
केशकाल(सशक्त पथ संवाद) । केशकाल में शिप्रा विद्यालय का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया परिणाम शत् प्रतिशत रहा। पांचवीं बोर्ड एवं आठवीं बोर्ड का परिणाम शत् प्रतिशत रहा। सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
जिनमें शिप्रा विद्यालय के चार होनहार विद्यार्थियों ने जिला की प्रवीण सूची में स्थान प्राप्त किया । उल्लेखित है कि जाह्नवी सिंघालिया ने 95.5% प्राप्त कर टॉप 10 में चौथा स्थान प्राप्त किया। प्रतिभा ध्रुव ने 94.5% प्राप्त कर छठवां स्थान प्राप्त किया । नज़ीबा फातिमा ने 93% प्राप्त कर नौवा स्थान प्राप्त किया तथा मोहम्मद आतिफ विरानी ने 92.2% प्राप्त कर जिला की प्रवीण सूची में दसवां स्थान प्राप्त किया।
चारों होनहार विद्यार्थियों की इस गौरवशाली उपलब्धि पर शिप्रा विद्यालय परिवार एवं अभिभावकों ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए, उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित कीजिए है।