”पेन्शनर समाज ने मनाया गणतंत्र दिवस”

(मनोज जायसवाल)
कांकेर(सशक्त पथ संवाद)।गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर पेन्शनर भवन कांकेर में पेन्शनर समाज कांकेर के अध्यक्ष ओमप्रकाश भट्ट के द्वारा ध्वजारोहण किया गया । ओमप्रकाश भट्ट ने अपने स्वागत भाषण में पेन्शनर समाज की वर्ष भर की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पेंशनर समाज कांकेर निरन्तर क्रियाशील है ।

पेन्शनरों की समस्याओं को लेकर नये सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों के स्वत्वों के भुगतान को लेकर अधिकारियों से सम्पर्क कर उनकी समस्याओं के हल का प्रयास किया जाता है । गणतंत्र दिवस पर सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ पेन्शनर पी.आर. गोलक्षा ने कहा कि हमें अपने गणतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अक्षुण्य रखने के लिए जागरूक रहने की आवश्यकता है । सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी जी.पी. जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज देश को आजाद हुए 75 वर्ष हो गए, हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं लेकिन फिर भी हमारे सामने बेरोजगारी, भृष्टाचार ,गरीबी जैसी चुनौतियां आज भी हैं । इनका समाधान हम सब लोगों के प्रयास से ही सम्भव है ।

पेन्शनर समाज के सचिव शिवसिंह भदौरिया ने संचालन करते हुए कहा कि पेन्शनर समाज कांकेर ने अपने अभिनव प्रयोग कर वरिष्ठ पेन्शनरों के मध्य खेल प्रतियोगिता रखने का निर्णय लिया जिससे हमारे पुराने अनभवी खिलाड़ियों की प्रतिभा सामने आए और मनोरंजन के साथ साथ पुरानी यादों में ताजगी आए ।

शिवसिंह भदौरिया ने बताया कि गणतंत्र दिवस के पूर्व 25 जनवरी को महिला और पुरुषों की खेल प्रतियोगिताएं रखी गई जिसमें कुर्सी दौड़, बाल जीतवन लूड़ो,केरम आदि प्रतियोगिताएं रखी गई, जिसमें सभी पेन्शनरों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । इन सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने में सुरेशचंद्र श्रीवास्तव, हेमन्त टांकसाले, रामशरन जैन, ईश्वर वर्मा, दीपक झा, राजन शैणडे, शिवचरण सिंह यादव, बी.एल.टांक. नारद सिंह राजपूत किशोर सिंह ठाकुर अन्य साथियों का विशेष सहयोग रहा । 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को वरिष्ठ अतिथियों के द्वारा पुरस्कार दिया गया ।
प्रतियोगिताओं में कुर्सी दौड़

महिला वर्ग में प्रथम दुर्गा नायक,द्वितीय शकुन्तला नेताम । बाल फेंक में प्रथम जानकी बाई यादव द्वितीय लक्षन्तिन यादव । गिलास फेंक में प्रथम जानकी यादव, द्वितीय लक्षन्तिन यादव ।
पुरुषों में बाल फेंक प्रथम आर.पी.साहू,द्वितीय ईश्वर वर्मा । गिलास फेंक में प्रथम ईश्वर वर्मा द्वितीय हेमन्त टांकसाले ।लूड़ो प्रथम शिवचरण सिंह यादव द्वितीय दीपक झा । कैरम प्रथम सुरेशचंद्र श्रीवास्तव, नारदसिंह राजपूत द्वितीय हेमन्त टांकसाले, ईश्वर वर्मा ।केरम एकल में प्रथम सुरेशचंद्र श्रीवास्तव द्वितीय नारदसिंह राजपूत रहे । गणतंत्र दिवस के अवसर पर बड़ी संख्या में महिला पुरुष पेन्शर उपस्थित थे । कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित कोषाध्यक्ष पीताम्बर सिंह पारकर ने किया ।

  • Related Posts

    Hello world!

    Welcome to WordPress. This is your first post. Edit or delete it, then start writing!

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *