
(मनोज जायसवाल)
कांकेर (सशक्त पथ संवाद) विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण प्रबोध मंच नें नमो गंगे फाउंडेशन, योग विद्या साधना केन्द्र, सरस्वती कला मंच, सैनिक कल्याण, महिला आई .टी .आई, जनसहयोग संस्था के द्वारा संयुक्त विशाल रैली पंचमुखी हनुमान मंदिर ऊपर नीचे रोड से निकाली।
सर्वप्रथम अरुण कौशिक नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष और मोहन सेनापति पर्यावरण प्रबोध मंच के अध्यक्ष नें नमो गंगे फाउंडेशन के द्वारा आयोजित दीपदान किया जिसमें सभी नें मिलकर 108 दीप जलाये तत्पश्चात नगरपालिका अध्यक्ष अरुण कौशिक नें हरी झंडी दिखाकर जगरूकता रैली को निकालने का संकेत दिया।
रैली में आईटीआई की छात्राएं भूमिका भुआर्या, सुनीता नाग, उससाना कोडोपी, रुक्मणि कोडोपी, सानाया शोरी, दीपिका नुरूति, मनीषा दीपक, लीना नेताम, ईशा दीपक, रितु मरकाम, सोनिया ताराम, जागृति जुर्री, साधना उइके, हिना शोरी, चम्पादेवी आदि छात्राओं नें हॉस्टल वार्डन ध्रुव मैडम एवं प्राचार्य ध्रुव सर के मार्गदर्शन में रैली में शामिल हुए नमो फाउंडेशन की रीना लारिया, अनु गुप्ता, पद्मिनी साहू, कनक जोशी, भूतपूर्व सैनिक एवं समाजसेवी टैश्वर जैन, सरस्वती कला मंच के मुरारी देवांगन, सुनील साहू, सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, संगम लाल पांडे, सत्यनारायण जैन, शिवसिंह भदौरिया, अवधेश लारिया, गोपाल सिँह ठाकुर, डॉ राजसिंह मंडावी, रामकुमार शुक्ला, अजय ईश्वर, विनय गुप्ता, प्रज्ञा, रेनू, रानी, जया, राशि, अनंत, कान्हा रवि, जितेंद्र, मीनू, ज्योति, धर्मेन्द्र,कैलाश यदु, विकास यादव, बीरबल गड़पाले, विपिन यादव, हिमांशु कोठारी, गीतेश यादव, प्रशांत शुक्ला, प्रदीप कदम, विनोद ठाकुर, गणेश तिवारी, संजय मंशानी, गायत्री परिवार से गोपाल पांडे, टी बी ग्रुप से राजेश शर्मा, रूपेंद्र बैस, मनोज चोपडा, केतन व्यास, सपन श्रीवास्तव, अशोक राठी, पतंजलि केंद्र से उपेश्वर ठाकुर, योग विद्या साधना केन्द्र से हिरमान सलाम, राजकुमार फवयानी, सुनील नाग, छाया कौशिक, दमयन्ती राजपूत, अंजलि सेंडे, सुप्रिया हड़प, स्वरा हड़प, मयंक हड़प,हिमांशु कोठारी, जनसहयोग संस्था से प्रवीण गुप्ता, दिनेश मोटवानी, शिक्षक समुदाय से रामशरण जैन आदि अनेक समाजसेवी रैली में शामिल होकर स्लोगन बोलकर कैलास यदु नें पर्यावरण एवं देश भक्ति गीत गाकर लोगों को जागरूक किया, अंत में रैली मुख्य मार्ग से होकर पुराना बस स्टेण्ड पहुंचा जिसे मुरारी देवांगन, सुनील साहू, सुरेश चंद्र श्रीवास्तव,शिव सिंह भदौरिया, गोपाल पांडे, डॉ राजसिंह मंडावी,संजय मंशानी उपेश्वर ठाकुर आदि नें सम्बोधित किया उपेश्वर ठाकुर नें मेडिसिन का महत्व औषधि पौधों पर प्रकाश डाला एवं रातरानी, गिलोए, निर्गुणड़ी आदि पौधों का वितरण किया आभार प्रदर्शन राजभारती नें और मंच संचालन मोहन सेनापति नें किया।