाला परिचारक की प्रवेश परीक्षा जिले में शांतिपूर्ण संपन्न, 87.7% रही उपस्थिति।

—कलेक्टर   के निर्देशन में जिले में प्रयोगशाला परिचारक भर्ती हेतु व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हुई। परीक्षा की नोडल अधिकारी श्रीमती आस्था बोरकर ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा हेतु जिले में कुल 24 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे। इन केंद्रों में कुल 5534 अभ्यर्थियों में से 4855 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिससे जिले में 87.7 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई।उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा के दौरान सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए थे। व्यापम के निर्देशानुसार सभी केंद्रों में जैमर लगाए गए थे, ताकि किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक गड़बड़ी को रोका जा सके। साथ ही, हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर्स के माध्यम से प्रत्येक अभ्यर्थी की फ्रिस्किंग कर सघन जांच की गई। उन्होंने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होने पर जिला प्रशासन एवं परीक्षा संचालन दल की भूमिका की सराहना की जा रही है।

——————- 

04.इलेक्ट्रिक डेटोनेटर के निर्माण, भंडारण, परिवहन, उपयोग और बिक्री पर प्रतिबंध।

— भारत सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक डेटोनेटर के निर्माण, भंडारण, परिवहन, उपयोग और बिक्री पर 01 जुलाई से प्रतिबंध लगा दिया गया है। विस्फोटक नियम 2008 के अंतर्गत फॉर्म-एलई-1 और फॉर्म एलई-3 में विस्फोटक लाससेंसधारियों से कहा गया है कि सभी लाइसेंसधारी अपने पास मौजूद विस्फोटक के शेष स्टॉक की जानकारी 07 दिनों के भीतर ईमेल dvcceraipur@explosives.gov.in तथा vsbardeo@ explosives.gov.in के माध्यम से उप मुख्य विस्फोटक नियंत्रण कार्यालय रायपुर को अवगत कराएं, ताकि आवश्यक कार्यवाही की जा सके। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा इस संबंध में पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और जिला खनिज अधिकारी को भी निर्देश जारी किए गए हैं।

——————- 

05.मत्स्य सहकारी समिति के लेनदारों से दावा आपत्ति आमंत्रित।  दो माह की समयावधि में प्रस्तुत कर सकते हैं दस्तावेज।

— जिले के पखांजूर तहसील अंतर्गत युवा विकास मत्स्य सहकारी समिति मर्यादित पी.व्ही.-42 के परिसमापन की प्रक्रिया के तहत संबंधित सदस्यों एवं व्यक्तियों से लेनदारी-देनदारी के संबंध में दावा-आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं। दावा आपत्ति दो माह के भीतर उपायुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं कांकेर के समक्ष प्रस्तुत किया जा सकता है। उपायुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं कांकेर ने बताया कि निर्धारित समयावधि पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा और संस्था का पंजीयन निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।

——————- 

06. शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव।

—जिले में संचालित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय कोदाभाट कांकेर में कलेक्टर  नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के मुख्य आतिथ्य एवं ग्राम पंचायत के सरपंच राजू नेताम की उपस्थिति में आज उत्साहपूर्वक शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। बच्चों को तिलक लगाकर मिष्ठान, चॉकलेट एवं बिस्किट खिलाकर स्वागत किया गया तथा गणवेश वितरित किए गए। कलेक्टर को अपने बीच पाकर दिव्यांग बच्चों में उत्साह देखने को मिला। शाला प्रवेश उत्सव में नेत्रबाधित दिव्यांग बच्चों के द्वारा वाद्ययंत्रों की संगत में देशभक्ति एवं लोकगीत की प्रस्तृति दी गई। श्रवण बाधित छात्र द्वारा कलेक्टर को स्वयं द्वारा बनाने गए पेंटिग प्रस्तुत की गई।कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिला प्रशासन दिव्यांगों के सवांगीर्ण विकास के लिए तत्परता के कार्य कर रही है। मूलभूत सुविधाओं (इन्फ्रशस्कचर) का विकास किया जा रहा है। पिछले वित्तीय वर्ष में दिव्यांग बच्चों की सुरक्षा हेतु बाउड्रीवॉल एवं अतिरिक्त कक्ष स्वीकृत किया गया है। इस वर्ष जो भी दिव्यांग छात्रों के हित में जो प्रस्ताव आएंगे, उन पर यथाशीघ्र कार्यवाही की जाएगी। इस विद्यालय में बस्तर संभाग सहित छत्तीसगढ़ के दिव्यांग बच्चे पढ़ने आते हैं, उनके लिए मूलभूत सुविधाएं जुटाने के लिए आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में ग्राम सरपंच, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक, सह अधीक्षक, तकनीकी सहायक एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

——————- 

07.प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत माओवाद पीड़ित परिवारों को मिल रहा पक्के आवास का लाभ।

—शासन की जनकल्याणकारी नीतियों के सकारात्मक विस्तार के चलते अब हर वर्ग विकास की मुख्य धारा से जुड़ने लगा है। बस्तर में माओवाद अधोपतन की ओर है और इसका सबसे ज्वलंत उदाहरण है नक्सलवाद प्रभावित एवं पीड़ित परिवारों का शासन की योजनाओं के प्रति विश्वास। प्रदेश में माओवाद से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास की दिशा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (विशेष परियोजना) लागू की गई है। मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय की विशेष पहल पर एवं उप मुख्यमंत्री व पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री श्री विजय शर्मा के अथक् प्रयासों से आत्मसमर्पित एवं नक्सल पीड़ित परिवारों के लिए स्वीकृत आवास को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इसी तारतम्य में इस योजना के तहत 3 माह के कम समय में ही पक्की छत सहित पहला पक्का आवास सबसे पहले कांकेर जिले में पूर्ण हुआ है, यह जिले के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी   हरेश मण्डावी ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 200 किलोमीटर दूर विकासखण्ड कोयलीबेड़ा के ग्राम पंचायत उलिया के नक्सल पीड़ित परिवार श्रीमती दसरी बाई नुरूटी के पति श्री दोगे नुरूटी की विधानसभा चुनाव के दौरान माओवादी घटना में मृत्यु हो गई थी, जिसे विशेष परियोजना मार्च 2025 में आवास स्वीकृत किया गया एवं माह मई 2025 से आवास निर्माण कार्य प्रारंभ करते हुए लगभग 3 माह की अल्प समयावधि में आवास निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है। हितग्राही के हौसले के कारण कठिन परिस्थिति के बावजूद आवास तैयार हो गया और नुरूटी परिवार को पक्का मकान मिल गया।हितग्राही श्रीमती दसरी बाई ने बताया कि आवास ब्लॉक मुख्यालय से अत्यंत दूर होने के कारण वहां पहुंचने के लिए चारपहिया वाहन चलने के लिए कोई मार्ग नहीं है, जिसके कारण निर्माण सामग्री ले जाने में अधिक कठिनाइयां आईं। हल्की बरसात होने के साथ ही दोपहिया वाहन के साथ भी पहुंचना अत्यंत मुश्किल होता था, जिसके चलते समय पर मिस्त्री एवं लेबर भी पहुंचने के लिए मना करते थे। साथ ही अंदरूनी क्षेत्र होने से निर्माण सामग्री को ले जाने के लिए भी लागत सामान्य क्षेत्र के मुकाबले अधिक पड़ जाती थी। ब्लॉक मुख्यालय से अत्यंत दूर होने के कारण राजमिस्त्री की भी कमी के बावजूद यह आवास तैयार किया गया। इसके पश्चात् ग्राम पंचायत के द्वारा व्यक्तिगत रूप से लगातार निरीक्षण करते हुए समस्याओं को समाधान करने हेतु तत्परता आवास टोली के माध्यम से हितग्राही के साथ लगातार समन्वय स्थापित किया गया तथा सामग्री पहुंचाने में विशेष सहयोग किया गया। यह सब जिला प्रशासन, ग्राम पंचायत और प्रधानमंत्री आवास योजना की बदौलत संभव हुआ है, जिन्होंने नक्सल पीड़ितों और आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के पुनर्वास हेतु संवेदनशील और प्रभावी नीति बनाई है। कम समय में नुरूटी परिवार को पक्के आवास की सुविधा मिलने पर श्रीमती दसरी बाई ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है।

——————- 

08.विकासखंड दुर्गूकोंदल के सोनादेई शैक्षिक अंतर्संकुल समूह के तहत संकुल केंद्र दमकसा, पर्रेकोड़ों, झिटकाटोला, हाटकोंदल, कलंगपुरी, तरहूल, तरईघोटिया, लोहत्तर, और जाड़ेख़ुर्से के प्राथमिक, माध्यमिक, हाई, और हायर सेकेंडरी स्कूलों के संस्था प्रमुखों की एक महत्वपूर्ण बैठक हायर सेकेंडरी स्कूल दमकसा में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी एस.पी. कोसरे, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी अंजनी मंडावी, और खंड स्रोत समन्वयक लतीफ सोम ने की।

——————- 

09.हल्बा आदिवासी समाज के राष्ट्रीय महासभा का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को बालोद जिले के चुरगियाँ मांगलिक भवन पाकुरभाट झलमला में संपन्न हुआ। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जीआर राणा थे।

——————- 

10.गोंडवाना भवन, सिंगारभाट कांकेर में आयोजित सामाजिक, सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिता में  कांकेर विधायक आशा राम नेताम  शामिल हुए। आदिवासी संस्कृति की गरिमा को किया नमन।

चित्र—गोंडवाना भवन सिंगारभाट में कांकेर विधायक का स्वागत।

—————————-

टीप — खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏

——————-

Related Posts

आज की टॉप 10 खबर 06 अगस्त 2025 बुधवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 06  अगस्त  2025  बुधवार ✍️मनोज जायसवाल ———————  संपादकीय- समय चक्र आप पर भी आयेगा…. प्राकृतिक आपदाएं कभी बता कर नहीं आती, गाज कहीं…

आज की टॉप 10 खबर 05 अगस्त 2025 मंगलवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 05  अगस्त  2025  मंगलवार ✍️मनोज जायसवाल ———————  विशेष— जिले मे लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओ मे कमी लाने हेतु यातायात पुलिस कांकेर द्वारा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *