
केशकाल(सशक्त पथ संवाद) । नगर के शिप्रा विद्यालय का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया ।नर्सरी से कक्षा आठवीं तक का परिणाम शत् प्रतिशत रहा।नर्सरी कक्षा में गीत ठाकुर 99.83% प्राप्त कर प्रथम स्थान, नुवांश साहू 99.67% , चित्रांश कवाची 99.67% एवं इशिका नेताम 99.67% प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं गुलाम मोहम्मद ने 99.33% से तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा एल के जी में अब्दुल गनी 98.5% प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया , मोहम्मद सिब्तैन रज़ा ने 97.33% से द्वितीय स्थान एवं आतिना फातिमा ने 97.17% से कक्षा में तृतीया स्थान प्राप्त किया।
कक्षा यू के जी” ए” में यामिनी सिरदार ने 98.83% से प्रथम स्थान प्राप्त किया, राजवीर जैन ने 98.67% से द्वितीय एवं मोहम्मद सिब्तैन रज़ा ने 98.5से कक्षा में तृतीया स्थान प्राप्त किया।कक्षा यू के जी “बी” में चेतना मरकाम ने 97% से प्रथम स्थान प्राप्त किया,तीशा मंडावी ने 93.5% से द्वितीय स्थान एवं जीविका नेताम ने 92.3% से कक्षा में तृतीय स्थान हासिल किया। कक्षा पहली “ए” में थव्यांश नेताम ने99.33% लेकर प्रथम स्थान,सनाया विरानी ने 99.25से द्वितीय स्थान एवं अनाया विरानी ने 98.83% से कक्षा में तृतीया स्थान प्राप्त किया।कक्षा पहली “बी” में प्रांजल नेताम ने 87.5%से प्रथम,फव्या ध्रुव ने 84.3 % से द्वितीय एवं सिद्धांत नेताम ने 82.17% से कक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त किया
कक्षा दूसरी में कौस्तुभ खूटे ने 99.5% से प्रथम स्थान, रुकइया फातिमा 99% से द्वितीय स्थान एवं भौमिक साहू ने 97.17% से कक्षा में तृतीया स्थान प्राप्त किया।कक्षा तीसरी। ” ए” में शान सरकार ने 93.93% से प्रथम स्थान, रिया विश्वकर्मा ने 93.86% से द्वितीय स्थान एवं महक ध्रुव ने 93.4% से कक्षा में तृतीया स्थान प्राप्त किया। कक्षा तीसरी ” बी” में तितिक्षा साहू ने 85.13% से प्रथम स्थान, ज्ञानी कौशिक ने 81.4% से द्वितीय स्थान एवं दिव्यांशी नेताम ने 80.67% से कक्षा में तृतीया स्थान प्राप्त किया।
कक्षा चौथी में मोहम्मद फैज़ान हंफी ने 99.1% से प्रथम स्थान, रिज़ा फातिमा ने 97.5% से द्वितीय स्थान एवं माहेरा बानो ने 96.% से कक्षा में तृतीया स्थान प्राप्त किया।पांचवीं बोर्ड एवं आठवीं बोर्ड का परिणाम भी शत् प्रतिशत रहा। सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। जिनमें शिप्रा विद्यालय के कक्षा पांचवीं के चार होनहार विद्यार्थियों ने जिला की प्रवीण सूची में स्थान प्राप्त किया जिनमें जाह्नवी सिंघालिया ने 95.5% प्राप्त कर टॉप 10 में चौथा स्थान प्राप्त किया। प्रतिभा ध्रुव ने 94.5 % प्राप्त कर छठवां स्थान प्राप्त किया । नज़ीबा फातिमा ने 93% प्राप्त कर नौवा स्थान प्राप्त किया तथा मोहम्मद आतिफ विरानी ने 92. 5 % प्राप्त कर जिला की प्रवीण सूची में दसवां स्थान प्राप्त किया।कक्षा छठवीं में सृष्टि चौबे ने 92.1% से प्रथम स्थान, अंशिका प्रजापति ने 88.7% से द्वितीय स्थान एवं दुर्गा यादव ने 82.3%से कक्षा में तृतीया स्थान प्राप्त किया।
कक्षा सातवीं में टेशु पल्लवी ने 91.6% से प्रथम स्थान, पूजा कोसरिया ने 84.56% से द्वितीय स्थान एवं जनित पाॅल ने 83.7% से कक्षा में तृतीया स्थान प्राप्त किया।कक्षा आठवीं की छात्रा फरहाना खातून ने 93.83% प्राप्त कर प्रथम स्थान सूर्यांश सिंह ने 93.16% प्राप्त कर द्वितीय स्थान। तथा विधि कृष्णन ने 92.16% प्राप्त कर कक्षा में तृतीया स्थान बनाया।